Film Studio
Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी के प्री वेडिंग फंग्शन शुरू, 7 को लेंगे सात फेरे
Sidharth Kiara Wedding Live Update in Hindi: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में उनकी शादी के प्री वेडिंग फंक्शन आज से शुरू हो चुके हैं। मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा पहले ही राजस्थान पहुंच गई थीं और आज वह कियारा के हाथों पर सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लगाएंगी। जानकारी के मुताबिक कल हल्दी की रस्म होगी और 7 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा सात फेरे लेंगे। शादी के लिए शनिवार को ही सिद्धार्थ-कियारा समेत उनका परिवार और करीबी दोस्त राजस्थान के जैसलमेर पहुंच चुके हैं। दोनों की शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस भी पूरी तरह से सज-धजकर तैयार है।
शादी में शामिल होंगे ये खास मेहमान
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में नजदीकी रिश्तेदारों, बेहद करीबी दोस्तों को ही न्यौता दिया गया है। लगभग 150 मेहमान उनकी शादी का गवाह बनेंगे। कियारा शनिवार को चार्टड फ्लाइट से फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ ही जैसलनेर पहुंची थीं। वहीं फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, वरुण धवन, नताशा दलाल और कियारा की फ्रेंड ईशा अंबानी के भी शादी में शामिल होने की खबरें हैं। शादी में शामिल होने के लिए शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ जैसलमेर के लिए रवाना भी हो गए हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। खबरों के मुताबिक कियारा की फिल्म RC15 के कोस्टार राम चरण के भी वेडिंग फंक्शन में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा रोहित शेट्टी के भी अपनी शूटिंग खत्म कर शादी में हिस्सा लेने की खबरें हैं।
सूर्यगढ़ पैलेस में सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
शादी में शामिल हो रहे वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। पूरा पैलेस सीसीटीवी से लेस है, तो वहीं मेहमानों को भी अपने फोन ले जाने की इजाजत नहीं है। बताया जा रहा है कि शादी के सिक्योरिटी इंतजाम का जिम्मा शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रहे यासीन संभाल रहे हैं। इसके अलावा वेडिंग प्लानिंग की जिम्मेदारी मुंबई की एक कंपनी को मिली है।
Film Studio
Singham Again: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज, दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म
Singham Again Trailer: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अपनी सुपरहिट सीरीज ‘सिंघम’ और सिंघम रिटर्न्स के बाद अब ‘सिंघम अगेन’ लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। आज इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 1 नवंबर को परदे पर रिलीज होगी। ‘सिंघम अगेन’ के 4 मिनट 58 सेकंड लंबे ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ से प्रेरित है। फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। 8 बड़े सितारों से सजी यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होगी।
‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर में जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर नेगटिव रोल में नजर आए हैं। इसके अलावा रवि किशन, दयानंद शेट्टी, श्वेता तिवारी, और सिद्धार्थ जाधव को भी दिखाया गया है। चर्चा तो फिल्म में सलमान खान के कैमियो को लेकर भी जारी है पर वो ट्रेलर में कहीं नजर नहीं आए।
Film Studio
Govinda: गोली चलने पर गोविंदा के बयान से संतुष्ट नहीं मुंबई पुलिस, दोबारा दर्ज कर सकती है बयान
Govinda: फिल्म अभिनेता और राजनेता गोविंदा मंगलवार की सुबह कथित रूप से दुर्घटनावश गोली लगने से घायल हो गए थे। गोविंदा ने बाद में खुद एक बयान जारी कर अपने फैन्स को बताया कि डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और वह अपने प्रशंसकों के स्नेह और भगवान के आशीर्वाद से ठीक हैं। गोविंदा का मुंबई के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत सामान्य होने के बाद मुंबई पुलिस उनका बयान दर्ज करने पहुंची थी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस गोविंदा की दुर्घटनावश गोली लगने की ध्योरी से संतुष्ट नहीं है और दोबारा गोविंदा का बयान दर्ज कर सकती है।
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से भी पुलिस ने पूछताछ की है। उनका बयान भी दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। वैसे अभी ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिसमें गोविंदा को गलत ठहराया जा सके। हालांकि रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि गोविंदा को 9एमएम की गोली लगी है, जबकि गोविंदा के पास .32 बोर की रिवॉल्वर है। यही नहीं, पुलिस को इस बात का शक भी है कि जब गोविंदा को गोली लगी थी, उस वक्त कोई और भी अभिनेता के साथ मौजूद था।
Film Studio
Govinda: फिल्म अभिनेता गोविंदा को खुद की रिवॉल्वर से गोली लगी, हालत खतरे से बाहर
Mumbai:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा(60) आज सुबह पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। उन्हें अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर साफ करते हुए मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे गोली लग गई। गोविंदा को इलाज के लिए क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। उनकी पत्नी सुनीता पहले से ही कोलकाता में थीं। लेकिन घर से निकलने से पहले वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। इसी दौरान वो हाथ से छूटकर गिर गई और मिसफायर होकर घुटने में गोली लग गई। गोविंदा ने खुद कॉलकर अपने मैनेजर को घटना की जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, गोली लगने से गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया था। उन्हें इलाज के लिए अंधेरी के क्रिटीिकेयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हॉस्पिटल से जुड़े सुत्रों के अनुसार, शुरुआती इलाज के बाद अब गोविंदा खतरे से बाहर हैं। उनकी पत्नी सुनीता फिलहाल अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं।
Film Studio
Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, भारतीय सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए मिलेगा सम्मान
Mithun Chakraborty: दिग्गज फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को इस साल ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर ये जानकारी शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि दिग्गज एक्टर मिथुन दा को उनके उल्लेखनीय सिनेमाई सफर और भारतीय सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। एक्टर को ये अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान दिया जाएगा।
सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए पुरस्कार
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखा है, ‘मिथुन दा की शानदार सिनेमाई जर्नी पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने महान एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।’
70वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में किया जाएगा सम्मानित
मिथुन चक्रवर्ती को यह सम्मान 8 अक्टूबर, 2024 को 70वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में दिया जाएगा। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में अब तक करीब 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया जिनमें हिन्दी से लेकर बांग्ला, ओड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं।
Film Studio
Stree 2: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धड़ाधड़ छाप रही नोट, साल की पहली 300 करोड़ी फिल्म बनी ‘स्त्री-2’
Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार दर्शकों को खींचने में कामयाब हो रही है। फिल्म के कलेक्शन गुजरते दिन के साथ कमजोर नहीं पड़े हैं। अब फिल्म के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। 8 दिनों के कलेक्शन के साथ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन के कलेक्शन के साथ ‘स्त्री 2’ ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस ‘स्त्री 2’ ने एक हफ्ते में कुल 289 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसी के साथ फिल्म ने राम चरण की फिल्म ‘आआरआर’ के लाइफटाइम कलेक्शन (हिंदी वर्जन) को शिकस्त दे दी थी। अब ‘स्त्री 2’ के आठवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं और सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अभी तक 10.44 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं।
‘स्त्री 2’ ने भारत में अब तक कुल 299.44 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ ये साल 2024 की पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है जो 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी है। इसके अलावा श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
-
ख़बर देश18 hours ago
CBSE: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
-
ख़बर मध्यप्रदेश21 hours ago
MP Cabinet: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास के गठन की स्वीकृति, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थानों को विकसित तथा संरक्षित किया जाएगा
-
ख़बर छत्तीसगढ़24 hours ago
Delhi: मुख्यमंत्री साय ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, नक्सल उन्मूलन समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
-
ख़बर दुनिया1 hour ago
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, पहली बार ICBM मिसाइलें दागीं
-
ख़बर उत्तर प्रदेश5 hours ago
UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, 1,74,316 अभ्यर्थी देंगे फिजिकल टेस्ट