Connect with us

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: “नक्शा” कार्यक्रम की देश के 152 शहरों में होगी शुरूआत, म.प्र. के 10 शहर शामिल

Published

on

MP News: "Naksha" program will be started in 152 cities of the country, M.P. 10 cities included

Bhopal: केन्द्रीय भूमि संसाधन विभाग ने डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत “नक्शा”(“NAKSHA” National Geospatial Knowledge-based Land Survey of Urban Habitations) कार्यक्रम शुरू किया है। इसका उद्देश्य शहरी भूमि रिकार्ड्स के निर्माण और प्रबंधन में क्रांति लाना है। साथ ही शहरी भूमि रिकार्ड्स के लिये एक सटीक और व्यापक भू-स्थानिक डाटाबेस तैयार करना है। यह कार्यक्रम हवाई और जमीनी सर्वेक्षणों को उन्नत जीआईएस तकनीक के साथ जुड़कर भूमि प्रशासन को बेहतर बनायेगा। संपत्ति स्वामित्व रिकार्ड्स को आसान करेगा और शहरी योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करेगा। सटीक भू-स्थानिक डेटा से निर्णय लेने की प्रक्रिया बेहतर होगी, भूमि उपयोग योजना अधिक प्रभावी बनेगी और संपत्ति से जुड़े लेन-देन आसानी से किये जा सकेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ड्रोन की उड़ान के साथ 18 फरवरी को रायसेन जिले से “नक्शा” कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। साथ ही प्रदेश में “वाटरशेड यात्रा” को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। “नक्शा” कार्यक्रम को देश के 152 नगरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश के 9 जिलों के 10 नगर (शाहगंज, छनेरा, अलीराजपुर, देपालपुर, धार कोठी, मेघनगर, माखन नगर (बाबई), विदिशा, सांची, उन्हेल) भी शामिल हैं।

आयुक्त भू-अभिलेख अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि “नक्शा” कार्यक्रम, भूमि संसाधन विभाग केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की पहल है। इसका प्रमुख उद्देश्य उन्नत जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजी का उपयोग करके शहरी भूमि सर्वेक्षण को आधुनिक बनाना है। यह कार्यक्रम नगरीय भू -प्रबंधन को अधिक पारदर्शी, कुशल और सटीक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

“नक्शा” कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं

“नक्शा” कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं में शहरी क्षेत्रों के लिए भू-स्थानिक मैपिंग करना, आधुनिक भूमि सर्वेक्षण तकनीकों का प्रयोग करना है। इससे आदलती मामलों, कानूनी दस्तावेजीकरण और ऐतिहासिक भूमि डाटा विश्लेषण में सहायता मिलेगी। त्वरित और अधिक प्रभावी शहरी योजना में सटीक भूमि डेटा से बेहतर जोनिंग, बुनियादी ढांचे के विकास और शहरी विस्तार में न्यूनतम देरी होगी, परिवहन योजना आवासीय परियोजनाओं और सतत् शहरी विकास में सहायता मिलेगी। आपदा प्रबंधन योजना को अधिक प्रभावी बनायेगा। प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में सुधार और शहरी निकायों की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी। साथ ही संपत्ति लेन-देन और ऋण प्राप्ति को सरल बनायेगा। “नक्शा” कार्यक्रम से पारदर्शिता और शासन में सुधार होगा इसमें रियल टाइम, शुलभ डिजिटल प्रणाली धोखाधड़ी पर अंकुश लगाएगी और शहरी भूमि प्रबंधन में जनता का विश्वास बढ़ाएगी। इसके साथ ही “नक्शा” कार्यक्रम के क्रियान्वयन से रियल स्टेट और बुनियादी ढांचा को बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement

ख़बर मध्यप्रदेश

Balaghat: पुुलिस और हॉक फोर्स के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Published

on

Balaghat: Three female Naxalites killed in encounter with police and Hawk Force, search operation continues

Balaghat:मध्यप्रदेश की बालाघाट पुलिस और हॉक फोर्स को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में जवानों ने तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। सूपखार वनक्षेत्र के रौंदा फॉरेस्ट कैंप के पास हुई मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी ख़बर है, जो कि जंगल में भाग गए हैं।

पुलिस को सर्चिंग के दौरान मारे गए नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक 303 राइफल और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। मुठभेड़ के बाद इलाके में हॉक फोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस बल की 12 से अधिक टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो जारी कर पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने X पोस्ट पर कहा कि प्रधानमंत्रीजी के मार्गदर्शन गृहमंत्री अमित शाह वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा यह हमारी नीति का हिस्सा है।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सीधी में खाई में गिरी, 4 की मौत, 4 गंभीर

Published

on

MP News: Bolero loaded with devotees going to Mahakumbh fell into a ditch in Sidhi, 4 dead, 4 serious

Sidhi: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि, चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार देर रात करीब दो बजे सीधी और रीवा जिले की सीमा पर स्थित मूड़ा पहाड़ के सुनसान क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना का पता करीब तीन घंटे बाद सुबह पांच बजे तब चला, जब स्थानीय लोगों की नजर खाई में गिरी गाड़ी पर पड़ी। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीधी जिला अस्पताल भेजा गया। जहां, प्राथमिकी उपचार के बाद नौ घायलों को गंभीर हालत में रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के जयंत से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो मूड़ा पहाड़ में अनियंत्रित होकर सड़क से 14 फीट नीचे खाई में गिर गई। गाड़ी में आठ लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो जिला अस्पताल सीधी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चार अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे हुआ इसकी भी जांच की जा रही है।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: शिवाय गुप्ता अपहरणकांड के दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, दो आरोपी फरार

Published

on

MP News: Short encounter of two accused in Shivaay Gupta kidnapping case, two accused absconding

Morena: ग्वालियर के शिवाय गुप्ता अपहरणकांड के दोनों आरोपियों को मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान राहुल गुर्जर निवासी जिगनी और बंटी गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा, मुरैना के रूप में हुई है। मुरैना पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल लाल रंग की अपाचे बाइक भी जब्त कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि ग्वालियर में शिवाय गुप्ता के अपहरण में उनका हाथ है।

मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया कि शनिवार रात 11:30 बजे माता बसैया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी कुतवार इलाके में लूट की योजना बना रहे हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से  घायल हो गए। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर में मुरार के सीपी कॉलोनी से मां की आंखों में मिर्ची झोंककर 6 साल के मासूम शिवाय गुप्ता के  अपहरण में चार लोग शामिल थे। दो सदस्यों ने रेकी की, दो ने बच्चे का अपहरण किया। अपाचे बाइक पर अपहरण करने वालों में राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा गांव शामिल थे। मामले का मास्टरमाइंड राहुल गुर्जर को बताया जा रहा है।

बता दें कि ग्वालियर के शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के 6 साल के बेटे शिवाय गुप्ता का 13 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे अपहरण हो गया था। मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने की इस वारदात का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में दिख रहा है कि बदमाश ने पीछे से आकर महिला आरती गुप्ता की आंखों में मिर्ची डाली और बच्चे को उठाकर बाइक की ओर भागा। बच्चे को पकड़ने दौड़ी मां सड़क पर गिर गई। दोनों बदमाश बच्चे को लेकर भाग निकले। गनीमत यह रही की बच्चे को वारदात के करीब 14 घंटे बाद रात करीब 10 बजे बरामद कर लिया गया।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: श्योपुर में घोड़ी पर सवार दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत, मातम में बदलीं शादी की खुशियां

Published

on

MP News: Groom riding a mare dies of heart attack in Sheopur, happiness of marriage turns into mourning

Sheopur: श्योपुर में घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचे दूल्हे की अचानक घोड़ी पर ही मौत हो गई। यह घटना श्योपुर जिले की है, जहां शादी की खुशी में डूबे दो परिवारों और रिश्तेदारों पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। श्योपुर के कांग्रेस नेता योगेश जाट के भतीजे प्रदीप जाट(27) की बारात श्योपुर बायपास से जाट छात्रावास पहुंची थी। पूरा परिवार और रिश्तेदार खुशी से झूम रहे थे, लेकिन कुछ ही क्षणों में माहौल मातम में बदल गया।

बताया जा रहा है कि दूल्हे ने पारंपरिक रस्म निभाते हुए तोरण मारा, फिर डीजे की धुन पर डांस करने लगा। दोबारा वह घोड़ी पर बैठा तो कुछ देर बाद बेसुध होकर गिर पड़ा। बारातियों ने उसे तुरंत घोड़ी से उतारा और सीपीआर देने का प्रयास किया। इसके बाद उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक के कारण मौत की आशंका है। शनिवार को प्रदीप का अंतिम संस्कार किया गया।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: वन विहार में पर्यटक 15 फरवरी से देख सकेंगे एशियाटिक सिंह

Published

on

MP News: Tourists will be able to see Asiatic lion in Van Vihar from February 15

Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क में पर्यटक 15 फरवरी से एशियाटिक लॉयन देख सकेंगे। वन्य-प्राणी आदान-प्रदान योजना में 21 दिसंबर, 2024 को शक्करबाग जूनागढ़ गुजरात से लाए गए एशियाटिक सिंहों को पर्यटकों के प्रदर्शन के लिए क्वारेन्टाइन बाड़े से 15 फरवरी को सुबह छोड़ा जायेगा।

संचालक वन विहार नेशनल पार्क ने बताया कि दोनों एशियाटिक सिंहों में एक नर जूना एवं एक मादा गिरी है। इन दोनों सिंहों को बाड़े में क्वारेन्टाइन कर रखा गया था और इसकी सतत निगरानी की जा रही थी। वर्तमान में दोनों सिंह पूर्णत: स्वस्थ हैं। इसको देखते हुए अब 15 फरवरी से दोनों एशियाटिक लॉयन को क्वारेन्टाइन बाड़े से निकालकर 15 फरवरी को सुबह छोड़ा जाएगा।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Dr. bride went to beauty parlor to beautify herself before marriage, died of heart attack, then came alive! UP News: Dr. bride went to beauty parlor to beautify herself before marriage, died of heart attack, then came alive!
ख़बर उत्तर प्रदेश10 hours ago

UP News: शादी से पहले ब्यूटी पार्लर में सजने गई डॉ. दुल्हन, हार्ट अटैक से मौत, फिर हुई जिंदा!

Bride Heart Attack News: यूपी के मुजफ्फरनगर के शांतिनगर में  शादी से कुछ घंटे पहले ब्यूटी पार्लर में सजने गई...

Ayodhya: Ram temple reached top-3 in the country in terms of income from donations, know how much annual income it received Ayodhya: Ram temple reached top-3 in the country in terms of income from donations, know how much annual income it received
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

Ayodhya: दान से आय के मामले में राम मंदिर देश के टॉप-3 में पहुंचा, जानें कितनी हुई सालाना आय

Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ के...

Mahakumbh 2025: Prayagraj Sangam railway station closed till 26 February, decision taken after huge crowd Mahakumbh 2025: Prayagraj Sangam railway station closed till 26 February, decision taken after huge crowd
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

Mahakumbh 2025: प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद, भारी भीड़ उमड़ने के बाद फैसला

Prayagraj: महाकुंभ मेले में उमड़ रही भारी भीड़ के चलते बार-बार सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है, तो...

Mahakumbh 2025: The number of devotees taking bath in Mahakumbh crosses 50 crores, the world's largest gathering Mahakumbh 2025: The number of devotees taking bath in Mahakumbh crosses 50 crores, the world's largest gathering
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ पार, दुनिया का सबसे बड़ा समागम

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा आज 50 करोड़ पार...

Mahakumbh 2025: Mahasnan continues on Maghi Purnima, 1.83 crore people took holy dip till 2 pm Mahakumbh 2025: Mahasnan continues on Maghi Purnima, 1.83 crore people took holy dip till 2 pm
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

Mahakumbh 2025: माघी पूर्णिमा पर महास्नान जारी, दोपहर 2 बजे तक 1.83 करोड़ ने लगाई पवित्र डुबकी

Prayagraj: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर महास्नान जारी है। प्रयागराज में घाटों पर करोड़ों श्रद्धालु हैं। प्रशासन के मुताबिक, दोपहर 2...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending