ख़बर देश
Manipur: उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी, 8 जिलों में कर्फ्यू, सेना ने संभाला मोर्चा

Manipur: मणिपुर में आदिवासी और मेइती समुदाय के बीच भड़की हिंसा के बाद सरकार ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। गर्वनर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जब समझाने-बुझाने, चेतावनी और उचित बल प्रयोग की सीमा पार हो गई हो, तो स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए गोली मारने का सहारा लिया जा सकता है। अधिसूचना को सीआरपीसी 1973 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1654093530330173440?s=20
मार्च के दौरान भड़की हिंसा
बता दें कि हिंसा के पीछे गैर आदिवासी मेइती समुदाय को एसटी दर्जा देने की मांग है। मणिपुर हाईकोर्ट ने पिछले महीने एक आदेश जारी किया था, जिसमें राज्य सरकार को मेइती समुदाय को एसटी दर्ज की मांग पर चार हफ्ते के अंदर केंद्र सरकार को सिफारिश भेजने के लिए कहा था। इसके बाद बुधवार को आदिवासी समुदाय ने एक मार्च बुलाया था। पुलिस का कहना है कि इस मार्च को दौरान चुराचांदपुर जिले के तोरबंग क्षेत्र हथियार लिए लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर मेइती समुदाय पर हमला बोल दिया, जिसके बाद पूरे राज्य में हिंसा भड़क गई।
आठ जिलों में कर्फ्यू, मोबाइल इंटरनेट बंद
मणिपुर में तनाव को देखते हुए 8 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसमें गैर-आदिवासी बहुल इंफाल पश्चिम, काकचिंग, थौबल, जिरिबाम और बिष्णुपुर जिलों और आदिवासी बहुल चुराचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिले शामिल हैं। करीब 9000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया गया है। पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट को पांच दिनों के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। हालांकि ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल रहेंगी।
सेना-RAF ने संभाला मोर्चा
केंद्र सरकार मणिपुर के हालात पर करीब से नजर रखे हुए है। गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बातचीत कर पूरे हालात की जानकारी ली। सेना ने हिंसा प्रभावित इलाकों में बुधवार 3 मई की शाम से ही मोर्चा संभाल लिया था। दंगों से निपटने में माहिर RAF को भी एयरफोर्स के विमान से एयरलिफ्ट कर मणिपुर भेजा गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1654098735499206658?s=20
https://twitter.com/ANI/status/1653993949915398147?s=20
ख़बर देश
Telangana Factory Blast: मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हुई, तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 5 की मौत

Telangana Factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची केमिकल्स प्लांट में हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है। फैक्ट्री से 31 शव बरामद किए गए हैं। वहीं, अस्पताल में 3 लोगों की मौत हो गई। 30 से ज्यादा घायल हैं। संगारेड्डी के एसपी परितोष पंकज ने यह जानकारी दी है। 30 जून को फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में रुटीन ऑपरेशन के दौरान विस्फोट हुआ था। हादसा पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में सुबह 8.15 बजे से 9.30 बजे के बीच हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजन को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की मदद की घोषणा की थी।
इधर, तमिलनाडु के शिवकाशी में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जानकारी के मुताबिक धमाके की आवाज काफी तेज थे। वहीं आग लगने की वजह से आसमान में धुएं का गुबार देखा गया। दमकल एवं बचाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल धमाके के बाद से लगी आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं अब मौके से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।
ख़बर देश
Telangana Factory Blast: तेलंगाना की कैमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 मजदूरों की मौत, 15-20 घायल

Telangana Factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की एक फार्मा कंपनी के रियक्टर में बड़ा धमाका हो गया। इस विस्फोट में 6 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 15-20 लोग घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी कई लोगों के फंसे होने की खबर है। तेलंगाना फायर अधिकारियों के अनुसार, यह धमाका मेडक के पसामैलाराम फेज 1 में स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में हुआ। कैमिकल कंपनी के रियक्टर में अचानक सुबह 9 बजे ब्लास्ट हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल अभी विस्फोट की वजह सामने नहीं आई है।
फायर बिग्रेड की 11 गाड़ियां मौके पर
हैदराबाद से महज कुछ ही दूरी पर स्थित इसिगाची फार्मा कंपनी में आज सुबह धमाके के बाद पूरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से उठ रहे धुएं के गुबार को दूर से ही देखा जा सकता था। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के दौरान फैक्ट्री में मौजूद 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि, अभी किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ख़बर देश
Jammu and Kashmir: अमरनाथ यात्रा की तैयारी पूरी, 1 जुलाई से शुरू होगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियां पूरी हो गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए कुल 141 जगहों पर ठहरने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त रूप से अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। दो जुलाई को भगवती नगर आधार शिविर से यात्रा का शुभारंभ होगा। कमिश्नर रमेश कुमार ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों को ठहरने, खानपान में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त पेयजल, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आधार शिविर में यात्रियों के लिए एसी हॉल, हैंगर, सामुदायिक लंगर सेवा, स्वच्छ मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था है। इसके साथ ही कठुआ के लखनपुर से लेकर रामबन के लांबर, बनिहाल तक यात्रा के मार्ग में आने वाले जिलों के ठहरने के केंद्रों पर भी इसी तरह की सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।
जम्मू व लखनपुर में आरएफआईडी केंद्रों पर हेल्प डेस्क शुरू
कमिश्नर ने बताया कि जम्मू और लखनपुर में आरएफआईडी केंद्रों पर स्थापित हेल्प डेस्क पर तीर्थयात्रियों को पर्यटन विभाग की तरफ से पूरी जानकारी दी जाएगी। नागरिक समाज के सदस्यों ने यात्रा को सुखद और परेशानी मुक्त बनाने के लिए कई सुझाव दिए, जिसमें मानसून के मद्देनजर बेहतर व्यवस्था, तिपहिया वाहनों और कैब के किराए पर नियंत्रण, अतिक्रमण मुक्त सार्वजनिक स्थान, पर्यटन स्थलों के बारे में उचित जानकारी होर्डिंग्स व बैनर के माध्यम से दिए जाने के प्रबंध किए गए हैं।
सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां रहेंगी तैनात
पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त रूप से अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां यात्रा मार्ग पर तैनात रहेंगी। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे अपने जत्थे के साथ ही यात्रा करें, जिससे सुरक्षा को बेहतर रखा जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस यात्रा से स्थानीय पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं होगी।
1 जुलाई से शुरू होगा ऑफलाइन पंजीकरण
कमिश्नर रमेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन के बाद एक जुलाई से यात्रियों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है। भगवती नगर यात्रा आधार शिविर में एक दिन पहले ही यात्री पहुंचेंगे, उसके बाद अगले दिन बालटाल, पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना होंगे। जम्मू, कठुआ, सांबा, उधमपुर और रामबन जिलों में 52 लंगर और 60 आरएफआईडी केंद्र बनाए गए हैं व जम्मू स्थित सरस्वती धाम में एक टोकन केंद्र बनाया गया है। यात्रा को रेलवे के माध्यम से अनुमति नहीं दी जाएगी। सड़क मार्ग से ही सभी यात्री जत्थे रवाना होंगे। पवित्र यात्रा से संबंधित जानकारी कंट्रोल रूम से ली जा सकेगी।
ख़बर देश
Jagannath Yatra Stampede: पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास मची भगदड़ में 3 की मौत, करीब 50 घायल

Jagannath Yatra Stampede: ओडिशा के पुरी में रथयात्रा के दौरान श्री गुंडिचा मंदिर के पास रविवार (29 जून, 2025 ) की सुबह मची भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसके साथ ही करीब 50 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 5-6 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक भगदड़ की घटना उस वक्त हुई जब भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी शुभद्रा की मूर्तियों वाले तीन रथ श्री गुंडिचा मंदिर से गुजर रहे थे, जो जगन्नाथ मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर है, जहां से यात्रा शुरू हुई थी।
रथ यात्रा देखने को उमड़ी थी भीड़
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब 4.30 बजे पवित्र रथ श्री गुंडिचा मंदिर से गुजर रहे थे। इसी दौरान दर्शन के लिए भीड़ तेजी से पवित्र रथों की तरफ बढ़ने लगी। धक्का-मुक्की में कुछ लोग नीचे गिर गए और भीड़ ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले लोग ओडिशा के ही रहने वाले हैं और रथ यात्रा के लिए पुरी आए थे।
पुरी के डीएम और एसपी का तबादला, DCP और कमांडेंट सस्पेंड
ओडिशा की मोहन माझी सरकार ने पुरी रथ यात्रा भगदड़ पर सख्त एक्शन लिया है। सरकार ने पुरी के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर कर दिया है और DCP विष्णु पति और कमांडेंट अजय पाधी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सरकार ने चंचल राणा को पुरी का नया डीएम और पिनाक मिश्रा को नया एसपी पदस्थ किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने विकास आयुक्त की देखरेख में विस्तृत प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं।
ख़बर देश
Indian Army: ‘तू करके देख दोबारा जुर्रत हम फिर घुसकर मारेंगे…’, भारतीय सेना ने वीडियो जारी कर दी चेतावनी

Indian Army: भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक नया वीडियो जारी किया है। यह वीडियो 22 अप्रैल 2025 को हुए Pahalgam हमले के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों की झलक दिखाता है। वीडियो में भारत की तरफ गलत नजर उठाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है, कि अगर अगली बार सीमा पार की गई तो और भी भयंकर हमला होगा। सेना की वेस्टर्न कमांड ने ‘ऑपरेशन सिंदूर- ऑफिशियल मूवी’ जारी की है। पश्चिमी कमान द्वारा यूट्यूब पर साझा किए गए ”तैयारी अभी जारी है” टाइटल वाले 7 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दर्दनाक दृश्यों से हुई, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।”
वीडियो के जरिए सेना ने दिया ये संदेश
वीडियो में भारतीय सेना ने कहा कि कान खोलकर सुन ले दुश्मन कितनी भी आतंकी चाल चल ले, ये भारतीय सेना है, जिसके हौसले कभी नहीं हारेंगे। हम फिर से घर में घुसकर मारेंगे। अबकी बार तैयारी पहले से ज्यादा भारी है। अगर हमला किया तो पहले ज्यादा अंदर तक घुस कर मारेंगे। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान भी शामिल है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों ने ये हमला किया है, उन्हें अब ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।
- ख़बर देश5 hours ago
Telangana Factory Blast: मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हुई, तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 5 की मौत
- ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ, ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को मिलेगा बढ़ावा
- ख़बर यूपी / बिहार20 hours ago
UP News: प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे, 15 जुलाई तक चलेगा स्कूल चलो अभियान