ख़बर देश
NSG Commando: नेताओं की सुरक्षा नहीं करेंगे ब्लैक कैट कमांडो, चुनाव बाद इन्हें मिलेगी कमान
![UP News: Shopkeepers will have to clearly write their identity on the Kanwar Yatra route, strict action will be taken against selling Halal certified products](https://khabritaau.com/wp-content/uploads/2024/05/Yogi-Adityanath-Security-e1716834788145.jpg)
NSG Commando: देश में वीवीआई लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी से आने वाले दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को मुक्त किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद एनएसजी की वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट, स्पेशल रेंजर ग्रुप (एसआरजी) की ड्यूटी, पूरी तरह से सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योरिटी इकाई को सौंप दी जाएगी। इसके बाद मुक्त हुए जवानों को उनके मूल काम यानी आतंकवाद विरोधी और अपहरण रोधी अभियानों का विशिष्ट दायित्व सौंपा जाएगा।
पीडीजी या सीआरपीएफ की स्पेशल विंग को मिल सकती है जिम्मेदारी
वीआईपी सुरक्षा से एनएसजी जवानों को अलग करने के बाद उनकी जगह संसद की सुरक्षा से हटाए गए पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप (PDG) को लगाया जा सकता है। बता दें कि पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप की जगह अब सीआईएसएफ को संसद की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पीडीजी एक स्पेशल फोर्स है और इसकी ट्रेनिंग एवं उपकरणों पर बहुत पैसा खर्च हुआ है। वहीं सीआरपीएफ को भी इस काम में लगाया जा सकता है। सीआरपीएफ के पास तो पहले से ही वीआईपी की सुरक्षा के लिए एक खास विंग है।
देश में 9 नेताओं को मिली है एनएसजी की सुरक्षा
पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुलाम नबी आजाद, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, बसपा प्रमुख मायावती, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्समंत्री चंद्र बाबू नायडू को ब्लैक कैट कमांडो(NSG) की सुरक्षा फिलहाल मिली हुई है।
ख़बर देश
Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव पर 9 एग्जिट पोल में से 7 में BJP आगे, 2 में AAP को बढ़त
![Exit Poll: Out of 9 exit polls on Delhi Assembly elections, BJP is ahead in 7, AAP is ahead in 2](https://khabritaau.com/wp-content/uploads/2025/02/CG-News.png)
Exit Poll: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। 57.85% लोगों ने इस बार वोट डाले हैं। सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट दिल्ली में 63.83% और सबसे कम साउथ-ईस्ट में 53.77% मतदान हुआ है। यह भाजपा सांसद मनोज तिवारी का संसदीय क्षेत्र है। पिछले 12 सालों में यह सबसे कम वोटिंग है। अब सभी को 8 फरवरी .को नतीजों का इंतजार है। वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी अपने-अपने अनुमान लेकर सामने आए हैं। अभी तक आए 9 एग्जिट पोल में से 7 एग्जिट पोल में बीजेपी को आगे दिखाया गया है। वहीं 2 एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बढ़त का अनुमान जताया गया है।
जानें किन Exit Poll में बीजेपी को बढ़त का अनुमान
1.MATRIZE – बीजेपी को 35-40, आदमी पार्टी को 32-37, कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है।
2.पीपल्स पल्स- BJP को 51-60, AAP को 10-19, कांग्रेस को 0 सीट मिलने का अनुमान है।
3.JVC- BJP को 39-45, AAP को 22-31, कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।
4.CHANAKYA STRATEGIES- बीजेपी को 39-44, आप को 25-28 और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिल सकती हैं।
5. PEOPLES INSIGHT- बीजेपी को 40-44, आप को 25-29 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है।
6.POLL DIARY- बीजेपी को 42-50, आप को 18-25 और कांग्रेस को 0-2 सीट का अनुमान है।
7.MARQ- बीजेपी को 39-49, आप को 21-31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है।
जानें किन Exit Poll में AAP को दिखाया आगे
1.वीप्रिसाइड– AAP को 46-52 सीटें और BJP को 18-23 सीटें मिलने का अनुमान, कांग्रेस को 0-1 सीट।
2.माइंडब्रिंक- AAP को 44-49 सीटें, BJP को 21-25 सीटें, कांग्रेस को 0-1 सीट।
ख़बर देश
Immigrants: अमेरिका से 104 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचा US एयरफोर्स का C-17 विमान, अमृतसर में हुई लैडिंंग
![Immigrants: US Air Force plane carrying 104 Indians from America reached India, landing in Amritsar](https://khabritaau.com/wp-content/uploads/2025/02/C-17.jpg)
Immigrants: अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी एयरफोर्स का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान भारत पहुंच चुका है। विमान को पंजाब के अमृतसर में गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। अमेरिकी सैन्य विमान C-17 में 13 बच्चों समेत 104 अवैध अप्रवासी सवार थे, इनमें 79 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। इनमें गुजरात और हरियाणा के 33-33, पंजाब के 30, उत्तर प्रदेश के तीन, महाराष्ट्र के तीन और चंडीगढ़ के दो लोग शामिल हैं। अमृतसर डिप्टी कमीश्नर ने पुष्टि की है कि बुधवार को दोपहर 1.59 बजे प्लेन अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हो गया। एयरपोर्ट पर इनके दस्तावेज की जांच करने के बाद सभी को इनके घरों की तरफ रवाना किया जाएगा।
अमेरिका में राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने वहां अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने अपने देश से दूसरे देश के लोगों को निकाल दिया है। इसी के तहत अमेरिका से डिपोर्ट होकर आ रहे 104 भारतीय लोगों को लेकर यूएस आर्मी का विमान बुधवार दोपहर श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर लैंड हुआ। वैसे अमेरिका ने कुल 205 अवैध भारतीयों को डिपोर्ट करने के लिए पहचान की थी। 186 भारतीयों को डिपोर्ट करने वाली लिस्ट भी सामने आई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी बचे लोग कहां हैं और कब डिपोर्ट किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका से डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था। कहा जा रहा है कि ये भारत से वैध तरीके से रवाना हुए थे। लेकिन बाद में इन्होंने डंकी रूट से अमेरिका में घुसने की कोशिश की। भारत पहुंचे 104 लोगों पर देश में कोई कानूनी कार्रवाई की संभावना नहीं हैं। क्योंकि उन्होंने कानूनी तरीके से देश छोड़ा, ऐसे में घरेलू कानूनों के मुताबिक उन पर कोई कार्रवाई नहीं बनती।
ख़बर देश
USA: अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत भेजने का काम शुरू, सैन्य विमान भारत के लिए रवाना
![USA: Work to send illegal Indian immigrants to India begins, military aircraft leaves for India](https://khabritaau.com/wp-content/uploads/2025/02/US-starts-deporting-indian-migrants-workers.jpg)
USA: अमेरिका से बड़ी संख्या में अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने का काम जारी है। अभी तक दक्षिण अमेरिकी देशों के अवैध अप्रवासियों को निर्वासित किया जा रहा था, लेकिन अब भारत के अवैध अप्रवासियों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकी एयरफोर्स का C-17 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट अवैध अप्रवासियों को लेकर भारत के लिए उड़ान भर चुका है। इसे पहुंचने में कम से कम 24 घंटे लगेंगे। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका के एल पासो, टेक्सास और सैन डिएगा, कैलिफोर्निया से पांच हजार से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को लेकर जल्द ही सेना के विमान उड़ान भरेंगे।
अमेरिका ने किया 18 हजार अवैध अप्रवासी भारतीयों की पहचान का दावा
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद प्रेसिडेंट ट्रंप ने अमेरिका से करीब 1.1 करोड़ अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने की बात कही थी। पिछले सप्ताह ही अमेरिकी सेना ने लैटिन अमेरिकी देशों में अवैध अप्रवासियों को लेकर छह उड़ानें भरी हैं। हालांकि कोलंबिया ने अमेरिका के विमानों को अपने देश में उतरने की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन ट्रंप के सख्त रुख के बाद कोलंबिया ने अपने नागरिकों को लाने के लिए अपने ही विमान भेजे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने लगभग 18,000 भारतीय अप्रवासियों की पहचान की है जो अवैध रूप से अमेरिका में हैं।
सेना के विमानों का हो रहा इस्तेमाल
ट्रंप अवैध अप्रवासियों पर शिकंजा कसने के लिए सेना का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने मेक्सिको सीमा पर सेना के जवानों की तैनाती की है। वहीं अवैध अप्रवासियों को रखने के लिए सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल किया जा रहा है और सेना के विमानों से ही अवैध अप्रवासियों को निर्वासित किया जा रहा है। ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों को निकालने के साथ ही कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ भी लगा दिया है और यूरोप पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है।
ख़बर देश
Indian Army: दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत, जाने पाकिस्तान में है कितना दम
![Indian Army: India at number four in the list of world's strongest armies, know how much power Pakistan has](https://khabritaau.com/wp-content/uploads/2025/02/INDIAN-ARMY.jpg)
GFP Index: दुनियाभर के देशों की सैन्य शक्ति के आधार पर रैंकिंग तय करने वाली संस्था ग्लोबल फायरपावर ने नई रैकिंग जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारत दुनिया में सैन्य ताकत के मामले में चौथे नंबर पर है। भारत को मिली यह रैंकिंग बताती है कि अब देश मजबूत सैन्य शक्ति के रूप में उभर रहा है। इसी के साथ भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में पिछड़ गया है। पाकिस्तान पिछले साल यानी 2024 में 9 वें स्थान पर था, जो फिसलकर 12वें नंबर पर पहुंच गया है। इसके साथ ही पहली पोजिशन पर अमेरिका, दूसरे पर रूस और तीसरे नंबर चीन है।
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में भारत की सैन्य ताकत का चौथे स्थान पर जगह बनाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस रैंकिंग को सैन्य इकाइयों, वित्तीय स्थिति, रसद क्षमता, भौगोलिक स्थितियों समेत 60 से अधिक चीजों को देखते हुए तैयार किया गया है।
GFP Index में शामिल दुनिया की टॉप-10 सैन्य शक्तियां
1.अमेरिकाः अपनी अत्याधुनिक क्षमताओं, वित्तीय शक्ति और वैश्विक प्रभाव के कारण शीर्ष स्थान पर कायम है। अमेरिका का पावर इंडेक्स स्कोर- 0.0744 है।
2.रूसः यूक्रेन से युद्ध के बावजूद रूस ने ईरान, उत्तर कोरिया और चीन के साथ रणनीतिक गठबंधन के कारण मजबूती बनाए रखी। रूस का पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788 है।
3.चीनः रक्षा और तकनीकी निवेश में भारी वृद्धि के चलते चीन टॉप थ्री में शामिल है। चीन का पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788 है।
4.भारतः उन्नत सैन्य उपकरणों, आधुनिक हथियारों और रणनीतिक स्थिति के कारण हमारी सैन्य ताकत में वृद्धि हुई है। भारत का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1184 है।
5.दक्षिण कोरियाः रक्षा क्षेत्र में बड़े निवेश और वैश्विक साझेदारियों से मजबूत स्थिति के चलते साउथ कोरिया पावर इंडेक्स स्कोर 0.1656 के साथ टॉप-5 शामिल है।
6.यूनाइटेड किंगडम: यूनाइटेड किंगडम का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1785 है।
7.फ्रांस: 0.1878 के पावर इंडेक्स के साथ सातवें स्थान पर है।
8.जापान: 0.1839 के पावर इंडेक्स के साथ आठवें स्थान पर है।
9.तुर्की: 0.1902 के पावर इंडेक्स के साथ नौवें स्थान पर है।
10.इटलीः 0.2164 के पावर इंडेक्स के साथ दसवें स्थान पर है।
ख़बर देश
Budget 2025: रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपए आवंटित, 200 वंदे भारत, 100 अमृत भारत समेत कई बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी
![Budget 2025: Rs 2.52 lakh crore allocated for Railways, many big projects including 200 Vande Bharat, 100 Amrit Bharat approved](https://khabritaau.com/wp-content/uploads/2025/02/Vande-Bharat-e1738426215749.jpg)
Budget 2025: रेलवे को बजट में 2.55 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इनमें राजस्व में 3445 करोड़ रुपए और कैपिटल एक्सपेंडिचर में 2,52,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस तरह रेलवे बजट में कुल 2,55,445 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष के बजट में रेलवे के लिए 17,500 जनरल क्लास के डिब्बे, 200 वंदे भारत और 100 अमृत भारत ट्रेनें बनाने जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। वैष्णव ने वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश होने के बाद दिल्ली के रेल भवन में मीडिया के साथ बातचीत में रेलवे के लिए अलॉटेड प्रोजेक्ट्स और भविष्य के परिव्यय की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘बजट में 4.6 लाख करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स शामिल किए गए हैं, जो 4 से 5 साल में पूरे हो जाएंगे। ये नई रेल लाइन बिछाने, मौजूदा रेल लाइन का दोहरीकरण करने, नए निर्माण, स्टेशनों के पुनर्विकास और फ्लाईओवर और अंडरपास जैसे कामों से जुड़े हैं।’’
कम दूरी वाले कई शहरों को नई अमृत भारत ट्रेनों से जोड़ने की तैयारी
रेल मंत्री ने कहा कि रेल यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए अगले 2-3 सालों में 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत और 200 वंदे भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी। रेल मंत्री ने कहा, ‘‘नई अमृत भारत ट्रेनों के साथ हम कम दूरी वाले कई अन्य शहरों को भी जोड़ेंगे।’’ ट्रेनों में जनरल क्लास के डिब्बों की किल्लत के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव ने कहा कि आने वाले सालों में इस तरह के 17,500 डिब्बे बनाने को मंजूरी दी गई है। वैष्णव ने कहा, ‘‘जनरल क्लास के डिब्बों का निर्माण पहले से ही चल रहा है और 31 मार्च के अंत तक ऐसे 1400 डिब्बे बनकर तैयार हो जाएंगे। अगले वित्त वर्ष में हमारा लक्ष्य 2000 डिब्बे बनाना है। इसके साथ 1000 नए फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है।’’
ट्रेनों के जरिए माल ढुलाई में चीन से थोड़ा पीछे भारत
केंद्रीय रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव कहा, ‘‘हम 31 मार्च तक 1.6 अरब टन माल ढोने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे और भारतीय रेल दुनिया में माल ढुलाई के मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय रेल चालू वित्त वर्ष के अंत तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का लक्ष्य हासिल करने जा रही है। वैष्णव ने रेल ऑपरेशन की सेफ्टी पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने इसके लिए अलॉटेड 1.08 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1.14 लाख करोड़ रुपए कर दिया है और अगले वित्त वर्ष में इसे 1.16 लाख करोड़ रुपए कर दिया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत आने वाले निवेश को भी इसमें जोड़ दिया जाए तो कुल बजट 2.64 लाख करोड़ रुपए हो जाता है।
-
ख़बर उत्तर प्रदेश23 hours ago
Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, सूर्य को अर्घ्य दिया और मां गंगा को साड़ी चढ़ाई
-
ख़बर देश19 hours ago
Immigrants: अमेरिका से 104 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचा US एयरफोर्स का C-17 विमान, अमृतसर में हुई लैडिंंग
-
खेल खिलाड़ी20 hours ago
Chhattisgarh: लेजेंड-90 क्रिकेट लीग 6 फरवरी से नवा रायपुर में, जाने क्या है मुख्यमंत्री साय की जर्सी का नंबर
-
ख़बर देश13 hours ago
Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव पर 9 एग्जिट पोल में से 7 में BJP आगे, 2 में AAP को बढ़त