ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: मत-मजहब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार्य नहीं, विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं- योगी आदित्यनाथ

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘यदि कोई भी व्यक्ति आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा अथवा महापुरुषों, देवी-देवताओं, संप्रदाय आदि के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरतापूर्वक सजा दिलवाई जाएगी।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘सभी मत, मजहब तथा सम्प्रदाय आदि से जुड़े व्यक्तियों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ अथवा आगजनी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी, यदि कोई व्यक्ति ऐसा दुस्साहस करेगा, तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ मुख्यमंत्री योगी सोमवार को अपने सरकारी आवास पर त्योहारों के मद्देनजर चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए कि शारदीय नवरात्र, दशहरा का पर्व हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हो, यह सभी जिलों के प्रत्येक थाने को सुनिश्चित करना होगा। माहौल खराब करने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करें। कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटें। वहीं महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल और पीआरवी 112 की गश्त तेज की जाए। महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए सभी विभाग मिलकर काम करें। सीएम योगी को गाजियाबाद की घटना की भी पूरी जानकारी दी गई। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: श्री राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित हुआ ध्वज दंड, जाने कब पूरा होगा मंदिर निर्माण?

Ayodhya: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए मंगलवार का दिन काफी अहम रहा। आज वैशाख शुक्ल की द्वितीया के दिन प्रातः 8.00 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर विधि विधान पूर्वक ध्वज दंड स्थापित कर दिया गया। यह प्रक्रिया सुबह 6:30 बजे शुरू हुई और 8:00 बजे समाप्त हुई। ध्वज दंड की ऊंचाई 42 फीट है। शिखर कलश समेत मंदिर की ऊंचाई 161 फीट थी। अब इसमें 42 फीट का ध्वज दंड भी जुड़ गया है।
क्रेन की मदद से स्थापित हुआ ध्वज दंड
ध्वज दंड को दो क्रेन की सहायता से ट्राला के ऊपर से उठाया गया। धीरे-धीरे वर्टिकल खड़ा हुआ। इसके बाद टावर क्रेन के माध्यम से ध्वज दंड को शिखर पर स्थापित कर दिया गया। ध्वज दंड को राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित करने की प्रक्रिया के दौरान लार्सन एंड टुब्रो व टाटा कंसलटेंसी के इंजीनियर ऊपर मौजूद रहे।
राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने की फाइनल तारीख सामने आई
राम मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने की फाइनल तारीख सामने आ गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा का कहना है, ‘राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि ‘मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, श्री वशिष्ठ जी, अहिल्या जी, निषादराज महाराज, शबरी माता और अगस्त्य मुनि के मंदिर भी 5 जून के बाद आम जनता के लिए खुल जाएंगे।’ नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘मंदिर के परकोटे पर बने राम दरबार और छह मंदिरों की पूजा 5 जून को होगी। चंपत राय 5 जून के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।’
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP Board Result 2025: 10वीं में यश प्रताप सिंह, 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप, छात्राओं ने मारी बाजी

Prayagraj: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही टॉपरों की सूची भी जारी कर दी गई है। कक्षा 10वीं में यश प्रताप सिंह और कक्षा 12वीं में महक जायसवाल ने टॉप किया है। बता दें कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रदेश के 8140 केंद्रों में आयोजित की गई थीं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 54,37,233 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 51,34,725 परीक्षार्थी (94.44 फीसदी ) उपस्थित और 3,02,508 (5.56 फीसदी) अनुपस्थित रहे।
जालौन के यश प्रताप सिंह रहे 10वीं टॉपर
इस साल कक्षा 10वीं में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 600 में से 587 अंक(97.83%) हासिल कर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इटावा की अंशी तिवारी 97.67 प्रतिशत और बाराबंकी के रहने वाले अभिषेक कुमार यादव 97.67 प्रतिशत रहे। अंशी और अभिषेक ने 586 अंक प्राप्त किए। वहीं, मुरादाबाद की ऋतु गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता 97.50 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रितु, अर्पित, सिमरन ने 585 अंक प्राप्त किए हैं। इस बार 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा है।
12वीं में महक जायसवाल रहीं टॉपर
इंटरमीडिएट (12वीं) में प्रयागराज की छात्रा महक जायसवाल ने 500 में से 486 अंक (97.2%) हासिल कर टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अमरोहा की साक्षी 96.80 फीसदी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव 96.80 प्रतिशत, प्रयागराज की शिवानी सिंह 96.80%, कौशाम्बी की अनुष्का सिंह 96.80 प्रतिशत संयुक्त रूप से रहे हैं। जबकि तीसरे नंबर पर इटावा की मोहिनी 96.40 फीसदी रहीं हैं। 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15% रहा है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का शुक्रवार को जारी होगा रिजल्ट, इस टाइम एक्टिव होगा लिंक

Lucknow: उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम शुक्रवार 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा। बोर्ड दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में रिजल्ट जारी करेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में पत्र जारी कर जानकारी साझा की है। नतीजे घोषित होते ही परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे करीब 54 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त हो जाएगा।
वॉटर प्रूफ होगी नई मार्कशीट
परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को जो अंकसूची दी जाएगी, वह विशेष रूप से अधिक टिकाऊ होगी। इस नई मार्कशीट पर न तो पानी का असर होगा, न ही धूप और छांव में इसे लेकर कोई परेशानी होगी, क्योंकि यह अलग-अलग रंगों में दिखेगी। इस सुधार के साथ, छात्रों को अपनी मार्कशीट के रखरखाव के लिए कोई अतिरिक्त चिंता नहीं करनी होगी।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: उत्तरप्रदेश में 11 डीएम समेत 33 आईएएस के तबादले, विशाल सिंह बने नए सूचना निदेशक

Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात 33 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर व भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त बदले गए हैं। निदेशक सूचना शिशिर की भी जिम्मेदारी बदल दी गई है। विशाल सिंह नए सूचना निदेशक बनाए गए हैं।
देखें पूरी तबादला लिस्ट
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी में 6 जिलों के डीएम समेत 16 आईएएस के तबादले, अयोध्या के डीएम भी बदले गए

Lucknow: उत्तरप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। यहां 6 जिलों के डीएम समेत 16 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसी कड़ी में अयोध्या के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं और चंदौली के डीएम निखिल टीकाराम फूंडे को अयोध्या का नया DM बनाया गया है। अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह को विशेष सचिव. अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चंदौली में प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को जिलाधिकारी बनाया गया है।
अमेठी की डीएम निशा को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन के पद पर तैनाती दी गई है। सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान अब अमेठी के नए डीएम होंगे। इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं का डीएम बनाया गया है। बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा के पद पर तैनाती मिली है। वहीं कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को इसी पद पर इटावा भेजा गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और अपर निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है।
पूरी तबादला सूची देखें
-
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Chhattisgarh: UPSC मेंस उत्तीर्ण करने वालों को मिलेंगे 1 लाख रुपए, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
-
ख़बर देश7 hours ago
Pegasus Spyware: ‘आतंकियों के खिलाफ पेगासस का इस्तेमाल गलत कैसे’, सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट पब्लिक करने से किया इंकार
-
ख़बर उत्तर प्रदेश3 hours ago
Ayodhya: श्री राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित हुआ ध्वज दंड, जाने कब पूरा होगा मंदिर निर्माण?