ख़बर दुनिया
UK Election: 14 साल बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी, कीर स्टार्मर होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री

UK Election: कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ने ब्रिटेन के आम चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है। वहीं ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते कंजर्वेटिव पार्टी 14 साल बाद सत्ता से बाहर होने जा रही है। 5 जुलाई (शुक्रवार) को आए नतीजों में लेबर पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। उसे 650 में से अब तक 392 सीटें मिली हैं। जबकि ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए 326 सीटों की जरूरत होती है।
चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की हार के बाद ऋषि सुनक लंदन के लिए रवाना हो गए हैं। वे किंग चार्ल्स को इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद चार्ल्स देश में सरकार बनाने के लिए स्टार्मर को न्योता देंगे। हार के बाद ऋषि सुनक ने कहा कि ‘मैं माफी मांगता हूं और इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं।’ सुनक ने कहा कि ‘लेबर पार्टी ने इस चुनाव में जीत हासिल की है और मैंने कीर स्टार्मर को फोन कर उनकी जीत पर बधाई दी। आज, सत्ता शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से स्थानांतरित हो जाएगी।
बता दें कि ब्रिटेन की संसद में कुल 650 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 326 सीटों का है। ब्रिटेन चुनाव के मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल्स में भी लेबर पार्टी की प्रचंड जीत का दावा किया गया था। एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी को 410 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बताया गया था। अब चुनाव नतीजों ने एग्जिट पोल्स के दावों को सच साबित कर दिया है।
ख़बर दुनिया
Israel: इजराइल ने ईरान पर किया बड़ा हवाई हमला, ईरान के सेना प्रमुख समेत कई टॉप कमांडर मारे गए

Israel Attack on Iran: इजराइल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान के परमाणु ठिकानों पर फाइटर जेट्स से हवाई हमला किया है। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनके फाइटर जेट्स ने दुश्मन देश पर शुक्रवार सुबह हमला किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने तेहरान के आसपास कम से कम 6 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इन 6 में से 4 जगहों पर परमाणु ठिकाने भी मौजूद हैं।
ईरान के भी सरकारी मीडिया ने इजराइल के हमले की पुष्टि की है। उसने कहा कि इजराइली हमले में इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई है। अल-जजीरा चैनल का दावा है कि इजराइली हमले में ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फरदून अब्बासी भी मारे गए हैं। वहीं इजराइल ने हमले में चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी समेत कई अन्य टॉप मिलिट्री कमांडर के मारे जाने की पुष्टि की है।
ईरान ने भी इजराइल पर जवाबी हमले में 100 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं। हालांकि इजराइली सेना (IDF) ने दावा किया है कि उनके लड़ाकू विमानों ने ईरान के ड्रोन को रास्ते में ही गिरा दिया है। अभी तक एक भी ड्रोन इजराइल की सीमा में नहीं घुस सका है। इससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा था कि उनका देश इजरायल के हमलों का कड़ा जवाब देगा।
खामेनेई ने इजरायल से बदला लेने की कसम खाते हुए कहा था कि उन्होंने खुद अपने बुरे भविष्य की पटकथा लिख दी है। इस हमले का जवाब इजरायल को निश्चित रूप से मिलेगा, यहूदी देश को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। खामेनेई ने ये भी माना है कि इजरायली हमलों में उनके कई कमांडर और वैज्ञानिकों की मौत हुई है।
ख़बर दुनिया
Austria Attack: ऑस्ट्रिया के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 11 की मौत, हमलावर ने सुसाइड किया

Austria Attack: ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में मंगलवार सुबह एक छात्र ने अंधाधुंध फायरिंग कर 11 छात्रों को भून दिया। गोलीबारी की घटना को उसने स्कूल के क्लासरूम में अंजाम दिया है। छात्रों को मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। फायरिंग की इस घटना में 28 लोग घायल हो गए हैं। उनमें से चार की हालत बेहद गंभीर है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक हमलावर युवक है और 18 साल से कम उम्र का है। पहले हमलावर बंदूक लेकर स्कूल में गया और फिर उसने अंधाधुंध फायरिंग की। जब फायरिंग खत्म होने लगी तो उसने आखिरी गोली खुद को मार ली। हमलावर की मौत भी मौके पर हो गई है।पुलिस ने इलाके में बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है और लोगों से कहा गया है कि वे वहां से दूर रहें।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक गोलीबारी की घटना ग्राज शहर के उत्तर-पश्चिम में ड्रेयर्सचुट्जेगैस पर स्थित एक हाई स्कूल में हुई है, जो शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित है। पुलिस ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है। ग्राज ऑस्ट्रिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जो देश के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और वहां करीब 3 लाख लोग रहते हैं।
ख़बर दुनिया
Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने किया रूस के 2 एयरबेस पर बड़ा ड्रोन अटैक, 40 विमान तबाह करने का दावा

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के 2 एयरबेस पर बड़ा ड्रोन अटैक किया है। इस हमले में कम से कम 3 लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं यूक्रेनी मीडिया का दावा है कि इस हमले में रूस को बड़ा नुकसान हुआ है और उसके 40 से ज्यादा विमानों को नष्ट कर दिया गया है। रूस के एक अधिकारी ने यूक्रेन के इस हमले की पुष्टि की है। हालांकि नुकसान को लेकर उसने कुछ नहीं कहा है।
द सन की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन ने रूस के दो प्रमुख एयरबेसों को निशाना बनाया है, जिसमें 40 से अधिक रूसी सैन्य विमानों को नष्ट करने का दावा है। यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (SBU) के एक अधिकारी के अनुसार, यह हमला रूस के ओलेन्या एयरबेस और बेलाया एयरबेस पर किया गया।
ईरान ऑब्जर्वर के एक वीडियो में दिख रहा विमानों को नुकसान
ईरान ऑब्जर्वर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक एयरबेस पर खड़े रूसी विमानों को ध्वस्त होते दिखाया गया है। यूक्रेन की ओर से रूस पर इसे अब तक का सबसे बड़ा और घातक ड्रोन हमला माना जा रहा है। यूक्रेन ने यह हमला ऐसे वक्त में किया है, जब अभी एक दिन पहले ही रूस ने 50 हजार सैनिकों की सीमा पार तैनाती करके कीव पर बड़े जमीनी हमले का प्लान तैयार किया है।
ख़बर दुनिया
French President: फ्रांस के राष्ट्रपति को विमान से उतरते समय पत्नी ने मारा थप्पड़, कैमरे में कैद हुई घटना

Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को वियतनाम की राजकीय यात्रा के दौरान अपनी पत्नी की वजह से काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। मैक्रों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट से उतरते वक्त उनकी पत्नी उन्हें थप्पड़ लगा रही हैं। ये वायरल वीडियो वियतनाम की राजधानी हनोई का है, जहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति बतौर राजकीय यात्रा पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फर्स्ट लेडी ब्रिगिट को वियतनाम के हनोई में राष्ट्रपति विमान से बाहर निकलते समय इमैनुएल मैक्रों का चेहरा हाथ से धकेलते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, राष्ट्रपति मैक्रों अचानक पीछे हटते हैं, जबकि उनकी पत्नी ब्रिगिट, मैक्रों के मुंह पर धक्का दे रही हैं। इसी दौरान राष्ट्रपति मैक्रों को फौरन अहसास होता है कि नीचे पत्रकारों का हुजूम है और कैमरे ऑन हैं, इसीलिए वो थोड़ा मुस्कुराकर हाथ हिलाते हैं और फिर वहां से प्लेन के अंदर छिप जाते हैं।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन ने वायरल वीडियो को पहले तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया हुआ कहकर उसे फर्जी बताया था। लेकिन बाद में वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक बयान में भी थोड़ा बदलाव आ गया। राष्ट्रपति मैक्रों के एक करीबी दोस्त ने इसे एक साधारण “पति-पत्नी का झगड़ा” बताया है।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने 24 साल बड़ी स्कूल टीचर से की थी शादी
फ्रांसीसी राष्ट्रपति की शादी की कहानी पूरी दुनिया में मशहूर है। दरअसल इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट की उम्र में 24 सालों का फासला है। मैंक्रों अपनी पत्नी से 24 साल छोटे हैं। बिगिट का जन्म अप्रैल 1953 को हुआ था और वो स्कूल में इमैनुएल मैक्रों को पढ़ाया करतीं थीं। स्कूल में ही मैक्रों और ब्रिगिट में प्यार हो गया था। उस वक्त इमैनुएल मैक्रों सिर्फ 15 सालों के थे जबकि ब्रिगिट करीब 39 सालों की थीं। ब्रिगिट पहले से शादी शुदा और तीन बच्चों की मां थीं। इसके बाद रिश्ता हरगिज मंजूर नहीं था। लिहाजा उनकी शादी काफी विवादित बन गई थी। उनके समाज में भी शादी का काफी विरोध किया गया था। ब्रिगिट ने मैक्रों से शादी के लिए अपने पति से तलाक ले लिया था। साल 2007 में जब इमैनुएल मैक्रों 29 साल के थे और ब्रिगिट 54 साल की थीं, उस वक्त दोनों ने शादी कर ली थी।
ख़बर दुनिया
Pakistan: ‘अज्ञात’ ने लश्कर आतंकी सैफुल्लाह खालिद को मार गिराया, RSS मुख्यालय पर हमले समेत कई मामलों में था आरोपी

Pakistan: भारत का एक और दुश्मन मारा गया है। पाकिस्तान के सिंध में लश्कर कमांडर सैफुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया। सैफुल्लाह के कई नाम हैं जैसे सैफुल्लाह उर्फ विनोद कुमार उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ खालीद उर्फ वनियाल उर्फ वाजिद उर्फ सलीम भाई। सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर- ए- तैयबा के पूरे आतंकी मॉड्यूल का काम संभालता था। सैफुल्लाह का मुख्य काम लश्कर की आतंकवादी गतिविधियों के लिए कैडर और आर्थिक मदद मुहैया कराना था। सैफुल्लाह को पाकिस्तान सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई थी। आज (रविवार को) वह दोपहर सिंध के मतली में अपने घर से बाहर किसी काम से निकला था और जैसे ही वह एक चौराहे के पास पहुंचा, अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी।
भारत में हुए इन आतंकी हमलों में था शामिल
सैफुल्लाह भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा था, जिसमें रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले, नागपुर में संघ मुख्यालय पर हमले, IISC बेंगलुरु पर हुए बम धमाके में इसका नाम शामिल था।ये आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकवादियों को भारत में घुसाने का भी काम करता था। पांच वर्षों की अवधि में किए गए इन हमलों में कई लोगों की जान चली गई और भारतीय धरती पर लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों में भारी वृद्धि हुई थी।
- ख़बर देश13 hours ago
Ahmedabad Plane Crash: हादसे में अब तक 297 शव मिले, विमान सवार 241 समेत 56 अन्य की मौत
- ख़बर दुनिया16 hours ago
Israel: इजराइल ने ईरान पर किया बड़ा हवाई हमला, ईरान के सेना प्रमुख समेत कई टॉप कमांडर मारे गए
- ख़बर यूपी / बिहार7 hours ago
UP News: परिषदीय स्कूलों में इतने दिन बढ़ाई गई छुट्टियां, भीषण गर्मी के चलते लिया गया फैसला
- ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
Chhattisgarh: राज्य के लाखों पेंशनरों को बड़ी राहत, डिजीलॉकर में उपलब्ध होंगे महत्वपूर्ण दस्तावेज
- ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 16 जून से शुरू होगा शाला प्रवेश उत्सव, CM साय ने की सहभागिता की अपील