खेल खिलाड़ी
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बीसीसीआई करेगा सम्मान
Sachin Tendulkar:भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन्हें अपने वार्षिक समारोह में सचिन को सम्मानित करेगा। अपने शानदार करियर के दौरान सचिन ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए। बीसीसीआई सचिव के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2023-24 के बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए BCCI पॉली उमरीगर अवॉर्ड देगा। जबकि स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में यह पुरस्कार जीता है।
सचिन तेंदुलकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड हासिल करने वाले 31वें क्रिकेटर हैं। इस अवॉर्ड को 1994 में भारत के पहले कप्तान कर्नल सीके नायडू के सम्मान में स्थापित किया गया था। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और पूर्व दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को यह पुरस्कार मिल चुका है।
51 साल के सचिन ने भारत के लिए कुल मिलाकर 664 मैच खेले और 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए। इनमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल की उम्र में टेस्ट में डेब्यू किया था। वह दो दशक तक टीम को अपनी सेवा देते रहे। वह 2011 में भारत की विश्व विजेता टीम का हिस्सा भी थे। यह उनका छठा और आखिरी वनडे विश्व कप रहा।
सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह शतकों का शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट के अलावा सचिन ने वनडे फॉर्मेट में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वनडे में 44.83 के औसत, 49 शतक और 96 अर्धशतक के साथ 18,426 रन और टेस्ट में 53.78 के औसत, 51 शतक और 68 अर्धशतक के साथ 15,921 रन बनाए। उन्होंने अपने शानदार करियर में केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है।
खेल खिलाड़ी
Women U19 T20 WC: भारत की बेटियां फिर बनीं वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
W U19 T20 WC:भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। 2023 में हुए पहले टूर्नामेंट को भी भारत ने जीता था। तब टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा रही थीं। अब दो साल बाद टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है।
रविवार को कुआलालंपुर में हुए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर 83 रन का टारगेट हासिल कर लिया। जी त्रिशा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए। त्रिषा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
खेल खिलाड़ी
IND vs ENG: भारत ने चौथे टी20 में इंग्लैंड को 15 रन से हराया, सीरीज पर किया कब्जा
India vs England: आज भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टी 20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 15 रनों से मेहमान टीम इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 19.4 ओवर में सिर्फ 166 रन ही बना सका।
पुणे में भारत की शुरुआत खराब हुई। ओपनर संजू सैमसन महज 1 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। पांड्या ने 30 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 34 गेंदों में 53 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 29 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 30 रनों का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जीरो पर आउट हुए।
पुणे का मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी ओवर तक चला। भारत ने यह मैच गेंदबाजों के दम पर जीता। पुणे की जीत में हर्षित राणा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 3 विकेट झटके। उनके अलावा रवि बिश्नोई को भी 3 विकेट मिले। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट और अर्शदीप सिंह को 1 विकेट मिला।
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। ओपनर फिलिप साल्ट और बेन डकेट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। साल्ट 23 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डकेट ने 39 रनों का योगदान दिया। इसके बाद कप्तान जोस बटलर 2 रन बनाकर आउट हुए, हैरी ब्रूक ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 26 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। लिविंगस्टन और बेथेल कुछ खास नहीं कर सके, कार्स भी जीरो पर आउट हुए।
खेल खिलाड़ी
Neeraj Chopra Marriage: शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा, हिमानी संग लिए सात फेरे
Neeraj Chopra Marriage: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने रविवार 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। नीरज चोपड़ा ने बेहद ही गुपचुप तरीके से हरियाणा की ही रहने वाली हिमानी के संग सात फेरे ले लिए हैं। रविवार रात उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की 3 फोटो शेयर कीं। जिसमें नीरज अपनी पत्नी हिमानी और मां सरोज देवी के साथ नजर आए। भाला फेंक खिलाड़ी नीरज ने सोशल मीडिया पर लिखा, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया।’
कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी
नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी भी हरियाणा की ही रहने वाली है। वे सोनीपत जिले से आती हैं। हिमानी के बारे में जो जानकारी अब तक निकल कर आई है, उसमें उन्हें भी टेनिस प्लेयर बताया जा रहा है। शादी की जो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, उन्हें देखकर लगता है, कि दोनों ने बेहद ही करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी रचाई है। शायद नीरज नहीं चाहते थे, कि उनके परिवारिक कार्यक्रमों में मीडिया का जमावड़ा लगे।इसी वजह से शादी बेहद ही निजी तरीके से किसी गुप्त स्थान पर की गई।
खेल खिलाड़ी
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, सिराज बाहर
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 19 फरवरी से होने वाले टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को कैप्टन बनाया गया है। शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में ही टीम के उपकप्तान होंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और शार्दूल ठाकुर को ड्रॉप किया गया है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक साल बाद टीम में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा होंगे। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे, ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनकी मौजूदगी फिटनेस हासिल करने पर निर्भर करेगी। स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल हो गए थे। चयनकर्ताओं ने वनडे विश्व कप में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका दिया है। इनमें नए चेहरे सिर्फ यशस्वी जायवाल, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में होगा। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। दरअसल भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल का फॉर्मूला अपनाया था। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद उसका 23 फरवरी को पाकिस्तान से सामना होगा और फिर दो मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। चैंपिंयस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।
खेल खिलाड़ी
Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की ख़बर वायरल, जानें क्या है सच्चाई?
Rinku Singh-Priya Saroj: स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और यूपी की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रही है। हालांकि एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने सगाई की ख़बर को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि रिंकू के घरवालों से बातचीत चल रही है, लेकिन रिंकू-प्रिया की सगाई की ख़बर सही नहीं है। तूफानी सरोज ने यह भी कहा कि हम रिश्ते पर गंभीरतापूर्वक विचार जरूर कर रहे हैं।
बता दें कि प्रिया सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव जीता था। वह तीन बार के सांसद और वर्तमान विधायक तुफानी सरोज की बेटी हैं। प्रिया सरोज की स्कूली शिक्षा नई दिल्ली में एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी हुई है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई की। प्रिया सरोज की उम्र सिर्फ 25 साल 7 महीने है और वे देश की दूसरी सबसे युवा सांसदों में से एक हैं।
-
खेल खिलाड़ी18 hours ago
Women U19 T20 WC: भारत की बेटियां फिर बनीं वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
-
ख़बर देश14 hours ago
Indian Army: दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत, जाने पाकिस्तान में है कितना दम
-
ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago
Jashpur: बसंत पंचमी पर्व पर मां शारदा धाम पहुंचे मुख्यमंत्री साय, सरस्वती मंदिर में की पूजा अर्चना
-
ख़बर उत्तर प्रदेश12 hours ago
UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा के प्रवेश पत्र का लिंक जारी, ऐसे करें डाउनलोड