ख़बर देश
Loksabha Election 2024: भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, गडकरी को नागपुर, खट्टर को करनाल से टिकट

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार की शाम भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। इसमें कई केंद्रीय मंत्रियों समेत कुल 72 नाम शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर, पीयूष गोयल को मुंबई नॉर्थ से, अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी कर्नाटक के धारवाड़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में हाल में ही हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर को करनाल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। दूसरी लिस्ट में 72 नाम घोषित किए गए हैं। यानी पार्टी अब तक कुल 267 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
जारी लिस्ट में मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से बाकी बची 5 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो गया है। इंदौर से शंकर लालवानी और उज्जैन से अनिल फिरोजिया को टिकट दिया गया है। वहीं छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, बालाघाट से भारती पारधी और धार से सावित्री ठाकुर को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
https://twitter.com/BJP4India/status/1767911274665709901
ख़बर देश
Operation Sindhoor: सर्वदलीय बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ ने बताया, 100 से अधिक आतंकी मारे, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है

Operation Sindhoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज संसद में हुई सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान और POJK में आतंकी ठिकानों पर जो हमले किए, उसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को भरोसा दिलाया कि अगर पाकिस्तान भारत में हमले करता है तो देश की सेना मुंहतोड़ जवाब देगी।
सभी दलों ने दिया सरकार की कार्रवाई को समर्थन
बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सभी नेताओं ने परिपक्वता दिखाई और बैठक अच्छे माहौल में हुई। उन्होंने कहा कि यह बैठक दोनों देशों के तनाव के मुद्दे पर व्यापक राजनीतिक आम सहमति बनाने के लिए बुलाई गई थी। सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे सशस्त्र बलों को बधाई दी और बिना किसी असहमति के सरकार को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
कांग्रेस ने सभी कार्यक्रम स्थगित किए
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार को पूरा समर्थन और सेना के साथ एकजुटता दिखाते हुए ‘संविधान बचाओ रैलियों’ समेत पार्टी के सभी तय कार्यक्रम रोक दिए हैं। वहीं तनाव के माहौल में पीएम मोदी ने तीन देशों का दौरा रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी 13 से 17 मई तक नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड के दौरे पर जाने वाले थे।
ख़बर देश
Operation Sindoor: भारत के मिसाइल हमले में आतंकी रऊफ अजहर मारा गया, कंधार हाईजैक का था मास्टर माइंड

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है। इस ऑपरेशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय सेनाओं के मंगलवार और बुधवार की रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर किए हमले में आतंकी रऊफ अजहर मारा गया है। आतंकी रऊफ अजहर IC-814 प्लेन हाई जैक जिसे कंधार प्लेन हाई जैक के नाम से जाना जाता है उसका मास्टरमाइंड था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के मिसाइल हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
फ्लाइट IC-814 के हाईजैक की कहानी
24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814, जो काठमांडू (नेपाल) से दिल्ली जा रही थी, को 5 नकाबपोश आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया। विमान में 176 यात्री और 15 क्रू मेंबर सवार थे। हाईजैकर्स विमान को अमृतसर, लाहौर, दुबई, और अंत में अफगानिस्तान के कंधार ले गए। इस बीच फ्लाइट IC-814 के दुबई लैंड करने के दौरान 27 यात्रियों (महिलाएं और बच्चे) और रुपिन कात्याल के शव को उतारा गया। कात्याल की हाईजैकर्स के साथ झड़प में हत्या कर दी गई थी। कंधार में तालिबान की मध्यस्थता में लंबी बातचीत के बाद, भारत सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए 3 आतंकवादियों को रिहा करने का फैसला किया, जिनमें मौलाना मसूद अजहर (जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक), अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर शामिल थे।
कंधार हाईजैक में आतंकी अब्दुल रउफ अजहर की क्या भूमिका थी?
अब्दुल रऊफ अजहर 1999 के कंधार प्लेन हाइजैक (IC-814) का मास्टरमाइंड था। वह जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का छोटा भाई था। रऊफ ने अपने भाई को भारतीय जेल से छुड़ाने के लिए हरकत-उल-मुजाहिदीन और ISI के साथ मिलकर हाइजैक की साजिश रची। उसने काठमांडू में ऑपरेशन की योजना बनाई और हाइजैकर्स, जिनमें उसका भाई इब्राहिम अतहर शामिल था, के साथ को-ऑर्डिनेट किया। रऊफ जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमलों में सक्रिय रहा। भारत में वह ‘मोस्ट वांटेड’ रहा है।
ख़बर देश
Operation Sindoor: पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से की हमले की कोशिश, एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को मार गिराया

Operation Sindoor: आतंकियों पर भारत की मिसाइल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की है। पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक और अवंतीपुरा, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना, भुज जैसे अहम ठिकानों पर हमला कर नुकसान पहुंचाने की नाकाम कोशिश की। लेकिन भारत के Integrated Counter-UAS Grid और Air Defence Systems ने इन सभी हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। अब उन ड्रोन और मिसाइलों के मलबे को देश के अलग-अलग हिस्सों से बरामद किया जा रहा है।
भारत ने तबाह किया पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम
गुरुवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई जगहों पर एयर डिफेंस राडार और सिस्टमों को निशाना बनाया है। भारत सरकार ने आधिकारिक बयान जारी करके बताया, “आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया है। भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया है।
ख़बर देश
Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, पैरामिलिट्री फोर्स की छुट्टियां रद्द

Operation Sindoor: भारतीय की सेनाओं ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एक्शन लिया है। भारतीय सेनाओं की एयर स्ट्राइक में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी को निर्देश दिए हैं कि बॉर्डर पर पूरी तरीके से अलर्ट रहें। सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
यूपी में रेड अलर्ट घोषित
ऑपरेशन सिंदूर की घटना के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस सहित प्रदेश में मौजूद अन्य रक्षा संस्थानों की सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश दिया है। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी माना कि भारत ने स्ट्राइक की है। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने रात में इमरजेंसी बैठक बुलाई। साथ ही कहा कि पाकिस्तान भारत के स्ट्राइक का जवाब देगा।
ख़बर देश
Operation Sindoor: भारत ने लिया पहलगाम का बदला, एयर स्ट्राइक में पाक में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर

Operation Sindoor: भारत की तीनों सेनाओं ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया है। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत की एयर स्ट्राइक में PAK और PoK में स्थित जैश-लश्कर के 7, हिज्बुल के 2 ठिकाने तबाह हो गए हैं। भारत ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘ नाम दिया है। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, भारत की तरफ से 24 मिसाइलें दागी गई हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि प्रधानमंत्री मोदी पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर की मॉनिटरिंग करते रहे।
सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार आधी रात के बाद 1 बजकर 5 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक चली भारतीय सेनाओं की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, सियालकोट में आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मरने वाले आतंकियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
बता दें कि भारत की ओर से मंगलवार रात की गई सैन्य कार्रवाई कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। इसमें एक नेपाल का टूरिस्ट भी शामिल था। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मारी थी। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, हालांकि बाद में इससे मुकर गया था।
-
ख़बर देश2 hours ago
Operation Sindoor: पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से की हमले की कोशिश, एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को मार गिराया
-
खेल खिलाड़ी20 hours ago
Jashpur: अंडर-15 स्टेट टीम में इचकेला छात्रावास की 9 छात्राओं का चयन, अंडर-19 टीम के लिए 6 बालिकाएं ट्रायल के अगले दौर में
-
ख़बर देश1 hour ago
Operation Sindoor: भारत के मिसाइल हमले में आतंकी रऊफ अजहर मारा गया, कंधार हाईजैक का था मास्टर माइंड
-
ख़बर देश19 mins ago
Operation Sindhoor: सर्वदलीय बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ ने बताया, 100 से अधिक आतंकी मारे, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है