Connect with us

खेल खिलाड़ी

Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, दिसंबर 2020 में हुई थी शादी

Published

on

Yuzvendra Chahal: Cricketers Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma got divorced, got married in December 2020

Yuzvendra Chahal:क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच अलगाव की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थीं। दोनों को ही कई मौकों पर अलग-अलग स्पॉट किया गया। जानकारी के अनुसार करीब 18 महीने से अलग रह रहे कपल ने अब कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला किया है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले से परिचित एक वकील ने जानकारी दी कि गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी हुईं और जज ने शाम 4:30 बजे आधिकारिक तौर पर तलाक को मंजूरी दे दी। बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र और धनश्री वर्मा 11 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे।

चहल और धनश्री औपचारिक रूप से भले ही अब अलग हुए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके तलाक की ख़बरें पिछले कई महीनों से बार-बार वायरल हो रही थीं। सबसे पहले साल 2023 में युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। इसके बाद ही डांसर-एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम में यूजर नेम से सरनेम चहल हटा दिया था। हालांकि, बाद में चहल ने तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया था।

Continue Reading
Advertisement

खेल खिलाड़ी

Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची

Published

on

Women's World Cup 2025: Indian women's cricket team creates history, reaches final by defeating 7-time champion Australia

IND W vs AUS W Semifinal: जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी के दम पर भारत आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है। भारत ने सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया और खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने में सफल रहीं। नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में 339 रन का टारगेट भारतीय टीम 48.3 ओवर में 5 विकेट पर चेज कर लिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज 127 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। रविवार 2 नवंबर को भारत का फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से फीबी लिचफील्ड ने 119, एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर्स रन आउट भी हुईं। भारत के लिए जेमिमा 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 127 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि हरमनप्रीत ने 88 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गार्थ और एनाबल सदरलैंड को दो-दो विकेट मिले।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Shreyas Iyer: कैच लेने के दौरान गिरे श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर, ICU में चल रहा इलाज, हालत स्थिर

Published

on

Shreyas Iyer fell while taking a catch and sustained a serious injury, undergoing treatment in the ICU, his condition stable

Shreyas Iyer: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। बाद में वह ड्रेसिंग रूम में लौट गए। तकलीफ बढ़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब पता चला है कि उन्हें गिरने से बाईं पसली में चोट लग गई थी। जिसके बाद जांच में इंटरनल ब्लीडिंग का पता चला था और पिछले कई दिनों से वह ICU में भर्ती हैं।

श्रेयस अय्यर की हालत स्थिर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि श्रेयस अय्यर की हालत अभी स्थिर है और उनकी अच्छी देखभाल हो रही है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। फिलहाल भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे और उनकी रोज की हेल्थ अपडेट लेंगे।

कैच लेते समय ग्राउंड में गिर पड़े थे अय्यर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एलेक्स कैरी का कैच लेने के दौरान श्रेयस अय्यर गिर पड़े थे और उनके बाईं तरफ पसलियों में चोट लग गई थी। इस दौरान उन्हें काफी दर्द में भी देखा गया था। बाद में वह ग्राउंड से बाहर चले गए और फिर आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Advertisement

फिट होने में लग सकता है समय

चोटिल होने की वजह से श्रेयस अय्यर को अभी फिट होने में लंबा समय लग सकता है। क्योंकि 5 से 7 दिन अभी वह सिडनी के अस्पताल में ही रहेंगे। इसके बाद फिटनेस हासिल करके के बाद ही उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी होगी। अभी वह भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं और वनडे टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। जबकि भारतीय टी20 टीम से अय्यर बाहर चल रहे हैं। श्रेयस भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टूर पर दूसरे वनडे मैच में उन्होंने बेहतरीन 61 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा पहले वनडे में उन्होंने 11 रन बनाए थे। जबकि तीसरे वनडे में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। पिछले कुछ समय से वह घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

IND vs AUS: भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, रोहित ने 121 और विराट ने 74 रन बनाए

Published

on

IND vs AUS: India beat Australia by 9 wickets in the third ODI, Rohit scored 121 and Virat scored 74

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार साझेदारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए। जवाब में रोहित शर्मा ने शतक लगाया और कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित ने 125 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए, जबकि कोहली 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट पर 237 रन बनाकर मैच जीता। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने , तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। इसे जोश हेजलवुड ने गिल को आउट कर तोड़ा। इसके बाद रोहित और कोहली की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। यह दोनों बल्लेबाज अंत तक टिके रहे और नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे।

ऑस्ट्रेलिया में रोहित का छठा शतक, सचिन से आगे निकले कोहली

रोहित ने अपनी शतकीय पारी के दम पर कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। वे ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मेहमान टीम के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कोहली और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा। कोहली ने 32 पारियों में ऑस्ट्रेलिया में पांच शतक लगाए हैं, जबकि संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 49 पारियों में पांच शतक लगाए हैं। रोहित का ऑस्ट्रेलिया में 33 पारियों में यह छठा शतक है। वहीं कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाने के साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक बार 50+ स्कोर लगाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने वनडे में 70वीं बार चेज करते हुए 50+ स्कोर बनाया, जबकि सचिन ने इस दौरान 69 बार 50+ स्कोर किए हैं।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली

Published

on

IND vs AUS: Australia beat India by 7 wickets, take a 1-0 lead in the three-match series

IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे मुकाबले में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।  बारिश की वजह से मैच को चार बार रोकना पड़ा। जिस कारण मैच को 26-26 ओवर कराने का फैसला किया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श की शानदार पारी के दम पर 21.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह अंत तक टिके रहे। हालांकि मार्श, अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 52 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्श के अलावा जोश फिलिप ने 37 रन बनाए, जबकि मैट रेनशॉ 21 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने आठ और मैथ्यू शॉर्ट ने आठ रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

IND vs WI: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया, तीसरे दिन ही हासिल की जीत

Published

on

IND vs WI: Team India defeated West Indies by an innings and 140 runs in the first Test, securing victory on the third day itself

IND vs WI 1st Test: केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा की बेहतरीन शतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही जीत हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारतीय टीम पहली पारी में 286 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन इसके जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 146 रन पर सिमट गई, जिससे उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

बैटिंग में भारत के इन धुरंधरों ने दिखाया कमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में तीन खिलाड़ियों ने कमाल किया। सबसे पहले केएल राहुल ने दमदार शतकीय पारी खेली। राहुल 197 गेंद में 100 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा ध्रुव जरेल ने 210 गेंद में 125 रनों की पार खेली। अपनी इस पारी में जुरेल ने 15 चौके और 3 छक्के भी लगाए। राहुल और जुरेल के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी कमाल किया। जडेजा 176 गेंद में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में जडेजा ने 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए।

भारतीय गेंदबाजों ने भी दिखाया शानदार खेल

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाया। भारत के लिए सबसे ज्यादा मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने मैच में 4-4 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह के खाते में 3 विकेट आया। बुमराह को दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं मिल पाया। वहीं वाशिंगटन सुंदर को दोनों पारियों को मिलाकर 2 सफलता हाथ लगी।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Raipur: Traffic department issues advisory, route for P-02 pass holders, officers and VIPs to access P-02 parking
ख़बर छत्तीसगढ़2 hours ago

Raipur: ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवायजरी, पी-02 पासधारक अधिकारी व VIP के लिए पी-02 पार्किंग में पहुंच हेतु मार्ग

Chhattisgarh New Assembly Building,
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago

Chhattisgarh: रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ को मिलेगा अपना भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन, पीएम मोदी 1 नवंबर को करेंगे लोकार्पण

Ekta Diwas 2025: Our future generations should move forward by taking inspiration from national heroes – Chief Minister Sai, Deputy CM Saw announced – Grand statues of Sardar Patel will be installed in all divisional headquarters
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago

Ekta Diwas 2025: राष्ट्रनायकों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े हमारी भावी पीढ़ी- CM साय, ‘सभी संभागीय मुख्यालयों में स्थापित की जाएगी सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा’

Ekta Diwas Parade 2025: Chhattisgarh's tableau showcased a new model of development at the Ekta Parade, leaving Prime Minister Modi impressed
ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago

Ekta Diwas Parade 2025: एकता परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी ने दिखाया विकास का नया मॉडल, प्रधानमंत्री मोदी हुए प्रभावित

Women's World Cup 2025: Indian women's cricket team creates history, reaches final by defeating 7-time champion Australia
खेल खिलाड़ी1 day ago

Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending