ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: धर्मांतरण कराने वालों को होगी फांसी की सजा…मुख्यमंत्री बोले- दुराचारियों को छोड़ेंगे नहीं

Bhopal: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को सरकार छोड़ने वाली नहीं है। दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिलाया जा रहा है। सीएम ने मंच से कहा कि बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा के प्रावधान के बाद अब बेटियों का धर्मांतरण कराने वाले दोषियों के लिए भी मध्यप्रदेश में फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन हॉल में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह बयान दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में करीब 1552.73 करोड़ और 26 लाख महिलाओं के खातों में गैस रीफिलिंग के लिए 55.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई महिलाओं को राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार (2023), राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार (2023-24), रानी अवंति बाई वीरता पुरस्कार (2024) और श्री विष्णु कुमार महिला एवं बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान पुरस्कार (2024) से सम्मानित किया।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के जुलूस पर पत्थरबाजी, गाड़ियों-दुकान में आगजनी, सेना ने भी संभाला मोर्चा

Mhow Violence: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद निकले जुलूस में महू के कुछ इलाकों में हिंसा भड़क गई। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया। महू केंट एरिया होने की वजह से सेना ने भी तुरंत मोर्चा संभाल लिया।कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक हालात काबू में हैं, आरोपियों की पहचान की जा रही है। हिंसा में पांच से छह लोगों के घायल होने की सूचना है। सोमवार सुबह सभी प्रमुख बाजार खुल गए हैं और स्थिति सामान्य है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। कुछ को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आतिशबाजी पर शुरू हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद लोग जश्न मना रहे थे। रविवार रात 10 बजे के करीब 100 से ज्यादा लोग 40 से ज्यादा बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे। इसमें शामिल लोग जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे थे। इसी दौरान जामा मस्जिद के पास आतिशबाजी को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया। पीछे चल रहे पांच-छह लोगों को मुस्लिम पक्ष के लोगों ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।इसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। बवाल बढ़ने पर आसपास के थानों के पुलिस बल को महू बुलाया गया। कलेक्टर आशीष सिंह और DIG निमिष अग्रवाल रात करीब डेढ़ बजे महू पहुंचे। उन्होंने शहर में पैदल घूमकर स्थिति का जायजा लिया।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: मंडला-बालाघाट पर हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, सर्चिंग जारी

Mandla:मध्यप्रदेश के मंडला-बालाघाट जिलों के बॉर्डर पर रविवार को हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। चिमटा फॉरेस्ट कैंप में रविवार को हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच दोपहर से शुरू हुई मुठभेड़ देर शाम तक जारी है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा ने नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अंधेरा होने के बाद भी जारी है। इलाके में और नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका के चलते पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान हॉक फोर्स और सुरक्षाबलों का आमना-सामना
जानकारी के अनुसार खटिया मोर्चा के जंगलों में हॉक फोर्स की टीम सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने गुट ने हॉक फोर्स की टीम पर फायरिंग प्रारंभ कर दी। हॉक फोर्स ने टीम के द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। हॉक फोर्स की टीम ने एक नक्सली को मार गिराया है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हॉक फोर्स द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है। मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। नक्सली जंगलों में भाग गए है और हॉक फोर्स के जवान उनकी तलाश में लगे हुए हैं।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: माधव नेशनल पार्क बना मध्यप्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व, जारी हुआ आदेश

Shivpuri: माधव नेशनल पार्क शिवपुरी को मध्यप्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व घोषित किये जाने के आदेश राज्य शासन द्वारा 7 मार्च, 2025 को जारी कर दिए गए हैं। माधव नेशनल पार्क की स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी। यह प्रदेश के पहले अधिसूचित होने वाले नेशनल पार्क में से एक है। माधव टाइगर रिजर्व का कुल क्षेत्रफल 1650 वर्ग किलोमीटर है। इसमें कोर एरिया का क्षेत्रफल 374 वर्ग किलोमीटर है और बफर एरिया का क्षेत्रफल 1276 वर्ग किलोमीटर है। माधव टाइगर रिजर्व घोषित होने से प्रदेश के वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
माधव राष्ट्रीय उद्यान में वर्ष 2023 को बाघ पुनर्स्थापना के लिये 3 बाघ, जिसमें 2 मादा एक नर अन्य टाइगर रिजर्व से लाये गये थे। नर बाघ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एवं मादा बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लाये गये थे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लायी गयी मादा ने 2 शावकों को जन्म दिया है, जिनकी उम्र लगभग 8 से 9 माह है। एनटीसीए भारत सरकार द्वारा 2 अतिरिक्त बाघ एक नर एक मादा लाने की स्वीकृति दी गयी है, जो 10 मार्च, 2025 को माधव टाइगर रिजर्व में छोड़े जायेंगे। इस प्रकार माधव टाइगर रिजर्व में कुल बाघों की संख्या में 5 बाघ, जिसमें 2 नर और 3 मादा शामिल हैं और 2 शावक, इस प्रकार कुल बाघों की संख्या 7 हो जायेगी। माधव टाइगर रिजर्व बनने से सम्पूर्ण क्षेत्र में वन्य-जीव एवं बाघों का संरक्षण बेहतर हो सकेगा।
शिवपुरी स्थित माधव टाइगर रिजर्व ग्वालियर के बिलकुल करीब होने से पर्यटन के लिहाज से आदर्श लोकेशन है। माधव टाइगर रिजर्व में बाघ के अलावा तेंदुए, भेडिया, सियार, लोमड़ी, जगंली कुत्ता, जंगली सुअर, साही, अजगर, चिन्कारा और चौसिंगा आदि जानवर पाये जाते हैं। यहां कई प्रकार के पक्षी भी पाये जाते हैं, जिनमें मुख्य रूप से पीले पैर वाला बटेर, बाज आदि शामिल हैं। माधव टाइगर रिजर्व में कई प्राचीन मंदिर और स्मारक हैं। यहाँ की सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। पर्यटन के क्षेत्र में वन्य-जीव सफारी और पिकनिक स्पॉट शामिल हैं। माधव टाइगर रिजर्व एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, जो वन्य-प्रेमियों, प्रकृति-प्रेमियों और सांस्कृतिक विरासत के प्रति रुचि रखने वाले लोगों के लिये एक आदर्श स्थल है।
माधव टाइगर रिजर्व, पन्ना टाइगर रिजर्व एवं रणथम्बोर टाइगर रिजर्व के बीच स्थित है। इन दोनों के बीच यह टाइगर कॉरिडोर को और अधिक सुदृढ़ करता है। माधव टाइगर रिजर्व बनने एवं इसमें टाइगर की पुनर्स्थापना होने से यहाँ के सम्पूर्ण लैण्ड स्केप में बाघों की संख्या में सुधार होगा एवं जेनेटिक डॉयवर्सिटी बढ़ेगी।
माधव टाइगर रिजर्व बनने से सम्पूर्ण क्षेत्र में पर्यटन को भरपूर बढ़ावा मिलेगा। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता पुनर्स्थापना से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। माधव टाइगर रिजर्व कूनो राष्ट्रीय उद्यान से भी जुड़ा हुआ है। माधव टाइगर रिजर्व में बाघों की उपस्थिति एवं कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की मौजूदगी से सम्पूर्ण ग्वालियर-शिवपुरी-श्योपुर में पर्यटन बड़ी तेजी से बढ़ेगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिये रोजगार के अवसर सृजित होंगे और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: दमोह में गाय की हत्या का विरोध करने पर हिंदू संगठन के लोगों पर फायरिंग, आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Damoh: मध्यप्रदेश के दमोह में शुक्रवार सुबह गर्भवती गाय की हत्या के बाद तनाव के हालात बन गए। दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के सीता बावड़ी इलाके में हुई घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, तो उनका दावा है कि आरोपियों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी, जिससे वे बाल-बाल बच गए। हालांकि पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। गोकशी के विरोध में हिंदू संगठनों ने दमोह बंद का आह्वान किया। दोपहर तक बाजार बंद रहे, उसके बाद ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन को खत्म किया गया और दोपहर एक बजे पूरा बाजार खुल गया।
आरोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
पुलिस ने घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा-307, गोवंश अधिनियम और धार्मिक भावना आहत करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मौके से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि बाकी फरार आरोपियों को भी पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं। जाएगा। प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने आरोपियों के अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया है। मौके पर मौजूद तहसीलदार मोहित जैन का कहना है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: छतरपुर कोतवाली टीआई ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, प्रेम प्रसंग हो सकती है वजह

Chhattarpur: मध्यप्रदेश के छतरपुर में कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। उन्होंने शहर की पेप्टेक टाउन कॉलोनी में अपने आवास पर गुरुवार शाम 6.40 बजे के करीब आत्महत्या की है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक खुदकुशी की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए एक युवती को पुलिस लाइन के पास से हिरासत में लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया कि प्रारंभिक रूप से मामला आत्महत्या का ही लग रहा है, क्योंकि जिस रूम में टीआई ने खुद का गोली मारी है वो अंदर से बंद था। नौकर प्रदीप रैकवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला ।
प्रेम प्रसंग हो सकती है आत्महत्या की वजह
जानकारी के मुताबिक कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर का पुलिस लाइन से बड़ा तालाब रोड पर स्थित सैफरॉन लॉन के पास स्थित एक आवास पर किराए से रहने वाली एक युवती के पास काफी आना-जाना था। इलाके के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर इसकी पुष्टि की है। टीआई कुजूर ने जिस वक्त खुदकुशी की उस वक्त सिर्फ उनका नौकर प्रदीप रैकवार ही उनके आवास पर था। टीआई का परिवार सागर में रहता है। पुलिस ने जांच के लिए टीआई का मोबाइल जब्त कर लिया है। कॉल डिटेल की जांच से पता चल पाएगा, कि उन्होंने आखिरी बार किससे बातचीत की और वे किसके लगातार संपर्क में थे।
-
ख़बर दुनिया6 hours ago
Train Hijack: पाकिस्तान में हाईजैक हुई 450 यात्रियों से भरी ट्रेन, बलूच लिबरेशन आर्मी ने बनाया बंधक
-
अर्थ जगत5 hours ago
RBI: रिजर्व बैंक ने 100रु और 200रु के नोटों के लिए जारी किया बड़ा अपडेट, जल्द जारी होंगे ये नोट
-
ख़बर देश10 hours ago
Aman Sao Encounter: गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, साथियों के छुड़ाने की कोशिश में मारा गया