ख़बर दुनिया
Titan Submarine में सवार लोगों के पास सिर्फ कुछ घंटे, पनडुब्बी में सवार हैं 5 अरबपति
Titan Submarine: टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने के लिए पर्यटकों को लेकर रवाना हुई टाइटन पनडुब्बी से बीते रविवार से संपर्क नहीं हो पा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाइटन में पर्यटकों के लिए उपलब्ध 96 घंटे की ऑक्सीजन लगभग खत्म होने की कगार पर है। यूएस कोस्ट गार्ड का अनुमान है कि टाइटन में ऑक्सीजन की सप्लाई यूके के समयानुसार आज दोपहर 12 बजकर 8 मिनट पर खत्म हो जाएगी। यानी भारतीय समयानुसार गुरुवार शाम 4 बजकर 8 मिनट पर पनडुब्बी में मौजूद ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी। ऐसे में इस बात का अंदेशा है कि पनडुब्बी में मौजूद पांच पर्यटकों के सकुशल बचने की उम्मीद अब न के बराबर है।
https://twitter.com/pmcafrica/status/1671770344628137985?s=20
खोजबीन में 10 और जहाज शामिल
टाइटन सबमरीन में सवार 5 जिंदगियों को बचाने के लिए अमेरिकी कोस्ट गार्ड, फ्रांसीसी जहाज, कनाडाई सैन्य विमान, टेलीगाइडेड रोबोट के अलावा कुछ सबमरीन्स को भी लगाया गया है। खोज का दायरा बढ़ाते हुए 10 और जहाज को रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल किया गया है। ब्रिटिश अखबार द गार्जियन के मुताबिक, टाइटन सबमरीन 18 जून को अटलांटिक महासागर में उतारने के 1 घंटे 45 मिनट बाद रडार से गायब हो गई थी। पनडुब्बी से सतह पर मौजूद क्रू को हर 15 मिनट पर सेफ्टी पिंग भेजा जाता है। इससे ही पनडुब्बी की निगरानी होती है।
कैप्सूल के आकार की है ‘टाइटन’
ओशनगेट कंपनी की पनडुब्बी टाइटन की लंबाई 6.7 मीटर, चौड़ाई 2.8 मीटर और 2.5 मीटर ऊंची है। इस पनडुब्बी में यात्रियों के लिए 96 घंटे का ऑक्सीजन सपोर्ट रहता है। इसके अलावा सीमित मात्रा में खाना-पानी की व्यवस्था रहती है। पनडुब्बी में सभी यात्रियों को फर्श पर ही बैठना पड़ता है, क्योंकि इसमें कोई सीट नहीं है। टाइटैनिक का मलबा 12500 फीट की गहराई में है। टाइटन सबमरीन के मलबे तक आने-जाने का कुल सफर आठ घंटे का है। जिसमें जाने के 2 घंटे, टाइटैनिक के मलबे को देखने के 4 घंटे और वापस आने के लिए 2 घंटे लगते है।
हर यात्री को चुकाने पड़ते हैं 2 करोड़
टाइटन पनडुब्बी की संचालक ओशनगेट कंपनी टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए हर यात्री से 2,50,000 डॉलर (2 करोड़ रुपए से अधिक) चार्ज करती है। 18 जून को यात्रा पर निकली टाइटन में ओशनगेट कंपनी के सीईओ स्टॉकटन रश, ब्रिटेन के अरबपति बिजनेसमैन हमीश हार्डिंग, फ्रांस के डाइवर पॉल हेनरी, पाकिस्तान के अरबपति शहजादा दाउद और उनका बेटा सुलेबान दाउद सवार हैं।
ख़बर दुनिया
Israel: ईरान ने इजराइल पर किया बड़ा हमला, 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं
Iran Israel Conflict: ईरान ने इजराइल पर बड़ा मिसाइल हमला शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार ईरान ने इजराइल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं। इजराइली सेना के मुताबिक, कुछ समय पहले ईरान से इजराइल की ओर मिसाइलें दागी गई थीं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है ईरान ने इजराइल पर 400 मिसाइलें दागी हैं। आईडीएफ के अनुसार देश में कई जगहों पर चेतावनी के सायरन बज रहे हैं, उसने नागरिकों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का निर्देश दिया है। आईडीएफ ने साथ ही कहा कि इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा।
सोशल मीडिया पर हमले की कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि इजरायली मिसाइल से उसे इंटरसेप्ट किया जा रहा है और ईरानी अटैक को हवा में ही बेअसर किया जा रहा है। वहीं इससे पहले अमेरिका ने दावा किया था कि ईरान ने इजराइल पर हमले की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर अमेरिका ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी।
इजराइल पर हमले के बाद ईरान का बयान
बैलिस्टिक मिसाइलों से इजराइल पर हमले के बाद ईरान की तरफ से बयान जारी किया गया है। ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो, तेहरान की प्रतिक्रिया “अधिक विनाशकारी होगी।बताया जा रहा है कि ईरान की मिसाइलें और शार्पनेल डेड सी, देश के दक्षिण इलाके और तेल अवीव के आसपास शेरोन क्षेत्र में गिरी हैं। लेकिन किसी हताहत की जानकारी नहीं है।
ख़बर दुनिया
Thailand: थाईलैंड में स्कूल बस में लगी आग, 25 की मौत, फील्ड ट्रिप पर जा रहे थे छात्र
Thailand School Bus Fire:थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बाहरी इलाके में एक स्कूल बस में आग लग जाने से कम से कम 25 की मौत हो गई है, वहीं 16 लोग घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, बस में 44 लोग सवार थे। हादसे का शिकार हुई बस छात्रों और शिक्षकों को लेकर फील्ड ट्रिप पर जा रही थी। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बस में आग कैसे लगी। हालांकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस का टायर फटने की वजह से आग लगी। रॉयटर्स के मुताबिक हादसा बैंकॉक के खू खोट इलाके में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ।
स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया है कि हादसा बहुत भयावह था और दूर तक आग की लपटे दिख रही थीं। ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि बस गैस पर चल रही थी और दुर्घटना के कारण उसके ईंधन टैंक में आग लगना हो सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बस में 3 से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चे मौजूद थे। इसके अलावा इनके साथ 5 टीचर भी सवार थे। BBC के मुताबिक, बस का ड्राइवर फरार है और उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
ख़बर दुनिया
Israel: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को इजराइल ने किया ढेर, बेटी जैनब की भी मौत
Israel: इजराइल और हिजबुल्लाह के जारी संघर्ष के बीच इजराइल डिफेंस फोर्स ने बड़ा दावा किया है। आईडीएफ ने शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि ‘हसन नसरल्लाह अब कभी दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।’ हिजबुल्लाह ने भी करीब 20 घंटे बाद इसकी पुष्टि कर दी है। शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने की अटकलें उसी समय से शुरू हो गई थीं, जब ये ख़बर सामने आई थी कि इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, IDF ने कहा कि उन्होंने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 27 सितंबर को बंकर बस्टर बम से हवाई हमला किया था, जहां नसरल्लाह भी मौजूद था।
पीएम नेतन्याहू ने अमेरिका से दिया था हमले का आदेश
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले के बाद अपना अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर ही इजराइल के लिए रवाना हो गए थे। अटैक के बाद इजराइली पीएम ऑफिस ने नेतन्याहू की एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें वे लैंडलाइन फोन से लेबनान में हमले का आदेश दे रहे हैं। उसके बाद से ही हिजबुल्ला के शीर्ष नेता के मारे जाने के कयास लगाए जा रहे थे। अब इजराइल डिफेंस फोर्स ने हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर इन कयासों को सच साबित कर दिया है।
हिजबुल्लाह चीफ के साथ मारी गई उसकी बेटी, कई शीर्ष कमांडर भी ढेर
आईडीएफ ने दावा किया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया गया था, जो रिहायशी इमारतों के नीचे जमीन के भीतर मौजूद था। आईडीएफ ने कहा कि हिजबुल्लाह का शीर्ष कमांडर नसरल्लाह अपने सहयोगियों के साथ इजराइल पर हमले की योजना बना रहा था, उसी दौरान हुए हमले में नसरल्लाह के साथ हिजबुल्लाह के कई अन्य शीर्ष कमांडर्स की भी मौत हो गई। इससे पहले इजराइली हमले में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के प्रमुख मोहम्मद अली इस्माइल और उसके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल के मारे जाने की खबर आई थी। साथ ही हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब नसरल्लाह की भी मौत होने का दावा किया गया है। बीते दिनों लेबनान में हुए हमलों में हिजबुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट फोर्स का प्रमुख मोहम्मद कबीसी भी कई अन्य शीर्ष कमांडर्स के साथ मारे गए थे।
ख़बर दुनिया
Israel: लेबनान में इजराइल की एयर स्ट्राइक में मौतों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंचा, 1600 से ज्यादा घायल
Israel: इजराइल की लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर सोमवार को की गई एयर स्ट्राइक में बड़ी तबाही हुई है। सोमवार, 23 सितंबर को लेबनान में इजराइल ने 300 से ज्यादा मिसाइल दागी थीं। इससे पहले इजराइल की तरफ से लेबनान में लोगों को हिजबुल्ला के ठिकानों से दूर सुरक्षित जगह चले जाने का मैसेज भी दिया गया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइल के हमले में अब तक 492 लोगों की मौत हो गई। इसमें 58 महिलाएं और 35 बच्चे हैं। 1,645 लोग घायल हैं। अलजजीरा के मुताबिक, 2006 में इजराइल-लेबनान जंग के बाद लेबनान पर हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है।
इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा-इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हिजबुल्लाह के इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर दिया है जिसे उन्होंने 20 साल में तैयार किया था। हमने उनके 10 हजार रॉकेट्स बर्बाद कर दिए। इजराइल का यह लगातार चौथे दिन मिसाइल हमला था। इस दौरान लेबनान के शहरों पर 900 से ज्यादा मिसाइल दागीं गईं। वहीं, लेबनान के पलटवार की आशंकाओं के बीच इजराइल में एक हफ्ते की इमरजेंसी लगाई गई है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के नाम संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा-हम किसी खतरे का इंतजार नहीं कर रहे हैं, हम इसमें आगे हैं। हर जगह, हर इलाके में हम हिजबुल्लाह के टॉप लीडर को खत्म कर रहे हैं, कमांडरों को खत्म कर रहे हैं, उनके रॉकेटों को खत्म कर रहे हैं। जो हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, हम उसे गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएंगे।’
ख़बर दुनिया
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे, क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर पहुंच गए हैं। इस यात्रा के दौरान वे वार्षिक ‘क्वाड’ शिखर बैठक में शामिल होंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का विमान फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर गया है। हवाई अड्डे पर प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात भी की।
पीएम मोदी ने किया प्रवासी भारतीयों का अभिवादन
फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमान से बाहर आने के बाद हाथ हिलाकर प्रवासी भारतीयों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री डेलावेयर में क्वाड के शिखर सम्मेलन और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन (एसओटीएफ) में भाग लेंगे। कुछ प्रमुख द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि मैं अपने घर डेलावेयर में प्रधानमंत्री मोदी, अल्बानीज और किशिदा का स्वागत करूंगा। यह नेता भारत-प्रशांत क्षेत्र के खुले और स्वतंत्र पक्ष का समर्थन करते हैं। साथ ही मेरे और राष्ट्र के मित्र हैं। मैं आशा करता हूं कि शिखर सम्मेलन में हम काफी कुछ हासिल करेंगे।
क्वाड समिट में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
राष्ट्रपति बाइडन के गृह नगर विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन से हिंद-प्रशांत में सहयोग बढ़ाने की कई नयी पहलों को शुरू करने और यूक्रेन तथा गाजा में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के तरीके तलाशने की उम्मीद है। क्वाड नेता कैंसर का रोगियों और उनके परिवारों पर प्रभाव, इस बीमारी को रोकने, पता लगाने, उपचार करने और इसे कम करने के लिए एक नई महत्वकांक्षी योजना शुरू करेंगे।
-
ख़बर मध्यप्रदेश18 hours ago
MP Cabinet: दमोह के सिंग्रामपुर में हुई कैबिनेट की बैठक, धूमधाम से मनेगा दशहरा, जैन आयोग को मंजूरी
-
ख़बर देश18 hours ago
PM Kisan Nidhi: किसानों के खाते में पहुंची 18वीं किस्त, पैसे खातों में पहुंचे या नहीं ऐसे करें चेक
-
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago
सशस्त्र सैन्य समारोह: जवानों के साहस, क्षमता और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन, मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी को 7 अक्टूबर तक बढ़ाने की घोषणा
-
ख़बर उत्तर प्रदेश11 hours ago
UP News: पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर एक माह के लिए लगी रोक, इस दिन से लागू होगा नियम