ख़बर देश
Junagadh: अवैध दरगाह को लेकर उपद्रवियों ने किया पुलिस पर पथराव, फिर हुआ भरपूर इलाज
Junagadh Voilence: गुजरात के जूनागढ़ के ऐतिहासिक मजेवाड़ी गेट पर स्थित एक अवैध दरगाह को लेकर नगर निगम के नोटिस के बाद शुक्रवार रात उपद्रवियों ने बवाल कर दिया। इसमें एक डिप्टी एसपी समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पथराव के चलते उसकी मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम में स्थिति साफ होगी। पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन को लेकर अब तक 174 लोगों को हिरासत में लिया है। मजेवाड़ी गेट के आसपास के इलाकों में भारी फोर्स तैनात किया गया है। बता दें कि जूनागढ़ नगर निगम शहर में अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए अभियान चला रहा है। इसी के तहत अवैध दरगाह के संबंध में नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे गए थे।
https://twitter.com/ANI/status/1669914827958161410?s=20
हिंसा के पीछे की पूरी कहानी
जूनागढ़ के मजेवाड़ी गेट पर एक दरगाह है। इसकी वैधता को लेकर नगर निगम ने पांच दिन पहले नोटिस जारी कर दरगाह के दस्तावेज मांगे थे। नगर निगम ने दरगाह पर भी एक नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद कहा जा रहा है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज की समय उपद्रवियों के बीच गोलबंदी हुई और शाम सात बजे के आसपास करीब 500-600 लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की, तो वो पत्थरबाजी पर उतर आई। इससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने कई वाहनों में भी आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने आंसू गैस के गोले छोड़े और अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर उपद्रवियों को काबू किया।
https://twitter.com/ANI/status/1669915381786624000?s=20
उपद्रवियों के सरदारों का पुलिस ने किया भरपूर इलाज
पुलिस ने शुक्रवार रात योजनाबद्ध रूप से किए गए उपद्रव को बाद तेजी से धरपकड़ शुरू कर दी और 174 लोगों को काबू कर लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से जूनागढ़ पुलिस उसी अवैध दरगाह के सामने खड़ा करके उपद्रवियों की जबरदस्त खातिरदारी करती दिख रही है। पुलिस के इस सिंघम अंदाज की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हो रही है। हालांकि Khabritaau.com की टीम इसकी पुष्टि नहीं करती, कि वायरल हो रहा वीडियो जूनागढ़ का ही है और युवकों की पिटाई करते दिख रहे लोग पुलिसवाले ही हैं।
ख़बर देश
Allu Arjun: हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को दी जमानत, लोअर कोर्ट ने दी थी 14 दिन की न्यायिक हिरासत
Allu Arjun Arrest: फिल्म ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें चार दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि एक बच्चा बेहोश हो गया था। इससे पहले उन्हें हैदराबाद की स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। एक्टर को शुक्रवार सुबह उनके घर से दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। इसके बाद एक्टर ने एहाईकोर्ट में अपील की थी। 5 बजे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी।
एक्टर अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में बिना बताए पहुंचे थे। इससे वहां भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई थी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग जख्मी हो गए थे। हाईकोर्ट में अल्लू अर्जुन के वकील ने बचाव में शाहरुख की फिल्म रईस केस का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘गुजरात में रईस फिल्म के प्रमोशन के दौरान खान ने भीड़ पर टी-शर्ट फेंके थी। इसके बाद भगदड़ मची थी। इस मामले में एक्टर पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया था।’ वकील ने कहा कि गुजरात उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट ने शाहरुख को राहत दी थी।
ख़बर देश
Allu Arjun: संध्या थियटर भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू-अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, भगदड़ में महिला की हुई थी मौत
Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद के संध्या थियेटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला रेवती की मौत हो गई थी। जबकि उसके नौ वर्षीय बेटे श्री तेजा को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्रीतेजा का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है। अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित उनके घर से शुक्रवार दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद 4 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें कि संध्या थियेटर में भगदड़ की घटना के बाद अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थियेटर मैनेजमेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। रेवती के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था। अल्लू पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे थे। इससे वहां भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई थी। इसमें महिला रेवती की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग जख्मी हो गए थे।
इस बीच, एक्टर अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत के मामले में दर्ज प्राथमिकी को खत्म करने के लिए हाईकोर्ट में अपील की है। यहां सुनवाई जारी है। महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था। साथ ही एक्टर ने मृतक रेवती के परिवार के प्रति संवेदना जताई और उनसे मुलाकात भी की। एक्टर ने 25 लाख रुपए की मदद करने का वादा भी किया था। उधर, महिला के पति ने केस वापस लेने की इच्छा जताई है।
ख़बर देश
Modi Cabinet: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, जल्द संसद में पेश हो सकता है बिल
Modi Cabinet: संसद के शीतकालीन सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दे दी। सूत्रों का कहना है कि अब केंद्र सरकार जारी शीतकालीन सत्र में ही इसे सदन में पेश कर सकती है। सबसे पहले जेपीसी की कमेटी का गठन किया जाएगा और सभी दलों के सुझाव लिए जाएंगे। अंत में यह विधेयक संसद में लाया जाएगा और इसे पास करवाया जाएग।
इससे पहले ‘एक देश, एक चुनाव’ पर बनी कोविंद समिति की रिपोर्ट को 18 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले 2019 में 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक देश एक चुनाव के अपने विचार को आगे बढ़ाया था। उन्होंने कहा था कि देश के एकीकरण की प्रक्रिया हमेशा चलती रहनी चाहिए। 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर काफी जोर दिया था।
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर बनी समिति की सिफारिशें क्या थीं?
कोविंद समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एक साथ चुनाव की सिफारिशें को दो चरणों में कार्यान्वित किया जाएगा। पहले चरण में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ आयोजित किये जायेंगे। दूसरे चरण में आम चुनावों के 100 दिनों के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव (पंचायत और नगर पालिका) किये जायेंगे। इसके तहत सभी चुनावों के लिए समान मतदाता सूची तैयार की जाएगी। इसके लिए पूरे देश में विस्तृत चर्चा शुरू की जाएगी। वहीं एक कार्यान्वयन समूह का भी गठन किया जाएगा।
ख़बर देश
Delhi: बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, पहचान कर होगी कठोर कार्रवाई
Bangladeshi infiltrators: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर सचिवालय ने चीफ सेक्रेटरी दिल्ली और पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके तहत दो महीने तक विशेष अभियान शुरू करने के आदेश दिए हैं, जिसमें अवैध प्रवासियों की पहचान कर समयबद्ध तरीके से नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
इससे पहले दरगाह हजरत निजामुद्दीन, बस्ती हजरत निजामुद्दीन के प्रमुख उलेमाओं सहित शहर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। साथ ही एलजी से मांग रखी थी कि दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
एलजी सक्सेना से मुलाकात के दौरान यह मांग भी की गई थी कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को किराए पर मकान नहीं दिए जाने चाहिए। जिन लोगों ने पहले से ही अपने परिसर या मकान किराए पर दे रखे हैं, उन्हें खाली कर देना चाहिए। उन्हें किसी भी प्रतिष्ठान में रोजगार तक नहीं देने की बात कही गई थी।
ख़बर देश
Rajya Sabha: जगदीप धनखड़ के खिलाफ राज्यसभा में विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव, 50 से अधिक सांसदों ने किए हस्ताक्षर
Rajya Sabha: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच टकराव सोमवार को इस हद तक बढ़ गया, कि विपक्ष ने धनखड़ को उनके कार्यकाल से हटाने के लिए एक अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला ले लिया। सूत्रों ने बताया कि इस प्रस्ताव पर 50 से अधिक सांसदों ने हस्ताक्षर किये हैं। बीते अगस्त में भी विपक्षी गठबंधन को प्रस्ताव पेश करने के लिए नेताओं के हस्ताक्षर की जरूरत थी, लेकिन उस समय वे आगे नहीं बढ़े। उन्होंने राज्यसभा के सभापति को एक मौका देने का फैसला किया, लेकिन सोमवार को मामला इतना बढ़ गया कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने का मन बना चुका है।
प्रस्ताव को टीएमसी-सपा-आप का समर्थन
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी(सपा) और विपक्षी गठबंधन के सदस्य इस प्रस्ताव के साथ आगे बढ़ने के लिए एक साथ हैं। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान स्थगन के तुरंत बाद सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सदस्य उस मुद्दे पर चर्चा के लिए उत्तेजित थे, जिसमें कांग्रेस नेता शामिल थे। उन्होंने कहा, “फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन द एशिया-पैसेफिक (एफडीएल-एपी) और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंध चिंता का विषय है। इसका सह-अध्यक्ष इस सदन का सदस्य है।” भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि एफडीएल-एपी जम्मू कश्मीर को एक अलग इकाई के रूप में देखता है।
जब जगदीप धनखड़ ने जानना चाहा कि सत्ता पक्ष के नेता विरोध क्यों कर रहे हैं, तब भाजपा सांसदों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का जॉर्ज सोरोस से संबंध है। उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा था। भाजपा और एनडीए गठबंधन के सांसदों ने इस मुद्दे पर तुरंत चर्चा की मांग की, जबकि कांग्रेस सदस्यों ने दावा किया कि अदाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया गया।
मल्लिकार्जुन खरगे, जयराम रमेश और प्रमोद तिवारी समेत कई नेताओं ने पूछा कि सभापति सत्तारूढ़ पार्टी को इस मुद्दे को उठाने की अनुमति कैसे दे रहे थे, जबकि उन्होंने इस संबंध में उनके (सत्तारूढ़ पार्टी) नोटिस को खारिज कर दिया था। भाजपा के लक्ष्मीकांत बाजपेयी को शून्यकाल में अपना मुद्दा उठाने का मौका दिया गया और उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बोलना शुरू किया। जयराम रमेश ने उनकी टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब सभापति के नियम 267 के तहत नोटिस खारिज कर दिया है तो उसमें उल्लिखित मुद्दों को उठाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। सांसद दिग्विजय सिंह ने भी धनखड़ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
-
खेल खिलाड़ी24 hours ago
D Gukesh: शंतरज में विश्व चैंपियन बने चेन्नई के डी गुकेश, चीन के डिंग लिरेन को हराया
-
ख़बर देश3 hours ago
Allu Arjun: संध्या थियटर भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू-अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, भगदड़ में महिला की हुई थी मौत
-
ख़बर देश2 hours ago
Allu Arjun: हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को दी जमानत, लोअर कोर्ट ने दी थी 14 दिन की न्यायिक हिरासत
-
ख़बर छत्तीसगढ़32 mins ago
Chhattisgarh: डबल इंजन सरकार में मिल रहा डबल फायदा- नड्डा, रामराज्य के मूल्य ही हमारे लिए सुशासन के मूल्य- मुख्यमंत्री साय
-
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago
Naxal Encounter: सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में 2 नक्सली ढेर, कल 7 नक्सली हुए थे ढेर