ख़बर उत्तर प्रदेश
सड़क पर नमाज को लेकर योगी सरकार सख्त, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी जारी की एडवाइजरी
लखनऊ: ईद से पहले शुक्रवार यानि आज अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक, अलविदा जुमे की नमाज कहीं भी सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी। लोगों से अपने घरों में या मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की अपील की गई है। इसके अलावा मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज भी मानकों के अनुसार रखने की सलाह दी गई है। ये पहला मौका है जब मुस्लिम धर्मगुरु सामने आकर लोगों से सड़कों पर नमाज न पढ़ने की अपील कर रहे हैं। सरकार ने सभी जिलों में सतर्कता बरतने के साथ पुलिस-प्रशासन को कड़े सुरक्षा इंतजाम करने को कहा गया है।
ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें नमाजियों से मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा करने की अपील की गई। ताकि नमाजियों की वजह से ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं न आएं। फिरंगी महली ने लोगों से ये भी अपील की है कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज भी कम रहे। वहीं, मस्जिद दारुल उलूम फरंगी महल के मौलाना सूफियान निजाम का कहना है कि लोग नमाज मस्जिद परिसर के अंदर पढ़ें न कि सड़क पर। लाउडस्पीकर्स की आवाज भी मानकों के अनुसार रखी जाए।
पुलिस प्रशासन भी रख रहा कड़ी नजर
एडीजी (सुरक्षा और कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना है कि शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले हफ्ते ही जुमे की नमाज को लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसके बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा को लेकर कड़ी नजर रखी जा रही है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि उनकी सरकार सभी धर्मों को समान सम्मान देती है, लेकिन अगर लोग दूसरों को परेशान करने के लिए अपनी आस्था का घिनौना प्रदर्शन करते हैं, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यूपी में हटाए गए 22 हजार लाउडस्पीकर
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से करीब 22,000 अवैध लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है। इसके अलावा 42,000 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई है। धार्मिक स्थलों से अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने और आवाज धीमी करने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि वे बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा रहे हैं।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: न्यू ईयर पर रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था
Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नववर्ष की शुरुआत श्रीरामलला के आशीर्वाद से की। सरयू तट से श्रीरामलला के दरबार तक पूरा वातावरण जय-जय श्रीराम…के उद्घोष से गूंजता रहा। कोहरे और ठंड पर राम भक्तों की आस्था भारी पड़ी। रामलला की मंगला आरती से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला शयन आरती तक चलता रहा। देर शाम तक दो लाख से अधिक भक्तों ने रामलला के दर्शन किए।
सोने का मुकुट व रत्नजड़ित हरे वस्त्र में रामलला की मनमोहक छवि का दर्शन कर भक्त निहाल होते रहे। अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं व पर्यटकों में रामलला के दर्शन की ललक रही। आलम यह रहा कि रामजन्मभूमि पथ से लेकर हनुमानगढ़ी तिराहे तक श्रद्धालुओं की करीब दो किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। भीड़ का आलम यह रहा कि लाइन में लगे भक्तों को दर्शन की अपनी बारी के लिए एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। नववर्ष की पहली सुबह होते ही रामलला का दरबार श्रद्धालुओं के जयघोष से गूंजने लगा।
सुबह 6 बजे मंदिर खुला, इससे एक घंटे पहले ही दर्शनपथ श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती गई। सुबह 11 बजे तक दर्शनपथ पर भीड़ का दवाब बढ़ता देख भीषण ठंड में भी प्रशासन के पसीने छूट गए। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने आनन-फानन में अंगद टीला से श्रीराम अस्पताल तक के वैकल्पिक मार्ग को खोलवाया और श्रद्धालुओं की निकासी इसी मार्ग से शुरू कराई तब जाकर श्रीरामजन्मभूमि पथ पर भीड़ नियंत्रित की जा सकी। जहां-जहां रेलिंग नहीं लगी थी, वहां बैरियर लगाकर भीड़ को रोका गया। श्रद्धालुओं को टुकड़ियों में दर्शन कराया जाता रहा।
अधिक से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकें इसलिए पहले ही कतार की संख्या बढ़ाकर 11 से 15 कर दी गई थी। राममंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि नववर्ष के पहले दिन वीआईपी पास एक दिन पहले ही फुल हो गए थे। आज सुबह 7 बजे से भक्तों को रात 10 बजे तक प्रभु श्री रामलला सरकार के अनवरत दर्शन मिलते रहे। रात 9:15 बजे होने वाली शयन आरती के दौरान भी श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। दोपहर में रामलला को भोग अर्पित करने के लिए केवल 15 मिनट के लिए मंदिर के पट बंद किए गए थे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: योगी सरकार का ऐलान, 5 रुपए किलो आटा, 6 रुपए में चावल, 18 रुपए में 1 kg चीनी, सिर्फ इनको मिलेगा लाभ
UP News: प्रयागराज में महाकुंभ जिले में मेला क्षेत्र में अखाड़ों-कल्पवासियों और संस्थाओं को भोजन के लिए किसी प्रकार की समस्या न आने पाए, इस लिहाज से मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर इन दुकानों में अखाड़ों-संस्थाओं और कल्पवासियों को मात्र 5 रुपए में आटा, 6 रुपए में चावल और 18 रुपए में 1 किलो शक्कर उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। कल्पवासियों के लिए एक लाख 20 हजार सफेद राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है। वहीं अखाड़ों और संस्थाओं को 800 परमिट की व्यवस्था है।
गैस कनेक्शन की भी मिलेगी सुविधा
महाकुंभ जिले में मेला क्षेत्र में नाम मात्र के मूल्य में राशन देने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर भोजन पकाने के लिए रसोई गैस की भी व्यवस्था की गई है। इस काम के लिए सभी 25 सेक्टर्स में गैस एजेंसियां निर्धारित की गई हैं। ये एजेंसियां कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को नया गैस कनेक्शन तो दे ही रही हैं, साथ ही उन्हें रिफिल करने का भी पूरा इंतजाम है। इसके अलावा जिन कल्पवासियों के पास अपना खुद का खाली गैस सिलेंडर है, उन्हें भी यहां पर रीफिल करा सकते हैं। तीन विशेष प्रकार के सिलेंडर भरने की व्यवस्था महाकुम्भ में की गई है। इनमें 5 किलो, 14.2 किलो और 19 किलो के सिलेंडर भरे जा सकेंगे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी, म्यूचुअल ट्रांसफर पर योगी सरकार की मुहर
Lucknow: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले को शासन से हरी झंडी मिल गई है। शासन ने आदेश जारी करके तबादले की अनुमति दे दी है। शिक्षक काफी लंबे समय से जिले के अंदर परस्पर तबादले की मांग कर रहे थे। इसी आधार पर परिषद जल्द विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा। तबादले के लिए शैक्षिक सत्र के दौरान निर्धारित तिथियों के बीच इच्छुक शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सत्र के दौरान किसी भी दशा में तबादला नहीं किया जाएगा।
प्राथमिक विद्यालयों के लिए यह नियम
प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के लिए विषयवार वर्गीकरण नहीं किया जाता है। इसलिए जिले के अंदर म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए भाषा/विज्ञान/गणित की बाध्यता नहीं होगी।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए यह नियम
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती विषयवार रहती है। इसलिए समान विषय और समान पद वाले शिक्षक ही म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे। पद और विषयों में असमानता की स्थिति में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP Police Bharti: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 26 दिसंबर से होगी शुरू, 16 दिसंबर को जारी हुआ था एडमिट कार्ड
UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होकर 3 फरवरी तक चलेगी। इसका आयोजन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सभी जिलों की पुलिस लाइन में किया जाएगा। शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम भी परीक्षा वाले दिन ही घोषित कर दिया जाएगा।
16 दिसंबर को जारी हुआ था एडमिट कार्ड
लिखित परीक्षा में चयनित योग्य अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को बोर्ड ने वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए थे। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण से गुजरना होगा। फिजिकल टेस्ट के अंतर्गत उम्मीदवारों को दौड़ सहित अन्य मापदंड पूरे करने होंगे।
इन मापदंडों पर उतरना पड़ेगा खरा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं, महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। शारीरिक परीक्षण के दौरान सामान्य और ओबीसी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फूलने के बाद 84 सेमी होना चाहिए। जबकि एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। बात अगर महिला वर्ग की करें तो, न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है। वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Lucknow Bank Robbery: पुलिस ने लखनऊ और गाजीपुर में एनकाउंटर में दो बदमाश किए ढेर, दो अब भी फरार
Lucknow: इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने लखनऊ और गाजीपुर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया है। पहला एनकाउंटर लखनऊ में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात साढ़े 12 बजे हुआ। दूसरा गाजीपुर के गहमर में मंगलवार तड़के साढ़े 4 बजे हुआ। पहली मुठभेड़ लखनऊ के किसान पथ पर सोबिंद कुमार से हुई थी, जिसमें वो ढेर हो गया। जबकि दूसरा बदमाश और 25 हजार का इनामी सन्नी दयाल गाजीपुर में मारा गया है। सोमवार की देर रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर यह मुठभेड़ हुई। बता दें कि लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बदमाशों ने दीवार काटकर 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों के गहने लूट लिए थे। इस वारदात में कुल सात बदमाश शामिल थे। जिसमें से 6 बिहार के और एक लखनऊ का है।
ओवरसीज बैंक लूट केस में अब तक 3 एनकाउंटर हुए हैं। पहली मुठभेड़ सोमवार को हुई थी। जिसमें तीन बदमाश कैलाश, अरविंद और बलराम को एनकाउंटर के बाद पकड़ा था। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी थी, जबकि कार सवार 4 बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। दूसरी मुठभेड़ लखनऊ और तीसरी गाजीपुर में हुई, जिसमें एक-एक बदमाश मारे गए। वारदात का मास्टरमाइंड विपिन वर्मा लखनऊ का है, जो अपने एक साथी के साथ फरार है। अभी 2 बदमाश लखनऊ का विपिन वर्मा और बिहार का मिथुन फरार हैं। JCP लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा ने बताया- दोनों बदमाशों की तलाश जारी है। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।