Connect with us

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन पर बड़ा अपडेट, मार्च तक बघवार तथा मई तक रामपुर नैकिन तक पहुंच जाएगा ट्रैक

Published

on

MP News: Big update on Lalitpur-Singrauli railway line, track will reach Baghwar by March and Rampur Naikin by May.

Rewa:उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज कमिश्नर कार्यालय सभागार रीवा में ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पन्ना से सतना, गोविंदगढ़ से सीधी तथा सीधी से सिंगरौली तक रेलवे लाइन निर्माण कार्य का बिन्दुवार अपडेट लिया। डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा है कि अधोसंरचनात्मक विकास से ही क्षेत्र का विकास होगा। विन्ध्य क्षेत्र में विकास के लिए हाई-वे एयरपोर्ट की सुविधा हो गई है। ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन का कार्य पूरा होते ही पूरे विन्ध्य के विकास को गति मिलेगी। इससे रोजगार के अवसरों और औद्योगीकरण भी तेजी से होगा। बैठक में सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा, सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा, अध्यक्ष नगर निगम रीवा व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर रीवा बीएस जामोद, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय सहित प्रशासनिक, पुलिस, राजस्व, विभागीय अधिकारियों सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

डिप्टी सीएम ने अफसरों से कहा कि ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण में भू अर्जन की शेष कार्यवाही करके रेलवे को जमीन उपलब्ध कराएं। विस्थापित के लिये वैकल्पिक आवासीय भूमि देकर मकानों की व्यवस्था कराएं। कलेक्टर पूरी संवेदनशीलता के साथ विस्थापन की कार्यवाही पूरी करें। रेलवे के निर्माण कार्य में अनुचित ढंग से बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व, वन विभाग रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। ताकि कार्य तेज गति से पूर्ण किया जा सके।

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि सीधी से सिंगरौली के बीच के निर्माण कार्यों के लिए रेलवे द्वारा वन विभाग को वांक्षित 17 करोड़ रुपए की राशि जमा की गयी है। वन मण्डलाधिकारी 15 दिन की समय सीमा में रेलवे को विभागीय अनुमति जारी कराएं जिससे टेण्डर की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि चुरहट के पास सोन नदी पर पुल तथा बहरी के पास गोपद नदी पर पुल एवं 17 प्रस्तावित सुरंगों का निर्माण कार्य तेजी से कराएं।  रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एमएस हाशमी ने बताया कि मार्च तक सीधी जिले के बघवार स्टेशन तक तथा मई तक रामपुर नैकिन स्टेशन तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर मध्यप्रदेश

Ujjain: महाकाल लोक के पास बुलडोजर एक्शन की तैयारी, इतने मकानों होंगे ध्वस्त

Published

on

Ujjain: Preparation for bulldozer action near Mahakal Lok, so many houses will be demolished.

Ujjain: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में शनिवार की सुबह से बड़े बुलडोजर एक्शन की तैयारी है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार रात से ही महाकाल लोक के पास तकिया मस्जिद क्षेत्र में मुनादी करा दी है। इस क्षेत्र में बसी निजामुद्दीन कॉलोनी में करीब 257 मकान बने हुए हैं। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य के तहत इन सभी 257 मकानों को हटाया जाना है। शनिवार सुबह से प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

प्रशासन ने मकानों की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने से पहले सभी तरह की कानूनी और प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। प्रभावितों को दिए गए नोटिस की भी समय सीमा समाप्त हो चुकी है। हाईकोर्ट भी यहां के रहवासियों की याचिका खारिज कर चुका है। प्रशासन को यहां के रहवासियों को कुल 66 करोड़ रुपए मुआवजा बांटना है। जिसमें से 32 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जा चुका है।

मामले में एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने कहा कि यहां महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत कार्य होना है। लोगों को मुआवजा भी दिया जा रहा है। हाई कोर्ट ने भी रहवासियों की अपील खारिज कर दी है। लोगों ने स्वेच्छा से अपना सामान निकालना भी शुरू कर दिया है। यह पूरा क्षेत्र करीब सवा दो हेक्टेयर का है जिसे खाली करवाना है। मामले में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कहा कि सभी लोगों से अपील की गई है कि वह निर्देशों का पालन करें और शांति बनाए रखें।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: सतना एयरपोर्ट बनकर तैयार, जल्द पर्यटकों को मिलेगा हवाई यात्रा का लुत्फ

Published

on

MP News: Satna airport is ready, tourists will soon enjoy air travel

Satna: मध्यप्रदेश में अब सतना भी एयर कनेक्टिविटी से सीधे जुड़ जाएगा। सतना एयरपोर्ट अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। यह एयरपोर्ट क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। इस नई पहल से पर्यटकों को सतना और इसके आसपास के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी, यहां से जल्द ही पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत उड़ानों का भी संचालन शुरू किया जाएगा। यहां से सप्ताह में दो दिन के लिए वायु सेवा का शेडूअल भी जारी कर दिया गया था, परन्तु सतना एयरपोर्ट के निकट भविष्य में उद्घाटन की वजह से वायु सेवा बुधवार एवं रविवार को सतना की जगह रीवा सिंगरौली से संचालित की जा रही है।

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा राज्य सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य देश के पर्यटन स्थलों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करना है। सतना एयरपोर्ट से जुड़ने वाले रूट्स को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। जिससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को अधिक सुविधाएं मिल सकेगी। सतना एयरपोर्ट के चालू होने से आसपास के पर्यटन स्थलों, जैसे खजुराहो, चित्रकूट, और मैहर मंदिर तक पहुंचना सुगम होगा। यह क्षेत्र धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है, और अब देश-विदेश के पर्यटक आसानी से इन स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।

सतना एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। होटल, गाइड सेवा, ट्रांसपोर्ट और अन्य सहायक सेवाओं को इससे लाभ मिलेगा। सतना एयरपोर्ट का संचालन क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन और व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब जल्द ही पर्यटक हवाई यात्रा का लुत्फ उठाकर इस क्षेत्र की सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों का आनंद ले सकेंगे। पर्यटक वायु सेवा में बुकिंग के लिए www.flyola.in वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं, एवं 18004199006 पर कॉल करके भी बुक कर सकते है ।

विस्तृत साप्ताहिक शैड्यूल निम्नुसार रहेगा –

सोमवार-भोपाल- जबलपुर – रीवा – सिंगरोली – रीवा- जबलपुर – भोपाल

Advertisement

मंगलवार– भोपाल – खजुराहों – रीवा – सिंगरोली – रीवा – खजुराहों – भोपाल

बुधवार-भोपाल- जबलपुर – रीवा – सिंगरोली –रीवा – जबलपुर – भोपाल

शुक्रवार-भोपाल- जबलपुर – रीवा – सिंगरोली – रीवा – जबलपुर – भोपाल

शनिवार-भोपाल – खजुराहों – रीवा – सिंगरोली – रीवा – खजुराहों – भोपाल

रविवार– भोपाल – खजुराहों – रीवा – सिंगरोली – रीवा – खजुराहों – भोपाल

Advertisement
Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP Cabinet: युवा दिवस से शुरू होगा स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन, दूध खरीद के लिए हर पंचायत में स्थापित होंगे कलेक्शन सेंटर

Published

on

MP Cabinet: Swami Vivekananda Yuva Shakti Mission will start from Youth Day, collection centers will be established in every panchayat for purchasing milk

MP Cabinet: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक आज मंत्रालय में संपन्न हुई। कैबिनेट ने प्रदेश के युवाओं के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के उद्देश्य से युवा-उन्मुखीकरण की गतिविधियों को समन्वित रूप से एक ही मंच पर लाने के लिए स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन प्रारंभ करने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वामी विवेकानन्द की जयंती 12 जनवरी 2025 (युवा दिवस) के अवसर पर मिशन प्रारंभ किया जायेगा। मिशन के प्रमुख उद्देश्य युवाओं में आत्म-विश्वास निर्माण, प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी के साथ उनके कौशल उन्नयन और प्रतिभा को निखारने की गतिविधियों को बढ़ावा देना है। मिशन के प्रमुख घटक संवाद, सामर्थ्य (योग्यता) और समृद्धि, है।

मिशन के तीन प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए गये हैं। पहला लक्ष्य-प्रत्येक युवाओं की आय का स्तर न्यूनतम कुशल श्रेणी श्रमिक की दर के बराबर लक्षित करना। दूसरा लक्ष्य-प्रत्येक युवा को कक्षा 12वीं तक के स्तर तक शिक्षा पूरी कराने के लिये प्रयास करना। यह लक्ष्य 10वीं में वर्ष 2028 तक तथा 12वीं में वर्ष 2030 तक हासिल किया जायेगा। तीसरा लक्ष्य-प्रत्येक युवा को समाज के हित में सामाजिक पहल का हिस्सा बनाना है। वर्ष 2030 तक 70 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जायेगी।

सांची बड़ा ब्राण्ड बनेगा, हर पंचायत में दुग्ध कलेक्शन सेंटर खुलेंगे

मंत्रि-परिषद द्वारा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अंतर्गत सहकारी प्रणाली और सांची ब्राण्ड को बड़ा बनाने के उद्देश्य से एम.पी. स्टेट को-ओपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड एवं संबद्ध दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के मध्य होने वाले सहकार्यता अनुबंध (कोलेबोरेशन एग्रीमेंट) पर सहमति दी गयी। यह निर्णय मध्यप्रदेश में दुग्ध उत्पादकों की आय दोगुनी करने एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है।

एम.पी. स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के मध्य कोलेबोरेशन एग्रीमेंट के अनुसार दूध की खरीद सुनिश्चित करने एवं सही कीमत दिलाने में मदद के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कलेक्शन सेन्टर स्थापित किए जाएंगे। दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता में वृद्धि की जायेगी। इस तरह अगले 5 सालों में लगभग 1500 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा।

Advertisement

दुग्ध समितियों की संख्या 6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार की जायेगी। इस तरह दूग्ध संकलन 10.50 लाख किलोग्राम से बढ़ाकर 20 लाख किलोग्राम किया जायेगा। दुग्ध उत्पादकों की कुल वार्षिक आय 1700 करोड़ रूपये से दोगुना कर 3500 करोड़ रूपये किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। सांची ब्रांड का और व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाकर राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जायेगा।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर हाईकोर्ट ने दिया 6 हफ्ते का समय, सरकार ने कहा- भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रहीं

Published

on

MP News: High Court gave 6 weeks time regarding Union Carbide's toxic waste, government said - misleading information is being spread

Jabalpur: भोपाल से यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करने के लिए पीथमपुर ले जाने के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब शांत हैं। इस बीच कचरे को जलाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की डिवीजन बेंच के सामने सरकार ने कहा-  कि भ्रामक जानकारियों को फैलाने के कारण पीथमपुर में हालात बिगड़े और स्थिति खराब हुई। सरकार ने कोर्ट से छह हफ्ते का समय मांगा। इस पर डिवीजन बेंच ने सरकार की मांग मानते हुए उसे छह सप्ताह का समय दे दिया। अब मामले की अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी।

फेक न्यूज पब्लिश न करे मीडिया

सुनवाई के दौरान सरकार ने कोर्ट को बताया कि यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर लोगों द्वारा भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही है। इस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मुद्दे से जुड़ी फेक जानकारी या न्यूज पर रोक लगा दी है। साथ ही कोर्ट ने आदेशित किया है कि पब्लिक में जो असंतोष है, सरकार उसे अपने स्तर पर दूर करे।

कचरा खाली करने की अनुमति बरकरार

हाईकोर्ट में  सरकार का पक्ष रखते हुए महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने कहा, कि अभी रासायनिक कचरा 12 कंटेनरों में भरकर रखा हुआ है। लेकिन इसे बहुत दिन तक कंटेनर में नहीं रखा जा सकता। हम कोर्ट से अनुमति चाहते हैं कि जिस फैक्ट्री में इस कचरे को नष्ट किया जाना है, वहां कंटेनर खाली करने की अनुमति दें। इस पर कोर्ट ने कहा कि इसके लिए अलग से अनुमति की जरूरत नहीं है। निस्तारण के पूर्व आदेश में ही यह कार्रवाई आती है।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: ‘गजनीखेड़ी’, ‘मौलाना’ और ‘जहांगीरपुर’ को मिला नया नाम, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

Published

on

MP News: 'Ghaznikhedi', 'Maulana' and 'Jahangirpur' got new names, Chief Minister Mohan Yadav announced

Ujjain: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बड़नगर में आज जिस स्कूल को सीएम राइज के रूप में विकसित कर लोकार्पण किया गया है, इसी स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी शिक्षा प्राप्त की थी। उनकी स्मृति में बड़नगर के सीएम राइज स्कूल का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब गांव और शहरों के नाम जन-भावनाओं के अनुरूप रखे जायेंगे। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया, कि गजनीखेड़ी पंचायत को अब चामुंडा माता के नाम से जाना जायेगा। इसी तरह जहांगीरपुर अब जगदीशपुर और मौलाना गांव विक्रम नगर के नाम से जाना जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को उज्जैन जिले के बड़नगर में 40 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से नव-निर्मित सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण कर समारोह को संबोधित कर रहे थे।

लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कृषि उपज मंडी परिसर बड़नगर में 466.27 लाख रुपए की लागत से हुए नवनिर्माण कार्यों के भूमि-पूजन के साथ बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में 343.80 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 7 उप स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण कर नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया और निर्माण कार्य की सराहना की। उन्होंने बड़नगरवासियों को नए साल में मिली इस नई उपलब्धि के लिए बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिकीकरण के लिये वर्ष 2024 में 4 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। औद्योगिकीकरण के प्रयासों से बड़नगर में भी बड़े औद्योगिक समूह द्वारा 3500 करोड़ रुपये की लागत से फैक्ट्री स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि बड़नगर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना भी शीघ्र होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना का भूमिपूजन हो चुका है। इसका सीधा लाभ प्रदेश के 13 जिलों को मिलेगा। इस परियोजना के पूरा होने पर बड़नगर क्षेत्र के खेत भी बारह महीने फसलों से लहलहाएंगे। प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा का उपयोग प्रदेश में ही करने के लिए हम एक लाख से अधिक युवाओं को शासकीय सेवा में भर्ती करेंगे और इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: CM Yogi's statement on entry of Muslims in Mahakumbh and claim of Kumbh land being Waqf, gave strict message in gestures UP News: CM Yogi's statement on entry of Muslims in Mahakumbh and claim of Kumbh land being Waqf, gave strict message in gestures
ख़बर उत्तर प्रदेश21 hours ago

UP News: महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री और कुंभ की जमीन वक्फ का होने के दावे पर सीएम योगी का बयान, इशारों में दिया सख्त संदेश

Prayagraj: यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा। इधर प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों...

UP News: Due to severe cold, timings of secondary schools changed, schools will start from this time UP News: Due to severe cold, timings of secondary schools changed, schools will start from this time
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: भीषण ठंड के कारण माध्यमिक स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, इतने बजे से लगेंगे स्कूल

Lucknow: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड के कारण माध्यमिक विद्यालयों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। जारी आदेश में स्कूलों...

Ayodhya: Crowd of devotees gathered to see Ramlala on New Year, faith outweighed the harsh cold Ayodhya: Crowd of devotees gathered to see Ramlala on New Year, faith outweighed the harsh cold
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

Ayodhya: न्यू ईयर पर रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था

Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नववर्ष की शुरुआत श्रीरामलला के आशीर्वाद से की। सरयू तट...

Mahakumbh 2025: Yogi government announced, flour at Rs 5 per kg, rice at Rs 6, sugar at Rs 18 per kg, only these will get the benefit Mahakumbh 2025: Yogi government announced, flour at Rs 5 per kg, rice at Rs 6, sugar at Rs 18 per kg, only these will get the benefit
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: योगी सरकार का ऐलान, 5 रुपए किलो आटा, 6 रुपए में चावल, 18 रुपए में 1 kg चीनी, सिर्फ इनको मिलेगा लाभ

UP News: प्रयागराज में महाकुंभ जिले में मेला क्षेत्र में अखाड़ों-कल्पवासियों और संस्थाओं को भोजन के लिए किसी प्रकार की...

UP News: Order issued for transfer of teachers in Basic Education Council, Yogi government's seal on mutual transfer UP News: Order issued for transfer of teachers in Basic Education Council, Yogi government's seal on mutual transfer
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी, म्यूचुअल ट्रांसफर पर योगी सरकार की मुहर

Lucknow: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले को शासन से हरी झंडी मिल गई है। शासन...

Ujjain: Preparation for bulldozer action near Mahakal Lok, so many houses will be demolished.
ख़बर मध्यप्रदेश15 hours ago

Ujjain: महाकाल लोक के पास बुलडोजर एक्शन की तैयारी, इतने मकानों होंगे ध्वस्त

MP News: Big update on Lalitpur-Singrauli railway line, track will reach Baghwar by March and Rampur Naikin by May.
ख़बर मध्यप्रदेश16 hours ago

MP News: ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन पर बड़ा अपडेट, मार्च तक बघवार तथा मई तक रामपुर नैकिन तक पहुंच जाएगा ट्रैक

ख़बर छत्तीसगढ़20 hours ago

Durg: केन्द्रीय मंत्री चौहान ने की 3 लाख से अधिक नए आवासों की घोषणा, सीएम साय बोले- लाखों गरीबों के चेहरों पर संतोष और खुशी का भाव

UP News: CM Yogi's statement on entry of Muslims in Mahakumbh and claim of Kumbh land being Waqf, gave strict message in gestures
ख़बर उत्तर प्रदेश21 hours ago

UP News: महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री और कुंभ की जमीन वक्फ का होने के दावे पर सीएम योगी का बयान, इशारों में दिया सख्त संदेश

AISC 2.0: Chhattisgarh will play the most important role in achieving the target of producing 300 million tonnes of steel by 2030: Chief Minister Sai
ख़बर छत्तीसगढ़22 hours ago

AISC 2.0: 2030 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य पाने में छत्तीसगढ़ की होगी सबसे अहम भूमिका: मुख्यमंत्री साय

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending