Connect with us

ख़बर देश

MIG-21: वायुसेना ने मिग-21 की उड़ानों पर लगाई रोक, राजस्थान हादसे की जांच पूरी होने तक के लिए फैसला

Published

on

MiG-21 flights banned, Indian Air Force's decision

MIG-21: भारतीय वायुसेना ने पिछले दिनों राजस्थान में हुए हादसे की जांच पूरी होने तक मिग-21 लड़ाकू विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में मिग-21 बाइसन विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ में क्रैश हो गया था। इस हादसे में विमान के दोनों पायलट तो सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे थे, लेकिन तीन ग्रामीणों की मौत हो गई थी। रक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा, “मिग -21 बेड़े की जांच पूरी होने और दुर्घटना के कारणों की रिपोर्ट मिलने तक इनके उड़ान भरने पर रोक रहेगी।

भारतीय वायुसेना से हो रही मिग-21 की चरणबद्ध विदाई

मिग-21 विमान भारतीय वायुसेना में पांच दशकों से शामिल हैं और वायुसेना की रीढ़ माने जाते रहे हैं। इन्हें चरणबद्ध तरीके से वायुसेना के बेड़े से बाहर किया जा रहा है। वायुसेना में फिलहाल मिग-21 की तीन स्क्वाड्रन काम कर रहे हैं। जिन्हें 2025 तक चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। बीते कुछ सालों में एक के बाद एक हुए हादसों की वजह से मिग-21 विमानों को उड़ता ताबूत भी कहा जाता है।

ख़बर देश

Mpox: क्या भारत पहुंच गया मंकीपॉक्स?, संदिग्ध को किया गया आइसोलेट, हालत स्थिर

Published

on

Mpox: Has monkeypox reached India?, suspect isolated, condition stable

Mpox: अफ्रीकी देशों में कहर मचाने के बाद मंकीपॉक्स का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। अमेरिका-ब्रिटेन सहित कई एशियाई देशों में भी मंकीपॉक्स का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस बीच, भारत में भी मंकीपॉक्स के एक संदिग्ध रोगी की पहचान हुई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि संदिग्ध रोगी के बारे में बहुत ज्यादा नहीं बताया गया है। लेकिन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि संदिग्ध ने हाल ही में मंकीपॉक्स का संक्रमण झेल रहे एक देश की यात्रा की थी। फिलहाल उसे मंकीपॉक्स के लिए तय किए गए एक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल संदिग्ध रोगी की हालत स्थिर है। एमपॉक्स की मौजूदगी की पुष्टि के लिए उसके नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसके लक्षण एनसीडीसी द्वारा पहले से बताए गए लक्षणों के अनुरूप ही हैं। मंत्रालय ने यह भी साफ किया कि इसे लेकर पर्याप्त सावधानी बरती जा रही है और सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है। देश ऐसे अलग यात्रा-संबंधी मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बता दें कि मंकीपॉक्स से मध्य और पश्चिमी अफ्रीका के देश सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कांगो में अब तक 18 हजार से अधिक संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जबकि कम से कम 610 लोगों की इससे जान जा चुकी है। मंकीपॉक्स संक्रमण को चूंकि कई मामलों में गंभीर और जानलेवा माना जाता है इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे ‘ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित’ कर दिया था। मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत में भी बीते दिनों अलर्ट जारी किया गया था।

कैसे फैलता है मंकीपॉक्स संक्रमण?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक पोस्ट में बताया था, एमपॉक्स एक वायरल संक्रमण है जो संक्रमित वस्तुएं, निकट संपर्क, और शरीर के तरल पदार्थों से फैल सकता है। संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की गई वस्तुएं जैसे कपड़े, चादर, तौलिए आदि के इस्तेमाल से बचें। संक्रमित व्यक्ति के शरीर के तरल पदार्थ या घाव के संपर्क में आने से भी संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। सामुदायिक तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Advertisement

कितने दिनों तक रहता है असर?

मंत्रालय ने कहा था, कुछ स्थितियों में संक्रमण का असर दो-चार सप्ताह तक रह सकता है। हालांकि अगर मरीजों का समय पर निदान होकर सहायक उपचार मिल जाए तो उनके ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा यदि किसी में लक्षण दिखाई दें या संक्रमित रोगियों के संपर्क में आएं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Continue Reading

ख़बर देश

Waqf Bill: राज्यसभा में भी वक्फ बोर्ड संशोधन बिल आसानी से होगा पास, इस वजह से राह हुई आसान

Published

on

Waqf Bill: Waqf Board Amendment Bill will be easily passed in Rajya Sabha also, due to this the path became easier

New Delhi: केंद्र की एनडीए सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया था। इसके बाद इस बिल को संसद की जेपीसी के पास भेज दिया गया। जेपीसी के पास से बिल लौटने के बाद उसे राज्यसभा में भी बहुमत से पास कराना होगा। राज्यसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को पास कराना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन अब एनडीए के पास राज्यसभा में भी बहुमत हो गया है। दरअसल छह नामांकित सदस्यों के समर्थन के बाद राज्यसभा में अब एनडीए के पास बहुमत के लिए पर्याप्त नंबर हैं।

राज्यसभा का गणित एनडीए के पक्ष में

हाल में संपन्न हुए राज्यसभा उपचुनाव के बाद संसद के ऊपरी सदन में कुल सदस्यों की संख्या 234 हो गई है, जबकि 11 सीटें रिक्त हैं। भाजपा के राज्यसभा में अपने 96 सदस्य हैं, जबकि एनडीए के सदस्यों की संख्या 113 है। इसमें छह नामांकित सदस्यों को जोड़ दें, तो एनडीए का कुल संख्याबल 119 हो जाता है। जो बहुमत के मौजूदा आंकड़े 117 से दो अधिक है। जबकि राज्यसभा में विपक्षी गठबंधन के कुल सदस्यों की संख्या 85 है।

राज्यसभा में 11 सीटें हैं रिक्त

संसद के उच्च सदन में जम्मू-कश्मीर से चार सीट खाली हैं, क्योंकि केंद्र-शासित प्रदेश में अभी तक विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं। इसके अलावा राज्यसभा में आंध्र प्रदेश की चार, चार नामांकित सदस्य और ओडिशा की एक सीट शामिल है। वाईएसआर कांग्रेस के दो सदस्यों और बीजद के एक सदस्य ने हाल में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। बीजद सदस्य सुजीत कुमार इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए, जिसके इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की जीत की पूरी संभावना है।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

Ravindra Jadeja: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा शुरू करेंगे राजनीतिक पारी, बीजेपी में हुए शामिल

Published

on

Ravindra Jadeja: Cricketer Ravindra Jadeja will start political innings, joins BJP

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। उनकी पत्नी और गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी की विधायक रिवाबा जाडेजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए सदस्य के रूप में उनकी तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। एक्स हैंडल पर अपने पोस्ट में रिवाबा ने बीजेपी सदस्यता कार्ड के साथ अपनी और अपने पति की तस्वीरें भी साझा कीं। बता दें कि जडेजा ने जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक टी20 विश्व कप 2024 जीत के बाद टी20 से संन्यास का ऐलान किया था।

रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा 2019 में भाजपा में शामिल हुई थी और उन्हें 2022 में पार्टी ने जामनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था। इस सीट से जीत दर्ज कर रिवाबा विधायक बनीं थीं। उनके चुनाव प्रचार में भी जडेजा नजर आए थे। अब रिवाबा के बाद रवींद्र जड़ेजा भी भाजपा के साथ राजनीति में नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बीजेपी में उनकी क्या भूमिका होगी।

Continue Reading

ख़बर देश

Weather Update: सितंबर माह में उत्तर भारत के कई हिस्सों में होगी भारी बारिश, इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Published

on

Weather Update: There will be heavy rain in many parts of North India in the month of September, there will be severe cold this year

Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सितंबर में बारिश की भविष्यवाणी की है और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अक्टूबर महीने तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है और उसके बाद भयंकर सर्दी पड़ने का अनुमान भी लगाया है। आईएमडी ने चेतावनी दी कि सितंबर में ला नीना इफेक्ट की शुरुआत हो सकती है। जिससे इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

आमतौर पर मानसून के मौसम के आखिरी में होने वाले ला नीना प्रभाव के चलते तापमान में तेजी से गिरावट देखी जाती है। इसके साथ ही अक्सर बारिश भी बढ़ जाती है और फिर आगे भयंकर सर्दी की संभावना बढ़ जाती है। भारत में मानसून अक्सर 15 अक्टूबर तक खत्म हो जाता है, लेकिन इस बार ला नीना की वजह से यह काफी लेट हो सकता है। इसका असर अक्टूबर के आखिरी में दक्षिण भारत में आने वाले उत्तर पूर्वी मानसून पर भी पड़ सकता है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि हालांकि सितंबर में मानसून के वापस लौटने की उम्मीद है, लेकिन ला नीना के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी में जोरदार “चक्रवाती गतिविधि” होने की संभावना है और इसके परिणामस्वरूप महीने के अधिकांश समय में बारिश की कई घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि सितंबर में मानसून की बारिश महीने के लिए सामान्य से 9% अधिक (16.8 सेमी) होने की उम्मीद है।

Continue Reading

ख़बर देश

Vaishno Devi: जम्मू में मां वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड, 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत, 1 गंभीर

Published

on

Vaishno Devi: Landslide on Maa Vaishno Devi Marg in Jammu, 2 female devotees died, 1 serious

Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के नए मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब 2.35 बजे लैंडस्लाइड की बड़ी घटना हुई है। भूस्खलन की घटना में तीन महिला श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से 2 की मौत हो गई। जबकि एक घायल का इलाज जारी है। मौके पर रेस्क्यू अभियान चल रहा है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, हादसा माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर पंची हेलीपैड के पास हुआ है। हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं, एक लड़की गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रही है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन मार्ग पर पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटना हुई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Three-storey building collapses in Transport Nagar, Lucknow, 4 killed, more than 20 injured UP News: Three-storey building collapses in Transport Nagar, Lucknow, 4 killed, more than 20 injured
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Lucknow Building Collapse: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बड़ी बिल्डिंग धराशायी हो गई।...

UP News: Bulldozer action to be taken against Madrasa printing fake notes in Prayagraj, investigation into funding also started UP News: Bulldozer action to be taken against Madrasa printing fake notes in Prayagraj, investigation into funding also started
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे पर होगी बुलडोजर कार्रवाई, फंडिंग की भी जांच शुरू

Prayagraj: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नकली नोट छापने के मामले में चर्चा में आए मदरसे पर अब शिकंजा कसना शुरू...

UP News: UP STF killed the criminal involved in Sultanpur bullion robbery case, one absconding UP News: UP STF killed the criminal involved in Sultanpur bullion robbery case, one absconding
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: सुल्तानपुर के सर्राफा डकैती कांड में शामिल बदमाश एनकाउंटर में ढेर, एक फरार

Sultanpur: यूपी एसटीएफ ने गुरुवार तड़के सराफा डकैती कांड में शामिल एक बदमाश को ढेर कर दिया। जबकि एक बदमाश मौके...

UP News: 'Those who rub their nose in front of rioters cannot run bulldozers', Chief Minister Yogi hit back at Akhilesh Yadav UP News: 'Those who rub their nose in front of rioters cannot run bulldozers', Chief Minister Yogi hit back at Akhilesh Yadav
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: ‘दंगाईयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते’, मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 2027 में बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ने वाले...

UP News: 5 year old girl injured in wolf attack in Bahraich district, CM Yogi's instructions - if it is not possible to catch, then kill UP News: 5 year old girl injured in wolf attack in Bahraich district, CM Yogi's instructions - if it is not possible to catch, then kill
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

UP News: बहराइच जिले में भेड़िए के हमले में 5 साल की बच्ची जख्मी, सीएम योगी के निर्देश- पकड़ना संभव न हो, तो मार दें

Bahraich: जिले के हरदी थाना इलाके में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है। सोमवार देर रात भेड़िये के हमले...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending