खेल खिलाड़ी
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड 2021 की घोषणा, नीरज चोपड़ा समेत 11 एथलीट्स के नाम की सिफारिश

नई दिल्ली:(Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2021) नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड कमेटी ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया समेत 11 एथलीट्स के नाम की सिफारिश मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए की है। देश का यह सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल दिवस यानी 29 अगस्त को दिया जाता है। वहीं शिखर धवन. पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज और ऊंची कूद के निषाद कुमार समेत 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है। ओलिंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों को भी अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा।
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड 2021 के लिए नामांकित खिलाड़ी
- टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा,
- रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया
- कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन
- महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj)
- फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri)
- हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश
- बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत
- भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल
- निशानेबाज अवनी लेखरा
- बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर
- निशानेबाज एम नारवाल
खेल खिलाड़ी
Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट को विराट कोहली ने कहा अलविदा, लिखा- “मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा”

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। किंग कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया। 36 साल के विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। कोहली ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से भी संन्यास ले लिया था और अब वह भारत के लिए टेस्ट जर्सी में भी नजर नहीं आएंगे। किंग कोहली अब केवल वनडे में खेलेंगे।
विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, “मैं खेल के लिए, जिन लोगों के साथ मैदान में खेला और हर उस व्यक्ति के लिए दिल में आभार लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस खेल के दौरान खेलते हुए देखा है।” कोहली ने आगे लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 14 साल पहले ‘बैगी ब्लू’ पहनी थी। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे गढ़ा और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा।”
उन्होंने आगे लिखा, जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है। मैंने इसमें अपना सब कुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।’ कोहली ने आगे अपनी जर्सी का नंबर ‘269’ लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ’।
खेल खिलाड़ी
IPL 2025: भारत-पाक के बीच जारी तनाव के चलते आईपीएल स्थगित, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला

IPL 2025: बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। अब आईपीएल 2025 का शेष सत्र बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहले, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बताया था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सत्र जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड में इसे स्थगित करने का फैसला किया है। बता दें कि, धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला रद्द कर दिया गया था। फ्लड लाइट्स में खराबी के कारण मैच को रोका गया था और दर्शकों तथा खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाया गया था।
बीसीसीआई ने बताया था कि धर्मशाला में तकीनीकी खामी के चलते मैच रद्द किया गया है। हालांकि, गुरुवार से ही आईपीएल 2025 को लेकर संशय चल रहा था। बीसीसीआई अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, ‘यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में हैkhabritaau , तब क्रिकेट चल रहा है।’ आईपीएल 2025 का सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा था और इसमें फाइनल सहित कुल 16 मुकाबले खेले जाने शेष रह गए थे।
आईपीएल 2025 सत्र का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को यूएई स्थानांतरित करने का फैसला किया था।
खेल खिलाड़ी
Jashpur: अंडर-15 स्टेट टीम में इचकेला छात्रावास की 9 छात्राओं का चयन, अंडर-19 टीम के लिए 6 बालिकाएं ट्रायल के अगले दौर में

Jashpur: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा स्टेट टीम के चयन के लिए आयोजित ट्रायल स्पर्धा में जशपुर जिले के शासकीय प्री-मैट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 9 बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-15 टीम में अपनी जगह बनाई है। जशपुर के इचकेला छात्रावास की ही 6 छात्राएं अंडर-19 की ट्रायल स्पर्धा के अगले दौर में पहुंची हैं। इचकेला छात्रावास की कुल 15 छात्राओं ने अपनी क्रिकेट प्रतिभा की बदौलत जशपुर जिले का नाम रौशन किया है।
मुख्यमंत्री साय ने जशपुर जिले की बेटियों की क्रिकेट प्रतिभा की सराहना की है और उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह गौरवशाली उपलब्धि न केवल जशपुर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद दे रही है।
स्टेट अंडर-15 टीम के लिए इंजील लकड़ा, जिज्ञासा कुजूर, अमीषा लकड़ा, रितु भगत, पूर्वांशी साहू, साक्षी यादव, गायत्री बाई, अभिलाषी बड़ा और संतोषी बाई चयनित हुईं हैं। इसी तरह अंडर-19 टीम के लिए आकांक्षा रानी, वर्षा बाई, नितिका बाई, झूमूर तिर्की, तुलसीका भगत और अलका रानी कुजूर ट्रायल के अगले दौर में पहुंच गई हैं, यह ट्रायल 8 मई को प्रातः 7 बजे से आरडीसीए ग्राउंड रायपुर में होगा।
यह उल्लेखनीय है कि यह छात्रावास मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिले में स्थित है। उनके नेतृत्व में आदिवासी अंचलों में शिक्षा और खेल के समन्वित विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री साय की प्रेरणा और राज्य सरकार की योजनाओं का ही परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ की बेटियाँ क्रिकेट के मैदान में राज्य और देश का नाम रौेशन कर रही हैं।
खेल खिलाड़ी
Chhattisgarh: अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन मिक्सड डबल्स में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया, छत्तीसगढ़ ने पहली बार जीता गोल्ड

Raipur: अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट की मिक्सड डबल्स स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। स्पर्धा का सिलवर मेडल भी छत्तीसगढ़ के नाम रहा। केरल के क्षेत्रीय खेल केन्द्र राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम कदवंथरा, एर्नाकुलम में 11 से 15 अप्रैल तक आयोजित अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने 43 टीमों के बीच पदक तालिका में तीसरे स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन और टेबल टेनिस में छत्तीसगढ़ ने कुल 11 पदक जीते। केरल के कोचीन में आज 5 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। इससे पहले चंडीगढ़ में छत्तीसगढ़ ने 5 पदक जीते थे। मुख्यमंत्री साय ने अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट में इस शानदार उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस और पदक विजेताओं को बधाई और शुमकामनाएं दी हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों की यह उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।
खेल खिलाड़ी
Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, दिसंबर 2020 में हुई थी शादी

Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर/यूट्यूबर धनश्री वर्मा का आखिरकार तलाक हो गया। शादी के चार साल बाद आज गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर बांद्रा फैमिली कोर्ट ने फैसला सुनाया और शादी को बिना किसी कूलिंग पीरियड के खत्म करने की मंजूरी दे दी। दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। चहल के एडवोकेट नितिन कुमार गुप्ता ने कहा, ‘कोर्ट ने तलाक की डिक्री मंजूर कर ली है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है। अब दोनों पक्ष पति-पत्नी नहीं रहे।’
पिछले कुछ समय से अलग रह रहे थे दोनों
युजवेंद्र और धनश्री वर्मा पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे थे। दोनों ने इस साल आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। इसके साथ ही उन्होंने छह महीने की अनिवार्य कूलिंग पीडियड माफ करने की मांग भी की थी। हालांकि, फैमली कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद हाई कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को चहल और धनश्री को तलाक के समय छह महीने की कूलिंग पीरियड से छूट देने की याचिका को मंजूरी दे दी थी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने पारिवारिक अदालत को चहल और धनश्री की तलाक याचिका पर 20 मार्च तक फैसला करने का निर्देश दिया था।