ख़बर देश
Pahalgam Terror Attack: पीएम आवास पर शाम 6 बजे होगी CCS की बैठक, उरी में घुसपैठ कर रहे 2 आतंकी ढेर

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली वापस लौट आए हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस बीच हमलावरों की तलाश के लिए सेना बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। आर्मी के साथ साथ सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में साथ है। आर्मी की विक्टर फोर्स के साथ साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान हमलावर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF ने ली है।
तीन आतंकियों को स्केच जारी
पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को स्केच जारी किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान से आए आतंकियों ने एके 47 से ताबड़तोड़ फायरिंग की। वहीं इन आतंकियों को दो स्थानीय आतंकियों का लोकल सपोर्ट भी मिला।
आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, 2 मारे गए
मिली जानकारी के मुताबिक, बारामुल्ला के ओपी टिक्का में आज लगभग 2-3 आतंकवादियों ने बारामुल्ला के उरी नाला में सरजीवन के जनरल क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की, हालांकि लाइन कंट्रोल पर सतर्क टीपीएस के जवानों ने उन्हें देखा और रुकने को कहा। फिर आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सेना ने आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए हैं।
शाम 6 बजे होगी CCS की बैठक
ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर से लौटने के बाद शाम 6 बजे सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
ख़बर देश
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, आदिल गुरी और आसिफ शेख का घर ब्लास्ट से उड़ा

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। एनआईए ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर हमले की जांच भी शुरू कर दी है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले को लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों ने 2 स्थानीय आतंकियों आसिफ शेख और आदिल गुरी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबल जब आदिल और आसिफ शेख के घर तलाशी ले रहे थे। तभी संदिग्ध सामान देख कर वो पीछे हट गए। इसी दौरान घर में जोरदार धमाका हो गया।
आदिल ने 2018 में ली थी आतंक की ट्रेनिंग
पहलगाम हमले में आतंकियों के लोकल सपोर्ट के रूप में शामिल आदिल थोकर लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है। उसे आदिल गुरी के नाम से भी जाना जाता है। आदिल बीजबेहरा का रहने वाला है। उसने 2018 में कानूनी रूप से पाकिस्तान की यात्रा की थी। कथित तौर पर उसने पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली थी। वह पिछले साल ही जम्मू कश्मीर लौटा है।
सेना प्रमुख लेंगे बॉर्डर के हालात का जायजा
बॉर्डर पर तनाव की स्थिति के बीच भारतीय सेना के प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर और उधमपुर जाएंगे। वे जल्द ही यहां के लिए रवाना होंगे। जनरल उपेंद्र द्विवेदी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहलगाम पहुंचे थे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीसीएस की बैठक हुई। इसमें अहम फैसले लिए गए।
ख़बर देश
Pahalgam Attack: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना का युद्धाभ्यास ‘आक्रमण’, राफेल समेत कई लड़ाकू विमान दिखा रहे दम

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच भारतीय वायुसेना ने आक्रमण नाम से बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है। वायुसेना के इस युद्धाभ्यास में राफेल समेत मुख्य लड़ाकू विमानों की टुकड़ियां हिस्सा ले रही हैं। युद्धाभ्यास का नेतृत्व राफेल फाइटर जेट कर रहे हैं। इस युद्धाभ्यास में पायलट पहाड़ी और जमीनी दोनों ही लक्ष्यों पर हमला करने के मिशन को अंजाम दे रहे हैं। पायलटों को वास्तविक युद्ध जैसा अनुभव देने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस अभ्यास की एयर हेडक्वार्टर्स स्तर पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक IAF के टॉप पायलट्स इस अभ्यास में शामिल हैं, जो लंबी दूरी की उड़ानों में सटीक बमबारी का अभ्यास कर रहे हैं। जिससे गहराई तक स्ट्राइक करने की क्षमता को परख कर उसे और सटीक किया जा रहा है। आक्रमण ‘युद्धाभ्यास’ अनुभवी प्रशिक्षकों की निगरानी में किया जा रहा है। युद्ध अभ्यास के लिए पूर्वी क्षेत्र से भी कई लड़ाकू और ट्रांसपोर्ट विमान पहुंचाए गए हैं। बता दें कि, फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की गई थी। जिसमें आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया था।
ख़बर देश
Pahalgam Attack: आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, उन्हें अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे- पीएम मोदी

Pahalgam Attack: बिहार के मधुबनी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम अटैक के बाद गुरुवार को कहा- ‘पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।’ दुनिया को मैसेज देने के लिए उन्होंने मंच से अंग्रेजी में कहा, ‘हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे।’ पीएम मोदी ने कहा- ’22 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मासूम लोगों को जिस तरह से मारा है। उससे पूरा देश व्यथित है। उनके दुख में पूरा देश साथ खड़ा है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-‘आतंकवाद कभी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा। मानवता में विश्वास रखने वाले सभी लोग हमारे साथ हैं, मैं हमारे साथ इस मौके पर खड़े सभी लोगों और विभिन्न देशों के नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं। अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। न्याय के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। 140 करोड़ देशवासियों का दृढ़संकल्प आतंकवाद की कमर तोड़कर रहेगा।’
ख़बर देश
Pahalgam Attack: पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला, 27 पर्यटकों की मौत , धर्म पूछकर मारी गोली

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाया । इस हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर गए पीएम मोदी दौरे को बीच में ही छोड़कर भारत लौट रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत के बाद रात्रि भोज में हिस्सा नहीं लिया। अब प्रधानमंत्री आज रात भारत के लिए रवाना होंगे। खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक भी बुलाई है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर करीब तीनॉ हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 27 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को ‘‘हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा’’ हमला बताया। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की यात्रा पर हैं और पर्यटन तथा ट्रैकिंग का मौसम जोर पकड़ रहा है।
ख़बर देश
JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंचे, अक्षरधाम मंदिर जाएंगे, PM मोदी के साथ करेंगे डिनर

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ भारत पहुंचे। वे 4 दिन तक भारत में रहेंगे। अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद जेडी वेंस का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है। वेंस आज परिवार सहित अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। शाम को उनका प्रधानमंत्री मोदी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात का कार्यक्रम है। बैठक में टैरिफ और द्विपक्षीय रिश्तों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद पीएम मोदी वेंस और उनके परिवार के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
वेंस आज रात ही 9 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। जहां वे होटल रामबाग पैलेस में रुकेंगे। 22 अप्रैल की सुबह वह परिवार के साथ यूनेस्को की वैश्विक धरोहर में शामिल आमेर किला समेत कई ऐतिहासिक इमारतों को देखेंगे। 23 अप्रैल की सुबह वेंस परिवार के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे। उसी शाम वेंस आगरा से वापस जयपुर जाएंगे और अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह वापस अमेरिका के लिए रवाना होंगे।
-
ख़बर छत्तीसगढ़19 hours ago
Chhattisgarh: जमीन के नामांतरण के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे तहसील के चक्कर, रजिस्ट्री के साथ ही होगा नामांतरण
-
ख़बर देश23 hours ago
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, आदिल गुरी और आसिफ शेख का घर ब्लास्ट से उड़ा
-
ख़बर उत्तर प्रदेश22 hours ago
UP Board Result 2025: 10वीं में यश प्रताप सिंह, 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप, छात्राओं ने मारी बाजी