Connect with us

खेल खिलाड़ी

Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक, मनु भाकर ने शूटिंग में जीता कांस्य

Published

on

Manu Bhaker: India's first medal in Paris Olympics, Manu Bhaker won bronze in shooting

Manu Bhaker: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने रविवार 28 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। हरियाणा की 22 साल की इस निशानेबाज ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद इन खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक दक्षिण कोरिया की दो खिलाड़ियों ने जीता।

मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में भी तीसरे स्थान पर रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने शूटिंग में भारत के पदक के 12 साल के सूखे को भी खत्म किया। 2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक जीता था। यह शूटिंग में भारत का पांचवां पदक है। मनु से पहले चारों एथलीट्स पुरुष थे। वह राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग और विजय कुमार के क्लब में शामिल हो गईं।

हरियाणा के झज्जर में जन्मीं मनु भाकर ने स्कूल के दिनों में टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी समेत कई खेलों में हिस्सा लिया। मुक्केबाजी खेलते वक्त मनु के आंख पर चोट लग गई थी। इसी के बाद उनका बॉक्सिंग में सफर खत्म गया। हालांकि, मनु के अंदर खेलों को लेकर एक अलग जुनून था, जिसके चलते वह एक बेहतरीन निशानेबाज बनने में कामयाब रहीं। अब उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।

Continue Reading
Advertisement

खेल खिलाड़ी

IND vs ENG: भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन

Published

on

IND vs ENG: India defeated England by 4 wickets in the first ODI, excellent performance by Team India in bowling and batting

IND vs ENG 1st ODI: भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 47.4 ओवर में 248 रन बनाए। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में छह विकेट पर 251 रन बनाए और 68 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा रोल शुभमन गिल ने निभाया, जिन्होंने 87 रन की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी फिफ्टी लगाते हुए भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से दमदार गेंदबाजी भी हुई। हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

इंग्लिश टीम के लिए शुरुआत बहुत शानदार हुई। पहले 8 ओवर में ही फिल साल्ट और बेन डकेट ने 71 रन बना डाले थे। हालांकि उसके बाद इंग्लिश टीम कोई बड़ी पार्टनरशिप कर ही नहीं पाई। जोस बटलर और जैकब बैथेल ने जरूर अर्धशतक लगाए, लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक समेत अन्य सभी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और पूरी टीम ही 248 रनों पर सिमट गई।

वहीं 249 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। 19 रन के स्कोर तक टीम इंडिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था। इस बीच श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने बेहतरीन पार्टनरशिप करके एकसाथ 94 रन जोड़े। अय्यर ने मैच में 30 गेंद में फिफ्टी लगाई और 36 गेंद पर 59 रन की पारी खेली। दूसरे छोर पर शुभमन गिल चट्टान की तरह डटे रहे। गिल ने अक्षर पटेल के साथ 107 रनों की साझेदारी की। पटेल ने 52 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। गिल शतक तो नहीं लगा पाए, लेकिन उनकी 87 रनों की पारी ने टीम इंडिया की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Chhattisgarh: लेजेंड-90 क्रिकेट लीग 6 फरवरी से नवा रायपुर में, जाने क्या है मुख्यमंत्री साय की जर्सी का नंबर

Published

on

Chhattisgarh: Legend-90 Cricket League from February 6 in Nava Raipur, know what is the jersey number of Chief Minister Sai

Legend-90 Cricket League: लेजेंड 90 क्रिकेट लीग 6 फरवरी से 18 फरवरी तक नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। लेजेंड क्रिकेट लीग अंतरराष्ट्रीय स्तर की लीग है, जिसका आयोजन पूर्व में श्रीलंका सहित अनेक देशों में हुआ। इस वर्ष इस लीग के आयोजन का सम्मान भारत को प्राप्त हुआ है। लीग के आयोजकों ने आज मुख्यमंत्री साय से उनके निवास में मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ वारियर्स की 21 नंबर की जर्सी भेंट की और उन्हें इस प्रतियोगिता का विशेष आमंत्रण दिया।

इस क्रिकेट लीग में अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू, वेड, मोइन अली, एरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शान मार्श , मार्टिन गुप्टिल, केदार, जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन तथा डेनियल क्रिश्चियन आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

लेजेंड 90 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ वारियर्स टीम की 21 नंबर की जर्सी भेंट की तथा प्रतियोगिता हेतु विशेष निमंत्रण दिया। परिहार ने मुख्यमंत्री को प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आयोजन समिति के बलविंदर सिंह, राहुल भदोरिया, सदन घोष, गौरव बत्रा और राजीव सोनी उपस्थित थे।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Women U19 T20 WC: भारत की बेटियां फिर बनीं वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

Published

on

Women U19 T20 WC: India's daughters again became world champions, defeated South Africa by 9 wickets in the final

W U19 T20 WC:भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। 2023 में हुए पहले टूर्नामेंट को भी भारत ने जीता था। तब टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा रही थीं। अब दो साल बाद टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है।

रविवार को कुआलालंपुर में हुए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर 83 रन का टारगेट हासिल कर लिया। जी त्रिशा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए। त्रिषा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

IND vs ENG: भारत ने चौथे टी20 में इंग्लैंड को 15 रन से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

Published

on

IND vs ENG: India defeated England by 15 runs in the fourth T20, captured the series

India vs England: आज भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टी 20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 15 रनों से मेहमान टीम इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 19.4 ओवर में सिर्फ 166 रन ही बना सका।

पुणे में भारत की शुरुआत खराब हुई। ओपनर संजू सैमसन महज 1 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। पांड्या ने 30 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 34 गेंदों में 53 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 29 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 30 रनों का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जीरो पर आउट हुए।

पुणे का मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी ओवर तक चला। भारत ने यह मैच गेंदबाजों के दम पर जीता। पुणे की जीत में हर्षित राणा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 3 विकेट झटके। उनके अलावा रवि बिश्नोई को भी 3 विकेट मिले। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट और अर्शदीप सिंह को 1 विकेट मिला।

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। ओपनर फिलिप साल्ट और बेन डकेट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। साल्ट 23 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डकेट ने 39 रनों का योगदान दिया। इसके बाद कप्तान जोस बटलर 2 रन बनाकर आउट हुए, हैरी ब्रूक ने अर्धशतक लगाया।  उन्होंने 26 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। लिविंगस्टन और बेथेल कुछ खास नहीं कर सके, कार्स भी जीरो पर आउट हुए।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बीसीसीआई करेगा सम्मान

Published

on

Sachin Tendulkar will receive Lifetime Achievement Award, BCCI will honor him

Sachin Tendulkar:भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन्हें अपने वार्षिक समारोह में सचिन को सम्मानित करेगा। अपने शानदार करियर के दौरान सचिन ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए। बीसीसीआई सचिव के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2023-24 के बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए BCCI पॉली उमरीगर अवॉर्ड देगा। जबकि स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में यह पुरस्कार जीता है।

सचिन तेंदुलकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड हासिल करने वाले 31वें क्रिकेटर हैं। इस अवॉर्ड को 1994 में भारत के पहले कप्तान कर्नल सीके नायडू के सम्मान में स्थापित किया गया था। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और पूर्व दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को यह पुरस्कार मिल चुका है।

51 साल के सचिन ने भारत के लिए कुल मिलाकर 664 मैच खेले और 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए। इनमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल की उम्र में टेस्ट में डेब्यू किया था। वह दो दशक तक टीम को अपनी सेवा देते रहे। वह 2011 में भारत की विश्व विजेता टीम का हिस्सा भी थे। यह उनका छठा और आखिरी वनडे विश्व कप रहा।

सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह शतकों का शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट के अलावा सचिन ने वनडे फॉर्मेट में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वनडे में 44.83 के औसत, 49 शतक और 96 अर्धशतक के साथ 18,426 रन और टेस्ट में 53.78 के औसत, 51 शतक और 68 अर्धशतक के साथ 15,921 रन बनाए। उन्होंने अपने शानदार करियर में केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Milkipur byelection 2025: BJP on the way to historic victory in Milkipur seat of Ayodhya, SP candidate lost his booth Milkipur byelection 2025: BJP on the way to historic victory in Milkipur seat of Ayodhya, SP candidate lost his booth
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

Milkipur byelection 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, सपा प्रत्याशी अपना बूथ हारे

Milkipur byelection 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने बड़े अंतर से जीत...

Mahakumbh 2025: More than 40 crore devotees have taken bath in Mahakumbh, Bihar Governor also took a dip in Sangam Mahakumbh 2025: More than 40 crore devotees have taken bath in Mahakumbh, Bihar Governor also took a dip in Sangam
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके स्नान, बिहार के राज्यपाल ने भी संगम में लगाई डुूबकी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा भक्त स्नान कर चुके हैं। शुक्रवार 7 जनवरी को बिहार...

UP News: UP Cabinet approves new excise policy, now domestic and foreign liquor will be available at one shop UP News: UP Cabinet approves new excise policy, now domestic and foreign liquor will be available at one shop
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

UP News: यूपी कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, अब एक ही दुकान पर मिलेगी देसी-विदेशी शराब

UP New Excise Policy: उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी...

Mahakumbh 2025: Prime Minister Modi took a dip in the Sangam, offered Arghya to the Sun and offered saree to Mother Ganga Mahakumbh 2025: Prime Minister Modi took a dip in the Sangam, offered Arghya to the Sun and offered saree to Mother Ganga
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, सूर्य को अर्घ्य दिया और मां गंगा को साड़ी चढ़ाई

PM Modi in Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने आज प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम में प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Mahakumbh 2025: Bhutan King Tuka Dip in Sangam with Kam Yogi, performed Aarti at Triveni Sangam Mahakumbh 2025: Bhutan King Tuka Dip in Sangam with Kam Yogi, performed Aarti at Triveni Sangam
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

Mahakumbh 2025: भूटान नरेश ने सीएम योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी, त्रिवेणी संगम पर की आरती

Prayagraj:भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने सीएम योगी के साथ संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने त्रिवेणी संगम पर गंगा...

Chhattisgarh: Big success for security forces in anti-Naxal operation, 31 Naxalites killed, 2 soldiers martyred, 2 injured
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, 2 घायल

Milkipur byelection 2025: BJP on the way to historic victory in Milkipur seat of Ayodhya, SP candidate lost his booth
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

Milkipur byelection 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, सपा प्रत्याशी अपना बूथ हारे

Delhi: After 27 years, BJP government again in Delhi, Kejriwal, Manish Sisodia lost, Atishi won
ख़बर देश1 day ago

Delhi: दिल्ली में 27 साल बाद फिर BJP सरकार, केजरीवाल, मनीष सिसोदिया हारे, आतिशी जीतीं

Chhattisgarh: Pollution checking of vehicles will also be done at petrol pumps in Chhattisgarh, decision taken in the meeting between the transport department and petroleum companies
ख़बर छत्तीसगढ़2 days ago

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंपों पर भी होगी वाहनों की प्रदूषण जांच, परिवहन विभाग और पेट्रोलियम कंपनियों के बीच बैठक में फैसला

Mahakumbh 2025: More than 40 crore devotees have taken bath in Mahakumbh, Bihar Governor also took a dip in Sangam
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके स्नान, बिहार के राज्यपाल ने भी संगम में लगाई डुूबकी

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending