ख़बर देश
Special Parliament Session: संसद का विशेष सत्र शुरू, पीएम मोदी बोले- ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है

Special Parliament Session Live: संसद का विशेष सत्र आज शुरू हो गया। संसद के पुराने भवन में संसदीय कार्यवाही का आज आखिरी दिन है। 22 सितंबर तक चलने वाले विशेष सत्र के पहले दिन को छोड़कर बाकी दिन की कार्यवेाही नए संसद भवन में होगी। मंगलवार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। पीएम मोदी ने आज सुबह संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रेस से बातचीत के दौरान चंद्रयान-3 मिशन पर कहा कि, ‘भारत के लिए यह गौरव का विषय है। चंद्रयान-3 मिशन नई प्रेरणा का स्रोत बना। भारत चांद पर भी तिरंगा फहरा रहा है। शिव शक्ति पॉइंट भारत के लिए प्रेरणा का केंद्र बना है।’
प्रधानमंत्री ने जी-20 आयोजन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘जी-20 समिट की अभूतपूर्व सफलता देश के लिए गर्व का विषय है। पूरे विश्व में इस प्रकार की उपलब्धि को आधुनिकता, विज्ञान और तकनीक से जोड़कर देखा जाता है और जब ये सामर्थ्य विश्व के सामने आता है, तो अनेक संभावना, अनेक अवसर हमारे दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और सर्वसम्मति से G20 का डिक्लेरेशन, ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत दे रही हैं।’
ऐतिहासिक निर्णयों वाला होगा विशेष सत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेस से बातचीत में कहा कि इस समय पूरे देश में उत्साह और उमंग का माहौल है। हम एक नए आत्मविश्वास को महसूस कर रहे हैं। उसी समय संसद का विशेष सत्र हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये सत्र छोटा जरूर है, लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सत्र ऐतिहासिक निर्णयों का है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 तक देश को विकसित करना है, इसके लिए जितने भी निर्णय होने वाले हैं, वो नए संसद भवन में होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी आदरणीय सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है। वो उमंग और उत्साह के साथ अपना ज्यादा से ज्यादा समय यहां दें।”
प्रधानमंत्री के संबोधन से हुई सत्र की शुरूआत
विशेष सत्र की शुरूआत प्रधानमंत्री के संबोधन से हुई। पीएम मोदी ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक की सराहना करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए उनके योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। आजादी से पहले ये सदन काउंसिल का स्थान हुआ करता था। आजादी के बाद इस भवन को संसद भवन की पहचान मिली। ये सही है कि इस इमारत का निर्माण करने का फैसला विदेशी शासकों का था, लेकिन इसके निर्माण में पसीना, परिश्रम और पैसा मेरे देशवासियों के लगे थे।
ख़बर देश
Train Fire: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग से 1 की मौत, 2 एसी कोच जले, आंध्रप्रदेश में हुआ हादसा

Tatanagar Ernakulam Express Catches Fire: आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम से करीब 66 किलोमीटर दूर टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोचों में आग लग गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। फिलहाल फोरेंसिक टीमें आग की वजह का पता लगाने में जुटी हैं। पुलिस ने बताया कि रविवार रात 12:45 बजे ट्रेन में आग लगने की खबर मिली। उस वक्त ट्रेन आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में येलमंचिली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी।
ट्रेन के दो कोचों में जिस समय आग लगी उस समय एक कोच में 82 और दूसरे में 76 यात्री सवार थे। पुलिस को B1 कोच से एक शव मिला। मृतक यात्री की पहचान 70 साल के चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है। जले हुए कोचों को ट्रेन से अलग करके एर्नाकुलम रवाना कर दिया गया। यात्रियों को दूसरे साधनों से उनके गंतव्य तक रवाना किया जा रहा है। दो फोरेंसिक टीमें आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं।
ख़बर देश
Odisha Encounter: ओडिशा में 1 करोड़ के इनामी समेत छह नक्सली ढेर, गृृहमंत्री शाह बोले- बड़ी सफलता

Odisha Naxal Encounter: ओडिशा के कंधमाल जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में शीर्ष माओवादी नेता गणेश उइके समेत छह नक्सली मारे गए। इनमें 1.1 करोड़ का इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) गणेश उईके भी शामिल है। दो महिला नक्सली भी मारी गई हैं। मूल रूप से तेलंगाना के नलगोंडा जिले का रहने वाला गणेश उइके, पक्का हनुमंतु और राजेश तिवारी जैसे कई अन्य नामों से भी पहचाना जाता था। मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। यह मुठभेड़ चकापाद पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घने जंगलों में हुई।
सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि
पुलिस ने जानकारी दी कि गणेश उईके के अलावा फिलहाल पांच अन्य नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षा बलों के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि उइके लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था और क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों मे शामिल था। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
देश 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त होगा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
सुरक्षा बलों की सफलता पर गृह मंत्री अमित शाह की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया ‘नक्सल मुक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि। ओडिशा के कंधमाल में चलाए गए एक बड़े अभियान में केंद्रीय समिति के सदस्य गणेश उइके समेत छह नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस बड़ी सफलता के साथ, ओडिशा नक्सलवाद से पूर्णतः मुक्त होने के कगार पर है। हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।’
ख़बर देश
Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के AQI में सुधार, GRAP-4 की पाबंदियां हटीं

New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए राहत की ख़बर है। यहां की हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और प्रदूषण कम हुआ है। इसको देखते हुए CAQM ने तत्काल प्रभाव से GRAP-4 की पाबंदियां हटा दी हैं। आज 24 दिसंबर को AQI 271 दर्ज किया गया है। हालांकि, खतरा अभी बना हुआ है, इसलिए GRAP के स्टेज-1, 2 और 3 के नियम सख्ती से लागू रहेंगे। ग्रेप-4 हटने के बाद भी ‘नो पीयूसीसी, नो फ्यूल’ का आदेश जारी रहेगा।
आने वाले दिनों में खराब हो सकता है AQI
चिंता की बात ये है कि “IMD/IITM द्वारा दिए गए एयर क्वालिटी के पूर्वानुमान से पता चलता है कि आने वाले दिनों में हवा की गति धीमी होने के कारण दिल्ली के AQI में बढ़ोतरी हो सकती है।” बता दें कि CAQM ने 13 दिसंबर को AQI के 450 से ज़्यादा होने के बाद GRAP-4 लागू किया था, जिसका मतलब था कि हवा की क्वालिटी “बहुत खराब” थी। हालांकि, GRAP 1 से 3 के तहत बाकी सभी पाबंदियां लागू रहेंगी।
दिल्ली में कैसी थी हवा
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली की हवा की क्वालिटी में कुछ सुधार हुआ और AQI पिछले दिन के ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आ गया। CPCB के डेटा के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह 336 था, जबकि मंगलवार को यह 415 था। दिल्ली के 40 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 36 में AQI ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रिकॉर्ड किया गया।
ख़बर देश
Punjab: पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर, सुसाइड नोट में ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र

Patiala: पटियाला में पंजाब पुलिस के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को अपने घर पर गोली मार ली है। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी सिटी पलविंदर सिंह चीमा के मुताबिक मौके से पुलिस को 12 पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक पूर्व आईजी के छाती में गोली लगी है। यह भी बताया जा रहा है कि मामला करोड़ों की साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा है। यह नोट उन्होंने पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव कपूर के नाम लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने साथ 8.10 करोड़ की साइबर ठगी का जिक्र किया है और इस वजह से वह मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने खुद को गोली सुरक्षा कर्मी की रिवाल्वर से मारी है। अब इस पूरे मामले में पटियाला पुलिस जांच में जुट गई है। एसपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है, जिसके अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल में पहुंचे एसपी (सिटी) पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि पूर्व आईजी के दोस्तों ने पुलिस के साथ एक नोट साझा किया था, जिससे आशंका थी कि चहल आत्महत्या कर सकते हैं। इस जानकारी के आधार पर संबंधित थाना प्रभारी और डीएसपी तुरंत पूर्व आईजी के घर पहुंचे। जहां वह घायल हालत में पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल दाखिल कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गौरतलब है कि अमर सिंह चहल 2015 में फरीदकोट में हुए बहबल कलां व कोटकपुरा गोलीकांड मामले में आरोपी हैं। फरवरी 2023 में एडीजीपी एलके यादव की अगुवाई वाली पंजाब पुलिस स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (सिट) ने फरीदकोट इदालत में एक चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें कईं राजनेताओं और अमर सिंह चहल समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम थे।
ख़बर देश
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में की वृद्धि, 26 दिसंबर से लागू होगा नया किराया

Indian Railways:भारतीय रेलवे ने नया यात्री किराया ढांचा (New Fare Structure) लागू करने की घोषणा की है, जो 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा। इस बदलाव का सीधा असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। अब 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे। हालांकि 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वालों और मंथली सीजन टिकट होल्डर्स के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे के मुताबिक, इस फैसले से उसे करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है।
रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी राहत की खबर है। रेलवे ने सब-अर्बन (उपनगरीय) ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट (MST) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।
बता दें कि रेलवे ने इससे पहले इसी साल 1 जुलाई को रेल किराए में बढ़ोतरी की थी। तब नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं इससे पहले 2020 में यात्री किराया बढ़ाया था।















