ख़बर यूपी / बिहार
UP News: लगता है धूमनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस नहीं, अतीक अहमद का इकबाल चलता है- इलाहाबाद हाइकोर्ट

Prayagraj News: इलाहाबाद हाइकोर्ट ने आज उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी फरहान को पूर्व में एक केस में मिली जमानत को निरस्त कर दिया। कोर्ट ने 24 नवंबर 2005 में सत्र अदालत से मिली जमानत खारिज करते हुए कहा कि याची जमानत पर छूटने के बाद एक के बाद एक अपराध करता रहा। देखने में लगता है कि धूमनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस नहीं बल्कि अतीक अहमद का इकबाल चलता है। यह अहम टिप्पणी न्यायमूर्ति डी के सिंह ने (मृत) उमेश पाल की जमानत निरस्तीकरण अर्जी को स्वीकार करते हुए की।
हाईकोर्ट ने कहा कि याची (फरहान) ने न केवल जमानत शर्तों का उल्लंघन किया, बल्कि जमानत पर रिहा होने के बाद एक के बाद एक अपराधों में संलग्न रहा। इस पर 26 क्रिमनल केस दर्ज हैं। कोर्ट ने कहा कि याची को आजाद छोड़ना गवाहों व आम नागरिकों की जीवन सुरक्षा को खतरे में डालना है। इस टिप्पणी के साथ हाईकोर्ट ने फरहान की जमानत निरस्त कर दी है।
ख़बर बिहार
Bihar: नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली बिहार केे मुख्यमंत्री पद की शपथ, 26 मंत्रियों ने भी ली शपथ

Patna: नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा एनडीए सरकार में 26 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इसमें बीजेपी से 14, जदयू से 8, लोजपा(R) से 2, जीतनराम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से 1-1 मंत्री बनाए गए। बता दें कि बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। ये दोनों नेता पिछली सरकार में भी उपमुख्यमंत्री के पद पर ही थे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री व एनडीए नेता मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में लखेंद्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश के साथ लेसी सिंह, नितिन नबीन, मदन साहनी, राम कृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मोहम्मद जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद और रमा निषाद ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वहीं, विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रावण कुमार, मंगल पांडे, डॉ. दिलीप जायसवाल और अशोक चौधरी भी मंत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP News: फर्जी पैन कार्ड केस में आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला को 7-7 की सजा, MP-MLA कोर्ट का फैसला

Azam khan: यूपी के रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को सपा नेता आजम खां और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो पैन कार्ड मामले में दोषी ठहराते हुए 7-7 की कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोनों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। फैसले के बाद दोनों को अदालत ने तुरंत कस्टडी में ले लिया। रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने फर्जी पैन कार्ड मामले में सोमवार को ही दोनों को दोषी करार देने के कुछ देर बाद सजा सुना दी। कोर्ट ने दोनों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया है।फैसले को देखते हुए कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बाहर बड़ी संख्या में भाजपा और सपा कार्यकर्ता भी एकत्र हो गए थे। इससे परिसर के आसपास तनाव का माहौल बना रहा।
पूर्व मंत्री आजम खान को 23 सितंबर यानी 2 महीने पहले ही सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला 9 महीने पहले हरदोई जेल से रिहा हुए थे। अब दोनों फिर से जेल जाएंगे। बता दें कि फर्जी पैन कार्ड का मामला 2019 का है। रामपुर में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि आजम ने बेटे अब्दुल्ला को चुनाव लड़वाने के लिए दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के आधार पर दो पैन कार्ड बनवाए। असली जन्म तिथि यानी 1 जनवरी 1993 के मुताबिक, अब्दुल्ला 2017 में चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थे। उनकी उम्र 25 साल नहीं हुई थी। इसलिए आजम ने दूसरा पैन कार्ड बनवाया, जिसमें उन्होंने जन्म का साल 1990 दिखाया था।
ख़बर बिहार
Bihar: 19 नवंबर को भंग होगी बिहार विधानसभा, 20 नवंबर को शपथ लेगी नई सरकार

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव सौंप दिया। 19 नवंबर को मौजूदा विधानसभा भंग हो जाएगी। इससे पहले आज वर्तमान सरकार की आखिरी कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें मौजूदा विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने का प्रस्ताव पास हुआ। सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया। जनता दल यूनाईटेड नेता विजय चौधरी ने कहा कि राजभवन में सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव राज्यपाल को सौंप दिया।
मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण
पटना में मंगलवार को जेडीयू (JDU) विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। कल ही बीजेपी विधायक दल की भी बैठक होगी। इसके बाद एनडीए की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, उसके बाद नई सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
20 नवंबर को गांधी मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बताया कि नई कैबिनेट में 36 मंत्री होंगे, जिसमें 16 भाजपा से, 15 जदयू से, 3 लोजपा (आर) से, हम और रालोमो से 1-1 मंत्री होंगे। गांधी मैदान में इसकी तैयारी चल रही है। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
ख़बर बिहार
Bihar Election Result: बिहार की जनता ने एनडीए को दिया रिकॉर्डतोड़ बहुमत, महागठबंधन को मिली दशकों तक चुभने वाली हार

Bihar Chunav Result: बिहार के चुनावी नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं, जिसमें NDA सरकार की वापसी ऐतिहासिक जीत के साथ लगभग तय मानी जा रही है। बिहार की जनता ने मोदी-नीतीश के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को रिकॉर्डतोड़ बहुमत दिया है। वहीं, आंकड़ों से स्पष्ट है कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन को इतनी करारी हार मिली है कि वो उन्हें दशकों तक सताएगी।
बिहार चुनाव के ताजा रुझानों के मुताबिक, एनडीए को 202 और महागठबंधन को 35 सीटें मिलती दिख रही हैं। आंकड़ों का समझने की कोशिश करें तो पता चलता है कि, बिहार की सियासत के इतिहास में RJD का इतना खराब प्रदर्शन कभी नहीं रहा। वहीं बीजेपी लगभग 90% स्ट्राइक रेट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बिहार के चुनाव में मुस्लिम-यादव मतदाताओं का आरजेडी से मोहभंग होना महागठबंधन की हार की बड़ी वजह मानी जा रही है।
चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर विश्वास जताया है। यही कारण रहा कि, ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सीटें जीतीं। वहीं यादव वोटर्स की बात करें तो राजद ने 50 सीटों पर यादव कैंडिडेट उतारे थे मगर इसका फायदा उन्हें नहीं मिला। ऐसा माना जा रहा है कि यादव वोटर्स ने भी RJD पर अविश्वास जताते हुए NDA को वोट किया।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP Encounter: मुरादाबाद में दो बदमाशों का एनकाउंटर, 24 घंटे में तीन बदमाश मारे गए

Moradabad Encounter: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस और एसटीएफ के ज्वॉइंट ऑपरेशन में दो बदमाश एनकाउंटर में मारे गए हैं। मारे गए बदमाशों के नाम आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू उर्फ इलियास हैं। टिड्डा ने हरियाणा में 40 लाख की डकैती डाली, जिसमें उसे सजा भी हो चुकी थी। लेकिन वह फरार चल रहा था। उसने मुरादाबाद के एक व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी भी मांगी थी। आसिफ उर्फ टिड्डा पर हत्या-लूट और डकैती जैसे 65 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। वह एक लाख का इनामी था, जबकि बदमाश दीनू उर्फ इलियास पर 50 हजार का इनाम था। उस पर 35 मुकदमे थे। मुठभेड़ में मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल और मेरठ एसटीएफ यूनिट के एएसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी और धंस गई। दोनों अधिकारी बाल-बाल बचे।
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक कार, कार्बाइन 30 बोर, तीन पिस्टल 32 बोर, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस 30 बोर और 32 बोर बरामद किए हैं। ये मुठभेड़ सोमवार देर शाम भोजपुर थाना क्षेत्र में गोट रेलवे स्टेशन के पास हुई है। जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में दोनों बदमाश गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि बीते बीते 24 घंटे में उत्तरप्रदेश में तीन बदमाश एनकाउंटर में ढेर हुए हैं। रविवार देर रात हापुड़ में पुलिस ने गो-तस्कर हसीन को एनकाउंटर में मार गिराया था। हसीन पर 50 हजार का इनाम था। प्रदेश में 38 दिनों में 13 बदमाश एनकाउंटर में मारे गए हैं।
ख़बर बिहार15 hours agoBihar: नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली बिहार केे मुख्यमंत्री पद की शपथ, 26 मंत्रियों ने भी ली शपथ
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours agoJanjatiya Gaurav Divas: जनजातीय समुदायों का योगदान भारत के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय- राष्ट्रपति मुर्मू
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours agoChhattisgarh: स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिली दो ऐतिहासिक उपलब्धि, जिला अस्पताल पंडरी, रायपुर और बलौदाबाजार को मिला राष्ट्रीय स्तर का क्वालिटी सर्टिफिकेट
ख़बर मध्यप्रदेश10 hours agoMP News: शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, सीएम बोले- शहादत पर प्रदेश को गर्व

















