ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी, म्यूचुअल ट्रांसफर पर योगी सरकार की मुहर
Lucknow: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले को शासन से हरी झंडी मिल गई है। शासन ने आदेश जारी करके तबादले की अनुमति दे दी है। शिक्षक काफी लंबे समय से जिले के अंदर परस्पर तबादले की मांग कर रहे थे। इसी आधार पर परिषद जल्द विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा। तबादले के लिए शैक्षिक सत्र के दौरान निर्धारित तिथियों के बीच इच्छुक शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सत्र के दौरान किसी भी दशा में तबादला नहीं किया जाएगा।
प्राथमिक विद्यालयों के लिए यह नियम
प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के लिए विषयवार वर्गीकरण नहीं किया जाता है। इसलिए जिले के अंदर म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए भाषा/विज्ञान/गणित की बाध्यता नहीं होगी।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए यह नियम
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती विषयवार रहती है। इसलिए समान विषय और समान पद वाले शिक्षक ही म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे। पद और विषयों में असमानता की स्थिति में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP Police Bharti: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 26 दिसंबर से होगी शुरू, 16 दिसंबर को जारी हुआ था एडमिट कार्ड
UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होकर 3 फरवरी तक चलेगी। इसका आयोजन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सभी जिलों की पुलिस लाइन में किया जाएगा। शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम भी परीक्षा वाले दिन ही घोषित कर दिया जाएगा।
16 दिसंबर को जारी हुआ था एडमिट कार्ड
लिखित परीक्षा में चयनित योग्य अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को बोर्ड ने वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए थे। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण से गुजरना होगा। फिजिकल टेस्ट के अंतर्गत उम्मीदवारों को दौड़ सहित अन्य मापदंड पूरे करने होंगे।
इन मापदंडों पर उतरना पड़ेगा खरा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं, महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। शारीरिक परीक्षण के दौरान सामान्य और ओबीसी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फूलने के बाद 84 सेमी होना चाहिए। जबकि एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। बात अगर महिला वर्ग की करें तो, न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है। वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Lucknow Bank Robbery: पुलिस ने लखनऊ और गाजीपुर में एनकाउंटर में दो बदमाश किए ढेर, दो अब भी फरार
Lucknow: इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने लखनऊ और गाजीपुर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया है। पहला एनकाउंटर लखनऊ में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात साढ़े 12 बजे हुआ। दूसरा गाजीपुर के गहमर में मंगलवार तड़के साढ़े 4 बजे हुआ। पहली मुठभेड़ लखनऊ के किसान पथ पर सोबिंद कुमार से हुई थी, जिसमें वो ढेर हो गया। जबकि दूसरा बदमाश और 25 हजार का इनामी सन्नी दयाल गाजीपुर में मारा गया है। सोमवार की देर रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर यह मुठभेड़ हुई। बता दें कि लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बदमाशों ने दीवार काटकर 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों के गहने लूट लिए थे। इस वारदात में कुल सात बदमाश शामिल थे। जिसमें से 6 बिहार के और एक लखनऊ का है।
ओवरसीज बैंक लूट केस में अब तक 3 एनकाउंटर हुए हैं। पहली मुठभेड़ सोमवार को हुई थी। जिसमें तीन बदमाश कैलाश, अरविंद और बलराम को एनकाउंटर के बाद पकड़ा था। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी थी, जबकि कार सवार 4 बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। दूसरी मुठभेड़ लखनऊ और तीसरी गाजीपुर में हुई, जिसमें एक-एक बदमाश मारे गए। वारदात का मास्टरमाइंड विपिन वर्मा लखनऊ का है, जो अपने एक साथी के साथ फरार है। अभी 2 बदमाश लखनऊ का विपिन वर्मा और बिहार का मिथुन फरार हैं। JCP लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा ने बताया- दोनों बदमाशों की तलाश जारी है। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP Encounter: पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर, दो एके-47 समेत कई हथियार बरामद
Pilibhit Encounter: उत्तरप्रदेश की पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। इन आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम से हमला किया था। इसके बाद तीनों पूरनपुर क्षेत्र में आकर अंडरग्राउंड हो गए थे। सोमवार सुबह करीब पांच बजे यहां हरदाई ब्रांच नहर के समीप हुई मुठभेड़ में तीनों खालिस्तानी आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ में यूपी पुलिस के दो सिपाही भी घायल हुए हैं। सिपाहियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को मुठभेड़ स्थल से सर्चिंग के दौरान दो एके-47, दो विदेश ग्लॉक पिस्टल और पूरनपुर से चुराई गई बाइक बरामद हुई है।
जानकारी के मुताबिक खमरिया प्वाइंट पर पिकेट ने सूचना दी कि सोमवार तड़के एक बाइक पर तीन संदिग्ध पीलीभीत की तरफ जा रहे हैं। पूरनपुर और गुरदासपुर की पुलिस टीम ने पीछा किया, तो आगे चलकर तीनों संदिग्ध निर्माणाधीन पुल से माधोटांडा की तरफ मुड़ गए। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने भारी फायरिंग की। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडेय के मुताबिक पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों युवकों के गोलियां लगीं। अस्पताल में तीनों की मृत घोषित कर दिया गया।
मारे गए तीनों आतंकियों के नाम
1.गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह (25 वर्ष) निवासी थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर, पंजाब
2. वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता (23 वर्ष) निवासी थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर, पंजाब
3. जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18 वर्ष) निवासी, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर, पंजाब
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान बेकाबू भीड़ में मामूली धक्का-मुक्की, आयोजक बोले- भगदड़ की ख़बर अफवाह
Meerut: मेरठ के शताब्दी नगर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण के दाैरान शुक्रवार दोपहर भीड़ बेकाबू हो गई। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में कुछ महिलाओं को हल्की चोटें भी आई हैं। बताया गया कि कथा का आज छठा दिन है। कथा शुरू होने पर लोग जल्दबाजी में अंदर जाने लगे। मौके पर तैनात बाउंसर्स ने भीड़ अचानक बढ़ने पर लोगों को रोक-रोक कर एंट्री करानी शुरू कर दी, इसी से अफरा-तफरी जैसे हालत बन गए। चोटिल महिलाओं और बुजुर्गों का घटनास्थल पर बने हेल्थ कैंप में इलाज किया जा रहा है।
श्रद्धालुओं की संख्या आज ढाई लाख पहुंची
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आनंद लेने हर रोज जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे, वहीं आज श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख पहुंच गई। बताया गया कि व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कत आई। भीतर की तरफ पंडाल पूरी तरह फुल हो गया, जबकि बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए थे। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं। बाहर जमा श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहाैल बन गया। इस दाैरान कुछ महिलाएं मामूली रूप से चोटिल हो गईं।
आयोजकों और अफसरों ने किया भगदड़ से इंकार
कथा के आयोजकों का कहना है कि कथा स्थल पर भगदड़ नहीं मची, बल्कि बाहर ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, ऐसे में पंडाल के बाहर जमा श्रद्धालुओं की व्यवस्था बनाने में परेशानी हुई। इस दाैरान कुछ महिलाएं गिर गईं। बताया गया कि कथा स्थल के सभी पंडाल फुल हो चुके हैं। जितनी जनता पंडाल के अंदर थी। उससे ज्यादा पंडाल के बाहर रही। अंतिम दिन होने के कारण कई जगह बैरिकेडिंग की गई है। जिलाधिकारी दीपक मीणा भी माैके पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भगदड़ की सूचना अफवाह है। अधिकारियों का कहना है कि आज श्रद्धालु कुछ ज्यादा थे। एक महिला गिरी थी, हालांकि कोई हताहत नहीं है, कथा जारी है, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: संभल…बहराइच…कुंदरकी…पर सीएम योगी ने किया पलटवार, विधानसभा में विपक्ष पर जमकर गरजे योगी
Lucknow: उत्तरप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा, बहराइच हिंसा, उपचुनाव में कुंदरकी विधानसभा में भाजपा की जीत पर विपक्ष के आरोपों पर जोरदार पलटवार किया। मुख्यमंत्री योगी ने एनसीआरबी के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि 2017 से लेकर अब तक यूपी में सांप्रदायिक दंगों में 97 से लेकर 99 फीसदी तक कमी आई है। जिसको आप वास्तव में दंगे कहते हैं कि वह उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से नहीं हुए। 2017 से पहले 815 सांप्रदायिक दंगे हुए और 192 लोगों की इसमें मौत हुई। 2007 से 2011 के बीच 616 हिंसा की घटनाएं हुईं और 120 लोगों की मौत हुई।
जय श्री राम बोलना कहां से सांप्रदायिक…मुस्लिम इलाकों से हिंदू शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती- मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आप पश्चिम उत्तर प्रदेश में आप जाएंगे सामान्य संबोधन में राम-राम ही बोलते हैं, तो जय श्रीराम कहां से साम्प्रदायिक हो गया। हमारे यहां जगते हैं, मिलते हैं तो राम-राम बोलते हैं। अगर जय श्रीराम किसी ने बोल ही दिया तो इसमें गलत क्या है? ये चिढ़ाने वाला नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि मुसलमानों के कार्यक्रम में जब कोई व्यवधान नहीं पहुंचता तो हिंदुओं की शोभायात्रा में दिक्कत क्यों आती है। हिंदुओं की शोभायात्रा किसी मुस्लिम मोहल्ले से क्यों नहीं शांतिपूर्वक निकल सकती है।
पुराण कहते हैं भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा- सीएम योगी
संभल में कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वे को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुराण भी कहता है कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा। 19 नवंबर को भी सर्वे हुआ। 21 नवंबर को भी हुआ। 24 नवंबर को भी सर्वे का कार्य चल रहा था। ये लगातार सर्वे का काम चल रहा था। पहले दो दिन कोई शांति भंग नहीं हुई। 23 नवंबर को जुमे की नमाज के पहले और बाद में जिस प्रकार की तकरीरें दी गईं। उनके बाद माहौल खराब हुआ। हमारी सरकार ने तो पहले ही कहा कि हम ज्युडीशियल कमीशन बनाएंगे। दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने आएगा।
कुंदरकी की जीत पर बोले मुख्यमंत्री योगी
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विपक्ष ने कुंदरकी की जीत को वोट की लूट बताया। आपके प्रत्याशी की तो जमानत जब्त हो गई थी। क्या ये सच नहीं है कि देशी और विदेशी मुसलमानों की आपसी भिड़ंत है जिस पर आप पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। सूर्य को चांद को और सत्य को बहुत देर तक कोई छिपा नहीं सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के दौरान आपने देखा होगा कि वहां के लोगों को अपनी जड़ें याद आ गईं। इसी तरह जिस दिन संभल के सपा विधायक इकबाल महूबूब को अपनी जड़ें याद आ जाएंगी, वह संभल में विरोध करना बंद कर देंगे।
-
ख़बर देश23 hours ago
Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निगम बोध घाट पर कल होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
-
ख़बर मध्यप्रदेश15 hours ago
MP News: सीएम डॉ. यादव ने दिए निर्देश- खुले में पड़े धान को तत्काल सुरक्षित करें, किसानों का करें समय से भुगतान
-
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago
Chhattisgarh: नए साल से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशख़बरी, मासिक भत्तों में किया गया संशोधन
-
ख़बर छत्तीसगढ़19 hours ago
Chhattisgarh: प्रदेश की नौ और स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र