Connect with us

ख़बर दुनिया

Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग घरों तक पहुंची, इमरजेंसी लगाई गई

Published

on

Los Angeles: Forest fire reaches homes in Los Angeles, America, emergency imposed

Los Angeles Fire:अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग तेज हवाओं के चलते अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। तेजी से फैल रही इस आग में सैकड़ों घर जल गए हैं। वहीं कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। भीषण आग के कारण हजारों लोगों को अपना घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। आग के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लगभग 30,000 लोगों को दूसरी सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। लॉस एंजिल्स ने आपातकाल घोषित कर दिया है।

तेज हवाओं ने मुश्किल किए हालात

लॉस एंजिल्स के पेसिफिक पेलिसेड्स इलाके में फैली बेकाबू आग की चपेट में अब तक 2,900 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र को जला कर खाक कर दिया है। आग को बुझाने की सारी कोशिशें और इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों को घरों को छोड़कर निकल कर जाने के निर्देश दिए हैं। आग के साथ ही बवंडर जैसी हवाएं चल रहीं हैं। इसमें हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच रही है। इससे आग बुझाने में परेशानी आ रही है।

1.5 लाख घरों की बिजली बंद

लॉस एंजिल्स काउंटी में तीन अन्य जगहों पर भी आग लगी है। सैन फर्नांडो के उत्तर में लगी हर्स्ट फायर 500 एकड़ में फैली है। अल्ताडेना में लगी ईटन फायर 2,000 एकड़ में फैली है। सेपुलवेडा बेसिन में लगी वुडली फायर 75 एकड़ में फैली है। आग लगने के चलते बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। लॉस एंजिल्स काउंटी में 150,000 से ज्यादा घर और इमारतें बिना बिजली के हैं। 1,400 से ज्यादा अग्निशामक दल आग पर काबू पाने में लगे हैं। आग बुझाने में विमानों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल भी हो रहा है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement

ख़बर दुनिया

White House Diwali: राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, पीएम मोदी को फोन कर दी बधाई

Published

on

White House Diwali: President Trump celebrated Diwali at the White House, congratulated PM Modi over the phone

Donald Trump Diwali: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। इस मौके पर उन्होंने भारतीय अमेरिकियों और भारत में रहने वालों को पर्व की बधाई दी। ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी सदस्यों और अन्य लोगों के साथ दीप भी प्रज्ज्वलित किए। एफबीआई निदेशक काश पटेल और राष्ट्रीय खुफिया निदेश तुलसी गबार्ड, अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर समेत प्रमुख हस्तियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ट्रंप ने अपने दीपावली संदेश में इसे अंधकार पर प्रकाश की, अज्ञान पर ज्ञान की और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक बताया।

ट्रंप ने क्या कहा?

दिवाली के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री से बात की। बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने व्यापार के बारे में बात की…उनकी इसमें बहुत रुचि है। हालांकि, कुछ समय पहले हमने इस बारे में बात की थी कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं होना चाहिए। व्यापार के बारे में बात करने के कारण, मैं इस बारे में बात कर पाया। वह एक महान व्यक्ति हैं और वर्षों से वह मेरे बहुत अच्छे मित्र बन गए हैं। दीये की लौ की चमक हमें ज्ञान के मार्ग पर चलने, लगन से काम करने और अपने अनेक आशीर्वादों के लिए सदैव धन्यवाद देने की याद दिलाती है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का प्रधानमंत्री मोदी ने किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर ट्रंप को दिवाली की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, ”राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। प्रकाश के इस पर्व पर, हमारे दो महान लोकतंत्र विश्व को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध एकजुट रहें।”

Advertisement
Continue Reading

ख़बर दुनिया

Israel-Hamas Ceasefire: हमास ने सभी 20 जीवित बंधकों को किया रिहा; इजरायली जेल से फलस्तीनी कैदी रवाना

Published

on

Israel-Hamas Ceasefire: Hamas releases all 20 surviving hostages; Palestinian prisoners leave Israeli jail

Israel-Hamas Ceasefire: हमास की तरफ से सोमवार (13 अक्टूबर 2025) को सभी 20 इजरायली जीवित बंधकों की रिहाई हो गई। इन्हें 7 और 13 के दो बैच में छोड़ा गया। हमास ने इन्हें रिहा कर रेडक्रॉस को सौंपा। इसके बाद इजराइली सेना के हवाले किया गया। सभी बंधक इजराइल पहुंच चुके हैं।

हमास की तरफ से सभी 20 बंधकों को रिहा कर दिए जाने के बाद इजरायली सेना ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि अब हमास के कब्जे में कोई भी जिंदा इजरायली बंधक नहीं है। शांति समझौते के तहत इजरायली बंधकों को रिहा करने के बाद, कैदियों की अदला-बदली के तहत फलस्तीनी कैदियों को लेकर रेड क्रॉस की दो बसें ओफर जेल से रवाना हुई हैं।

इजरायल के बंधकों के रिहा किए जाने के बाद तेल अवीव शहर में होस्टेज स्क्वायर (Hostage Square) पर झंडों, फूलों और वेलकम होम के नारों की गूंज सुनाई दी। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे पूरा इजरायल आज तेल अवीव में अपने नागरिकों का स्वागत करने के लिए इकट्ठा हो गया हो।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

US Army: अमेरिकी सेना में सैनिकों के दाढ़ी रखने पर बैन, ट्रंप प्रशासन के फैसले का विरोध शुरू

Published

on

US Army: Ban on beards for soldiers in the US Army, protests begin against the Trump administration's decision

Beard Ban In Us Army:अमेरिकी सेना में दाढ़ी रखने पर बैन लगा दिया गया है। अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने ग्रूमिंग स्टैंडर्ड को लागू किया है, जिसके तहत मुसलमानों, सिखों और रूढ़िवादी यहूदियों के दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रक्षा मंत्री के इस आदेश के मुताबिक अब अमेरिकी सिक्योरिटी फोर्सेस के सभी अंगों को “2010 से पहले के स्टैंडर्ड” पर लौटना होगा, जिसमें दाढ़ी सिर्फ दुर्लभ मेडिकल या चुनिंदा धार्मिक मामलों में ही स्वीकार्य थी। फैसले को लागू करने के लिए 60 दिन का समय दिया गया है। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है।

सिखों के लिए काम करने वाले समूह सिख गठबंधन ने कहा है कि वह अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के दाढ़ी बैन करने के आदेश को लेकर नाराज और बेहद चिंतित है। सिख समुदाय ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले पर गहरी आपत्ति जताई है और फैसले को धार्मिक भावना के खिलाफ बताया है। सिख समुदाय का कहना है कि ये फैसला सैकड़ों दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने वाले सिख सैनिकों की पहचान, उनकी धार्मिक मान्यता को प्रभावित करता है। उनका कहना है कि सिख समुदाय के नए युवाओं के लिए अब सेना में कैरियर बनाने में धार्मिक पहचान मुश्किल बनेगी।

अमेरिकी सिक्योरिटी फोर्सेस के सभी अंगों में दाढ़ी पर बैन के इस फैसले से सिर्फ सिख समुदाय ही नहीं, बल्कि मुस्लिम और रूढ़िवादी यहूदी समुदाय भी प्रभावित हो रहे हैं और उन्होंने भी इस फैसले की सख्त आलोचना की है। पहले विश्वयुद्ध के बाद से ही अमेरिकी सेना में सिख सैनिक शामिल रहे हैं। लेकिन अब दाढ़ी रखने पर रोक के बाद सिख और मुस्लिम संगठन ने चेतावनी दी है, कि यदि यह नीति लागू हुई, तो कई सैनिकों को अपने धर्म और करियर में से एक चुनने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में बड़ा आत्मघाती हमला, 10 लोगों की मौत, 33 घायल

Published

on

Pakistan Bomb Blast: Major suicide attack in Quetta, Pakistan – 10 killed, 33 injured

Pakistan Quetta Bomb Blast:पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में पाकिस्तानी पैरामिलिट्री फोर्स फ्रंटियर कॉपर्स के हेडक्वार्टर के पास बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। ये ब्लास्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 3 मिनट पर हुआ। धमाके में पैरामिलिट्री के 3 जवान समेत 10 की मौत हो गई है, वहीं 33 लोग घायल हुए हैं। हालांकि अभी तक पाकिस्तानी सेना या बलूचिस्तान सरकार ने कोई बयान नहीं जारी किया है। इसके अलावा किसी भी विद्रोही बलूच गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

पुलिस का कहना है कि, जरघून रोड के पास हुआ विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आस-पास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाज़े टूट गए। पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

घटना से जुड़े सीसीटीवी में खुलासा

घटना से जुड़े सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक हमलावर फ्रंटियर कॉर्प्स के हेडक्वार्टर के ठीक सामने चलती हुई गाड़ियों के बीच खुद को उड़ा लेता है। अन्य वीडियो में सामने आया कि फिदायीन हमलावर के अन्य साथी फ्रंटियर कॉर्प्स के हेडक्वार्टर में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद फ्रंटियर कॉर्प्स और बंदूकधारी हमलावरों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में 4 बंदूकधारी हमलावरों की मौत हुई है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

H1-B Visa: अमेरिका H-1B वीजा के लिए सालाना वसूलेगा 1 लाख डॉलर, भारतीय पेशेवरों की राह होगी मुश्किल

Published

on

H1-B Visa: America will charge $100,000 annually for H-1B visa, making it difficult for Indian professionals

H1-B Visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एच 1-बी वीजा को लेकर बड़ा आदेश जारी कर दिया है। इस नए आदेश के मुताबिक, एच-1बी वीजा की फीस को एक लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपए) कर दिया गया है। ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका में काम करने वाले भारतीय पेशेवरों पर बड़ा असर पड़ेगा। बता दें कि एच 1-बी वीजा पर सबसे ज्यादा अमेरिका में  भारतीय प्रोफेशनल कार्यरत हैं।व्हाइट हाउस के स्टाफ सेक्रेटरी विल शार्फ का कहना है कि यह कदम अमेरिकी नौकरियों की रक्षा करने और वीजा प्रणाली के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अब अमेरिका में सिर्फ वही लोग आएंगे, जो वास्तव में अत्यधिक कुशल हैं और उनकी जगह अमेरिकी कर्मचारी नहीं ले सकते।

भारतीय पेशेवर होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित

अमेरिका के इस कदम से वहां रहने वाले भारतीय आईटी इंजीनियरों की नौकरियों पर सबसे ज्यादा खतरा आएगा। वित्त वर्ष 2023-24 में दो लाख से ज्यादा भारतीयों ने एच1-बी वीजा हासिल किया था। भारत पिछले साल एच-1बी वीजा का सबसे बड़ा लाभार्थी था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 से 2023 के बीच स्वीकृत वीजा में 73.7 फीसदी वीजा भारतीयों के थे। चीन 16 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर था। कनाडा 3% के साथ तीसरे स्थान पर, उसके बाद ताइवान (1.3%), दक्षिण कोरिया (1.3%), मैक्सिको (1.2%) और नेपाल, ब्राजील, पाकिस्तान और फिलीपींस (सभी 0.8%) हैं।

कंपनियों एक पेशेवर पर हर साल चुकाने होंगे 1 लाख डॉलर

नए आदेश के मुताबिक, विदेशी पेशेवरों को काम पर रखने वाली कंपनियों को हर साल सरकार को 1 लाख डॉलर का शुल्क देना होगा। यह तीन साल की वीजा अवधि और उसके रिन्यूअल में भी लागू होगा। यानी यदि ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया लंबी होती है, तो कंपनियों को कई वर्षों तक यह बड़ी फीस चुकानी होगी। ऐसे में कंपनियां भारतीय कर्मचारियों को रखने से बच सकती हैं और अमेरिकी युवाओं को नौकरी देने को प्राथमिकता दे सकती हैं। नई नीति से कम वेतन वाली नौकरियों के लिए वीजा मुश्किल होगा, जिससे भारतीय पेशेवरों की नौकरियां खतरे में पड़ेंगी।

Advertisement
Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Raipur: Traffic department issues advisory, route for P-02 pass holders, officers and VIPs to access P-02 parking
ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago

Raipur: ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवायजरी, पी-02 पासधारक अधिकारी व VIP के लिए पी-02 पार्किंग में पहुंच हेतु मार्ग

Chhattisgarh New Assembly Building,
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago

Chhattisgarh: रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ को मिलेगा अपना भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन, पीएम मोदी 1 नवंबर को करेंगे लोकार्पण

Ekta Diwas 2025: Our future generations should move forward by taking inspiration from national heroes – Chief Minister Sai, Deputy CM Saw announced – Grand statues of Sardar Patel will be installed in all divisional headquarters
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours ago

Ekta Diwas 2025: राष्ट्रनायकों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े हमारी भावी पीढ़ी- CM साय, ‘सभी संभागीय मुख्यालयों में स्थापित की जाएगी सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा’

Ekta Diwas Parade 2025: Chhattisgarh's tableau showcased a new model of development at the Ekta Parade, leaving Prime Minister Modi impressed
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago

Ekta Diwas Parade 2025: एकता परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी ने दिखाया विकास का नया मॉडल, प्रधानमंत्री मोदी हुए प्रभावित

Women's World Cup 2025: Indian women's cricket team creates history, reaches final by defeating 7-time champion Australia
खेल खिलाड़ी1 day ago

Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending