ख़बर देश
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का 93 साल की उम्र में निधन, 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
नई दिल्ली: पिछले 9 हफ्ते से एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम 5 बजकर 5 मिनट पर निधन हो गया है। एम्स ने गुरुवार को जारी हैल्थ बुलेटिन में बताया ,कि उन्हें बचाया नहीं जा सका। बुधवार से ही उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फिर उनका हाल जानने एम्स पहुंचे थे । बुधवार देर रात से ही नेताओं का एम्स पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। गुरुवार सुबह उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु, पूर्व उपप्रधानमंत्री और अटल जी के करीबी साथी लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह समेत कई दिग्गज नेता अटल जी की तबियत का हाल लेने एम्स पहुंचे थे ।
https://twitter.com/ANI/status/1030118006234513408
https://twitter.com/ANI/status/1030118613783592966
https://twitter.com/ANI/status/1030103549089206274
https://twitter.com/ANI/status/1030063471138754560
ख़बर देश
New Delhi: CM योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, राष्ट्रपति मुर्मू से भी हुई शिष्टाचार भेंट

New Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (25 अक्टूबर) को दिल्ली दौरे पर कई नेताओं से मुलाकात की। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान, मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रपति को राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट की। राष्ट्रपति कार्यालय और यूपी सीएमओ ने X पर मुलाकात की तस्वीर भी साझा की।

प्रधानमंत्री मोदी से भी की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। सीएम योगी ने उन्हें भगवान राम की तस्वीर भेंट करते हुए राममंदिर ध्वजा स्थापना कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने पीएम को जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए भी निमंत्रण दिया है।

जेवर एयरपोर्ट का किया दौरा
बता दें कि इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के स्थल का निरीक्षण भी किया। उनके साथ वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, स्थानीय विधायक और एयरपोर्ट के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और परियोजना की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
सीएम योगी का दिल्ली दौरा महत्वपूर्ण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर सकते हैं। सीएम योगी का यह दिल्ली दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बिहार चुनाव हो रहे हैं तो वहीं जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी नजदीक आ रहा है, जिसके उद्घाटन की अंतिम तारीख अभी तय नहीं हुई है।
ख़बर देश
Kurnool Bus Fire Accident: बस में लगी भीषण आग, 20 जिंदा जले, बाइक के फ्यूल टैंक से टकराने पर लगी आग

Kurnool Bus Fire Accident:आंध्रप्रदेश के कुर्नूल में एक प्राइवेट बस में आग लग गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस हादसे में 20 यात्री जिंदा जल गए। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 25 मौतों की बात कही जा रही है। कुछ घायलों की हालत काफी गंभीर है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 3:30 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार कावेरी ट्रैवल्स की बस में कुर्नूल के उपनगर चिन्नातेकुर में NH-44 पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस के फ्यूल टैंक से एक बाइक टकरा गई। इससे बस और बाइक में आग भड़क गई। हादसे में बाइक सवारॉ की भी मौत हो गई। घटना के वक्त बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। इनमें से कई जल गए। 19 ने कूदकर जान बचाई।
इमरजेंसी गेट तोड़कर निकले लोग बुरी तरह झुलस गए थे, इन्हें कुर्नूल सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कई शव पूरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान बिना डीएनए टेस्ट करना मुश्किल है।
ख़बर देश
INS Vikrant: PM मोदी ने INS विक्रांत पर नौसैनिकों के बीच मनाई दिवाली, बोले- INS विक्रांत के नाम से उड़ गई थी पाकिस्तान की नींद

INS Vikrant: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गोवा में नौसैनिकों के बीच INS विक्रांत पर दिवाली मनाई। वे एक दिन पहले यहां पहुंच गए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने हाथों से जवानों को मिठाई खिलाई और उनके देशभक्ति गीतों को सुना। आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर, पीएम मोदी मिग-29K लड़ाकू विमानों से घिरे फ्लाइटडेक पर गए और दिन और रात दोनों समय, छोटे रनवे पर MiG 29 लड़ाकू विमानों को उड़ान भरते और रनवे पर उतरने का एयर पावर डेमो देखा।
यह 12वीं बार है जब पीएम मोदी दिवाली पर जवानों के बीच पहुंचे और दीवाली मनाई। पिछले साल पीएम गुजरात के कच्छ पहुंचे थे। यहां उन्होंने BSF, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को मिठाई खिलाई थी। बीते 11 सालों में दिवाली के मौके पर पीएम सबसे ज्यादा 4 बार जम्मू-कश्मीर गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा, जहां INS विक्रांत के अधिकारियों और नाविकों ने देशभक्ति गीत गाए। इन देशभक्ति गीतों में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता के उपलक्ष्य में नौसेना के जवानों द्वारा लिखा गया एक विशेष गीत भी शामिल था।
आज सुबह प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रांत पर एक योग सत्र में भी भाग लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने नौसेना के जवानों द्वारा किया गया एक शानदार फ्लाइपास्ट भी देखा। जिसमें नौसेना के लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। इसके बाद पीएम मोदी ने नौसेना के जवानों को संबोधित भी किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर दिवाली मनाते हुए कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि इस बार मैं दिवाली का यह पावन त्योहार नौसेना के आप सभी वीर जवानों के बीच मना रहा हूं। विक्रांत पर बिताई कल की रात, इस अनुभव को शब्दों में कहना कठिन है। मैं देख रहा था कि आप उमंग, उत्साह से भरे हुए थे… आपने स्वरचित गीत गाए। आपने अपने गीतों में जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर का वर्णन किया, शायद कोई और कभी इस अनुभूति को प्रकट नहीं कर पाएगा जो युद्ध के मैदान में खड़ा जवान कर पाएगा।’
आईएनएस विक्रांत से नौ सैनिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का दिन अद्भुत है। ये दृश्य अविस्मरणीय है। आज मेरे पास एक तरफ समंदर है, तो दूसरी तरफ मां भारती के वीर जवानों की ताकत है। आज एक तरफ मेरे पास अनंत क्षितिज…अनंत आकाश है और दूसरी तरफ अनंत शक्तियों का प्रतीक यह विशालकाय आईएनएस विक्रांत है। समुद्र के जल पर सूर्य की किरणों की चमक, वीर सैनिकों द्वारा जलाए गए दिवाली के दीयों के समान है। पीएम मोदी ने कहा कि आईएनएस विक्रांत आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है। मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला जाता हूं।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ महीने पहले ही हमने देखा कि कैसे विक्रांत नाम ने ही पूरे पाकिस्तान में खौफ की लहर दौड़ा दी थी। इसकी ताकत ऐसी है… एक ऐसा नाम जो युद्ध शुरू होने से पहले ही दुश्मन के हौसले पस्त कर देता है। यही है आईएनएस विक्रांत की ताकत।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘इस अवसर पर, मैं विशेष रूप से हमारे सशस्त्र बलों को सलाम करना चाहता हूं। भारतीय नौसेना द्वारा जो भय पैदा किया गया है, भारतीय वायुसेना द्वारा दिखाए गए अद्भुत कौशल ने, भारतीय सेना की जांबाजी ने, तीनों सेनाओं के जबरदस्त समन्वय ने, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को इतनी जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।’
ख़बर देश
Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर की वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची, GRAP की स्टेज 2 लागू

New Delhi: दिवाली से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर रविवार को ही दिल्ली-NCR की हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। इस वजह से स्टेज-2 के तहत GRAP (Graded Response Action Plan) के सभी नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लगातार बढ़ रहा है। आज शाम 4 बजे AQI 296 और शाम 7 बजे 302 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
अभी और खराब होगा एक्यूआई
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश में कहा गया है, “दिल्ली के AQI में सुबह से ही बढ़ोतरी देखी जा रही है और शाम 4 बजे यह 296 और शाम 7 बजे 302 दर्ज किया गया। आदेश में कहा गया है, “मौजूदा GRAP के चरण-I और II के अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाइयों को पूरे एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा पूरी गंभीरता से लागू, निगरानी और समीक्षा की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि AQI का स्तर और न गिरे।
पहले भी दिवाली के आसपास जहरीली हो जाती थी दिल्ली की हवा
ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में पहुंची हो। हर साल दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है और एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत बुरी हालत में पहुंच जाता है। सरकार को दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अभी काफी मेहनत करनी होगी।
ख़बर देश
Chandigarh: पंजाब पुलिस के DIG भुल्लर की कोठी से 7.5 करोड़ कैश, ढाई KG सोना; फार्म हाउस से मिली महंगी शराब; CBI कोर्ट ने भेजा जेल

Chandigarh: सीबीआई ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गुरुवार को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था। आज शुक्रवार को डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिए को चंडीगढ़ में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। सीबीआई ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिए पंजाब के नाभा निवासी कृष्णू को फतेहगढ़ साहिब के एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में मोहाली से गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के पंजाब और चंडीगढ़ में कई ठिकानों पर व्यापक छापेमारी भी की है। इस दौरान सीबीआई को भारी मात्रा में नकदी, सोना, लग्जरी घड़ियां और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। जांच एजेंसी की छापेमारी में उनके घर और फार्म हाउस से भी सामान मिला है वह बेशकिमती है। उनके फार्महाउस से महंगी शराब और हथियार मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को महंगी शराब और हथियारों का शौक है।
7.5 करोड़ की नकदी मिली
डीआईजी भुल्लर के ठिकानों से सीबीआई को लगभग 7.5 करोड़ रुपए नकद मिला है। इसके अलावा करीब 2.5 किलोग्राम सोने के गहने, रॉलेक्स और रॉडो ब्रांड की 26 लग्जरी घड़ियां भी मिली है। कई बैंक खातों के विवरण और लॉकर की चाबियां के साथ ही परिवारजनों और संदिग्ध बेनामी नामों पर 50 से अधिक अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। डीआईजी भुल्लर के ठिकानों से चार हथियार और 100 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। उसके समराला स्थित फार्महाउस से महंगी 108 शराब की बोतलें 5.7 लाख नकद
17 जिंदा कारतूस
बिचौलिए के आवास से 21लाख नकद मिले
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस के डीआईजी भुल्लर के बिचौलिए के ठिकानों से 21 लाख की नकदी, कई संदिग्ध और आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। आज दोनों को सीबीआई ने चंडीगढ़ स्थित सीबीआई अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (ज्यूडिशियल कस्टडी) में भेज दिया है। जांच एजेंसी ने कहा कि बरामद दस्तावेजों और संपत्तियों की जांच जारी है और मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना है।
खेल खिलाड़ी7 hours agoIND vs AUS: भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, रोहित ने 121 और विराट ने 74 रन बनाए
Film Studio8 hours agoSatish Shah Death: फिल्म-टीवी एक्टर सतीश शाह का निधन, रविवार को होगा अंतिम संस्कार
ख़बर उत्तरप्रदेश9 hours agoAgra: नशे में धुत इंजीनियर ने बेकाबू कार से 8 लोगों को रौंदा, 5 की मौत
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours agoChhattisgarh: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस्तर ओलंपिक 2025 का किया शुभारंभ, तीन चरणों में आयोजित होगी प्रतियोगिता
ख़बर बिहार3 hours agoBihar Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले JDU का बड़ा एक्शन, 4 पूर्व विधायकों समेत 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया
ख़बर देश2 hours agoNew Delhi: CM योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, राष्ट्रपति मुर्मू से भी हुई शिष्टाचार भेंट













