ख़बर देश
Waqf Bill: राज्यसभा में 13 घंटे चले मंथन के बाद पास हुआ वक्फ बिल, पक्ष में पड़े 128 वोट

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल (यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एम्पावरमेंट एफिशिएंसी एंड डवलपमेंट (उम्मीद)) गुरुवार देर रात को 13 घंटे से ज्यादा लंबी की चर्चा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया। बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। इससे पहले, लोकसभा ने बुधवार रात करीब 1.56 बजे वक्फ संशोधन विधेयक बहुमत से पारित कर दिया था। विधेयक के पक्ष में 288, जबकि विरोध में 232 मत पड़े। विधेयक पर लोकसभा में 12 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई। विधेयक अब हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति के पास जाएगा और सरकार की ओर से अधिसूचित होते ही कानून का रूप ले लेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने वक्फ संशोधन बिल के पास होने को एक बड़ा सुधार बताया। उन्होंने शुक्रवार सुबह X पर लिखा कि यह कानून ट्रांसपेरेंसी बढ़ाएगा और गरीब-पसमांदा मुस्लिमों के अधिकारों की रक्षा करेगा। पीएम मोदी ने कहा- वक्फ संपत्तियों में सालों से गड़बड़ी हो रही थी, जिससे खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं और गरीबों को नुकसान हुआ। यह नया कानून इस समस्या को दूर करेगा।
इधर, विपक्ष वक्फ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बाद अब कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यह जानकारी देते हुए x पर लिखा- संविधान की रक्षा के लिए हर मंच पर आवाज उठाते रहेंगे।
ख़बर देश
Kishtwar Encounter: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर किया, सर्च ऑपरेशन जारी

Kishtwar Encounter: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को मार गिराने में सफलता हासिल की है। पूरे इलाके में 9 अप्रैल से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। आतंकी पिछले तीन दिनों से जंगल में छिपे हुए हैं। सेना के अनुसार अभी आतंकियों की खोजबीन के बीच ऑपरेशन जारी है। सेना किश्तवाड़ में बेहद की कठिन परिस्थितियों के आतंकियों की खोजबीन कर रही है। वहां पर इस समय बर्फबारी भी हो रही है।
जानकारी के अुसार, 9 अप्रैल को किश्तवाड़ के छत्रू जंगल में पुलिस के साथ सेना ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। उसी दिन देर शाम को आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई। इस पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया। दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई। इसमें सुरक्षाबलों ने आज शुक्रवार को एक आतंकवादी को मार गिराया है। अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
ख़बर देश
Tahawwur Rana: मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को भारत लेकर पहुंचा स्पेशल विमान, अमेरिका से प्रत्यर्पण कर लाया गया

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया जा चुका है। उसको लेकर आ रहा विशेष विमाल दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। एयरपोर्ट से तहव्वुर को सीधे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हेडक्वार्टर ले जाया जा रहा है, जहां उससे जांच एजेंसियों की टीम के द्वारा पूछताछ की जाएगी। इसके बाद तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, जहां उसकी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। केंद्र सरकार ने इस मामले में एडवोकेट नरेंद्र मान को स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर के तौर पर नियुक्त किया है। उन्हें तीन साल या फिर केस का ट्रायल पूरा होने तक यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा। जेल प्रशासन ने इसके लिए जरूरी तैयारियां कर ली हैं। हालांकि, उसे कब और किस वार्ड में रखा जाएगा, इसका अंतिम फैसला कोर्ट के आदेश के बाद ही लिया जाएगा। जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम तहव्वुर को लेकर बुधवार को अमेरिका से रवाना हुई थी।
हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा के प्रत्यर्पण को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही SWAT कमांडोज को भी एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है। एयरपोर्ट के बाहर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) की सिक्योरिटी विंग और स्थानीय पुलिस मौजूद है।
ख़बर देश
Mumbai Attack: अमेरिका से तहव्वुर राणा को लेकर भारतीय एजेंसियां रवाना, देर रात तक भारत पहुंचने की उम्मीद

Mumbai Attack: मुंबई के 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है। अमेरिका की ओर से प्रत्यर्पण संधि के तहत सौंपे जाने के बाद भारतीय एजेंसियों की एक टीम तहव्वुर राणा को लेकर स्पेशल फ्लाइट से भारत के लिए रवाना हो चुकी हैं। ये विमान बीच में एक अज्ञात जगह पर कुछ देर के लिए ठहरेगा और फिर जब वो उड़ान भरेगा तो आज देर रात या कल सुबह तड़के मुंबई हमले का गुनहगार भारत पहुंचेगा। राणा को मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखने की तैयारी है।
राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दी थी। इसके बाद तहव्वुर ने भारत आने से बचने के लिए याचिका दायर की थी। उसने अपनी याचिका में खुद को पार्किंसन बीमारी से पीड़ित बताते हुए कहा था कि अगर भारत डिपोर्ट किया गया तो उसे प्रताड़ित किया जा सकता है। राणा को एफबीआई ने 2009 में अमेरिका में लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के लिए दोषी ठहराया गया था। अब तक उसे लॉस एंजिल्स के एक डिटेंशन सेंटर में बंद ऱखा गया था।
गौरतलब है कि तहव्वुर राणा 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी डेविड हेडली का करीबी रहा है। ऐसे में उसके भारत पहुंचने के बाद मुंबई आतंकी हमले की साजिश से जुड़े कई राज खुलने की उम्मीद है। 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने चार दिनों तक अलग-अलग जगहों पर हमले किए थे। इन हमलों में कुल 175 लोग मारे गए, जिनमें 9 हमलावर भी शामिल थे, और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।
मुंबई हमले की 405 पन्नों की चार्जशीट में राणा का नाम बतौर आरोपी दर्ज है। इसके मुताबिक राणा पाक खूफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है। राणा हमले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली की मदद कर रहा था। राणा ने ही हेडली को मुंबई में फर्स्ट वर्ल्ड नाम से एक ऑफिस खोलने में मदद की। यह ऑफिस उसने अपनी आतंकी गतिविधियों को छुपाने के लिए खोला था।
ख़बर देश
Indian Navy: फ्रांस से 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदेगा भारत, नौसेना की बढ़ेगी ताकत

Indian Navy: भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदने के लिए मेगा डील को मंजूरी दे दी है। 64,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस सरकारी सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (CCS) ने 9 अप्रैल यानी आज मुहर लगाई। डील के तहत भारतीय नौसेना को 22 सिंगल-सीटर और चार ट्विन-सीटर विमान मिलेंगे। फ्रांस से मिलने वाले राफेल-एम जेट को भारतीय नौसेना के विमानों के बेड़े में शामिल किया जाएगा। यह सौदा भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों की क्षमताओं को भी अपग्रेड करने में मदद करेगा।
जुलाई 2023 में रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन फाइटर जेट विमानों की खरीद को मंजूरी दी थी। इसे स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य पर तैनात किया जाएगा। राफेल मरीन विमानों की भारत को डिलीवरी 2029 के अंत से शुरू होगी और 2031 तक भारतीय नौसेना को सभी 26 विमान मिल जाएंगे। रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस से तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद को भी मंजूरी दी थी। हालांकि, सीसीएस ने अभी तक इस डील को मंजूरी नहीं दी है।
भारतीय नौसेना की सामरिक ताकत में इजाफा
राफेल-एम जेट फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन कंपनी की ओर से तैयार किए गए भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों की तरह अत्याधुनिक तकनीक और क्षमता से लैस होंगे। यह विमान भारतीय नौसेना के लिए एक गेम-चेंजर साबित होंगे, जो हिंद महासागर में उसकी क्षमता को बढ़ाएंगे। इन जेट का इस्तेमाल विमानवाहक पोत पर भी किया जाएगा, जिससे भारतीय नौसेना की सामरिक ताकत में काफी इजाफा होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ मिलेगी रणनीतिक बढ़त
फ्रांस से 26 राफेल मरीन फाइटर जेट का सौदा केवल रक्षा क्षेत्र के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह भारतीय सामरिक ताकत को भी एक नई दिशा देगा। इससे न केवल वायुसेना और नौसेना की क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि यह चीन और पाकिस्तान जैसी ताकतों के खिलाफ भी भारत को रणनीतिक बढ़त प्रदान करेगा।
ख़बर देश
Waqf Amendment Act: देशभर में लागू हुआ वक्फ कानून, सरकार ने जारी की अधिसूचना

Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन कानून मंगलवार 8 मार्च से देशभर में लागू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पिछले सप्ताह संसद और राष्ट्रपति ने दी वक्फ संशोधन अधिनियम को मंजूरी दी थी। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था, लेकिन यह तय नहीं था कि नया कानून कब से लागू होगा। मंगलवार को केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन कानून आठ अप्रैल से प्रभावी होगा। वक्फ संशोधन बिल को पास होने के बाद से अबतक सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 अप्रैल से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
इधर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल वापस लेने की मांग को लेकर मुस्लिम संगठन का प्रदर्शन हिंसक हो गया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों से झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हैं। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। तनाव को देखते हुए भारी पुलिसबल मौके पर तैनात किया गया है।
-
ख़बर मध्यप्रदेश23 hours ago
MP News: केंद्रीय मंत्री गडकरी ने प्रदेश को दी 10 एनएच प्रोजेक्ट की सौगात, सतना-चित्रकूट 4 लेन सड़क को मंच से दी मंजूरी
-
ख़बर देश2 hours ago
Kishtwar Encounter: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर किया, सर्च ऑपरेशन जारी
-
ख़बर छत्तीसगढ़2 hours ago
Chhattisgarh: सीएम साय ने प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर यूनिट का किया भूमिपूजन, 1,143 करोड़ रुपए की लागत से लगेगा प्लांट
-
ख़बर उत्तर प्रदेश19 hours ago
Weather Alert: यूपी में शुक्रवार को प्रदेश के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट, आज कई जिलों में हुई बारिश