खेल खिलाड़ी
ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, टूर्नामेंट में 19 साल बाद भारत को पदक

Neeraj Chopra World Athletics Championship: ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट का सिल्वर मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया। वह इस इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने। चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैंपियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला। इस टूर्नामेंट में भारत को 19 वर्ष बाद मेडल मिला है। इससे पहले 2003 में पेेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि। विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई। भारतीय खेलों के लिए यह खास पल है। आगामी टूर्नामेंटों के लिए नीरज को शुभकामना।”
खेल खिलाड़ी
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के लाल अनिमेष कुजूर ने एथेंस में रचा नया इतिहास, CM साय ने दी बधाई

Dromia International Sprint Meet: छत्तीसगढ़ के युवा धावक अनिमेष कुजूर ने ग्रीस के एथेंस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर भारत के लिए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री साय ने X पर कहा कि ‘हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व और खुशी का क्षण है कि छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले अनिमेष ने दक्षिण कोरिया में हुए एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ को 20.32 सेकेंड में पूरा कर एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने युवा खिलाड़ी अनिमेष को बधाई देते हुए कहा कि आपकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि हर युवा को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। छत्तीसगढ़ को आप पर गर्व है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिमेष की यह उपलब्धि युवा शक्ति के आत्मविश्वास और सपनों की उड़ान का प्रतीक है। उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है। प्रदेश सरकार युवाओं की प्रतिभा को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
खेल खिलाड़ी
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया, पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को एजबेस्टन ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों के अंतर से हरा दिया है। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब इंग्लैंड को एजबेस्टन मैदान पर भारत के खिलाफ हार मिली है। भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया था। इंग्लैंड की दूसरी पारी मैच के आखिरी दिन 271 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने जीत हासिल की।
मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 72 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बारिश के कारण मुकाबला करीब 90 मिनट की देरी से शुरू हुआ। लंच तक अंग्रेजों ने तीन विकेट और गंवा दिए। दूसरे सत्र में बाकी बचे चार विकेट गिरे। भारत के लिए आकाश दीप ने 6, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। गिल फिर टॉप स्कोरर रहे और 161 रन बनाए। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 430 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने 10 विकेट झटके।
खेल खिलाड़ी
Ind vs Eng: भारत की पहली पारी 587 रन पर ऑलआउट, सबसे लंबी पारी खेलने वाले कप्तान बने गिल, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

Ind vs Eng: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 587 रन पर ऑलआउट हो गई है। पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने 387 गेंदों पर 269 रन बनाए, जिसमें 30 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। गिल टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था। कोहली ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में नाबाद 254* रन बनाए थे।
भारतीय पारी में शुभमन के अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 87 और रवींद्र जडेजा ने 89 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 3 विकेट झटके। क्रिस वोक्स और जोश टंग को 2-2 विकेट मिले। वहीं ब्रायडन कार्स, जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट हासिल हुए।
खेल खिलाड़ी
Rishabh Pant: लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी ऋषभ पंत ने ठोका शतक, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs ENG: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक ठोक दिया है। ऋषभ ने पहली में शानदार 134 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 118 रन आए। लीड्स टेस्ट के चौथे दिन शुरुआत में ही पंत बल्लेबाजी करने आ गए थे। पंत ने 130 गेंदों पर अपना 8वां टेस्ट शतक लगाया। यह इंग्लैंड में भारतीय उपकप्तान का चौथा टेस्ट शतक है। वह 140 गेंद पर 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हुए।
पंत इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसकर के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन ने 17 तो वेंगसरकर ने 13 टेस्ट में 4 शतक लगाए थे। यह पंत का इंग्लैंड में 10वां मैच ही है। 13 मैच में 6 शतक के साथ राहुल द्रविड़ पहले नंबर पर हैं।
दोनों पारी में शतक लगाने वाले पंत 7वें भारतीय बल्लेबाज
टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत भारत के पहले विकेटकीपर और कुल 7वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा अपने नाम कर चुके हैं। इंग्लैंड में ऐसा करने वाले पंत पहले भारतीय हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ भी कोई भारतीय बल्लेबाज अभी तक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक नहीं लगा पाया था।
एंडी फ्लावर के बाद पंत ने किया यह कारनामा
ऋषभ पंत से पहले टेस्ट इतिहास में सिर्फ एक ही विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था। जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था। उन्होंने हरारे में 142 और 199 रनों की पारी खेली थी। 44वां मैच खेल रहे पंत का यह 8वां शतक है। पंत की यह पारी न सिर्फ भारत को मैच में बनाए रखने के लिए अहम रही, बल्कि उनके करियर के लिहाज़ से भी मील का पत्थर साबित हुई।
खेल खिलाड़ी
ENG vs IND: ऋषभ पंत ने शतक जड़कर बना दिया महा रिकॉर्ड, धोनी को छोड़ा पीछे

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है। पंत अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले नामित विकेटकीपर बन गए हैं। लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन पंत ने 146 गेंद पर शतक पूरा किया। 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से वह शतक तक पहुंचे। 44वां टेस्ट खेल रहे पंत का यह 7वां शतक है। ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाकर पंत ने अपना शतक पूरा किया।
धोनी के आगे निकले पंत
लीड्स टेस्ट में लगाए शतक के साथ ही पंत टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं। पूर्व कप्तान और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज रहे महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक निकले थे। उनके सारे शतक एशिया के अंदर ही लगाए गए। वहीं पंत के 7 शतक में से तीन शतक उन्होंने इंग्लैंड में लगाए हैं। तो एक साउथ अफ्रीका और एक ऑस्ट्रेलिया में लगाया है।
सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर
विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए सबसे ज्यादा 17 शतक ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज हैं। 12 शतक के साथ जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर दूसरे नंबर पर हैं। 1929 से 1939 तक इंग्लैंड के लिए खेलने वाले लेस एम्स ने 8 शतक जड़े थे। एबी डिविलियर्स, मैट प्रायर, कुमार संगकारा और बीजे वाटलिंग के भी विकेटकीपर के रूप में पंत के बराबर 7-7 शतक हैं। पंत ने 2018 में इंग्लैंड में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसी दौरे के आखिरी टेस्ट में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।
- ख़बर देश23 hours ago
Principal Murder: गुरु पूर्णिमा पर दो छात्रों ने चाकू मारकर प्रिंसिपल की हत्या की, बाल काटकर आने की दी थी सलाह
- ख़बर मध्यप्रदेश21 hours ago
MP News: सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने में लाएं तेजी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए निर्देश
- ख़बर देश8 hours ago
Mohan Bhagwat: ’75 की उम्र में पद छोड़ देना चाहिए, दूसरों को मिले मौका’, मोहन भागवत ने किसकी ओर किया इशारा?
- ख़बर छत्तीसगढ़24 hours ago
Raigarh: मुख्यमंत्री साय ने रेडी टू ईट निर्माण एवं वितरण हेतु रायगढ़ में 10 महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपे अनुबंध पत्र
- ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago
Big News: बहुचर्चित शराब घोटाले में साय सरकार का बड़ा एक्शन, 22 आबकारी अधिकारी निलंबित
- ख़बर देश7 hours ago
Ajit Doval: ऑपरेशन सिंदूर पर NSA अजीत डोभाल का बड़ा बयान, बोले- एक गिलास भी नहीं टूटा
- ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago
Chhattisgarh: नारायणपुर में 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, CM साय बोले- लोग अब बंदूक नहीं, विकास की राह पर साथ चलना चाहते हैं
- ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago
CG Cabinet: नए वाहनों में ट्रांसफर हो सकेंगे पुराने वाहनों के नंबर, छात्र स्टार्टअप नीति को मंजूरी, स्टेट कैपिटल रीजन अथॉरिटी का गठन होगा