Connect with us

ख़बर यूपी / बिहार

UP News: संभल…बहराइच…कुंदरकी…पर सीएम योगी ने किया पलटवार, विधानसभा में विपक्ष पर जमकर गरजे योगी

Published

on

UP News: CM Yogi retaliated on Sambhal...Bahraich...Kunderki...Yogi roared fiercely at the opposition in the Assembly

Lucknow: उत्तरप्रदेश विधानसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संभल हिंसा, बहराइच हिंसा, उपचुनाव में कुंदरकी विधानसभा में भाजपा की जीत पर विपक्ष के आरोपों पर जोरदार पलटवार किया। मुख्यमंत्री योगी ने एनसीआरबी के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि 2017 से लेकर अब तक यूपी में सांप्रदायिक दंगों में 97 से लेकर 99 फीसदी तक कमी आई है। जिसको आप वास्‍तव में दंगे कहते हैं कि वह उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से नहीं हुए। 2017 से पहले 815 सांप्रदायिक दंगे हुए और 192 लोगों की इसमें मौत हुई। 2007 से 2011 के बीच 616 हिंसा की घटनाएं हुईं और 120 लोगों की मौत हुई।

जय श्री राम बोलना कहां से सांप्रदायिक…मुस्लिम इलाकों से हिंदू शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती- मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आप पश्चिम उत्तर प्रदेश में आप जाएंगे सामान्य संबोधन में राम-राम ही बोलते हैं, तो जय श्रीराम कहां से साम्प्रदायिक हो गया। हमारे यहां जगते हैं, मिलते हैं तो राम-राम बोलते हैं। अगर जय श्रीराम किसी ने बोल ही दिया तो इसमें गलत क्या है? ये चिढ़ाने वाला नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि मुसलमानों के कार्यक्रम में जब कोई व्‍यवधान नहीं पहुंचता तो हिंदुओं की शोभायात्रा में दिक्‍कत क्‍यों आती है। हिंदुओं की शोभायात्रा किसी मुस्लिम मोहल्‍ले से क्‍यों नहीं शांतिपूर्वक निकल सकती है।

पुराण कहते हैं भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा- सीएम योगी

संभल में कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वे को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुराण भी कहता है कि भगवान विष्‍णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा। 19 नवंबर को भी सर्वे हुआ। 21 नवंबर को भी हुआ। 24 नवंबर को भी सर्वे का कार्य चल रहा था। ये लगातार सर्वे का काम चल रहा था। पहले दो दिन कोई शांति भंग नहीं हुई। 23 नवंबर को जुमे की नमाज के पहले और बाद में जिस प्रकार की तकरीरें दी गईं। उनके बाद माहौल खराब हुआ। हमारी सरकार ने तो पहले ही कहा कि हम ज्युडीशियल कमीशन बनाएंगे। दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने आएगा।

Advertisement

कुंदरकी की जीत पर बोले मुख्यमंत्री योगी 

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विपक्ष ने कुंदरकी की जीत को वोट की लूट बताया। आपके प्रत्याशी की तो जमानत जब्त हो गई थी। क्या ये सच नहीं है कि देशी और विदेशी मुसलमानों की आपसी भिड़ंत है जिस पर आप पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। सूर्य को चांद को और सत्य को बहुत देर तक कोई छिपा नहीं सकता है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के दौरान आपने देखा होगा कि वहां के लोगों को अपनी जड़ें याद आ गईं। इसी तरह जिस दिन संभल के सपा विधायक इकबाल महूबूब को अपनी जड़ें याद आ जाएंगी, वह संभल में विरोध करना बंद कर देंगे।

ख़बर यूपी / बिहार

UP News: प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे, 15 जुलाई तक चलेगा स्कूल चलो अभियान

Published

on

UP News: Basic and secondary schools of the state will open from July 1, School Chalo Abhiyan will run till July 15

UP School: प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल गर्मियों के अवकाश के बाद मंगलवार एक जुलाई से खुलेंगे। इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ ही एक से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। इसके माध्यम से विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व मां समूह के सदस्य घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करेंगे। वहीं कक्षा एक से तीन तक के 45 लाख से अधिक बच्चों को नए सत्र की किताबें भी मिल जाएंगी।

प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां थीं। 16 जून से शिक्षकों-शिक्षामित्रों आदि के लिए स्कूल खुल गए थे। लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के लिए छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी गई थीं। पहले दिन विद्यालय खुलने पर बच्चों का रोली-चंदन लगाकर स्वागत किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि स्कूलों में सजावट की जाए। वहीं मिड-डे-मील में खीर, हलवा आदि परोसा जाएगा।

राज्य सरकार ने सभी जिलों में स्कूल चलो अभियान के लिए दो लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। घर के कार्यों या सामाजिक कारणों से स्कूल से दूर रहने वाली बालिकाओं के नामांकन और उपस्थिति पर विशेष बल दिया जाएगा। अब तक स्कूलों में 1.40 करोड़ बच्चों का नामांकन कराया जा चुका है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं बच्चों को डीबीटी की जा चुकी है। वे ड्रेस में स्कूल आएं ये सुनिश्चित किया जाए।

दूसरी तरफ माध्यमिक के विद्यालयों में 20 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां थीं। यह विद्यालय भी एक जुलाई से सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे तक खुलेंगे। इसी तरह प्रदेश के सभी बेसिक स्कूल सुबह आठ बजे से लेकर दो बजे तक चलेंगे। इस साल पहली बार गर्मी की छुट्टियों में बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप का भी आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से बच्चों का बहुमुखी विकास किया गया।

Continue Reading

ख़बर बिहार

Bihar Election 2025: कांग्रेस ने नियुक्त किए 58 ऑब्जर्वर, छत्तीसगढ़ के 4 नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Published

on

Bihar Election 2025: Congress appointed 58 observers, 4 leaders from Chhattisgarh got responsibility

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में सभी पार्टियां कमर कस कर जुट गई हैं। इस क्रम में  ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने राज्य के लिए 58 ऑब्जर्वर (निरीक्षक) नियुक्त किए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, संगठन से जुड़े नेता दीपक मिश्रा और वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर बघेल का नाम भी शामिल है।

पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ से जिन नेताओं को बिहार चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है, उनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, संगठन से जुड़े नेता दीपक मिश्रा और वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर बघेल का नाम शामिल है।

कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने सौंपी जिम्मेदारी

कांग्रेस ने नव नियुक्त ऑब्जर्वरों को बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी संगठन को मजबूत करने, जमीनी स्तर पर बूथ मैनेजमेंट सुनिश्चित करने और स्थानीय कार्यकर्ताओं को एकजुट कर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है। पार्टी आलाकमान ने पिछले चुनावी अनुभव, सांगठनिक पकड़ और जमीनी सक्रियता को देखते हुए बिहार में नेताओं को जिम्मेदारी दी है।

पूरी लिस्ट यह रही

Advertisement

Continue Reading

ख़बर यूपी / बिहार

UP News: इटावा कथावाचक मारपीट केस की जांच झांसी पुलिस करेगी, अब तक 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, 4 गिरफ्तार

Published

on

UP News: Jhansi police will investigate Etawah storyteller assault case, case registered against 50 unknown people so far, 4 arrested

 Etawah News: उत्तरप्रदेश के इटावा स्थित दांदरपुर में 21 जून को कथावाचकों के साथ हुई मारपीट व सिर मुड़वाने और कथावाचकों के जाति छिपाकर कथा कहने के मामलों के मुकदमों की विवेचना अब झांसी पुलिस करेगी। एसएसपी इटावा के आग्रह के बाद शासन ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि दांदरपुर गांव में 21 जून को कथावाचकों के साथ मारपीट व अभद्रता की गई थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद 23 जून को बकेवर थाने में दो नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, नामजद कुछ आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

कथावाचक पर भी दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने 24 जून को गांव में कथावाचक पर जाति छिपाकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रही महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने जाति छिपाने के मामले में कथावाचक मुकट मणि व संत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

झांसी पुलिस करेगी आगे की जांच

मामले के राजनीतिक तौर पर तूल लेने और दो प्रमुख जातियों का होने की वजह से पुलिस को विवेचना में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस पर एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शासन से जोन के किसी अन्य जिले से दोनों मामलों की विवेचना कराने का आग्रह किया था। शासन ने झांसी पुलिस को दोनों मामलों की जांच सौंपी है। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले की जांच झांसी पुलिस करेगी। शासन से इसकी अनुमति मिल गई है।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर यूपी / बिहार

UP News: सपा ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय पर कार्रवाई

Published

on

UP News: SP expels three MLAs from the party, action taken against Abhay Singh, Rakesh Pratap Singh and Manoj Kumar Pandey

Lucknow: समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी ने गोशाईगंज के विधायक अभय सिंह, गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार सीट से  विधायक मनोज कुमार पाण्डेय पर एक्शन लिया है। पार्टी ने इन विधायकों पर सांप्रदायिक और विभाजनकारी सियासत को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसान विरोधी, महिला विरोधी, युवा विरोधी और व्यापार विरोधी नीतियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की है।

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी ने जानकारी दी है कि विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को “उनकी सांप्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता और किसान विरोधी, महिला विरोधी, युवा विरोधी, कारोबारी विरोधी , नौकरीपेशा विरोधी और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का समर्थन करने के कारण” निष्कासित कर दिया।

पार्टी की पोस्ट में आगे लिखा है कि इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गई ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूरी हुई, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियां सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी। जहां रहें, विश्वसनीय रहें।

Continue Reading

ख़बर बिहार

Bihar News: सीतामढ़ी जिले में बनने जा रहा है मां जानकी का भव्य मंदिर, CM नीतीश शेयर किया डिजाइन

Published

on

Bihar News: A grand temple of Maa Janaki is going to be built in Sitamarhi district, CM Nitish shared the design

Sitamarhi:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में प्रस्तावित मां जानकी मंदिर के अंतिम डिजाइन को X पर शेयर किया है। बिहार के इस स्थान को देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है। बिहार सरकार ने पुनर्विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए एक न्यास (ट्रस्ट) का भी गठन किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर मंदिर की कई तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित करने के लिये भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है।

सीएम नीतीश ने आगे लिखा कि निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया गया है और राज्य सरकार पुनौरा धाम में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। नीतीश कुमार ने इसे सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात बताया।

अयोध्या राम मंदिर के डिजाइन सलाहकार को मिली थी जिम्मेदारी

बिहार कैबिनेट ने हाल ही में  “पुनौरा धाम जानकी मंदिर” के विकास के लिए डिजाइन सलाहकार के तौर पर नोएडा की एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी देने की मंजूरी दी थी। यही कंपनी अयोध्या में राम मंदिर की मास्टर प्लानिंग और वास्तुकला सेवाओं के लिए सलाहकार थी। नीतीश कैबिनेट ने मंदिर के समग्र विकास के लिए पहले ही 120 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 दिसंबर 2023 को पुनौरा धाम जानकी मंदिर के समग्र विकास की आधारशिला रखी थी।

नए डेवलपमेंट प्लान में क्या-क्या है?

Advertisement

“पुनौरा धाम जानकी मंदिर” के नए डेवलपमेंट प्लान के तहत, राज्य सरकार ‘सीता-वाटिका’, ‘लव-कुश वाटिका’ विकसित करेगी। साथ ही परिक्रमा पथ, डिस्प्ले कियोस्क, कैफेटेरिया और बच्चों के लिए प्ले एरिया का भी निर्माण कराएगी। राज्य सरकार के अनुसार, पुनौरा धाम को जोड़ने वाली सभी सड़कों का भी विकास किया जा रहा है। इसके अलावा, तीर्थ स्थल के चारों ओर थीम आधारित द्वार और पार्किंग क्षेत्र का निर्माण भी किया जा रहा है।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending