Connect with us

Film Studio

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, 6 जगह जख्म, हालत खतरे से बाहर

Published

on

Saif Ali Khan: Bollywood actor Saif Ali Khan attacked with knife, injured at 6 places, condition out of danger

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे मुंबई में खार स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में उनके घर पर चाकू से हमला किया गया। हमले में सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू के जख्म हैं। सैफ को रात 3 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनकी सर्जरी की गई। बताया जा रहा है कि सैफ पर हमलावर ने चाकू से कुल छह वार किए। जिसमें से दो घाव गहरे हैं। सैफ की करीब ढाई घंटे तक सर्जरी चली। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

चोरी की नियत से घुसा था हमलावर

सैफ अली खान की टीम ने उनपर हमले को लेकर बयान जारी करके बताया है कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई।  फिलहाल वो अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी की गई है।  मामले की जांच चल रही है। वहीं करीना कपूर ने सैफ पर हुए हमले को लेकर स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा- ‘घर में बीती रात चोरी की कोशिश हुई। सैफ के हाथ में चोट लगी है जिसकी वजह से वे अस्पताल में हैं और सर्जरी से गुजर रहे हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है। आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद।’

अस्पताल ने दी जानकारी

सैफ अली खान पर हमले को लेकर लीलावती अस्पताल ने भी बयान जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि सैफ अली खान पर 6 जगह वार किया गया है और एक्टर के शरीर पर 2 जगह गहरी चोट आई हैं। गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया है।

Advertisement

पुलिस ने जारी किया बयान

मुंबई पुलिस ने सैफ पर हुए हमले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में घर के स्टाफ से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है। CCTV से हमलावर की तस्वीर सामने आ गई थी। सैफ पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। पुलिस का कहना है कि एक्टर पर हुए हमले की जांच चल रही है। अज्ञात शख्स सैफ अली खान के घर में घुसा था। एक्टर के साथ हाथापाई हुई। वहीं हमले को लेकर अभी तक सामने आई जानकारी के आधार पर सवाल उठ रहे हैं कि हाई सिक्योरिटी सोसाइटी में हमलावर कैसे घुसा? हमला करने के बाद शोर-शराबे के बीच वह भागने में कैसे कामयाब हुआ? क्या हमलावर मेड का परिचित था? क्या उसी ने हमलावर को घर में एंट्री दी थी?

Film Studio

Tiku Talsania: दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, ऐसी है हालत

Published

on

Tiku Talsania: Veteran actor Tiku Talsania suffered a brain stroke, his condition is like this

Tiku Talsania: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार 10 जनवरी की रात 8 बजे वे रश्मि देसाई की गुजराती फिल्म Mom Tane Nai Samjay की मुंबई में हुई स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने बैचेनी की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें शनिवार सुबह हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर है।

एक्टर की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने एक  एनडीटीवी के साथ बातचीत में जानकारी दी कि टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।. शनिवार सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने ये भी बताया कि एक्टर एक फिल्म की स्क्रीनिंग में अटेंड करने पहुंचे थे. करीब रात 8 बजे के आसपास उन्हें बेचैनी महसूस हुई थी। 70 वर्षीय अभिनेता ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है।

Continue Reading

Film Studio

Kangana Ranaut: ‘इमरजेंसी’ के दूसरे ट्रेलर की रिलीज के बाद ट्रेंड कर रही कंगना, इंदिरा के रोल में लगीं दमदार

Published

on

Kangana is trending after the release of the second trailer of 'Emergency', looks strong in the role of Indira

Kangana Ranaut: फिल्म ‘इमरजेंसी’ के दूसरे ट्रेलर के रिलीज के बाद कंगना रनौत के फैंस फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। लोगों का कहना है इंदिरा गांधी के रोल में कंगना का लुक, डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्सप्रेशंस तक, सब जबरदस्त लग रहा हैं। कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म शुरुआत से विवादों में घिरी रही है। इसके सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर काफी बवाल हुआ था। पहले मूवी 14 जून 2024 को रिलीज होनी थी। फिर इसकी रिलीज 6 सितंबर के लिए टल गई। विवादों के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया। CBFC ने रिवाइजिंग कमेटी बनाई और मेकर्स को बदलाव के लिए कुछ सुझाव बताए। इसके बाद कई सीन्स हटाने को कहा गया। कुछ सीन्स पर डिस्क्लेमर लगाने के भी आदेश दिए गए। सभी बदलाव सुनिश्चित करने के बाद फिल्म को 17 जनवरी की रिलीज डेट मिली।

Continue Reading

Film Studio

Sky Force Trailer: स्काई फोर्स के साथ फिर देशभक्ति का जोश भरेंगे अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर छाया ट्रेलर

Published

on

Sky Force Trailer: Akshay Kumar will again fill the spirit of patriotism with Sky Force, trailer released

Sky Force Trailer: अक्षय कुमार की 2025 की पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर सामने आ गया है, जो 24 जनवरी को रिलीज होने को तैयार है। स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस के रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ‘स्काई फोर्स’ से वीर पहाड़िया अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं। दोनों फिल्म में इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों की भूमिका निभाएंगे। स्काई फोर्स का ट्रेलर देखकर अंदाजा लगता है कि ये फिल्म पाकिस्तान से बदला लेने, एक होनहार अफसर के खो जाने और उसके बाद उस दर्द से जूझ रहे उसके परिवार की कहानी है।

फिल्म में सारा अली खान वीर की प्रेमिका के रूप में दिखाई देती हैं। जबकि निमृत कौर अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाती दिख रही हैं। ‘स्काई फोर्स’ संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म है। स्काई फोर्स’ के 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में शानदार विजुअल्स देखने को मिलते हैं और एयर वॉर सीन्स भी कमाल के लग रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

Continue Reading

Film Studio

Abhishek-Aishwarya: बेटे-बहू के बिगड़ते रिश्ते की अफवाहों पर बिग बी का जवाब, लिखा- ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’

Published

on

Abhishek-Aishwarya: Big B's response to the rumors of deteriorating relationship between son and daughter-in-law, wrote - 'Speculations are only speculations'

Abhishek-Aishwarya: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी को लेकर पिछले काफी समय से तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। दावे तो यहां तक किए जा रहे हैं कि दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, ये ख़बरें फिलहाल अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं, क्योंकि इसको लेकर कोई भी पुष्ट जानकारी नहीं दे पाया है। इस बीच अपने परिवार को लेकर उठ रही अटकलों के बीच अमिताभ बच्चन ने आज अपने ब्लॉग पर एक नोट साझा किया है। उन्होंने इसमें अटकलों के संदंर्भ में ही बात की है।

‘फैमली को लेकर कम ही बोलता हूं’

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। वे नियमित रूप से पोस्ट साझा करने के साथ-साथ ब्लॉग लेखन भी करते हैं। अपने हालिया ब्लॉग में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि बिग बी ने ब्लॉग के जरिए अपने बेटे और बहू के रिश्ते को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। बिग बी ने ब्लॉग की शुरुआत इस तरह की है, ‘अलग दिखने और जीवन में इसकी उपस्थिति पर यकीन करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की दरकार होती है। मैं अपने परिवार को लेकर बहुत कम ही बोलता हूं, क्योंकि वह मेरा अधिकार क्षेत्र है। मैं इसकी निजता को बनाए रखता हूं’।

‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’

बिग बी ने आगे लिखा, ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं…वे बिना वेरिफिकेशन के वे असत्य अटकलें हैं…’। वेरिफिकेशन चाहने वाले अपने पेशे के लिए प्रमाण मांगते हैं। मैं तो उनकी पसंद के पेशे में होने की उनकी इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और मैं समाज की सेवा में उनकी कोशिशों की तराफी ही करूंगा। लेकिन असत्य.. या प्रश्न चिन्ह लगी कुछ चुनिंदा जानकारियां उनके लिए कानूनी सुरक्षा हो सकती हैं, जो सूचना देते हैं.. लेकिन संदिग्ध भरोसे का बीज भी इसी प्रतीक के साथ रोपा जाता है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है’।

Advertisement

प्रश्नवाचक लगाकर कंटेट लिखने वालों पर सवाल

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में प्रश्न चिन्ह (?) का हवाला देते हुए लिखा है, ‘प्रश्न चिन्ह के साथ आप जो चाहें लिखें, अभिव्यक्त करें… लेकिन जब आप उसके बाद प्रश्न चिह्न लगाते हैं, तो आप न केवल यह कह रहे होते हैं कि लिखा हुआ संदिग्ध हो सकता है… बल्कि आप गुप्त रूप से यह भी चाहते हैं कि पाठक उस पर विश्वास करे और उसे आगे बढ़ाए, जिससे वह फिर से मूल्यवान साबित हो जो आपने लिखा है’।

आपका काम खत्म हो गया?

आपका कंटेंट लिख जाता है। सिर्फ उस वक्त के लिए नहीं, बल्कि कई और पलों के लिए। पाठक जब उस पर प्रतिक्रिया देते हैं और फिर उस कंटेंट को विस्तार मिलता है। प्रतिक्रिया कैसी भी हो सकती है। नकारात्मक भी और भरोसे वाली भी। जो भी हो, लेखक को विश्वसनीयता प्रदान करनी चाहिए, यही लेखक का व्यवसाय है। दुनिया को झूठ या प्रश्ननाचक असत्य से भर दें और आपका काम खत्म हो गया? इस चीज ने किसी व्यक्ति या परिस्थिति को किस हद तक प्रभावित किया होगा, इसका ख्याल नहीं किया गया। अगर आपके पास कभी विवेक था तो इस तरह उसे दबा दिया गया????? इस पर मैंने प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया…’।

Advertisement
Continue Reading

Film Studio

Singham Again: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज, दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म

Published

on

Singham Again: Trailer of Rohit Shetty's film 'Singham Again' released, the film will be released on Diwali

Singham Again Trailer: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अपनी सुपरहिट सीरीज ‘सिंघम’ और सिंघम रिटर्न्स के बाद अब ‘सिंघम अगेन’ लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। आज इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 1 नवंबर को परदे पर रिलीज होगी। ‘सिंघम अगेन’ के 4 मिनट 58 सेकंड लंबे ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ से प्रेरित है। फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। 8 बड़े सितारों से सजी यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होगी।

‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर में जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर नेगटिव रोल में नजर आए हैं। इसके अलावा रवि किशन, दयानंद शेट्‌टी, श्वेता तिवारी, और सिद्धार्थ जाधव को भी दिखाया गया है। चर्चा तो फिल्म में सलमान खान के कैमियो को लेकर भी जारी है पर वो ट्रेलर में कहीं नजर नहीं आए।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Maha Kumbh 2025: Naga Sadhus become Naga Sadhus after passing through rigorous tests, their world is mysterious Maha Kumbh 2025: Naga Sadhus become Naga Sadhus after passing through rigorous tests, their world is mysterious
ख़बर उत्तर प्रदेश20 hours ago

Maha Kumbh 2025: कठोर परीक्षा से गुजरकर बनते हैं नागा साधु,रहस्मयी है इनकी दुनिया

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पर 13 अखाड़े अपने-अपने साधुओं के समूह को भ्रमण कराते हुए महाकुंभ स्थल में उपस्थित होते...

Mahakumbh 2025: More than 2.50 crore devotees took holy dip in Prayagraj Mahakumbh, crowd of faith gathered on Triveni banks Mahakumbh 2025: More than 2.50 crore devotees took holy dip in Prayagraj Mahakumbh, crowd of faith gathered on Triveni banks
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, त्रिवेणी तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। दोपहर...

Mahakumbh 2025: Sadhvi goes viral on the day of first Amrit Snan on the day of Paush Purnima, questions raised on Sannyasa Mahakumbh 2025: Sadhvi goes viral on the day of first Amrit Snan on the day of Paush Purnima, questions raised on Sannyasa
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा के दिन पहले अमृत स्नान के दिन साध्वी हुई वायरल, संन्यास पर उठे सवाल

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य-दिव्य शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा के दिन पहले अमृत...

Mahakumbh 2025: Mahakumbh of faith and devotion begins, more than 1.5 crore people take a dip on Paush Purnima Mahakumbh 2025: Mahakumbh of faith and devotion begins, more than 1.5 crore people take a dip on Paush Purnima
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

Mahakumbh 2025: आस्था, भक्ति के महाकुंभ का हुआ शुभारंभ, पौष पूर्णिमा पर डेढ़ करोड़ से अधिक ने लगाई डुबकी

Prayagraj: प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाला दुनिया का सबसे बड़ा धर्म और आस्था का महासागर यानी महाकुंभ सोमवार...

Kannauj: The trailer of the waiting hall under construction of the railway station fell, many workers got buried, CM Yogi took cognizance Kannauj: The trailer of the waiting hall under construction of the railway station fell, many workers got buried, CM Yogi took cognizance
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

Kannauj: रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन वेटिंग हॉल का लेंटर गिरा, कई मजदूर दबे, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Kannauj: कन्नौज में रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन वेटिंग हॉल के लेंटर के ढहने से कई मजदूर मलबे में दबे गए...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending