ख़बर देश
कोरोना वायरस से अब तक 1218 लोगों की गई जान, कुल संक्रमितों की संख्या 37 हजार से ज्यादा हुई

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को 4 मई से दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन और बढ़ाने का ऐलान किया। दरअसल देश में अब भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार सुबह तक देशभर में कुल कोराना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 37336 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 12 घंटे के दौरान देशभर में कुल 1911 नए कोरोना वारयस संक्रमण के मामले सामने आए हैं और इनमें 1008 मामले तो अकेले महाराष्ट्र के ही हैं। महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली में 223 नए मामले बढ़े हैं और गुजरात में 326 नए केस सामने आए हैं। देशभर में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 1218 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि 9951 लोग ऐसे भी हैं, जो संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
पूरे देश में पहले स्थान पर महाराष्ट्र है, जहां पर अबतक कुल 11506 केस सामने आ चुके हैं और 485 लोगों की जान गई है। महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां पर अबतक 4721 केस सामने आए हैं और 236 लोगों की जान गई है। इसके बाद दिल्ली है जहां पर अबतक 3738 केस सामने आ चुके हैं और 61 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश में 2719, राजस्थान में 2666, तमिलनाडू में 2526 और उत्तर प्रदेश में 2328 केस सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
ख़बर देश
Aman Sao Encounter: गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, साथियों के छुड़ाने की कोशिश में मारा गया

Aman Sao Encounter: झारखंड के बड़े गैंगस्टर्स में से एक अमन साहू पलामू के पास पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के मुताबिक, ‘अमन साहू को एनआईए के एक मामले में ATS की टीम रायपुर जेल से ला रही थी। जैसे ही स्कॉर्पियो चैनपुर-रामगढ़ रोड़ के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी पहुंची। अमन साहू के साथियों ने, उसे छुड़ाने के लिए स्कॉर्पियो पर बम फेंका। इसी दौरान अमन साहू ने एक हवलदार से राइफल छीनकर भागने की कोशिश की। तभी जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। मुठभेड़ में हवलदार के भी जांघ में गोली लगी है।’
NTPC डीजीएम मर्डर केस में आया था नाम
गैंगस्टर्स अमन साहू का नाम इसी 8 मार्च को झारखंड के हजारीबाग जिले में एनटीपीसी (NTPC) के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की हत्या में आया था। एनटीपीसी डीजीएम की हत्या ऑफिस जाते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर कर दी थी। अमन साहू, रांची के छोटे से गांव मतबे का रहने वाला था। उस पर झारखंड में रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन सहित 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे।
ख़बर देश
Tanishq Robbery: बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम में 25 करोड़ की लूट, दो बदमाश मुठभेड़ में घायल

Tanishq Robbery: बिहार के भोजपुर के आरा स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में आज सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर हुई दिनदहाड़े 25 करोड़ रुपए के गहनों की लूट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। करीब 6 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने शोरूम के स्टाफ को बंधक बनाकर 30 मिनट तक लूटपाट की और ज्वेलरी से भरे बैग लेकर फरार हो गए। लूट की यह वारदात शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। शोरूम के स्टोर मैनेजर ने बताया, ‘शोरूम में 50 करोड़ से ज्यादा के जेवरात थे। अपराधियों ने 25 करोड़ के गहने लूट लिए हैं।’
पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी डोरीगंज के रास्ते छपरा की ओर भाग रहे थे। लूट के दो घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई कर बड़हरा थाना पुलिस ने बबुरा छोटीपुल के पास उन्हें रोकने की कोशिश की। तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तीन झोले में ज्वेलरी भी बरामद की है।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 10 बजे तनिष्क शोरूम खुलने के करीब 20 मिनट बाद 6 की संख्या में बदमाश गार्ड को काबू करते हुए अंदर पहुंचे। सभी के पास हथियार थे। शोरूम के अंदर आते ही बदमाशों ने स्टाफ को गन पॉइंट पर लेकर सभी के मोबाइल ले लिए।इसके बाद काउंटर के सारे गहने लेकर फरार हो गए।
ख़बर देश
Indian Air Force: हरियाणा में जगुआर क्रैश के बाद बागडोगरा में AN-32 विमान हादसा, चालक दल सुरक्षित

Indian Air Force: भारतीय वायुसेना के लिए शुक्रवार का दिन हादसों वाला दिन रहा। कुछ ही घंटों के अंतराल में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गए। पहले हरियाणा के पंचकूला में एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। इसमें पायलट खुद को सुरक्षित इजेक्ट करने में सफल रहा। इसके बाद पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में एक AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के साथ गंभीर घटना हुई। गनीमत यह रही कि AN-32 का चालक दल भी सुरक्षित है। यह हादसा कैसे हुआ? इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। वायुसेना दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।
पंचकूला में हुआ पहला हादसा
हरियाणा के पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत मोरनी के बालदवाला गांव के पास वायुसेना का एक फाइटर जेट क्रैश (IAF Plane Crash) हो गया। हालांकि विमान के गिरने से पहले पायलट ने पैराशूट के जरिए छलांग लगा दी, जिससे पायलट की जान बच गई। फाइटर जेट पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए IAF की ओर से एक जांच का आदेश दिया गया है। गनीमत रही कि जमीन पर किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
बंगाल के बागडोगरा में हुआ दूसरा हादसा
पंचकूला में जगुआर क्रैश के कुछ घंटों बाद ही पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में एयरफोर्स का एक AN-32 ट्रांसपोर्ट विमान एक गंभीर हादसे का शिकार हो गया। ANI न्यूज एजेंसी ने भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के हवाले से बताया, बागडोगरा हवाई अड्डे पर एक AN-32 परिवहन विमान से जुड़ी एक दुर्घटना आज सामने आई है। विमान को घटनास्थल से निकाला जा रहा है। रूसी मूल के इस विमान का चालक दल सुरक्षित है। अधिकारियों ने घटना की विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
ख़बर देश
Railway: धांधली के आरोपों के बाद रेलवे ने रद्द कर दी ग्रुप C विभागीय भर्तियां, अब इस तरह होगी भर्ती

Railway Departmental Recruitment: रेलवे बोर्ड ने ग्रुप ‘सी’ पदों पर उन सभी लंबित विभागीय पदोन्नति भर्तियों को रद्द कर दिया है, जिन्हें चार मार्च तक अंतिम रूप नहीं दिया गया और अप्रूव भी नहीं किया गया। बोर्ड ने इस कदम को उठाने का कारण चयन प्रक्रिया में ‘अवैधता’ बताई है। बोर्ड के अनुसार, जिन चयन प्रक्रियाओं को 4 मार्च 2025 तक अंतिम रूप से मंजूरी नहीं किया गया है, उन्हें रद्द माना जाएगा। रेलवे ने रद्द की भर्तियों की डेट और नई भर्ती को लेकर कहा कि अगली सूचना तक कोई नया चयन नहीं किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने यह पत्र सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को भेजा।
इन कारणो से रद्द हुई विभागीय भर्तियां
रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को भेजे गए एक सर्कुलर में कहा, “हाल के दिनों में विभागीय चयन में देखी गई कई अनियमितताओं के कारण, विभागीय चयन ढांचे पर फिर से विचार करने का निर्णय लिया गया है और सभी लंबित चयन/एलडीसीई/जीडीसीई (ग्रुप सी के भीतर) जिन्हें चार मार्च तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है और अप्रूव नहीं किया गया है, उन्हें रद्द माना जाए।” आगे कहा, “अगले आदेश तक कोई और चयन प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकेगी।”
अब सीबीटी मोड में होगी परीक्षाएं
जानकारी दे दें कि रेलवे की ये विभागीय परीक्षाएं आमतौर पर सभी रेलवे डिवीजन और जोन के जरिए इंटरनल रूप से आयोजित होती रही हैं। हाल ही में, इन परीक्षाओं के दौरान कथित भ्रष्टाचार और नकल कराने की कोशिश संबंधित मामले सामने आए थे। बुधवार को रेलवे ने भर्ती बोर्ड से सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी के माध्यम से आयोजित करने को कहा।
विभागीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में सीबीआई ने की थी बड़ी कार्रवाई
यूपी के मुगलसराय में पूर्व मध्य रेलवे के 26 रेलवे अधिकारियों को एक विभागीय परीक्षा के पेपर लीक करने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान सीबीआई ने 1.17 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की थी। इसी को लेकर रेल मंत्रालय ने कहा कि आज बोर्ड ने एक हाई लेवल मीटिंग की है। इस दौरान फैसला लिया गया है कि अब सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं आरआरबी/केंद्रीकृत परीक्षा सीबीटी माध्यम से आयोजित होंगी।
ख़बर देश
Union Cabinet: केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे को मंजूरी, सिर्फ 36 मिनट में पहुंचेंगे केदारनाथ

Union Cabinet Decision: केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम की पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबे रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब के बीच भी 12.4 किमी लंबी रोपवे परियोजना को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि, “इस परियोजना का बड़ा फायदा यह होगा कि जिस यात्रा में अभी 8-9 घंटे लगते हैं, इसके बनने के बाद घटकर 36 मिनट की हो जाएगी…इसमें 36 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।”
4,081 करोड़ रुपए की लागत से पूरी होगी केदारनाथ रोपवे परियोजना
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को केदारनाथ रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी। इस रोपवे परियोजना पर करीब 4,081 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस रोपवे को डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) मोड पर विकसित किया जाएगा। रोपवे को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मोड) में विकसित करने की योजना है और यह सबसे उन्नत ट्राई-केबल डिटैचेबल गोंडोला (3एस) तकनीक पर आधारित होगी। जिसकी डिजाइन क्षमता हर घंटे 1,800 यात्री और हर दिन 18,000 यात्रियों की होगी। वर्तमान में केदारनाथ मंदिर की यात्रा गौरीकुंड से 16 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई है। जो कि श्रद्धालु पैदल या टट्टू, पालकी और हेलीकॉप्टर द्वारा तय करते हैं।
गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक बनेगा रोपवे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब (12.4 किमी) रोपवे परियोजना को भी मंजूरी दी है।12.4 किमी लंबी इस रोपवे परियोजना को भी डीबीएफओटी मोड में विकसित किया जाएगा, जिसपर कुल लागत 2,730.13 करोड़ रुपए लागत आएगी। वर्तमान में हेमकुंड साहिब की यात्रा गोविंदघाट से 21 किमी की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई है और इसे पैदल या टट्टुओं या पालकियों द्वारा पूरा किया जाता है। रोपवे के पूरा हो जाने के बाद हर घंटे 1100 और हर दिन 11 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंच सकेंगे।
पशुओं के स्वास्थ्य और बीमारियों की रोकथाम के लिए बड़ा फैसला
केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को 3,880 करोड़ रुपए के पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम में बदलाव को भी मंजूरी दे दी। इसके तहत किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली और सस्ती जेनेरिक पशु चिकित्सा दवाओं का वितरण किया जाना है। पशुधन स्वास्थ्य व रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एलएचडीसीपी) के लिए 2024-25 और 2025-26 के लिए कुल 3,880 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। यह कैबिनेट का तीसरा बड़ा फैसला है, जो पशुपालकों और किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
-
ख़बर छत्तीसगढ़9 hours ago
Holi 2025: रंग-गुलाल से सराबोर…फाग गीतों पर जमकर झूमे माननीय, कविताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
-
ख़बर मध्यप्रदेश12 hours ago
MP Budget 2025: कर्मचारियों के भत्ते बढ़ेंगे, युवाओं को तीन लाख रोजगार, किसानों को दूध पर बोनस, कोई नए टैक्स का ऐलान नहीं
-
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago
Raipur: होली के अवसर पर मेकाहारा में 24 घंटे जारी रहेगी आपात चिकित्सा सेवा, मेडिकल स्टाफ को विशेष निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी
-
ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago
CG Cabinet: भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच EOW करेगी, मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना शुरू करने का निर्णय
-
ख़बर छत्तीसगढ़16 hours ago
Chhattisgarh: कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान विश्व धरोहर की दौड़ में शामिल, यूनेस्को ने टेंटेटिव लिस्ट में किया शामिल
-
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने किया ‘बस्तर पंडुम 2025’ का लोगो अनावरण, बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की अनूठी पहल है बस्तर पंडुम