Connect with us

Film Studio

Saif Ali Khan: लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ, हमले वाले घर को छोड़ पुराने घर में रहेंगे

Published

on

Saif Ali Khan: Saif discharged from Lilavati Hospital, will leave the house where he was attacked and will live in his old house

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से आज 5 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्हें 15-16 जनवरी की दरमियानी रात घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल लाया गया था। सैफ के गर्दन, पीठ, हाथ समेत शरीर पर चाकू के 6 जख्म थे। डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी कर पीठ से एक चाकू के टुकड़े को भी निकाला था। सैफ पर 15-16 जनवरी की रात ढाई बजे के करीब उनके घर में घुसे एक बदमाश ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में एक बांग्लादेशी घुसपैठिए शरीफुल को पकड़ा है।

सैफ को लेने के लिए करीना, मां शर्मिला टैगोर और बेटी सारा भी अस्पताल पहुंचीं। बताया जा रहा है कि सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट में नहीं रहेंगे। वे आज फिर से फॉर्च्यून हाइट्स स्थित अपने पुराने घर रहने चले गए हैं। सैफ-करीना के सतगुरु शरण अपार्टमेंट स्थित नए घर में शिफ्ट होने के बाद से इस घर को उनका ऑफिस बना दिया गया था।

इधर मुंबई पुलिस ने मंगलवार तड़के सतगुरु शरण अपार्टमेंट पहुंचकर पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। इसके लिए आरोपी शरीफुल को पुलिस सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 1 बजकर 15 मिनट पर लॉकअप से निकालकर सबसे पहले बांद्रा स्टेशन पहुंची। फिर मंगलवार तड़के 3-4 बजे के बीच उसे सैफ की सोसाइटी ले जाया गया। फोरेंसिक टीम ने 19 फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए। आरोपी बाथरूम की खिड़की से ही सैफ के घर में घुसा था और हमले के बाद यहीं से बाहर भी निकला। फिलहाल हमले का आरोपी शरीफुल 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है।

Film Studio

Border 2 Advance Booking: 48 घंटे में रिकॉर्ड प्री-सेल, सनी देओल की ‘जाट’ और ‘वॉर 2’ को छोड़ा पीछे

Published

on

Border 2 Advance Booking: Record pre-sales in 48 hours, leaving Sunny Deol's 'Jatt' and 'War 2' behind

Border 2 Advance Booking: सनी देओल स्टारर बहुप्रतीक्षित देशभक्ति ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इस शुक्रवार, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल मचा दी है। सोमवार से शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग ने महज 48 घंटों में रिकॉर्ड प्री-सेल दर्ज कर ली है।

फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और इसी का असर इसकी धुआंधार एडवांस टिकट बिक्री पर साफ नजर आ रहा है। एडवांस बुकिंग के मामले में ‘बॉर्डर 2’ ने न सिर्फ सनी देओल की पिछली हिट फिल्म ‘जाट’ को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि हालिया हिट ‘धुरंधर’ और पैन इंडिया एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ को भी मात दे दी है।

 ‘बॉर्डर 2’ ने एडवांस बुकिंग में अब तक कितनी कमाई की?

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में ‘बॉर्डर 2’ (Hindi 2D) फॉर्मेट में अब तक 1,02,750 टिकट बिक चुके हैं। बिना ब्लॉक सीटों के एडवांस बुकिंग से 3.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ब्लॉक सीटों सहित कुल एडवांस बुकिंग कलेक्शन 6.53 करोड़ रुपये हुआ है। रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर चुकी यह फिल्म ओपनिंग डे पर बड़े धमाके की ओर बढ़ती नजर आ रही है।

एडवांस बुकिंग में इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

Advertisement

रिलीज से दो दिन पहले ही ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग कमाई ने सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘जाट’ ने एडवांस बुकिंग में 2.4 करोड़ रुपये कमाए थे। पहले दिन ‘जाट’ का कलेक्शन 9 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, सनी देओल की ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ अभी भी आगे है, जिसने एडवांस बुकिंग में 17.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन ‘बॉर्डर 2’ के पास अभी भी रिलीज से पहले दो पूरे दिन बचे हैं और उम्मीद की जा रही है कि इसकी प्री-सेल में और उछाल आएगा।

‘बॉर्डर 2’ के बारे में सब कुछ

‘बॉर्डर 2’, जे.पी. दत्ता की 1997 की आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।फिल्म में सनी देओल के साथ, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले 23 जनवरी को रिलीज हो रही ‘बॉर्डर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है।

Continue Reading

Film Studio

Dharmendra: एक्टर धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, परिवार ने की निजता का सम्मान करने की अपील

Published

on

Actor Dharmendra discharged from Breach Candy Hospital, family appeals for respect for privacy

Dharmendra Health Update: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उनके परिवार ने फैसला किया है कि अब उनका इलाज और रिकवरी घर पर ही जारी रहेगी। यह जानकारी साझा करते हुए उनके डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र पिछले कई हफ्तों से कभी अस्पताल में भर्ती हो रहे थे, तो कभी घर लौट रहे थे। उन्हें सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।

परिवार ने प्राइवेसी की अपील की

एक्टर धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार ने प्राइवेसी की अपील करते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा, ‘धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वे घर पर आराम करेंगे। हम मीडिया और लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और इस समय उनकी तथा परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। हम सभी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने धर्मेंद्र जी की अच्छी हेल्थ और लंबी उम्र के लिए दुआ की। कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वे आप सभी से बहुत प्यार करते हैं।

सांस लेने की तकलीफ की वजह से हॉस्पिटल में हुए थे भर्ती

लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र को 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके बेटे सनी देओल की टीम ने मंगलवार को बताया था कि धर्मेंद्र की सेहत में सुधार आ रहा है। उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए दुआ करिए। इससे पहले 11 नवंबर की मीडिया में धर्मेंद्र के निधन की फर्जी खबर आई थी, जिसके बाद उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने नाराजगी जताई थी।

Advertisement
Continue Reading

Film Studio

Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ मां बनीं, पति विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Published

on

Katrina Kaif: Bollywood actress Katrina Kaif became a mother, husband Vicky Kaushal gave information on social media

Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया। विक्की कौशल और कटरीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। घर पर नन्हा राजकुमार आया है। विक्की ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर खुशखबरी देते हुए बताया है कि दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। घर पर नन्हा राजकुमार आया है। विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मैं ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं। ओम्।

शादी के करीब चार साल बाद कटरीना और विक्की माता-पिता बने हैं। कटरीना और विक्की ने अपनी पोस्ट में लिखा- हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है. हम दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं, क्योंकि वो हमारी हैप्पीनेस है और हम भगवान का शुक्रिया अदा भी करते हैं कि उन्होंने जीवन में बेटे को दिया है। 7 नवंबर 2025, कटरीना और विक्की।

Katrina Kaif: Bollywood actress Katrina Kaif became a mother, husband Vicky Kaushal gave information on social media

कटरीना ने सितंबर महीने में मां बनने की घोषणा की थी। इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो और विक्की कौशल बेबी बंप थामे हुए नजर आए थे। इसके साथ कटरीना ने पोस्ट में लिखा था- “हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।” कटरीना और विक्की की शादी 9 दिसंबर 2021 में हुई थी। जिसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए थे।

Continue Reading

Film Studio

Satish Shah Death: फिल्म-टीवी एक्टर सतीश शाह का निधन, रविवार को होगा अंतिम संस्कार

Published

on

Satish Shah Death: Film-TV actor Satish Shah passes away, last rites to be performed on Sunday

Satish Shah Death: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम अभिनेता सतीश शाह का शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 साल के थे। सतीश शाह लंबे समय से किडनी से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। एक्टर सतीश शाह टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई और जाने भी दो यारो से फेमस हुए थे। उन्होंने मैं हूं ना (2004), कल हो ना हो (2003), फना (2006) और ओम शांति ओम (2007) जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया था। साल 2008 में वे अर्चना पूरन सिंह के साथ शो कॉमेडी सर्कस में बतौर जज भी नजर आए थे।

किडनी की बीमारी से पीड़ित थे सतीश शाह

एक्टर सतीश लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट कोलकाता में हो चुका था। डेढ़ महीने वहां रहकर वे पूरी तरह ठीक होकर वापस आए थे। अचानक आज खाना खाने के बाद वे गिर पड़े। उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके मैनेजर ने बताया कि शाह का पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा गया है। अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

Continue Reading

Film Studio

Asrani Death: दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन, परिवार ने गुपचुप तरीके से पूरी की अंतिम इच्छा

Published

on

Asrani Death: Veteran actor and comedian Govardhan Asrani passes away, family secretly fulfills last wish

Asrani Death: वेटरन एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का सोमवार 20 अक्टूबर की शाम को मुंबई के एक निजी अस्पताल में  निधन हो गया। 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्टर को 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंग्स में पानी भरने से असरानी की हालत बिगड़ती चली गई और उनकी मौत हो गई। असरानी का अंतिम संस्कार उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक बेहद की करीबी लोगों की मौजूदगी में 20 अक्टूबर की शाम सांताक्रूज श्मशान घाट में किया गया।  ये एक शांत समारोह था, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी लोग मौजूद थे।

परिवार ने पूरी की अंतिम इच्छा

दिग्गज एक्टर असरानी के परिवार के अनुसार, उन्होंने हमेशा चाहा कि उनकी अंतिम विदाई सादगी और शांति से हो। उसमें किसी भी तरह की भीड़भाड़ और मीडिया का मेला न हो। इसी वजह से असरानी का अंतिम संस्कार बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में हुआ। अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी होने के बाद ही उनके निधन की खबर सार्वजनिक की गई। असरानी की अंतिम इच्छा के मुताबिक ही उनकी परिवार ने ऐसा किया।

शोले में जेलर के किरदार में मिली पहचान

दिवंगत एक्टर गोवर्धन असरानी ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया। इनमें शोले, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, भूल भुलैया शामिल हैं। लेकिन फिल्म शोले में असरानी के जेलर के किरदार का बोला गया डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ काफी हिट रहा और इससे उन्हें एक अलग पहचान मिली। वे जब भी किसी पब्लिक इवेंट या कार्यक्रम में शामिल होते थे, उनके फैन्स बार इसी डायलॉग को बोलने की मांग करते थे।

Advertisement
Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending