ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: इंदौर और भोपाल के पुलिस कमिश्नर बदले, जल्द आ सकती है कई जिलों के एसपी की लिस्ट
MP IPS TRANSFER: मध्यप्रदेश में गृह विभाग ने 12 आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसमें भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं। आज जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा अब भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। वहीं भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। पुलिस विभाग के ताजा फेरबदल में एडीजी, आईजी, डीआईजी रैंक के अधिकारी प्रभावित हुए हैं। ख़बर है कि इस लिस्ट के बाद जल्द ही कई जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले जा सकते हैं। गृह विभाग ट्रांसफर लिस्ट को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है।
आईजी देहात भोपाल इरशाद वली को होशंगाबाद रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वहीं उनकी जगह आईपीएस अभय सिंह को आईजी पुलिस मुख्यालय से आईजी भोपाल (देहात) पदस्थ किया गया है। इसी तरह आईपीएस प्रमोद वर्मा को पीएचक्यू से आईजी सागर बनाकर भेजा गया है। रतलाम डीआईजी सुशांत कुमार सक्सेना को आईजी चंबल जोन, मुरैना पदस्थ किया गया है।
देखें पूरी सूची
ख़बर मध्यप्रदेश
Bhopal Raid: पूर्व RTO कॉन्सटेबल के ठिकानों से 2.85 करोड़ कैश मिले, जंगल में खड़ी कार में 52 किलो सोना और 15 करोड़ कैश बरामद
Bhopal: भोपाल में एक पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उनके साथी चंदन सिंह गौर के घर लोकायुक्त के छापे के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। लोकायुक्त और इनकम टैक्स की संयुक्त छापेमार कार्रवाई में पूर्व RTO कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर गुरुवार सुबह छापा मारा। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया- सौरभ के घर से 1.15 करोड़ रुपए कैश, आधा किलो सोना, हीरे और सोने के करीब 50 लाख रुपए के जेवरात और चांदी की सिल्लियां सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। उनके ऑफिस से 1.70 करोड़ रुपए भी कैश सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। सौरभ शर्मा परिवहन विभाग में आरक्षक रहे हैं। एक साल पहले ही उसने वीआरएस ले लिया था। फिलहाल, रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं। उनके एक होटल पर भी रेड की गई है। सौरभ के एक दोस्त के यहां भी कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान सबसे चौंकाने वाला खुलासा रातीबड़ इलाके में मेंडोरी गांव के पास जंगल में खड़ी कार से हुआ। जिसमें से 15 करोड़ कैश और 52 किलो सोना(अनुमानित कीमत 42 करोड़) मिला हैं। इनकम टैक्स और लोकायुक्त अधिकारियों को शक है कि यह सोना और नकदी शर्मा और गौर की अवैध कमाई का हिस्सा हो सकते हैं। छापेमारी में शर्मा की कई प्रॉपर्टी, एक होटल और एक स्कूल में निवेश का भी पता चला है। ये प्रॉपर्टी भोपाल सहित कई जिलों में फैली हुई है। शर्मा मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं।
शर्मा को अपने पिता की मौत के बाद अनुकम्पा नियुक्ति पर परिवहन विभाग में नौकरी मिली थी। 12 साल की नौकरी के दौरान उनकी जीवनशैली और संपत्ति में भारी बदलाव आया। इससे लोगों को शक हुआ। अधिकारियों से टकराव और आरक्षित ज़मीन पर बने एक स्कूल को लेकर शिकायतों के बाद शर्मा ने जल्दी रिटायरमेंट ले लिया। वे रियल एस्टेट के काम पर ध्यान देना चाहते थे।
शर्मा और गौर दोनों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक साधारण RTO कांस्टेबल से करोड़ों की संपत्ति का मालिक बनने की कहानी लोगों के लिए हैरान करने वाली है। यह देखना होगा कि जांच के बाद क्या नतीजे सामने आते हैं। क्या सच में इतनी बड़ी रकम और सोना शर्मा और गौर का है? यह जांच के बाद ही पता चलेगा।
ख़बर मध्यप्रदेश
Ujjain: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर किया दान,165 करोड़ का आया चढ़ावा
Ujjain: बाबा महाकाल के भक्त देश-दुनिया में फैले हुए हैं। रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचते हैं। महाकाल लोक बनने से पहले यह संख्या करीब 40 से 50 हजार थी, जो अब बढ़कर डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु प्रतिदिन हो गई है। इससे मंदिर को आने वाला चढ़ावा भी तीन गुना बढ़ गया है। महाकाल मंदिर समिति को इस साल जनवरी माह से लेकर 13 दिसंबर 2024 तक 165 करोड़ रुपए से ज्यादा की रिकॉर्ड आय हुई है। इसी साल 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोना का भी दान आया है। मंदिर समिति को अभी 18 दिन का दान और अन्य आय की गणना करना बाकी है।
मंदिर समिति ने पिछले साल 13 महीने का आंकड़ा जारी किया था। उस समय करीब 6 महीने तक गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित नहीं था। इस कारण से प्रति श्रद्धालु के रूप में मंदिर समिति को 750 रुपए प्रवेश के रूप में मिलते थे, जिससे मंदिर की 13 महीने की आय 1 अरब 69 करोड़ 73 लाख रुपए बताई गई थी। इस बार साल 2024 में मंदिर की आय बिना गर्भगृह खुले ही 12 महीने पूरे होने से पहले एक अरब 65 करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच गई है।
महाकाल मंदिर समिति की लड्डू प्रसादी से भी मंदिर समिति को करोड़ों की आय हुई है। मंदिर समिति रोजाना 40 क्विंटल से अधिक लड्डू बनाती है। इससे एक साल में महाकाल मंदिर समिति को 53 करोड़ 50 लाख 14 हजार 552 रुपए की आय हुई। हालांकि, महाकाल मंदिर समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि लड्डू प्रसादी को भक्तों को नो प्रॉफिट नो लॉस में बेचा जाता है।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: मुख्यमंत्री बोले- युवा शक्ति भारत की सच्ची ताकत, युवा संवाद में कहा- युवाओं की आंखों में सपने, भुजाओं में ताकत, पैरों में होती है गति
Youth dialogue Bhopal: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि समाज और देश की दशा और दिशा बदलने में ऊर्जावान युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। युवाओं के मजबूत हौंसले, इच्छाशक्ति, लगन और परिश्रम के बल पर ही देश सफलता की ऊंचाइयों को छूता है। युवा शक्ति भारत की सच्ची ताकत है और भारत ही विश्व में सबसे युवा देश है। दुनिया के विभिन्न देशों में भारतीय युवा सफलता प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर रहें हैं। मध्यप्रदेश में युवाओं को शिक्षा के साथ सभी सेक्टरों में रोजगार के अवसर दिये जाने का काम वृहद स्तर पर हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बरतकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल में जन-कल्याण पर्व अंतर्गत आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में 45 संस्थानों के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व-रोजगार केन्द्रित युवा संवाद कार्यक्रम में कहा कि किसी भी देश और प्रदेश के भविष्य युवा ही होते है। मुख्यमंत्री ने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहाकि युवाओं की आंखों में सपने, भुजाओं में ताकत और पैरों में गति होती है। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा और उनके कौशल को प्रदेश के विकास में पूरी तरह से उपयोग करने के साथ युवाओं के सपनों को साकार करने के लिये अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं से युवा शक्ति को आत्म-निर्भर बनाने के साथ राज्य को समृद्ध करने का अभियान भी चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार शक्तिशाली बन रहा है। भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा की चिंता करने की दृष्टि से आज अमेरिका और इजराइल के बाद विश्व की तीसरी शक्ति बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिये विभिन्न पहल की हैं। लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी देश मातृ शक्ति के सशक्तिकरण से ही आगे बढ़ता है। यह हमारा सौभाग्य है कि पूरे विश्व में एकमात्र भारत ही ऐसा देश है जहां देश को माता की संज्ञा दी जाती है, इसीलिये हम बड़े गर्व से भारत माता का जयकारा लगाते है।
युवा अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं से रू-ब-रू होते हुए उनके प्रत्येक प्रश्न का न केवल उत्तर दिया बल्कि मार्गदर्शक की भूमिका भी निभाई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं से आहवान किया कि वे लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। सदैव याद रखें, वे ही भारत के असली भाग्यविधाता है।
जनकल्याण पर्व अंतर्गत आयोजित वृहद युवा संवाद में भोपाल के संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे युवा शामिल हुए। प्रदेश सरकार के 10 विभागों ने प्रेजेंटेशन द्वारा आयोजन में उपस्थित युवाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही बैंकर्स कमेटी ने युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रदान किए जाने वाली ऋण योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में वाल्वो, आयशर, ताज होटल संस्थान ने भी भागीदारी की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवा हितग्राहियों को विभिन्न कंपनियों के ऑफर-लेटर, कॉन्ट्रेक्ट और उद्यमिता ऋण सहायता वितरित की। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में प्रीति विश्वकर्मा को 25 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
आयोजन में बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल की ओर से डॉ. मोना पुरोहित को ‘डॉक्टर ऑफ लॉ’ की उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप, सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) गौतम टेटवाल, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) कृष्णा गौर, विश्व विश्वविद्यालय के कुलगुरू एस.के. जैन, अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन और आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत बरवड़े भी उपस्थित रहे। मंत्री पटेल ने अनगढ़ पत्थर को प्रतिमा बनाने के हुनर का उदाहरण देते हुए कौशल विकास का महत्व समझाया।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: पीएम आवास शहरी 2.0 में प्रदेश में बनेंगे 10 लाख आवास, जानिए पात्रता और आवेदन से जुड़ी पूरी डीटेल
Bhopal: नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की शुरूआत हो गई है। इस योजना में प्रदेश के जरूरतमंद हितग्राहियों के लिये 10 लाख आवास बनाये जायेंगे। इस योजना का लाभ उन हितग्राहियों को दिया जायेगा, जिन्हें किसी कारण से अब तक आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मैदानी अमले को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के आवेदन संबंधी जानकारी नजदीकी नगरीय निकायों से प्राप्त की जा सकती है। योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये केन्द्र सरकार ने यूनीफाइड वेब पोर्टल पर भी जानकारी अपलोड की है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में 4 प्रकार के घटक शामिल किये गये हैं। हितग्राही आवेदन करते समय अपनी पात्रता और आवश्यकता के अनुसार घटक का चयन कर सकते हैं। योजना संबंधी निर्देशिका https://pmaymis.gov.in/ पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में देश में एक करोड़ आवास और मध्यप्रदेश में 10 लाख आवास बनाये जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में विशेष वर्गों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है। इनमें पीएम स्वनीधि योजना, भवन निर्माण श्रमिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पीएम विश्वकर्मा योजना के कारीगर, सफाई कर्मी और झुग्गी बस्ती में रहने वाले परिवार शामिल है।
पीएम आवास योजना शहरी 1.0 में 8 लाख 25 हजार आवास बनकर हो गये हैं तैयार
प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अब तक 8 लाख 25 हजार जरूरतमंद हितग्राहियों के आवास निर्माण पूरे किये जा चुके हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में 9 लाख 45 हजार आवास स्वीकृत किये गये थे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के प्रथम चरण के क्रियान्वयन की सम्पूर्ण अवधि में मध्यप्रदेश देशभर में अग्रणी स्थान पर है। योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिये मध्यप्रदेश और प्रदेश की कई नगरीय निकायों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। स्वीकृत आवासों के निर्माण कि लिये केन्द्रांश और राज्यांश की अनुदान राशि 19 हजार 700 करोड़ रुपए एवं क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) घटक के लिये ब्याज अनुदान के रूप में 3 हजार 900 करोड़ रुपए , इस प्रकार कुल राशि 23 हजार 600 करोड़ रुपए स्वीकृत की जा चुकी है। हितग्राहियों को अब तक 22 हजार 800 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: अधिकारी-कर्मचारियों के डाटा होंगे ऑनलाइन, समग्र आईडी से सत्यापित और आधार से होगा लिंक
Bhopal: मध्यप्रदेश के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के डाटा का सत्यापन इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (IFMIS) के तहत समग्र आईडी से सत्यापित किया जायेगा। साथ ही शासकीय सेवकों का वेतन भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) के माध्यम से होगा। इस व्यवस्था में सभी शासकीय सेवकों का दायित्व होगा कि वे आईएफएमआईएस के अंतर्गत एम्प्लाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी की प्रविष्टि कर जानकारी सत्यापित करना सुनिश्चित करें। आईएफएमआईएस में समग्र आईडी की प्रविष्टि करने की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।
एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (IFMIS) में समग्र आईडी की प्रविष्टि एवं सत्यापन से पूर्व समस्त शासकीय सेवकों द्वारा उनकी समग्र आईडी का पंजीयन/अद्यतन एवं आधार से लिंक समग्र पोर्टल के माध्यम से कराया जाना होगा। कर्मचारियों के वेतन प्राप्त करने वाले बैंक खातों को भी आधार से लिंक कराया जाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में शासन के समस्त विभागों के बजट नियंत्रण अधिकारी एवं आहरण संवितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि 28 फरवरी 2025 तक समस्त शासकीय सेवकों की समग्र आईडी की प्रविष्टि आईएफएमआईएस अंतर्गत एम्प्लाई प्रोफाइल में हो जाये। आईएफएमआईएस अंतर्गत बजट नियंत्रण अधिकारी/आहरण संवितरण अधिकारियों की लॉगइन पर मॉनिटरिंग हेतु रिपोर्ट उपलब्ध करायी जायेगी।
कर्मचारियों के डाटा के समग्र आईडी से सत्यापन कार्य के प्रथम चरण में नियमित शासकीय सेवकों के लिये समग्र आईडी के प्रविष्टि की कार्यवाही की जाना है। द्वितीय चरण में मानदेय/संविदा/दैनिक वेतनभोगी शासकीय सेवकों का भी सत्यापन एवं आधार से लिंक किया जायेगा। समग्र पोर्टल से संबंधित सहयोग/सहायता के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। समग्र आईडी बनवाने/अद्यतन करवाने/सुधार करवाने संबंधी जानकारी/यूजर मैनुअल समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ से प्राप्त किये जा सकते हैं।
-
ख़बर छत्तीसगढ़20 hours ago
Chhattisgarh Assembly: विधानसभा का शीतकालीन सत्र संपन्न, चार दिन में सात विधेयकों को मिली मंजूरी
-
ख़बर दुनिया5 hours ago
Russia: रूस के कजान शहर में 9/11 जैसा हमला, रिहायशी इमारतों से टकराए ड्रोन
-
ख़बर दुनिया6 hours ago
Bangladesh: उपद्रवियों ने फिर एक मंदिर में की तोड़फोड़, हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में पाकिस्तान से आगे निकला बांग्लादेश