ख़बर देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की फोन पर बात, करीब 35 मिनट चली बातचीत
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी सैन्य संघर्ष का आज 12वां दिन है। पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से आज सुबह 11.30 बजे लगभग 35 मिनट तक फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों की सुरक्षित निकासी समेत कई दूसरे मुद्दों पर बात हुई। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने यूक्रेन-रूस के बीच चल रही सीधी बातचीत की सराहना की। पीएम मोदी ने सुमी में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए यूक्रेन के समर्थन की मांग भी जेलेंस्की से की है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी कीव, सुमी, खारकीव और मारियूपोल में युद्ध विराम का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री दोपहर 1.30 बजे रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी फोन पर बात करेंगे।
ख़बर देश
J&K: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले के बाद LG मनोज सिन्हा ने ली अफसरों की बैठक, दिया फ्री हैंड
J&K: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डीजीपी नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सपोर्टिंग नेटवर्क के खात्मे को लेकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए अफसरों को फ्री हैंड दिया। एलजी सिन्हा ने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों से कहा, हमारे नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा उन्होंने हमले में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और जिला प्रशासन को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
रविवार को बाजार में हुए ग्रेनेड हमले में 12 घायल
श्रीनगर में विस सत्र शुरू होने के एक दिन पहले आतंकियों ने रविवारीय मार्केट में ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में एक दर्जन आम नागरिक घायल हुए हैं। हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। घायलों को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सभी की हालत स्थिर है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि, यह हमला, पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) के पास ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन केंद्र वाले एक भारी सुरक्षा वाले परिसर के पास हुआ।
ग्रेनेड हमले में घायलों के नाम
1.मिस्बा, (17)
2.अजान कालू (17)
3.हबीबुल्लाह राथर( 50)
4., अल्ताफ अहमद (21)
5.फैजल अहमद (16)
6.उमर फारूक
7.फैजान मुश्ताक (20)
8.जाहिद (19)
9.गुलाम मुहम्मद सोफी (55)
10.सुमैया जान (45)
नोट- हमले में दो घायलों के नामों की जानकारी नहीं है।
ख़बर देश
J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी
J&K Encounter: जम्मू और कश्मीर में शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर जारी है। अनंतनाग जिले में एक मुठभेड़ के दौरान एक विदेशी आतंकवादी और एक स्थानीय आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के खूफिया इनपुट के बाद इलाके को घेर लिया। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जैसे ही आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में मुठभेड़ हुई और दो आतंकी मारे गए।
श्रीनगर के खानयार में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। हालांकि अभी भी एक से 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने जिस मकान में आतंकी छिपे थे, उसमें बड़ा धमाका किया है। जिससे मकान में आग लग गई है। मुठभेड़ में 2 सीआरपीएफ और दो पुलिस के जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि खानयार में एक शीर्ष गैर स्थानीय कमांडर सहित 2 से 3 लश्कर आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन जारी है।
आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद, क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थानीय निवासियों को सुरक्षा कारणों से सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें। अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान किसी भी नागरिक के घायल होने की सूचना नहीं है।
ख़बर देश
Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस के भाई को अमेरिका से भारत लाने की तैयारी, मुंबई पुलिस ने शुरू की प्रत्यर्पण प्रक्रिया
Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई को अनमोल विश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जा सकता है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अनमोल विश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस के सूत्रों के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) से संबंधित मामलों की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया है। वहीं अमेरिकी एंजेसियों ने भी जानकारी दी है कि अनमोल विश्नोई उनके देश में मौजूद है। अमेरिका से अलर्ट मिलने से पहले आशंका जताई जा रही थी कि अनमोल कनाडा में है।
अनमोल के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ
रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश में अनमोल विश्नोई की तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। अब मुंबई पुलिस प्रत्यर्पण के औपचारिक अनुरोध के लिए कुछ जरूरी अदालती दस्तावेजों का इंतजार कर रही है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार को एक औपचारिक प्रस्ताव भेजा जाएगा।
अभिनेता सलमान खान के घर गोलीबारी मामले में आरोपी है अनमोल
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में अनमोल विश्नोआ मुंबई पुलिस की वांटेड सूची में शामिल है। मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, उनके भाई अनमोल और कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार को इस मामले में आरोपी बनाया है। एनआईए ने भी पिछले महीने अनमोल को वॉन्टेड सूची में शामिल किया था। उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।
ख़बर देश
Diwali: प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ में जवानों के साथ मनाई दिवाली, बोले- सरकार एक इंच जमीन से भी समझौता नहीं कर सकती
Diwali: देश-दुनिया में दिवाली पर्व की धूम और उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं भारत मां के लाल इस पावन त्योहार पर अपने परिवारों से दूर देश की सीमाओं पर मुस्तैदी के साथ तैनात हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी हर बार की तरह इस बार भी जवानों की हौसला अफजाई के लिए सीमा पर दिवाली मनाने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों के साथ गुजरात के कच्छ में सर क्रीक क्षेत्र के लक्की नाला में दिवाली मनाई।। यहां से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
भारत की एक इंच जमीन से भी समझौता नहीं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों संबोधित करते हुए कहा कि जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का मौका मिलना सबसे बड़ी खुशी है। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि देश में एक ऐसी सरकार है, जो भारत की एक इंच जमीन के साथ समझौता नहीं कर सकती। पीएम ने कहा कि 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हम अपनी सेनाओं, अपने सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस करके आधुनिक सैन्य बल बना रहे हैं। हम अपनी सेना को दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं की कतार में खड़ा कर रहे हैं। हमारे इन प्रयासों का आधार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है।
हर साल जवानों संग दिवाली मनाते हैं प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी हर बार अपनी दिवाली जवानों के साथ देश की सीमाओं पर मनाते आए हैं। जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी वे जवानों संग दिवाली मनाते रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने 2014 में सियाचिन, 2015 में पंजाब, 2016 में हिमाचल प्रदेश, 2017 में कश्मीर के गुरेज सेक्टर, 2018 में उत्तराखंड, 2019 में कश्मीर, 2020 में लोंगेवाला, 2021 में नौशेरा, 2022 में कारगिल, 2023 में हिमाचल प्रदेश के लेपचा में भारतीय जवानों के साथ दीपावली मनाई थी।
ख़बर देश
Diwali: भारत-चीन के सैनिकों ने LAC पर एक दूसरे को भेंट की मिठाई, पांच पॉइंट्स पर बांटी गईं मिठाइयां
Diwali: भारत और चीन के बीच हुए सीमा समझौते और सैनिकों के विवादित पॉइंट्स से पीछे हटने के बाद दोनों देशों के बीच का तनाव धीरे-धीरे खात्मे की ओर है। गुरुवार को एलएसी पर दोनों देश की सेनाओं ने पांच पॉइंट्स पर मिठाइयों और गिफ्ट का आदान-प्रदान किया गया। गौरतलब है कि एक दिन पहले (30 अक्टूबर) ही भारत और चीन के बीच टकराव का मुद्दा बने डेमचोक और देपसांग इलाकों से दोनों देशों के सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हुई है। एलएसी पर गश्त को लेकर भी दोनों सेनाओं के ग्राउंड कमांडर भी जल्द बैठक करने वाले हैं। गुरुवार को अरुणाचल के तवांग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हमारी कोशिश होगी कि मामले को डिसइंगेजमेंट से आगे बढ़ाया जाए, लेकिन इसके लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा।
पांच पॉइंट्स पर बांटी गईं मिठाइयां
रिपोर्ट्स के अनुसार, एलएसी पर पांच पॉइंट्स पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच दिवाली के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ। दोनों पक्षों के सैनिकों ने दो टकराव बिंदुओं डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी पूरी कर ली है और जल्द ही इन बिंदुओं पर गश्त शुरू हो जाएगी। हालांकि सैनिकों के पीछे हटने के बाद सत्यापन प्रक्रिया जारी है और ग्राउंड कमांडर्स के बीच अभी गश्त के तौर-तरीकों पर फैसला किया जाना है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभी ग्राउंड कमांडर स्तर पर बातचीत जारी रहेगी।
-
खेल खिलाड़ी19 hours ago
INDvsNZ: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया को 25 रन से मिली हार, 3-0 से न्यूजीलैंड ने सीरीज जीती
-
ख़बर देश12 hours ago
J&K: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले के बाद LG मनोज सिन्हा ने ली अफसरों की बैठक, दिया फ्री हैंड
-
ख़बर छत्तीसगढ़21 hours ago
Chhattisgarh: हाट बाजार में ड्यूटी पर तैनात जवानों पर नक्सलियों का हमला, 2 जवान घायल, हथियार लूटे
-
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours ago
Chhattisgarh: एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्योत्सव का करेंगे शुभारंभ, नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव ग्राउंड में होगा आयोजन