ख़बर उत्तर प्रदेश
Maha Kumbh 2025: कठोर परीक्षा से गुजरकर बनते हैं नागा साधु,रहस्मयी है इनकी दुनिया

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पर 13 अखाड़े अपने-अपने साधुओं के समूह को भ्रमण कराते हुए महाकुंभ स्थल में उपस्थित होते हैं, इसे अखाड़ों का छावनी प्रवेश, पेशवाई भी कहते हैं। इसमें सबकी नजरें नागा साधुओं पर टिकी रहती हैं। महाकुंभ में होने वाले अमृत स्नानों (शाही स्नान) में भी सबसे पहले नागा साधु ही स्नान करते हैं। महाकुंभ के आयोजन में प्रमुख अखाड़ों से जुड़े नागा साधु भी आते हैं। ये नागा साधु कुंभ में विशेष आकर्षण का केंद्र होते हैं, लेकिन कुंभ के बाद ये नजर नहीं आते। इनके शरीर पर लगी भस्म और लंबी जटाएं इन्हें भीड़ से अलग बनाती हैं। हालांकि, कुंभ की समाप्ति के बाद लाखों की संख्या में आने वाले नागा साधु कहां चले जाते हैं, ये सभी के लिए कौतुहल का विषय है।
कुंभ में दिगंबर स्वरूप में क्यों आते हैं नागा साधु
कुंभ में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर नागा साधु दो विशेष अखाड़ों से आते हैं। एक अखाड़ा है वाराणसी का महापरिनिर्वाण अखाड़ा और दूसरा है पंच दशनाम जूना अखाड़ा। इन दोनों अखाड़ों के नागा साधु कुंभ का हिस्सा बनते हैं। हाथों में त्रिशूल, शरीर पर भस्म, रुद्राक्ष, की माला और कभी-कभी जानवरों की खाल को शरीर पर लपेटे ये साधु कुंभ आते हैं। कुंभ का पहला शाही स्नान नागा साधु करते हैं और उसके बाद ही अन्य श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान की अनुमति होती है। नागा साधु अन्य दिनों में दिगंबर स्वरूप यानी निर्वस्त्र नहीं रहते हैं। समाज में दिगंबर स्वरूप स्वीकार्य नहीं है इसीलिए यह साधु कुंभ (Kumbh) के बाद गमछा पहनकर आश्रमों में निवास करते हैं। दिगंबर का अर्थ है धरती और अम्बर। नागा साधुओं का मानना है कि धरती उनका बिछौना और अम्बर उनका ओढ़ना है। इसीलिए वे कुंभ की अमृत वर्षा के लिए नागा स्वरूप में आते हैं।
कुंभ समाप्त होने के बाद कहां चले जाते हैं नागा साधु
जब कुंभ की समाप्ति हो जोती है, तो इसके बाद नागा साधु अपने-अपने अखाड़ों में लौट जाते हैं। इन अखाड़ों में नागा साधु ध्यान, तप और साधना करते हैं, साथ ही धार्मिक शिक्षा भी देते हैं। इनकी जीवनशैली काफी कठोर होती है। बहुत से नागा साधु हिमालयों, जंगलों और अन्य एकांत स्थानों में तपस्या करने चले जाते हैं। वहीं, बहुत से नागा साधु शरीर पर भभूत लपेटे हिमालय तपस्या करने जाते हैं। यहां वे कठोर तप करते हैं, फल व फूल खाकर जीवन निर्वाह करते हैं। नागा साधु कुंभ के बाद तीर्थ स्थलों पर भी रहते हैं। प्रयागराज, नासिक, हरिद्वार और उज्जैन में इनका बसेरा होता है। ये दीक्षा मांगकर अपना जीवन जीते हैं। इसके अलावा, नागा साधु धार्मिक यात्राएं करते हैं।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: आगरा ज्वेलर्स हत्या और लूट कांड का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चार दिन पहले हुई थी वारदात

Agra:उत्तर प्रदेश के आगरा में ज्वेलरी शोरूम में लूट और हत्या के आरोपी अमन यादव को आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मंगलवार सुबह सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास पुलिस अमन को लेकर लूटी गई ज्वेलरी बरामद करने पहुंची थी। इसी दौरान उसने दरोगा की पिस्टल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां से उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल अमन के भाई सुमित यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी फारूख फरार है। लूटी गई पूरी ज्वेलरी पुलिस ने बरामद कर ली है।
बता दें कि सिकंदरा में दो मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूटपाट की थी। 22 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात लूट लिए गए थे। वारदात के बाद भागते समय शोरूम के सामने ही सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस टीमों ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। जिससे पुलिस को आरोपियों के बिचपुरी ब्लॉक के एक गांव के होने का सुराग लगा था।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना ने किया टच एंड गो का अभ्यास, एयर शो में गरजे राफेल-जगुआर

Ganga Expressway: भारतीय वायुसेना ने आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की आपात लैंडिंग के लिए ट्रायल कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी बनाई गई है, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन और रात में भी उतर सकेंगे। साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस हवाई पट्टी पर शुक्रवार दोपहर को राफेल, मिराज और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों ने टच एंड गो का अभ्यास किया। गंगा एक्सप्रेसवे पर इस एयर शो का उद्देश्य युद्ध या आपदा के समय एक्सप्रेसवे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करना है।
शुक्रवार को मौसम बिगड़ने और बारिश की आशंका के चलते एयर शो और विमानों की लैंडिंग का कार्यक्रम स्थगित होने की संभावना बढ़ गई थी, लेकिन मौसम सही होने पर एयर शो शुरू हुआ। राफेल, मिराज और जगुआर विमानों ने हवाई पट्टी पर टचडाउन किया। स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों लोगों ने एयर शो देखा। उनके लिए यह पल रोमांचकारी रहे।
गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों किनारों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विमान लैंडिंग का आयोजन दिन और रात दोनों समय में इसलिए किया जा रहा है, ताकि एयर स्ट्रिप की नाइट लैंडिंग कैपेबिलिटी का भी टेस्ट किया जा सके।
मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का बदायूं से लेकर प्रयागराज तक 464 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे का निर्माण अदाणी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस का लगभग 80 प्रतिशत से ऊपर काम पूरा हो गया है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: श्री राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित हुआ ध्वज दंड, जाने कब पूरा होगा मंदिर निर्माण?

Ayodhya: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए मंगलवार का दिन काफी अहम रहा। आज वैशाख शुक्ल की द्वितीया के दिन प्रातः 8.00 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर विधि विधान पूर्वक ध्वज दंड स्थापित कर दिया गया। यह प्रक्रिया सुबह 6:30 बजे शुरू हुई और 8:00 बजे समाप्त हुई। ध्वज दंड की ऊंचाई 42 फीट है। शिखर कलश समेत मंदिर की ऊंचाई 161 फीट थी। अब इसमें 42 फीट का ध्वज दंड भी जुड़ गया है।
क्रेन की मदद से स्थापित हुआ ध्वज दंड
ध्वज दंड को दो क्रेन की सहायता से ट्राला के ऊपर से उठाया गया। धीरे-धीरे वर्टिकल खड़ा हुआ। इसके बाद टावर क्रेन के माध्यम से ध्वज दंड को शिखर पर स्थापित कर दिया गया। ध्वज दंड को राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित करने की प्रक्रिया के दौरान लार्सन एंड टुब्रो व टाटा कंसलटेंसी के इंजीनियर ऊपर मौजूद रहे।
राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने की फाइनल तारीख सामने आई
राम मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने की फाइनल तारीख सामने आ गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा का कहना है, ‘राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि ‘मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, श्री वशिष्ठ जी, अहिल्या जी, निषादराज महाराज, शबरी माता और अगस्त्य मुनि के मंदिर भी 5 जून के बाद आम जनता के लिए खुल जाएंगे।’ नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘मंदिर के परकोटे पर बने राम दरबार और छह मंदिरों की पूजा 5 जून को होगी। चंपत राय 5 जून के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।’
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP Board Result 2025: 10वीं में यश प्रताप सिंह, 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप, छात्राओं ने मारी बाजी

Prayagraj: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही टॉपरों की सूची भी जारी कर दी गई है। कक्षा 10वीं में यश प्रताप सिंह और कक्षा 12वीं में महक जायसवाल ने टॉप किया है। बता दें कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रदेश के 8140 केंद्रों में आयोजित की गई थीं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 54,37,233 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 51,34,725 परीक्षार्थी (94.44 फीसदी ) उपस्थित और 3,02,508 (5.56 फीसदी) अनुपस्थित रहे।
जालौन के यश प्रताप सिंह रहे 10वीं टॉपर
इस साल कक्षा 10वीं में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 600 में से 587 अंक(97.83%) हासिल कर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इटावा की अंशी तिवारी 97.67 प्रतिशत और बाराबंकी के रहने वाले अभिषेक कुमार यादव 97.67 प्रतिशत रहे। अंशी और अभिषेक ने 586 अंक प्राप्त किए। वहीं, मुरादाबाद की ऋतु गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता 97.50 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रितु, अर्पित, सिमरन ने 585 अंक प्राप्त किए हैं। इस बार 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा है।
12वीं में महक जायसवाल रहीं टॉपर
इंटरमीडिएट (12वीं) में प्रयागराज की छात्रा महक जायसवाल ने 500 में से 486 अंक (97.2%) हासिल कर टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अमरोहा की साक्षी 96.80 फीसदी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव 96.80 प्रतिशत, प्रयागराज की शिवानी सिंह 96.80%, कौशाम्बी की अनुष्का सिंह 96.80 प्रतिशत संयुक्त रूप से रहे हैं। जबकि तीसरे नंबर पर इटावा की मोहिनी 96.40 फीसदी रहीं हैं। 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15% रहा है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का शुक्रवार को जारी होगा रिजल्ट, इस टाइम एक्टिव होगा लिंक

Lucknow: उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम शुक्रवार 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा। बोर्ड दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में रिजल्ट जारी करेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में पत्र जारी कर जानकारी साझा की है। नतीजे घोषित होते ही परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे करीब 54 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त हो जाएगा।
वॉटर प्रूफ होगी नई मार्कशीट
परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को जो अंकसूची दी जाएगी, वह विशेष रूप से अधिक टिकाऊ होगी। इस नई मार्कशीट पर न तो पानी का असर होगा, न ही धूप और छांव में इसे लेकर कोई परेशानी होगी, क्योंकि यह अलग-अलग रंगों में दिखेगी। इस सुधार के साथ, छात्रों को अपनी मार्कशीट के रखरखाव के लिए कोई अतिरिक्त चिंता नहीं करनी होगी।
-
ख़बर मध्यप्रदेश15 hours ago
MP Board Result: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार सुबह 10 बजे, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे जारी
-
ख़बर छत्तीसगढ़22 hours ago
Sushasan tihar: मुख्यमंत्री साय ने पीपल की छांव में लगाई चौपाल, ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
-
ख़बर देश19 hours ago
India Pakistan Tension: देशभर में 7 मई को बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन, केंद्र ने राज्यों को दिए ये निर्देश
-
ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
MP Board Result 2025: 10 वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल, 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप
-
ख़बर छत्तीसगढ़16 hours ago
Sushasan tihar: जनहित के कामों में लापरवाही के लिए कलेक्टर-एसपी होंगे जिम्मेदार, कार्य में देरी पर सीएम साय ने जताई नाराजगी
-
ख़बर उत्तर प्रदेश2 hours ago
UP News: आगरा ज्वेलर्स हत्या और लूट कांड का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चार दिन पहले हुई थी वारदात