ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: संभल…बहराइच…कुंदरकी…पर सीएम योगी ने किया पलटवार, विधानसभा में विपक्ष पर जमकर गरजे योगी
Lucknow: उत्तरप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा, बहराइच हिंसा, उपचुनाव में कुंदरकी विधानसभा में भाजपा की जीत पर विपक्ष के आरोपों पर जोरदार पलटवार किया। मुख्यमंत्री योगी ने एनसीआरबी के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि 2017 से लेकर अब तक यूपी में सांप्रदायिक दंगों में 97 से लेकर 99 फीसदी तक कमी आई है। जिसको आप वास्तव में दंगे कहते हैं कि वह उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से नहीं हुए। 2017 से पहले 815 सांप्रदायिक दंगे हुए और 192 लोगों की इसमें मौत हुई। 2007 से 2011 के बीच 616 हिंसा की घटनाएं हुईं और 120 लोगों की मौत हुई।
जय श्री राम बोलना कहां से सांप्रदायिक…मुस्लिम इलाकों से हिंदू शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती- मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आप पश्चिम उत्तर प्रदेश में आप जाएंगे सामान्य संबोधन में राम-राम ही बोलते हैं, तो जय श्रीराम कहां से साम्प्रदायिक हो गया। हमारे यहां जगते हैं, मिलते हैं तो राम-राम बोलते हैं। अगर जय श्रीराम किसी ने बोल ही दिया तो इसमें गलत क्या है? ये चिढ़ाने वाला नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि मुसलमानों के कार्यक्रम में जब कोई व्यवधान नहीं पहुंचता तो हिंदुओं की शोभायात्रा में दिक्कत क्यों आती है। हिंदुओं की शोभायात्रा किसी मुस्लिम मोहल्ले से क्यों नहीं शांतिपूर्वक निकल सकती है।
पुराण कहते हैं भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा- सीएम योगी
संभल में कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वे को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुराण भी कहता है कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा। 19 नवंबर को भी सर्वे हुआ। 21 नवंबर को भी हुआ। 24 नवंबर को भी सर्वे का कार्य चल रहा था। ये लगातार सर्वे का काम चल रहा था। पहले दो दिन कोई शांति भंग नहीं हुई। 23 नवंबर को जुमे की नमाज के पहले और बाद में जिस प्रकार की तकरीरें दी गईं। उनके बाद माहौल खराब हुआ। हमारी सरकार ने तो पहले ही कहा कि हम ज्युडीशियल कमीशन बनाएंगे। दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने आएगा।
कुंदरकी की जीत पर बोले मुख्यमंत्री योगी
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विपक्ष ने कुंदरकी की जीत को वोट की लूट बताया। आपके प्रत्याशी की तो जमानत जब्त हो गई थी। क्या ये सच नहीं है कि देशी और विदेशी मुसलमानों की आपसी भिड़ंत है जिस पर आप पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। सूर्य को चांद को और सत्य को बहुत देर तक कोई छिपा नहीं सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के दौरान आपने देखा होगा कि वहां के लोगों को अपनी जड़ें याद आ गईं। इसी तरह जिस दिन संभल के सपा विधायक इकबाल महूबूब को अपनी जड़ें याद आ जाएंगी, वह संभल में विरोध करना बंद कर देंगे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Sambhal Temple: दंगे में हिंदुओं के पलायन के बाद मंदिर पर कर लिया था कब्जा, 46 साल बाद खुला दरवाजा
Sambhal Temple: संभल के शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने 46 साल से बंद भगवान शिव के मंदिर को फिर से खुलवाया। यह मंदिर महमूद खा सराय इलाके में एक बंद मकान में पाया गया, जो 1978 के दंगे के दौरान हिंदू परिवार का था। मंदिर का पता इलाके में अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान चला। डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की निगरानी में मंदिर की सफाई कराई गई और मंदिर परिसर में पाट दिए गए प्राचीन कुएं की खुदाई शुरू कराई गई है। डीएम पेंसिया ने बताया कि मकान के मालिकाना हक को लेकर जांच की जा रही है।
मंदिर को पुराने स्वरूप में लौटाने का काम शुरू
नखासा थाना क्षेत्र में 46 साल से बंद पड़ा शिव मंदिर काफी जर्जर हालत में था और मुस्लिम आबादी में होने की वजह से कब्जा कर लिया गया था। दरवाजा खोलने पर मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग स्थापित थी। एएसपी ओर सीओ ने मंदिर में प्रतिमाओं की साफ-सफाई की। मंदिर को पुराने स्वरूप में लौटने का प्रयास जारी है। इसके साथ ही पुरातत्व विभाग (एएसआई) से मंदिर की प्राचीनता का पता लगाने के लिए कार्बन डेटिंग कराने को कहा गया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा बड़ा अभियान
शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई जारी है। प्रशासन की टीम ने इलाके में सड़कों, नालों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में 300 से अधिक मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इनमें कई मस्जिदें भी शामिल हैं। पुलिस ने बिजली विभाग की टीमों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में दो प्लाटून पुलिस बल तैनात किया है। डीएम ने बताया कि संभल शहर में सबसे ज्यादा लाइनलॉस इन्हीं इलाके में होता है। हर महीने करोड़ों रुपये की बिजली चोरी की जाती है। लेकिन बिजली विभाग की टीम प्रभावी तरीके से कार्रवाई नहीं कर पाती है। इसलिए यह कार्रवाई शनिवार की सुबह से शुरू कराई गई है। इसके साथ ही अतिक्रमण भी हटवाया जा रहा है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी STF ने मेरठ में सोनू मटका को किया ढेर, दिल्ली के शाहदरा डबल मर्डर केस में था आरोपी
Meerut: उत्तरप्रदेश के मेरठ में यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50,000 का इनामी बदमाश सोनू मटका मारा गया है। शनिवार सुबह सोनू मटका मेरठ जिले के टीपी नगर थाना इलाके के वेदव्यासपुरी में मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोनू के पास से 30 बोर एक पिस्टल, 32 बोर की एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की गई है।
कुख्यात बदमाश अनिल उर्फ सोनू मटका 31 अक्टूबर दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा में कारोबारी परिवार के चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या का आरोपी है। सोनू मटका के खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। दिल्ली के शहादरा में डबल मर्डर के बाद से दिल्ली पुलिस सोनू की तलाश कर रही थी। 29 नवंबर को भी दिल्ली पुलिस सोनू की तलाश में मेरठ पहुंची थी। पता चला था कि वह अपेक्स सिटी में दीपक जाट के नाम से रह रहा था। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार हो गया था।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: लेखापाल के 9000 पदों पर होगी भर्ती, यूपीएसएसएससी के माध्यम से होगी भर्ती
Lucknow: उत्तरप्रदेश में लेखपाल भर्ती के लिए अगले हफ्ते यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को अधियाचन भेजा जाएगा। राजस्व परिषद को 15 मंडलों से रिक्त पदों का ब्योरा मिल गया है। शेष तीन मंडलों का ब्योरा भी दो-तीन दिन में मिलने की संभावना है। यह भर्ती करीब 9 हजार पदों पर होगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत सभी जिलों में लेखपालों के रिक्त पदों की गणना करवाई गई है। इसके साथ ही कार्मिक विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पहले हुए भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची से कोई भी पद नहीं भरे जा सकते हैं। इसलिए सभी रिक्त पद पर यूपीएसएसएसी के माध्यम से ही भरे जाएंगे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: UPSRTC कर्मचारियों को अब मिलेगा 1 करोड़ का बीमा, बच्चों की पढ़ाई के लिए 10 लाख
Lucknow: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं इंडियन बैंक के बीच आज कर्मचारी हित में एक अहम MOU पर हस्ताक्षर किए गए। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन निगम के कार्मिकों का स्वेच्छा से वेतन खाता इंडियन बैंक में खोले जाने पर बैंक द्वारा बीमा आदि की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में MOU हस्ताक्षरित किया गया।
परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन सेवा एक रिस्की सेवा है, ऐसे में हमारे कर्मचारियों के लिए यह MOU काफी लाभकारी साबित होगा। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह कोई नहीं चाहता कि उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति असमय मृत्यु का शिकार हो, लेकिन ऐसी स्थिति में परिवार संकट में ना आए इसलिए इंडियन बैंक ने एक आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश की है। मंत्री ने बताया कि दुर्घटना की स्थिति में बैंक मृतक के परिजन को एक करोड रुपए का बीमा कवर मुहैया कराएगी। इसके अलावा टर्म लाइफ पॉलिसी भी बैंक ने उपलब्ध कराई है।
इंडियन बैंक में सैलरी अकाउंट खोलने वाले कर्मचारियों को एक्सीडेंटल केस में 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक की बेटी की शादी के लिए एवं 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक के बच्चे को हायर एजुकेशन के लिए बैंक उपलब्ध करा रहा है। परिवहन मंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इंडियन बैंक से कर्मचारी जुड़े और बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है इस पॉलिसी का लाभ उठाएं।
घर बैठे जान सकेंगे बसों की लोकेशन
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस अवसर पर व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस एवं पैनिक बटन का भी बटन दबाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब लोग घर बैठे ही बसों की लोकेशन जान सकेंगे और उसी के अनुसार स्टेशन अपने परिजन को लेने पहुंचेंगे। इसके अलावा आकस्मिक स्थिति में पैनिक बटन दबाकर इमरजेंसी सेवा भी प्राप्त की जा सकती है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक अत्याधुनिक सेवाएं लोगों को मुहैया कराई जाएं। इस अवसर पर उन्होंने चालकों/परिचालकों की वर्दी के लिए 1800 रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि UPSRTC को इतना मजबूत करना है कि आने वाले समय में ब्याज से ही निगम का संचालन सुगमता से होता रहे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Yogi Adityanath: अंबेडकर के संविधान में नहीं थे ‘सेक्युलर’ और ‘समाजवादी’ शब्द, कांग्रेस ने चुपके से जोड़े
Samvidhan Divas:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान की उद्देशिका से छेड़छाड़ की थी, डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान दिया था, उसमें ‘सेक्युलर’ और ‘समाजवादी’ शब्द नहीं थे। जब यह देश के नागरिक अधिकार निरस्त किए गए थे, इमरजेंसी थी, तब कांग्रेस ने चोरी छिपे तब इन दो शब्दों को संविधान में जोड़कर उसकी आत्मा का गला घोंटने का काम किया था।
सीएम योगी ने संविधान दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर की अगुवाई में बनी संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी ने न्याय, समता और बंधुता जैसे मूल्यों को संविधान में शामिल कर देश को एक सशक्त भविष्य दिया। संविधान हर जाति, मत और मजहब के व्यक्ति को समान मताधिकार देता है। भाजपा सरकार ने संविधान के प्रति लोगों की आस्था को मजबूत किया है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जो लोग देश की जनता को गुमराह करते हैं, उनकी भावनाओं के बारे में देश की जनता को जानना जरूरी है। इनका चेहरा वास्तव में लोकतांत्रिक नहीं है। ये तानाशाही, फासीवादी मानसिकता के साथ काम करने वाले लोग हैं। जब भी अवसर मिलेगा, ये अपनी हरकत से बाज नहीं आएंगे। दलित, अति पिछड़ी जाति के लोगों को मिले संवैधानिक अधिकारों के बारे में किस प्रकार की टिप्पणियां ये करते हैं, किसी से छिपा नहीं है।
-
ख़बर देश17 hours ago
Parliament: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल लोकसभा में पेश करने को लेकर हुई वोटिंग, पक्ष में 269, विपक्ष में 198 वोट पड़े
-
ख़बर मध्यप्रदेश16 hours ago
Ujjain: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर किया दान,165 करोड़ का आया चढ़ावा
-
ख़बर छत्तीसगढ़14 hours ago
Chhattisgarh: रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने नई विमान सेवा 19 दिसंबर से, शुरुआती किराया मात्र 999
-
ख़बर दुनिया20 hours ago
Russia: बम धमाके में रूस के परमाणु सुरक्षा बल प्रमुख की गई जान, इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगा था विस्फोटक