खेल खिलाड़ी
India vs Australia 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त

Border Gavaskar Trophy: दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 262 रन ही बना सकी। पहली पारी में मात्र 1 रन की बढ़त के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 113 रन ही बना पाई और भारत को सिर्फ 115 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने इसे तीसरे दिन ही चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा ने मर्फी की गेंद पर बाउंड्री लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
https://twitter.com/BCCI/status/1627225320347815936?s=20
दिल्ली टेस्ट को फतह करने के साथ ही भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह बेहद आसान हो गई है। अब टीम इंडिया को शेष दो मुकाबलों में से एक मुकाबले में ही जीत की जरूरत है। अगला मैच जीतते ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला एक मार्च को मध्यप्रदेश के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है।
मैच पर एक नजर
पहली पारी
- ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पहली पारी में सिर्फ 263 रन बना सके।
- भारत की तरफ से शमी ने चार और अश्विन-जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए।
- पहली पारी में भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे।
- अश्विन-अक्षर की शतकीय साझेदारी ने भारत को मैच में वापसी करने का मौका दिया।
- आठवें विकेट के लिए अश्विन-अक्षर की जोड़ी ने मिलकर 114 रन जोड़े।
- ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी में सिर्फ एक रन की बढ़त मिली।
- भारत के लिए अक्षर ने शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं, विराट कोहली और अश्विन ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
- ऑस्ट्रेलिया के लिए लियोन ने पांच विकेट और मर्फी-कुह्ममैन ने दो-दो विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी
- ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में मात्र 113 रन ही बना सकी।
- जडेजा ने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में सात विकेट झटके।
- मैच के तीसरे दिन रविवार (19 फरवरी) को जडेजा ने छह विकेट चटकाए। इससे पहले शनिवार को उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट किया था।
- जडेजा ने दूसरे टेस्ट में सात में से पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया।
- रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए।
- ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक रन की बढ़त के आधार पर भारत के सामने जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य रखा।
- टीम इंडिया ने इस टारगेट को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
- इस जीत के साथ भारत ने चार मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय ले ली है।
- इंदौर में अगर भारतीय टीम जीतती है, तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
https://twitter.com/BCCI/status/1627229764712042496?s=20
कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने दिल्ली टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरा करके एक नया इतिहास रच दिया। कोहली ने अपने होम ग्राउंड में खेले गए मैच की पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 20 रन का स्कोर किया। कोहली सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में विराट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जहां कोहली ने 549 अंतरराष्ट्रीय पारी में 25000 रनों के आंकड़े को छूआ, तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 577 पारियां खेलीं।
खेल खिलाड़ी
Chhattisgarh: अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन मिक्सड डबल्स में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया, छत्तीसगढ़ ने पहली बार जीता गोल्ड

Raipur: अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट की मिक्सड डबल्स स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। स्पर्धा का सिलवर मेडल भी छत्तीसगढ़ के नाम रहा। केरल के क्षेत्रीय खेल केन्द्र राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम कदवंथरा, एर्नाकुलम में 11 से 15 अप्रैल तक आयोजित अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने 43 टीमों के बीच पदक तालिका में तीसरे स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन और टेबल टेनिस में छत्तीसगढ़ ने कुल 11 पदक जीते। केरल के कोचीन में आज 5 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। इससे पहले चंडीगढ़ में छत्तीसगढ़ ने 5 पदक जीते थे। मुख्यमंत्री साय ने अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट में इस शानदार उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस और पदक विजेताओं को बधाई और शुमकामनाएं दी हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों की यह उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।
खेल खिलाड़ी
Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, दिसंबर 2020 में हुई थी शादी

Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर/यूट्यूबर धनश्री वर्मा का आखिरकार तलाक हो गया। शादी के चार साल बाद आज गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर बांद्रा फैमिली कोर्ट ने फैसला सुनाया और शादी को बिना किसी कूलिंग पीरियड के खत्म करने की मंजूरी दे दी। दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। चहल के एडवोकेट नितिन कुमार गुप्ता ने कहा, ‘कोर्ट ने तलाक की डिक्री मंजूर कर ली है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है। अब दोनों पक्ष पति-पत्नी नहीं रहे।’
पिछले कुछ समय से अलग रह रहे थे दोनों
युजवेंद्र और धनश्री वर्मा पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे थे। दोनों ने इस साल आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। इसके साथ ही उन्होंने छह महीने की अनिवार्य कूलिंग पीडियड माफ करने की मांग भी की थी। हालांकि, फैमली कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद हाई कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को चहल और धनश्री को तलाक के समय छह महीने की कूलिंग पीरियड से छूट देने की याचिका को मंजूरी दे दी थी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने पारिवारिक अदालत को चहल और धनश्री की तलाक याचिका पर 20 मार्च तक फैसला करने का निर्देश दिया था।
खेल खिलाड़ी
Champions Trophy 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy 2025: दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैंपियन बनी थी। तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब था। इसके बाद 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने चेंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। अब रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट खोकर 50 ओवर में 251 रन बनाए। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला। जीत में अहम योगदान देने वाले श्रेयस अय्यर अर्धशतक से चूक गए। वह 62 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या (18) और रवींद्र जडेजा (9*) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का भी अहम रोल रहा।
भारत की यह सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम ने 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते। पिछले 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा आईसीसी खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।
खेल खिलाड़ी
Champions Trophy: भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Champions Trophy: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया ने गेंदबाजी के बाद विराट कोहली की अगुआई में बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली शानदार 84 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने 98 गेंद खेलकर 84 रन बनाए। आखिर में हार्दिक ने धुंआधार पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। हार्दिक के आउट होने के बाद केएल राहुल (42 नाबाद) ने मैक्सवेल की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान स्टीव स्मिथ के 73 और एलेक्स कैरी के 61 रन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए।मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए झटके। भारतीय टीम ने 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की 84 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 48.1 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और एडम जैम्पा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि बेन ड्वारशुइस और कूपर कोनोली को एक-एक विकेट मिला।
खेल खिलाड़ी
IND vs NZ: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को 44 रन से दी मात, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5 विकेट

Champions Trophy:भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अजेय अभियान जारी रखा है। ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया। भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी। रविवार को न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। सिर्फ 30 रन के मामूली स्कोर तक रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली पवेलियन लौट चुके थे। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर और और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला और टिककर बल्लेबाजी की। दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। अय्यर 98 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए, तो अक्षर ने 61 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं अंत के ओवर में हार्दिक पांड्या ने तेजी से रन बनाए। हार्दिक 45 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए।
भारत के दिए 250 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ही ऑलआउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। आज की इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पोजिशन के साथ अपना सफर खत्म किया है। अब 4 मार्च को भारत का सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें भिडेंगी।
-
ख़बर देश23 hours ago
Bengaluru: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या, किसी करीबी पर हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस
-
ख़बर मध्यप्रदेश24 hours ago
MP News: कूनो के बाद गांधी सागर अभयारण्य बना चीतों का नया ठिकाना, प्रभास और पावक को मुख्यमंत्री ने खुले बाड़े में छोड़ा
-
ख़बर देश10 hours ago
JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंचे, अक्षरधाम मंदिर जाएंगे, PM मोदी के साथ करेंगे डिनर
-
ख़बर दुनिया6 hours ago
Pope Francis: ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, 88 की उम्र में ली अंतिम सांस
-
ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
MP News: उज्जैन में क्षिप्रा नदी के 29 किमी के नए घाट बनेंगे, सीएम डॉ. यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान में लिया हिस्सा
-
ख़बर छत्तीसगढ़22 mins ago
New Delhi: नए कानूनों के कार्यान्वयन पर गृहमंत्री शाह ने ली बैठक, सीएम साय बोले- प्रभावी ढंग से लागू करने में छत्तीसगढ़ निभाएगा अग्रणी भूमिका
-
ख़बर मध्यप्रदेश23 hours ago
MP News: छतरपुर जिला चिकित्सालय में मारपीट का आरोपी डॉक्टर और रेडक्रॉसकर्मी बर्खास्त, सिविल सर्जन निलंबित