Connect with us

ख़बर देश

Supreme Court: तीन साल बतौर वकील प्रैक्टिस के बिना नहीं बन पाएंगे सिविल जज, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

Published

on

Supreme Court: Without practicing as a lawyer for three years, one cannot become a civil judge, important decision of the Supreme Court

Supreme Court: सिविल जज जूनियर डिविजन के पद के लिए उम्मीदवार अब सीधे परीक्षा पास कर नियुक्ति नहीं पा सकेंगे, बल्कि उन्हें तीन साल कम से कम बतौर वकील प्रैक्टिस करना जरूरी है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एजी मसीह और जस्टिस के विनोद चंद्रन की पीठ ने अपने फैसले में कहा कि ‘देखा गया है कि जो नए लॉ ग्रेजुएट न्यायपालिका में नियुक्त होते हैं, उनके चलते कई समस्याएं हुई हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को न्यायपालिका में दाखिल होने के लिए कम से कम तीन साल बतौर वकील प्रैक्टिस करना जरूरी होगा।’

अदालती कामकाज का अनुभव जरूरी

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का देश की न्यायिक व्यवस्था पर दूरगामी असर पड़ेगा। पीठ ने अपने फैसले में कहा कि न्यायिक व्यवस्था में आने से पहले अदालत का अनुभव मिलना बेहद जरूरी है। सीजेआई ने कहा कि ‘कई उच्च न्यायालयों ने अनुभव किया है कि युवा लॉ ग्रेजुएट को न्यायिक पदों पर नियुक्त करने से कई समस्याएं होती हैं। अदालत के कामकाज का प्रैक्टिकल अनुभव न्यायिक व्यवस्था की दक्षता और प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है।’ सुप्रीम कोर्ट ने ‘ऑल इंडिया जज एसोसिएशन’ की याचिका पर यह फैसला सुनाया।

दिखाना होगा सर्टिफिकेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रैक्टिस की अवधि नामांकन की तारीख से मानी जा सकती है। अदालत ने साफ किया कि यह आदेश उच्च न्यायालयों में हो चुकी नियुक्तियों पर लागू नहीं होगा और भविष्य में होने वाली नियुक्तियों में ही ये शर्त लागू होगी। शर्त पूरी करने के लिए उम्मीदवार को 10 साल तक प्रैक्टिस कर चुके वरिष्ठ वकील या तय न्यायिक अधिकारी द्वारा जारी सर्टिफिकेट को दिखाना होगा। अगर कोई वकील सुप्रीम कोर्ट या उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहा है तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट में 10 साल तक प्रैक्टिस कर चुके वकील या तय न्यायिक अधिकारी द्वारा जारी सर्टिफिकेट पेश करना होगा।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement

ख़बर देश

Weather Alert: समय से पहले केरल में दस्तक दे सकता है मानसून, अगले 4-5 दिन में मिल सकती है खुशख़बरी

Published

on

Weather: Monsoon may arrive in Kerala before time, good news may be received in the next 4-5 days

Monsoon Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून तय अनुमानित समय से पहले केरल में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले चार-पांच दिनों में केरल पहुंचने की संभावना है। यह 1 जून की सामान्य तिथि से काफी पहले है। मौसम विभाग ने पहले पूर्वानुमान लगाया था कि मानसून 27 मई तक केरल में दस्तक देगा। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, अगर मानसून उम्मीद के मुताबिक केरल पहुंचता है तो यह 2009 के बाद से सबसे जल्दी दस्तक देगा। तब यह 23 मई को शुरू हुआ था।

आईएमडी ने मंगलवार दोपहर को एक अपडेट में बताया कि अगले 4-5 दिनों के दौरान केरल में मानसून के दस्तक देने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने का अनुमान है। आम तौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून तक केरल में दस्तक देता है। इसके बाद 8 जुलाई तक यह पूरे देश में फैल जाता है। यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापस चला जाता है।

पिछले साल 30 मई को दक्षिणी राज्य में मानसून ने दस्तक दी थी। 2023 में मानसून 8 जून को, 2022 में 29 मई को, 2021 में 3 जून को, 2020 में 1 जून को, 2019 में 8 जून को और 2018 में 29 मई को केरल पहुंच था। आईएमडी ने अप्रैल में 2025 के मानसून सीजन में सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान लगाया था। इसमें अल नीनो की स्थिति की संभावना को खारिज कर दिया गया था। अल नीनो भारतीय उपमहाद्वीप में सामान्य से कम वर्षा से के लिए जिम्मेदार होता है।

Continue Reading

ख़बर देश

Hyderabad Fire: चारमीनार के पास एक इमारत में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग,17 लोगों की मौत

Published

on

Hyderabad Fire: A massive fire broke out due to short circuit in a building near Charminar, 17 people died

Hyderabad Fire: हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस में एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा है। एएनआई न्यूज एजेंसी ने अग्निशमन सेवा महानिदेशक वाई नागी रेड्डी के हवाले से कहा है, कि “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट था। सभी 17 लोगों की मौत का कारण धुएं में दम घुटना था, “किसी के शरीर पर जलने के निशान नहीं पाए गए।”

जानकारी के मुताबिक इमारत में एंट्री के लिए सिर्फ दो मीटर का गेट था। जबकि पहली और दूसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए सिर्फ़ एक मीटर की सीढ़ी है। जिससे लोगों को रेस्क्यू करने में बचाव दलों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। सुबह 9 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। हादसे के वक्त इमारत के अंदर कुल 21 लोग मौजूद थे।

10 साल से कम उम्र के आठ बच्चों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक 17 मृतकों की सूची में 10 वर्ष से कम आयु के आठ बच्चों के नाम शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में इमारत में लगी आग में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, यह अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दी जाएगी।

Continue Reading

ख़बर देश

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में महिला यूट्यूबर गिरफ्तार, ISI को भेज रही थी खूफिया जानकारी

Published

on

Jyoti Malhotra: Female YouTuber arrested on charges of spying for Pakistan, was sending intelligence information to ISI

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी भेजने के आरोप में पुलिस ने हरियाणा के हिसार से एक महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यूट्यूबर ज्योति पर आरोप है कि वह पाकिस्तान को भारत की गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजने का काम कर रही थी और वो पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी ISI के संपर्क में थी।

बता दें कि महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा साल 2023 में अपने यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद जो” के शूट के सिलसिले में पाकिस्तान भी जा चुकी है। जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तान एंबेसी के एक अधिकारी से हुई। इसी अधिकारी ने ज्योति को पाकिस्तान के ISI के अधिकारियों से मिलवाया। जिसके बाद वह लगातार भारत विरोधी जानकारियां पाकिस्तान को भेज रही थी।

ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर सामने आया है कि यूट्यूबर पहलगाम आतंकी हमला होने से एक महीने पहले श्रीनगर की यात्रा पर गई थी। इस दौरान ज्योति पहलगाम भी गई थी। आरोप हैकि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले दानिश नाम के एक अधिकारी के दानिश के संपर्क में थी।

ज्योति तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है, पूछताछ में किया ये खुलासा?

पुलिस पूछताछ में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने स्वीकार किया कि 2023 में वो पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। उसे पाकिस्तान जाने के लिए वीजा चाहिए था। यहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई।  इस दौरान उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बात करने लगी। इसके बाद ज्योति तीन बार पाकिस्तान गई और वहां पर दानिश के कहने पर अली अहवान से मुलकात की। अली अहवान ने ही यूट्यूबर की पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसके ठहरने और घूमने का इंतजाम किया।

Advertisement

पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस अधिकारियों से भी मिली 

अली अहवान नाम के शख्स ने ही ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मिलवाया। इसी दौरान वो शाकिर और राणा शहबाज नाम के दो लोगों से भी मिली। शाकिर का मोबाइल नंबर भी लिया जिसे उसने जट रंधावा के नाम से सेव किया, जिससे कि उस पर किसी को शक न हो। भारत वापस आने के बाद वह स्नैपचैट, व्हाट्सऐप और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तान में लोगों से संपर्क में रही और देश विरोधी जानकारी भेजती रही। इस दौरान वो पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के साथ वो लगातार संपर्क में रही।

Continue Reading

ख़बर देश

New Delhi: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एम्स में घायल जवानों से की मुलाकात, शाह ने कहा- देश को अपने वीर जवानों पर भरोसा है और गर्व भी

Published

on

New Delhi: Union Home Minister Amit Shah met the injured soldiers at AIIMS, Shah said- the country has faith and pride in its brave soldiers

New Delhi: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों में 31 नक्सलियों को मार गिराने के दौरान नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों के घायल जवानों से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे सुरक्षा बल अपनी वीरता से नक्सलवाद का नामोनिशान मिटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में जाकर उन सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की जो छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों में 31 नक्सलियों को मार गिराने के दौरान नक्सल विरोधी अभियान में घायल हुए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें विश्वास दिलाया कि देश उन पर भरोसा और गर्व करता है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वीर जवानों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर लगातार 21 दिनों तक ऑपरेशन चलाकर 31 नक्सलियों को ढेर किया। जवानों के इस शौर्य और साहस पर पूरे देश को गर्व है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घायल जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों के चेहरे पर मुस्कान देखकर गर्व होता है। आपकी भुजाओं की ताकत और साहस को पूरा देश देख रहा है। उन्होंने जवानों के साहस और समर्पण को प्रणाम करते हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Continue Reading

ख़बर देश

Chhattisgarh: नक्सल ऑपरेशन में सफलता पर पीएम मोदी ने थपथपाई सुरक्षाबलों की पीठ, कहा- हमारा अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा

Published

on

Chhattisgarh: PM Modi patted the back of security forces on success in Naxal operation, said- our campaign is moving in the right direction

Naxal Free Bharat: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ (KGH) पर सुरक्षा बलों के 31 नक्सलियों के मार गिराने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि सुरक्षा बलों की यह सफलता बताती है कि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में हमारा अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में शांति की स्थापना के साथ उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा था कि नक्सल मुक्त भारत के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ (केजीएच0) पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया।

शाह ने आगे कहा था कि जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, वहां आज शान से तिरंगा लहरा रहा है। कुर्रगुट्टालू पहाड़ पीएलजीए बटालियन 1, डीकेएसजेडसी, टीएससी और सीआरसी जैसी बड़ी नक्सल संस्थाओं का मुख्यालय था, जहां नक्सल ट्रेनिंग के साथ-साथ रणनीति और हथियार भी बनाए जाते थे।

गृह मंत्री ने कहा कि नक्सल विरोधी इस सबसे बड़े अभियान को हमारे सुरक्षा बलों ने मात्र 21 दिनों में पूरा किया और मुझे अत्यंत हर्ष है कि इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों में एक भी नुकसान नहीं हुई। खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में भी अपनी बहादुरी और शौर्य से नक्सलियों का सामना करने वाले हमारे सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के जवानों को बधाई देता हूं। पूरे देश को आप पर गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित हैं। मैं देशवासियों को पुनः विश्वास दिलाता हूं कि 31 मार्च 2026 तक भारत का नक्सलमुक्त होना तय है।

वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ पूरी तरह नक्सलमुक्त होगा- मुख्यमंत्री साय

Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस ऐतिहासिक सफलता पर सुरक्षा बलों को बधाई दी है और इस निर्णायक उपलब्धि को नक्सलमुक्त भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए हम दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री साय ने सुरक्षा बलों विशेषकर CRPF, STF और DRG के जवानों की सराहना करते हुए कहा कि लाल आतंक के विरुद्ध चल रही इस निर्णायक लड़ाई में हमारे वीर जवानों ने विषम परिस्थितियों में पूरी बहादुरी से नक्सलियों का सामना किया है। उनके अदम्य साहस, धैर्य और पराक्रम को मैं नमन करता हूं। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि अब वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ पूरी तरह नक्सलमुक्त होगा, और बस्तर के गांव-गांव में शांति, समृद्धि और विकास की नई रोशनी फैलेगी।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Preparations for recruitment of 2 lakh teachers in UP, recruitment will be done in three phases UP News: Preparations for recruitment of 2 lakh teachers in UP, recruitment will be done in three phases
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP News: यूपी में शिक्षकों के 2 लाख पदों पर भर्ती की तैयारी, तीन चरणों में होगी भर्ती

UP Teachers Recruitment: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर हैं। योगी आदित्यनाथ...

UP News: Criminal with a bounty of Rs 1 lakh killed in an encounter in Gonda, SHO shot in bulletproof jacket UP News: Criminal with a bounty of Rs 1 lakh killed in an encounter in Gonda, SHO shot in bulletproof jacket
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: गोंडा में एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, SHO को बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली

Gonda: उत्तरप्रदेश के गोंडा में सोमवार की आधी रात को पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश सोनू...

Sambhal: High Court refuses to stay the survey of the disputed structure of Sambhal, mosque committee's plea rejected Sambhal: High Court refuses to stay the survey of the disputed structure of Sambhal, mosque committee's plea rejected
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

Sambhal: हाईकोर्ट ने संभल के विवादित ढांचे के सर्वे पर रोक से किया इंकार, मस्जिद कमेटी की अर्जी खारिज

Sambhal disputed structure: संभल के विवादित ढांचे (शाही जामा मस्जिद) से जुड़े विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को मस्जिद...

UP Encounter: Cow smuggler accused of killing a constable by crushing him with a pickup killed in encounter, short encounter of 2 UP Encounter: Cow smuggler accused of killing a constable by crushing him with a pickup killed in encounter, short encounter of 2
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP Encounter: पिकअप से कुचलकर सिपाही की हत्या का आरोपी गौ तस्कर एनकाउंटर में ढेर, 2 का शॉर्ट एनकाउंटर

Encounter in Jaunpur: यूपी के जौनपुर में बीत रात में गौ  तस्करों ने चेकिंग के दौरान हेड कॉन्सटेबल दुर्गेश सिंह...

UP News: Criminal who looted copper worth Rs 4 crore killed in encounter, had looted truck after killing driver UP News: Criminal who looted copper worth Rs 4 crore killed in encounter, had looted truck after killing driver
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: 4 करोड़ का कॉपर लूटने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर, ड्राइवर की हत्या कर लूटा था ट्रक

Kaushambi:कौशांबी में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर 4 करोड़ का कॉपर लूटने वाले बदमाश संतोष उर्फ राजू को पुलिस ने...

Sushasan tihar: Do not give repeated dates for presentations in resolving complaints, officers should be accountable to the public - CM Sai
ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago

Sushasan tihar: शिकायतों के निपटारे में पेशियों की न दें बार-बार तारीख, जनता के प्रति जवाबदेह बनें अधिकारी- मुख्यमंत्री साय

Amrit Bharat Station: PM Modi virtually inaugurated 5 Amrit stations of Chhattisgarh, all stations became hi-tech
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago

Amrit Bharat Station: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के 5 अमृत स्टेशनों का किया वर्चुअल उद्घाटन, हाईटेक हुए सभी स्टेशन

Amrit Bharat Station: PM Modi gave the gift of 6 Amrit Bharat Stations to MP, passengers will get the benefit of modern facilities
ख़बर मध्यप्रदेश7 hours ago

Amrit Bharat Station: पीएम मोदी ने एमपी को दी 6 अमृत भारत स्टेशन की सौगात, यात्रियों को मिलेगा अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ

MP Weather: Hailstorm accompanied with rain occurred in many districts of Madhya Pradesh, weather may remain the same for the next three days
ख़बर मध्यप्रदेश23 hours ago

MP Weather: मध्यप्रदेश के कई जिलों में आधी-बारिश के साथ गिरे ओले, अगले तीन दिन ऐसा ही रह सकता है मौसम

Sushasan tihar: Villagers' faces lit up on hearing the sound of the helicopter, intimacy is visible in their conversation with the Chief Minister
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

Sushasan tihar: हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर खिल रहे ग्रामीणों के चेहरे, मुख्यमंत्री से संवाद में दिख रही आत्मीयता

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending