ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर हाईकोर्ट का फैसला, सरकार की योजना को मिली मंजूरी
UP News(Allahabad High Court): उत्तरप्रदेश सरकार की मथुरा के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर बनाने की प्रस्तावित योजना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला आया है। हाईकोर्ट ने यूपी सरकार की बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर योजना को मंजूरी दे दी है। हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कॉरिडोर निर्माण में मंदिर के खाते में जमा धन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी है।
हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार अपनी प्रस्तावित योजना के काम को आगे बढ़ाए, लेकिन इसके साथ यह भी सुनिश्चित करे, कि इससे श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई बाधा न आए। बता दें कि मामले पर 8 नवंबर को सुनवाई पूरी होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब 31 जनवरी को मामले पर अगली सुनवाई होगी।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP By Election 2024: मिल्कीपुर सीट छोड़ यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान, 23 को नतीजे
UP By Election 2024: चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ 2 लोकसभा और 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया। इसमें उत्तरप्रदेश की 9 विधासभा सीटें भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। बता दें कि उत्तरप्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे, इसमें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी शामिल थी, लेकिन कोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि यूपी की जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें से सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है, जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं।
यूपी की इन 9 सीटों पर होना है उपचुनाव
- करहल (मैनपुरी)
- सीसामऊ (कानपुर)
- कटेहरी (अंबेडकरनगर)
- कुंदरकी (मुरादाबाद)
- खैर (अलीगढ़)
- गाजियाबाद
- फूलपुर (प्रयागराज)
- मझवा (मिर्जापुर)
- मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
भाजपा 9 सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी
यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में भाजपा 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। रविवार को दिल्ली में हुई बैठक में मीरापुर सीट को रालोद को देने पर सहमति बनी है। यह 2022 में भी रालोद ने जीती थी। जबकि नौ सीटों पर भाजपा अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाएगी। फिलहाल मिल्कीपुर सीट का मामला कोर्ट में लंबित होने से 9 सीट पर ही उपचुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने किया है। भाजपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद करेगी।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, युवक को मारी गोली, इलाके में तनाव
Bahraich:उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर बज रहे गाने को लेकर विवाद हो गया। गाने के विरोध में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और छत से पत्थरबाजी कर दी। बताया जाता है कि पत्थरबाजी में मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई। जिससे हिंदू समुदाय के लोगों ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि प्रदर्शन दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग एक युवक को घर के अंदर से पकड़ ले गए और उसे गोली मार दी। जिससे रेहुवा मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्रा(24) की मौत हो गई। वहीं उसे बचाने पहुंचा राजन(28) भी गंभीर रुप से घायल हो गए। यही नहीं लगभग एक दर्जन अन्य लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर छह थानों की पुलिस व पीएसी तैनात है। एसपी वृंदा शुक्ला समेत अन्य आला अधिकारी महराजगंज में कैंप कर रहे हैं।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थी। इसी दौरान महाराजगंज कस्बे से गुजरने पर कस्बा निवासी अब्दुल हमीद अपने बेटे सबलू, सरफराज व फहीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाली गलौज शुरु कर दी। मूर्ति के साथ चल रहे लोगों ने जब इसका विरोध किया तो छतों से पत्थरबाजी कर दी। जिसमें मां दुर्गा का हाथ खंडित हो गया। जिसके बाद विसर्जन रोक कर लोगों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया। आरोप है कि इस दौरान हमीद व उनके साथ मौजूद हजारों की भीड़ मौके पर पहुंची और उपद्रव शुरु कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।
विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि भगदड़ के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग विसर्जन जुलूस में शामिल रेहुवा मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्रा(24) को घसीट कर अपने घर में ले गए। आरोप है कि वहां उसके साथ पहले बर्बरता की गई, फिर उसे कई गोलियां मारी गईं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे बचाने पहुंचे उसी के गांव के रहने वाले राजन(28) भी गंभीर रुप से घायल हो गए। पूरे बवाल में करीब एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जो अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
घटना की जानकारी होने पर बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास शुरु किया। एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि मौके पर दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। साथ ही छह थानों की पुलिस भी मौजूद है। स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही प्रकरण की जांच की जा रही है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Vijayadashami: संगठित रहने के लिए जाति, मत, संप्रदाय, भाषा, छुआछूत जैसे भेदभाव से दूर रहें- मुख्यमंत्री योगी
Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित प्रभु श्रीराम के राजतिलक समारोह में शामिल हुए। सभी लोगों को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगठित न रहने के कारण ही गुलामी के अलग-अलग कालखंड में कभी काशी में विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में राम मंदिर और मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर को अपवित्र करने का दुस्साहस आक्रांताओं ने किया। हम परतंत्र होंगे तो फिर ऐसी परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं। सीएम योगी ने कहा कि राजनीतिक स्वतंत्रता सिर्फ राजनीतिक ही नहीं होती। बल्कि वह सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्वतंत्रता की वाहक भी होती है। इसलिए हमें संगठित होकर स्वतंत्रता दिलाने वाले अनेकानेक बलिदानियों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठित रहने के लिए, संगठन की ताकत दिखाने के लिए आवश्यक है कि हम जाति, मत, संप्रदाय, भाषा, छुआछूत जैसे भेदभाव से दूर रहें। इसी संदेश से लोगों को जोड़ने के लिए अयोध्या में जहां 500 वर्षों के बाद प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बना है, तो वहीं श्रीराम की कथा को देने वाले महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या के एयरपोर्ट का नामकरण किया गया है। अयोध्या में रसोईगृह माता शबरी के नाम पर बनी है तो यात्री विश्रामालय भगवान राम के अभिन्न सखा निषादराज के नाम पर। यह सामाजिक एकता भारत की विरासत का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि श्रृंगवेरपुर में भगवान राम और निषादराज की गले मिलती प्रतिमा का निर्माण सरकार करवा चुकी है। वर्ष 2025 में प्रयागराज में भव्य और दिव्य कुम्भ का आयोजन भी विरासत के प्रति निष्ठा का प्रदर्शन होगा।
इससे पहले गोरखपुर की सड़कों पर निकले विजय जुलूस में नाथपंथ की विशेष वेशभूषा में सीएम योगी ने बुलेटप्रूफ गाड़ी में शोभायात्रा की अगुवाई की। शनिवार सुबह गोरक्षपीठाधीश्वर और CM योगी ने गोरखपुर में मठ में विशेष पूजा की। योगी ने तड़के मंदिर के शक्तिपीठ में मां जगतजननी का पूजन किया। इसके बाद मंदिर के गर्भगृह में महायोगी गोरखनाथ की विशेष पूजा की। गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी ने ‘संतों की अदालत’ लगाई। इसमें योगी आदित्यनाथ दंडाधिकारी की भूमिका में रहे। संतों के बीच होने वाले विवादों को निपटारा किया।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी में 11 अक्टूबर को भी रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सीएम योगी ने की घोषणा
Lucknow: उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी ख़बर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार 11 अक्टूबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। दरअसल शुक्रवार को महानवमी को देखते हुए कर्मचारी संगठनों की ओर से छुट्टी की मांग की जा रही थी। अब 11 अक्टूबर को भी सार्वजनिक अवकाश होने से तीन दिनों तक दशहरे की छुट्टी हो गई है। सीएम योगी की घोषणा के बाद अब सरकारी कार्यालय शुक्रवार को बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम कार्यालय में महानवमी की छुट्टी रहेगी।
सीएम योगी के निर्देश के बाद सरकार की तरफ से इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सरकारी कर्मचारी अब महानवमी के मौके पर घरों पर रहकर पर्व का आनंद उठाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही शुक्रवार को महानवमी के मौके पर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। अब विभागीय कर्मचारियों की छुट्टी से गुरुवार की शाम से ही फेस्टिव मूड बनता दिख रहा है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में पुलिस कर्मियों की तैनाती को लेकर बड़ा फैसला, इनकी ड्यूटी नहीं लगेगी
Lucknow: डीजीपी मुख्यालय ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में ड्यूटी को लेकर सभी कमिश्नरेट और पुलिस रेंज को विशेष निर्देश जारी किए हैं। महाकुंभ 2025 में शराब पीने के आदी और मांसाहारी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। इसके साथ ही महाकुंभ में अच्छे चाल-चलन और सत्यनिष्ठा वाले पुलिस कर्मियों को ही तैनात किया जाएगा। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की उम्र को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
डीजीपी मुख्यालय में एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से जारी पत्र के मुताबिक महाकुंभ 2025 में तैनात किए जाने वाले आरक्षकों की उम्र सामान्यत: 40 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह प्रधान आरक्षक की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होने चाहिए।
जारी दिशानिर्देशों में स्पष्ट है कि ऐसे किसी भी पुलिसकर्मी को महाकुंभ में ड्यूटी के लिए नहीं भेजा जाएगा, जो प्रयागराज का मूल निवासी है। साथ ही, वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ, चैतन्य और व्यवहार कुशल होना चाहिए।पहले चरण में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए 10 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 10 दिसंबर तक नाम भेजने का निर्देश दिया है। इसके अलावा लिपिक संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी तैनाती के लिए नाम भेजने को कहा है।
15 पीपीएस अफसर किए संबद्ध
डीजीपी मुख्यालय ने महाकुंभ के लिए 15 पीपीएस अफसरों को एसपी कुंभ मेला क्षेत्र के साथ संबद्ध किया है। जिसमें तीन एएसपी दिनेश कुमार द्विवेदी, विशाल यादव और दुर्गा प्रसाद तिवारी शामिल हैं। इसी तरह 12 डिप्टी एसपी भेजे गए हैं, जिनमें विनोद कुमार, प्रकाश राम आर्य, अभिषेक यादव, हर्ष कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह यादव, रंजीत यादव, रजनीश कुमार यादव, महिपाल सिंह, विनोद कुमार दुबे, विजय प्रताप यादव-2, पवन कुमार-2, विजय सिंह यादव शामिल हैं। इन सभी को आगामी 15 अक्टूबर तक प्रयागराज जाने का आदेश दिया गया है।
-
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Chhattisgarh: बस्तर दौरे पर सीएम साय ने किया बस्तर दसराहा पसरा के विकास कार्य का लोकार्पण
-
ख़बर देश8 hours ago
EC: महाराष्ट्र में 20 नवंबर, तो झारखंड में 13 और 20 नंवबर को होगा मतदान, 23 नवंबर को नतीजे
-
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Bastar Dussehra: विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व का ऐतिहासिक मुरिया दरबार संपन्न, सीएम साय बोले- बस्तर दशहरा हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक
-
ख़बर उत्तर प्रदेश4 hours ago
UP By Election 2024: मिल्कीपुर सीट छोड़ यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान, 23 को नतीजे