ख़बर देश
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ की द्विपक्षीय बैठक, पुतिन से कहा- आज का युग युद्ध का नहीं

Modi Meets Putin: उजबेकिस्तान के समरकंद में 22वां शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO Summit 2022) चल रहा है। शुक्रवार को इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात सकारात्मक रही और उन्होंने यूक्रेन युद्ध सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब संकट काल में हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे थे तब रूस और यूक्रेन की मदद से हमारे छात्रों को हम वहां से निकाल सके। बता दें कि पीएम मोदी करीब 24 घंटे के दौरे पर गुरुवार की रात यहां पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय बैठक के दौरान व्लादिमीर पुतिन से कहा कि ये युग युद्ध का नहीं है। आज हम इस पर बात करना चाहेंगे कि शांति के रास्ते पर आगे कैसे बढ़ा जा सके। इसके बाद पुतिन ने कहा कि मैं यूक्रेन संघर्ष पर आपकी स्थिति और चिंताओं के बारे में जानता हूं। हम चाहते हैं कि यह सब जल्द से जल्द खत्म हो। वहां क्या हो रहा है, हम आपको इसकी जानकारी मुहैया कराते रहेंगे।
https://twitter.com/ani_digital/status/1570784678176755713?s=20&t=7W4Z1V1QxMjymKO-dqEjkw
https://twitter.com/ANI/status/1570757880009334786?s=20&t=7W4Z1V1QxMjymKO-dqEjkw
मोदी ने कहा कि हम पिछले कई दशकों से हर पल एक-दूसरे के साथ रहे हैं। आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं। पुतिन ने मोदी से कहा कि उन्हें पता है कि भारतीय प्रधानमंत्री शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन यह रूसी परंपरा नहीं है कि पहले से ही जन्मदिन की बधाई दी जाए। इसलिए मैं आपको विश नहीं कर सकता है। मैं मित्र देश भारत को शुभकामनाएं देता हूं।
https://khabritaau.com/poha-factory-fire-ujjain-fire-in-poha-factory-3-women-workers-killed-1-serious/
ख़बर देश
Nagpur: औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में बवाल, पुलिसकर्मियों पर पथराव, आगजनी, कई गाड़ियों में लगाई आग

Maharashtra: औरंगजेब कब्र विवाद को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर में बड़ा बवाल हुआ है। महाल इलाके में सोमवार रात 8:30 बजे विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के औरंगजेब का पुतला जलाने के बाद हिंसा भड़क उठी। इसका विरोध जताते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास जमा हो गए और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद, कई गाड़ियों में तोड़फड़ और आगजनी की। पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। हिंसा में कई लोगों के घायल होने की ख़बर है।
पत्थरबाजी से कई पुलिसवाले घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। प्रशासन ने लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है। नागपुर की हिंसक झड़प को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि नागरिक इस स्थिति में प्रशासन का पूरा सहयोग करें। हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और नागरिकों को उनका सहयोग करना चाहिए।
वहीं, सोमवार को संभाजी नगर से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शन किया। छत्रपति संभाजी नगर, नागपुर, नासिक, कोल्हापुर, पुणे और मुंबई समेत कई शहरों में विश्व हिन्दू परिषद- बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस की सरकार से महाराष्ट्र की धरती से औरंगजेब की निशानियों को मिटाने की मांग की।
ख़बर देश
Ahmedabad: स्टॉक मार्केट संचालक के बंद फ्लैट में मिला 90 किलो सोना और कैश, हैरान रह गए अधिकारी

Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद शहर के पालडी इलाके में एक खाली फ्लैट पर गुजरात एटीएस और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने जॉइंट रेड डाली। इसके बाद स्टॉक मार्केट संचालक के बंद फ्लैट में एजेंसियों के अधिकारियों ने जो देखा,वो उससे हैरान रह गए। एटीएस और DRI की टीम को फ्लैट में करीब एक क्विंटल सोना और 60 से 70 लाख रुपए कैश मिला है। बरामद सोने की अनुमानित कीमत 100 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि एटीएस अधिकारियों को खुफिया सूचना मिली थी कि गुजरात में भारी मात्रा में सोना तस्करी कर लाया गया है और पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट के एक बंद फ्लैट में छिपाया गया है। इसके बाद करीब 25 अधिकारियों ने आज दोपहर शेयर बाजार संचालक के पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 पर छापा मारा। पता चला कि इस फ्लैट के मालिक महेंद्र शाह और मेघ शाह नाम के व्यक्ति हैं। दोनों स्टॉक मार्केट ऑपरेटर हैं। फिलहाल, स्टॉक मार्केट ब्रोकर से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश हो रही है. कि इतनी बड़ी मात्रा में सोना आया कहां से ?
छापे के दौरान, सोना तौलने के लिए इलेक्ट्रिक तराजू और नोट गिनने के लिए दो मशीनें पहुंची
अब तक की जानकारी के मुताबिक सोने के बरामद बिस्किट, जिनका कुल जमा वजन 90-100 किलो बताया जा रहा है। इसके अलावा, कुछ जेवरात भी बरामद किए गए हैं। सब मिलाकर बाजार में इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है। इसके अलावा, रेड में करीब 60 से 70 लाख रुपये कैश मिला है।
ख़बर देश
Tulsi Gabbard: खालिस्तानियों पर नकेल कसे अमेरिका, तुलसी गेबार्ड के सामने राजनाथ सिंह ने उठाया SFJ का मुद्दा

Tulsi Gabbard: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी खूफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ सोमवार (17 मार्च, 2025) को बैठक की। इस दौरान रक्षा और सूचना साझा करने, भारत एवं अमेरिका के बीच सामरिक संबंधों को और मजबूती देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ ने अमेरिका में रहकर भारत के खिलाफ काम कर रहे खालिस्तानी चरमपंथियों का मुद्दा भी उठाया।बातचीत में रक्षा मंत्री ने खालिस्तानी संगठन एसएफजे (सिख फॉर जस्टिस) की भारत विरोधी गतिविधियों पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने इस गैरकानूनी संगठन पर अमेरिका से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि अमेरिकी खूफिया निदेशक तुलसी गबार्ड भारत की ढाई दिन की यात्रा पर रविवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी आईं। यह ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद उनके प्रशासन के किसी शीर्ष अधिकारी की भारत की पहली उच्चस्तरीय यात्रा है। वहीं, राजनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख से मिलकर ‘खुशी’ हुई और उन्होंने भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
राजनाथ और गबार्ड के बीच बंद कमरे में हुई इस बातचीत पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि खुफिया और सुरक्षा विभागों के शीर्ष अधिकारियों ने आतंकवाद और उभरती प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न खतरों से निपटने के लिए खुफिया जानकारी साझा करने तथा आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
ख़बर देश
Aman Sao Encounter: गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, साथियों के छुड़ाने की कोशिश में मारा गया

Aman Sao Encounter: झारखंड के बड़े गैंगस्टर्स में से एक अमन साहू पलामू के पास पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के मुताबिक, ‘अमन साहू को एनआईए के एक मामले में ATS की टीम रायपुर जेल से ला रही थी। जैसे ही स्कॉर्पियो चैनपुर-रामगढ़ रोड़ के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी पहुंची। अमन साहू के साथियों ने, उसे छुड़ाने के लिए स्कॉर्पियो पर बम फेंका। इसी दौरान अमन साहू ने एक हवलदार से राइफल छीनकर भागने की कोशिश की। तभी जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। मुठभेड़ में हवलदार के भी जांघ में गोली लगी है।’
NTPC डीजीएम मर्डर केस में आया था नाम
गैंगस्टर्स अमन साहू का नाम इसी 8 मार्च को झारखंड के हजारीबाग जिले में एनटीपीसी (NTPC) के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की हत्या में आया था। एनटीपीसी डीजीएम की हत्या ऑफिस जाते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर कर दी थी। अमन साहू, रांची के छोटे से गांव मतबे का रहने वाला था। उस पर झारखंड में रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन सहित 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे।
ख़बर देश
Tanishq Robbery: बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम में 25 करोड़ की लूट, दो बदमाश मुठभेड़ में घायल

Tanishq Robbery: बिहार के भोजपुर के आरा स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में आज सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर हुई दिनदहाड़े 25 करोड़ रुपए के गहनों की लूट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। करीब 6 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने शोरूम के स्टाफ को बंधक बनाकर 30 मिनट तक लूटपाट की और ज्वेलरी से भरे बैग लेकर फरार हो गए। लूट की यह वारदात शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। शोरूम के स्टोर मैनेजर ने बताया, ‘शोरूम में 50 करोड़ से ज्यादा के जेवरात थे। अपराधियों ने 25 करोड़ के गहने लूट लिए हैं।’
पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी डोरीगंज के रास्ते छपरा की ओर भाग रहे थे। लूट के दो घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई कर बड़हरा थाना पुलिस ने बबुरा छोटीपुल के पास उन्हें रोकने की कोशिश की। तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तीन झोले में ज्वेलरी भी बरामद की है।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 10 बजे तनिष्क शोरूम खुलने के करीब 20 मिनट बाद 6 की संख्या में बदमाश गार्ड को काबू करते हुए अंदर पहुंचे। सभी के पास हथियार थे। शोरूम के अंदर आते ही बदमाशों ने स्टाफ को गन पॉइंट पर लेकर सभी के मोबाइल ले लिए।इसके बाद काउंटर के सारे गहने लेकर फरार हो गए।
-
ख़बर देश11 hours ago
Tulsi Gabbard: खालिस्तानियों पर नकेल कसे अमेरिका, तुलसी गेबार्ड के सामने राजनाथ सिंह ने उठाया SFJ का मुद्दा
-
ख़बर देश7 hours ago
Ahmedabad: स्टॉक मार्केट संचालक के बंद फ्लैट में मिला 90 किलो सोना और कैश, हैरान रह गए अधिकारी
-
ख़बर देश6 hours ago
Nagpur: औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में बवाल, पुलिसकर्मियों पर पथराव, आगजनी, कई गाड़ियों में लगाई आग
-
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago
Delhi: मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह से की मुलाकात, विकास और पर्यटन पर हुई चर्चा
-
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
Delhi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने राज्य के सांसदों से की मुलाकात, विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा