Connect with us

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश में जमातियों पर शक, 6 संदिग्ध पकड़ाए

Published

on

UP News: Jamaatis suspected of conspiracy to derail Kalindi Express, 6 suspects arrested

Kanpur:उत्तरप्रदेश के कानपुर में रविवार रात कालिंदी एक्‍सप्रेस ट्रेन को (14117) अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रख विस्फोट से पलटाने या बेपटरी करने की साजिश की गई। राहत की बात ये रही कि इंजन से टकराकर गैस सिलेंडर नहीं फटा और उछलकर दूर जा गिरा। लोको पायलट ने भी सूझबूझ से काम लिया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं ट्रेक के पास माचिस, मोमबत्ती, कांच की बत्ती लगी एक पेट्रोल भरी बोतल और एक संदिग्ध झोला पाया गया। झोले में बारूद जैसा कुछ पाउडर मिला है।

सोमवार सुबह यूपी एसटीएफ, यूपी एटीएस, आईबी ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है। एनआईए(NIA) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस घटना में जमातियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। जांच एजेंसियों ने 6 संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। बताया जा रहा है कि कानपुर से सटे बिल्‍हौर के मकनपुर में हजरत बदीउद्दीन जिंदा शाह की मजार है। यहां पूरे देश से जमाती आते रहते हैं।

बता दें कि 17 अगस्त को कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसा 17 अगस्त की देर रात 2:30 बजे कानपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। तब वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) गोविंदपुरी के पास पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर एक माह के लिए लगी रोक, इस दिन से लागू होगा नियम

Published

on

UP News: Ban on leave of policemen for one month, rule will be implemented from this day

Lucknow: उत्तरप्रदेश में पुलिसकर्मियों के अवकाश पर एक माह की रोक लग गई है। आगामी त्योहारों को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों के अवकाश लेने पर एक माह तक रोक लगा दी है। इतना ही नहीं जो पुलिसकर्मी पहले से छुट्टियों के लिए आवेदन कर चुके हैं उनकी भी छुट्टी रद्द कर दी जाएंगी। साथ ही जो छुट्टी पर हैं उन्हें वापस ड्यूटी पर बुलाया जाएगा।

डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए आगामी 8 अक्तूबर से 8 नवंबर तक पुलिसकर्मियों के सभी तरह के अवकाश पर रोक रहेगी। विशेष परिस्थितियों में अपने वरिष्ठ अफसरों की अनुमति से अवकाश स्वीकृत कराया जा सकेगा। डीजीपी ने आदेश का सख्ती से पालन कराने को कहा है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर, 10 की मौत, तीन गंभीर घायल

Published

on

UP News: Truck hits tractor from behind, 10 dead, three seriously injured

Varanasi: प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर स्थित कटका गांव के पास गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। छत की ढलाई कर वापस मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में आने वाले अपने गांव बीरबलपुर लौटते हुए ड्राइवर समेत 12 मजदूरों से भरे ट्रैक्टर को एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। रात लगभग 12:30 बजे कछवां थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में 10 की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार औराई की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को टक़्कर मारते हुए ट्रैक्टर से टकराया। जिससे ट्रैक्टर उछलकर सड़क के बगल नाले में चला गया । फिर ट्रक उसके ऊपर से होते हुए नाले में फंस गया। नाले में पानी भरा था। कुछ की जोरदार टक्कर तो कुछ की नाले में दबने से मौत हो गई। मौके पर एसपी सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। सुबह तक बचाव कार्य चलता रहा।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: मंदिर से मूर्ति चुराना चोर को पड़ा महंगा, माफीनामा लिख मानी गलती

Published

on

UP News: Stealing the idol from the temple proved costly for the thief, he wrote an apology and accepted his mistake

Prayagraj: प्रयागराज के शृंग्वेरपुर के गऊघाट आश्रम मंदिर से चोरी हुई राधा-कृष्ण की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति आठ दिन बाद वापस मिल गई। मूर्ति चुराने वाले चोर ने हाईवे के सर्विस मार्ग पर आश्रम के सामने माफीनामे के साथ मूर्ति वापस रख दी। मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे हंडिया-कोखराज के सर्विस मार्ग पर किसी ने मूर्ति देखी तो आश्रम के महंत को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर आश्रम के महंत और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मूर्ति के पास पुलिस को एक पत्र भी मिला। इसमें चोर ने अपनी गलती पर पश्चाताप करने के साथ माफी मांगते हुए मूर्ति लौटाने की बात लिखी है। पुलिस ने मूर्ति को आश्रम के संचालक फलाहारी महंत स्वामी जयराम दास महाराज को सुपुर्द कर दी। महंत ने पूजन-अर्चन और गंगा जल से स्नान कराने के बाद मूर्ति को मंदिर में स्थापित कर दिया।

माफीनामा लिख चोर ने मानी गलती

चोर में मूर्ति के साथ छोड़े माफीनामे में लिखा, ‘महाराज जी प्रणाम, मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी। अज्ञानतावश राधा-कृष्ण की मूर्ति गऊ घाट से चुरा ली थी। जबसे मूर्ति चुराई है तब से बुरे-बुरे सपने आ रहे हैं और मेरे बेटे की तबीयत भी बहुत खराब हो गई है। थोड़े पैसों के लिए मैंने बहुत गंदा काम किया है। मैंने मूर्ति को बेचने के लिए उसके साथ काफी छेड़छाड़ की है। अपनी गलती की माफी मांगते हुए मैं मूर्ति को रखकर जा रहा हूं। आपसे विनती करता हूं कि मेरी गलती को माफ करते हुए भगवान को फिर से मंदिर में रख दिया जाए। पहचान छिपाने के लिए मूर्ति की पालिश कराकर उसका आकार बदल दिया है। महाराज जी हमारे बाल बच्चों को क्षमा करते हुए अपनी मूर्ति स्वीकार करें।’

एक सप्ताह पहले चोरी हुई थी 100 साल पुरानी राधा-कृष्ण की मूर्ति

शृंग्वेरपुर धाम के गऊघाट आश्रम स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर का ताला तोड़कर चोर ने 100 साल पुरानी राधा-कृष्ण की मूर्ति को चोरी कर लिया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन मूर्ति बरामद नहीं हो सकी थी। मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे हंडिया-कोखराज के सर्विस मार्ग पर आश्रम के सामने किसी ने मूर्ति देखी,तो आश्रम के महंत को जानकारी दी।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: संपत्ति की जानकारी न देने वाले कर्मचारियों पर यूपी सरकार सख्त, सितंबर की सैलरी पर ब्रेक लगेगा

Published

on

UP News: UP government is strict on employees who do not give property information, there will be a break on September salary

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे कर्मचारियों पर सख्ती करने का मन बना चुकी है, जिन्होंने मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) पर अब तक अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण नहीं दिया है। करीब 60000 कर्मचारियों (UP Government Employees) ने  अब तक अपनी संपत्ति की जानकारी पोर्टल पर नहीं दी है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश के सभी विभागों के प्रमुखों को एक बार फिर से चेताया है कि 30 सितंबर तक अपनी संपत्ति का विवरण पोर्टल पर अपलोड न करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का सितंबर माह का वेतन रोका जाएगा।

तीन प्रतिशत कर्मचारियों ने नहीं दी जानकारी

कार्मिक एवं नियुक्ति विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के 20 लाख में से करीब तीन प्रतिशत कर्मचारियों ने अपनी संपत्ति का विवरण अभी भी मानव संपदा पोर्टल पर नहीं दर्ज कराया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के आदेश को लेकर कहा जा रहा है कि सोमवार के दिन बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी संपत्ति का ब्योरा दर्ज करेंगे।

अगस्त में भी सैलेरी रोकने का जारी हो चुका है आदेश

बता दें कि बीते अगस्त महीने में भी इसी तरह का आदेश योगी सरकार दे चुकी है। यूपी सरकार ने 31 अगस्त तक सभी कर्मचारियों से चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा मांगा था। साथ ही ब्योरा न देने पर वाले कर्मियों की सैलेरी रोकने का भी आदेश जारी किया था। दरअसल यूपी सरकार ने आईएएस और पीसीएस के बाद सभी वर्ग के अधिकारियों और कर्मियों के लिए चल-अचल संपत्ति का ऑनलाइन ब्योरा देना अनिवार्य किया है।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: नवोदय विद्यालय की छात्रा ने किया सुसाइड, सीनियर छात्राओं पर परेशान करने का आरोप

Published

on

UP News: Navodaya Vidyalaya student commits suicide, accuses senior students of harassing her

Jhansi: उत्तरप्रदेश के झांसी के बरुआसागर स्थित नवोदय विद्यालय की एक छात्रा ने शनिवार रात हॉस्टल की सीढि़यों की रेलिंग पर फंदे ले लटककर जान दे दी। मृतक छात्रा अनुष्का पटेल बरुआसागर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं की छात्रा थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। परिजनों का आरोप है कि विद्यालय की ही कुछ सीनियर छात्राएं उसे परेशान करती थीं। इससे तनाव में आकर अनुष्का ने अपनी जान दी है।

मृतक छात्रा अनुष्का पटेल(13) यूपी के गुरसराय के भदरवारा गांव की रहने वाली थी। अनुष्का के पिता का कहना है कि शुक्रवार को अनुष्का ने घर में फोन करके बताया था कि सीनियर छात्राएं उससे कमरे में खाना मंगवाती हैं और उसे परेशान करती हैं। इसको लेकर उसका विवाद हो गया है। वह घर आना चाहती है। शनिवार सुबह भी अनुष्का ने अपनी मां से घर आने की इच्छा जताई थी। लेकिन मां ने उसे समझाकर वहीं रहने की नसीहत दी थी।

अनुष्का के पिता जयहिंद का आरोप है कि सीनियर छात्राओं ने शनिवार दोपहर भी अनुष्का के साथ दुर्व्यवहार किया था। इसके बाद अनुष्का ने पिता को फोन करके हॉस्टल बुलाया, लेकिन वह लोग नहीं आ पाए। शनिवार रात करीब आठ बजे सभी छात्राएं खाना खाने के लिए मैस गईं थीं। लेकिन अनुष्का नहीं पहुंची। खाने के बाद छात्राएं अपने कमरों में लौट रहीं थीं तब ऊपरी मंजिल की सीढ़ी पर मोबाइल की टॉर्च जलती दिखी।

छात्राओं ने किसी अनहोनी की आशंका में प्रधानाचार्य रामप्रसाद तिवारी को सूचना दी। जब वह वहां पहुंचे तो अनुष्का सीढ़ी की रेलिंग पर दुपट्टे से लटकी हुई थी। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस फंदे से उतारकर उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आई। यहां अनुष्का को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर देर रात परिजन अस्पताल पहुंचे। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, अनुष्का ने परिजन को परेशान करने वाली दो छात्राएं के नाम भी बताए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Ban on leave of policemen for one month, rule will be implemented from this day UP News: Ban on leave of policemen for one month, rule will be implemented from this day
ख़बर उत्तर प्रदेश12 hours ago

UP News: पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर एक माह के लिए लगी रोक, इस दिन से लागू होगा नियम

Lucknow: उत्तरप्रदेश में पुलिसकर्मियों के अवकाश पर एक माह की रोक लग गई है। आगामी त्योहारों को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय...

UP News: Truck hits tractor from behind, 10 dead, three seriously injured UP News: Truck hits tractor from behind, 10 dead, three seriously injured
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर, 10 की मौत, तीन गंभीर घायल

Varanasi: प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर स्थित कटका गांव के पास गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। छत की ढलाई कर...

UP News: Stealing the idol from the temple proved costly for the thief, he wrote an apology and accepted his mistake UP News: Stealing the idol from the temple proved costly for the thief, he wrote an apology and accepted his mistake
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: मंदिर से मूर्ति चुराना चोर को पड़ा महंगा, माफीनामा लिख मानी गलती

Prayagraj: प्रयागराज के शृंग्वेरपुर के गऊघाट आश्रम मंदिर से चोरी हुई राधा-कृष्ण की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति आठ दिन बाद...

UP News: UP government is strict on employees who do not give property information, there will be a break on September salary UP News: UP government is strict on employees who do not give property information, there will be a break on September salary
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

UP News: संपत्ति की जानकारी न देने वाले कर्मचारियों पर यूपी सरकार सख्त, सितंबर की सैलरी पर ब्रेक लगेगा

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे कर्मचारियों पर सख्ती करने का मन बना चुकी है, जिन्होंने मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada...

UP News: Navodaya Vidyalaya student commits suicide, accuses senior students of harassing her UP News: Navodaya Vidyalaya student commits suicide, accuses senior students of harassing her
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

UP News: नवोदय विद्यालय की छात्रा ने किया सुसाइड, सीनियर छात्राओं पर परेशान करने का आरोप

Jhansi: उत्तरप्रदेश के झांसी के बरुआसागर स्थित नवोदय विद्यालय की एक छात्रा ने शनिवार रात हॉस्टल की सीढि़यों की रेलिंग पर...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending