Connect with us

खेल खिलाड़ी

India vs Australia 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त

Published

on

India vs Australia 2nd Test

Border Gavaskar Trophy: दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने  263 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 262 रन ही बना सकी। पहली पारी में मात्र 1 रन की बढ़त के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 113 रन ही बना पाई और भारत को सिर्फ 115 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने इसे तीसरे दिन ही चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा ने मर्फी की गेंद पर बाउंड्री लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

R.O. No. 12338/ 107

https://twitter.com/BCCI/status/1627225320347815936?s=20

दिल्ली टेस्ट को फतह करने के साथ ही भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह बेहद आसान हो गई है। अब टीम इंडिया को शेष दो मुकाबलों में से एक मुकाबले में ही जीत की जरूरत है। अगला मैच जीतते ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला एक मार्च को मध्यप्रदेश के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है।

मैच पर एक नजर

पहली पारी 

  • ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पहली पारी में सिर्फ 263 रन बना सके।
  • भारत की तरफ से शमी ने चार और अश्विन-जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए।
  • पहली पारी में भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे।
  • अश्विन-अक्षर की शतकीय साझेदारी ने भारत को मैच में वापसी करने का मौका दिया।
  • आठवें विकेट के लिए अश्विन-अक्षर की जोड़ी ने मिलकर 114 रन जोड़े।
  • ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी में सिर्फ एक रन की बढ़त मिली।
  • भारत के लिए अक्षर ने शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं, विराट कोहली और अश्विन ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए लियोन ने पांच विकेट और मर्फी-कुह्ममैन ने दो-दो विकेट हासिल किए।

दूसरी पारी

  • ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में मात्र 113 रन ही बना सकी।
  • जडेजा ने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में सात विकेट झटके।
  • मैच के तीसरे दिन रविवार (19 फरवरी) को जडेजा ने छह विकेट चटकाए। इससे पहले शनिवार को उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट किया था।
  • जडेजा ने दूसरे टेस्ट में सात में से पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया।
  • रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए।
  • ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक रन की बढ़त के आधार पर भारत के सामने जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य रखा।
  • टीम इंडिया ने इस टारगेट को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
  • इस जीत के साथ भारत ने चार मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय ले ली है।
  • इंदौर में अगर भारतीय टीम जीतती है, तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

https://twitter.com/BCCI/status/1627229764712042496?s=20

कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने दिल्ली टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरा करके एक नया इतिहास रच दिया। कोहली ने अपने होम ग्राउंड में खेले गए मैच की पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 20 रन का स्कोर किया। कोहली सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में विराट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जहां कोहली ने 549 अंतरराष्ट्रीय पारी में 25000 रनों के आंकड़े को छूआ, तो वहीं  सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 577 पारियां खेलीं।

Advertisement

खेल खिलाड़ी

Asian Games 2023: शूटिंग में देश की बेटियों ने जीता गोल्ड, मनु, रिदम और एशा ने किया कमाल

Published

on

Asian Games 2023: Country's daughters won gold in shooting, Manu, Rhythm and Esha did wonders

Asian Games 2023 LIVE: भारत की बेटियों ने एशियन गेम्स में आज चौथे दिन 25 मीटर पिस्टल महिला इवेंट में गोल्ड मेडल देश की खाते में चौथा गोल्ड डाल दिया। मनु भाकर, रिदम संगवान और एशा सिंह की तिकड़ी ने 25 मीटर पिस्टल महिला इवेंट में ये कमाल किया। इससे पहले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन महिला टीम इवेंट में सिफ्ट सामरा, मनिनी कौशिक और आशी चौकसे ने शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल जीता। भारत ने एशियन गेम्स में 26 सितंबर को तीसरे दिन 14 मेडल के साथ अपना सफर खत्म किया था। आज चौथे दिन सुबह एक सिलवर और एक गोल्ड जीतकर भारत के खाते में कुल 16 मेडल हो गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक कुल 4 गोल्ड मेडल देश के नाम किए हैं।

R.O. No. 12338/ 107

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Asian Games: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 19 रनों से हराया

Published

on

Asian Games: Indian women's cricket team won gold, defeated Sri Lanka by 19 runs in the final match

Asian Games: चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेलों में आज भारत की महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 19 रनों से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। भारतीय महिला क्रिकेट का यह पहला एशियाई खेल था और उन्होंने उसी में स्वर्ण जीत लिया है। इससे पहले 2010 और 2014 में दो बार महिला क्रिकेट एशियाई खेलों का हिस्सा रहा है। लेकिन तब भारत ने अपनी टीम नहीं भेजी थी। 2010 और 2014 में पाकिस्तान की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता था।

R.O. No. 12338/ 107

भारतीय महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 116 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 97 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा स्मृति मंधाना ने 46 रनों की पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए। भारत के लिए तितास साधु ने तीन विकेट और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Asian Games: भारत की झोली में दूसरे दिन आया गोल्ड, पहले दिन जीते 3 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल

Published

on

Asian Games: India won gold on the second day, won 3 silver and two bronze medals on the first day

Asian Games: चीन के हांगझोऊ शहर में हो रहे एशियन गेम्स में भारत के खाते में दूसरे दिन पहला गोल्ड आ गया है। शूटिंग टीम इवेंट में दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने भारत के लिए गोल्ड जीता है। इस इवेंट में साउथ कोरिया ने सिल्वर और चीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। भारत के शूटर्स ने मेंस 10 मीटर एयर राइफल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिव्यांश, रुद्राकांश और ऐश्वर्य ने 1893.7 का स्कोर किया। इससे पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड चीन के नाम था। पिछले महीने उनकी टीम ने 1893.3 पॉइंट स्कोर किए थे।

R.O. No. 12338/ 107

एशियन गेम्स में दूसरे दिन पहला मेडल रोइंग में आया है। मेंस 4 फाइनल में जसविंदर, भीम, पुनित और आशीष ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। रोइंग के मेंस सिंगल्स स्कल्स फाइनल में भारत के बलराज पंवार मेडल जीतने से चूक गए। लेन 6 से रेस कर रहे चौथे स्थान पर रहे। चीन की लियांग ने स्वर्ण पदक जीता, उसके बाद जापान की रयुता (रजत) और हांगकांग के चुन तीसरे स्थान पर रहे।

एशियन गेम्स के पहले दिन भारत की पदक तालिका में 5 मेडल दर्ज हुए। इसमें तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल थे। बता दें कि इस बार एशियन गेम्स में भारत की तरफ से सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है। कुल 655 एथलीट्स एशियन गेम्स 2023 में भारत की तरफ से दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि मेडल की संख्या भी 100 को पार करेगी। अभी तक एशियन गेम्स में भारत का बेस्ट प्रदर्शन 2018 जकार्ता में आया था, तब कुल 70 मेडल मिले थे।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

IND vs AUS: भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत, 99 रनों से हराकर सीरीज पर बनाई अजेय बढ़त

Published

on

IND vs AUS: India won brilliantly against Australia, took an unassailable lead in the series by defeating Australia by 99 runs

IND vs AUS(Indore): ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में भारत ने 99 रनों से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने, फिर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर की शानदार शतकीय पारी और सूर्यकुमार यादव और के एल राहुल की हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी में बारिश ने बाधा पहुंचाई, जिसके कारण टारगेट को DNS मैथड से संशोधित कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में जीतने के लिए 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला था।

R.O. No. 12338/ 107

217 रन ही बना पाई ऑस्ट्रेलिया की टीम

भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी बेहतरीन खेल दिखाया। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 217 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबादी में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने दो, जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से निचले क्रम में बैटिंग करने उतरे सीन एबट ने अपनी तेजतर्रार पारी की बदौलत मैच में रोमांच ला दिया। उन्होंने सिर्फ 25 गेंद में ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। एबट ने 54 रनों की अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके लगाए।

अय्यर और शुभमन की पारी बनी जीत का आधार

इंदौर वनडे में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन शतकीय पारी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने 90 गेंद में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये। वे एक साल में 5 या इससे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही गिल ने भारत के लिए सबसे कम पारियों में 6 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। शुभमन गिल अब तक की स्थिति में 2023 के टॉप स्कोरर पांच बल्लेबाजों में 1230 रन ठोककर पहले स्थान पर हैं।

केएल राहुल और सूर्यकुमार ने भी दिखाया शानदार खेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने भी शानदार खेल दिखाया। राहुल ने मोहाली वनडे के बाद इंदौर में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई। राहुल ने 38 गेंद में 52 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और इतने ही चौके लगाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी सिर्फ 24 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक डाला। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। इससे कैमरून ग्रीन के खिलाफ लगातार चार गेंदों पर चार छक्के भी शामिल हैं।

Advertisement
Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Asia Cup 2023: भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप जीता, 263 गेंद रहते हासिल की जीत

Published

on

Asia Cup: Team India won the Asia Cup by defeating Sri Lanka by 10 wickets, won with 263 balls to spare

Asia Cup Final: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम मात्र 50 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के खिलाफ किसी भी टीम का ये सबसे कम स्कोर रहा। आज की जीत के साथ ही भारत ने लगातार 8वीं बार एशिया कप टॉफी अपने नाम की है। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम भारत ने 263 गेंद शेष रहते जीत हासिल की है, जो बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2001 में केन्या को 231 गेंद बाकी रहते हराया था।

R.O. No. 12338/ 107

जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज

फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में ही श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। नतीजा ये हुआ कि श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में टीम भारत ने 6.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल  कर लिया।

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल (विकेटकीपर)

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान),​​​​​ पथुम निसांका, कुसल परेरा,सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, दुशन हेमंथ, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर)

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: 40 including 12 policemen injured in the attack on satsangis, the attack was completely planned UP News: 40 including 12 policemen injured in the attack on satsangis, the attack was completely planned
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: सत्संगियों के हमले में 12 पुलिसकर्मी समेत 40 घायल, पूरी तरह सुनियोजित था हमला

UP News(Agra): आगरा के राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग(Radha Swami Satsang Sabha Agra Dayalbagh) के सत्संगियों की करतूत देखकर कोई भी अंदाजा...

UP News: Trishul like floodlights, Damru like media center, Varanasi stadium will be dedicated to Mahadev UP News: Trishul like floodlights, Damru like media center, Varanasi stadium will be dedicated to Mahadev
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: त्रिशूल जैसी फ्लडलाइट्स, डमरू जैसा मीडिया सेंटर, महादेव को समर्पित होगा वाराणसी का स्टेडियम

UP News(Varanasi): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का...

UP News: Supreme Court rejected the petition demanding scientific survey of Shri Krishna Janmabhoomi, said- High Court should take the decision UP News: Supreme Court rejected the petition demanding scientific survey of Shri Krishna Janmabhoomi, said- High Court should take the decision
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- हाईकोर्ट ले फैसला

UP News(Mathura): सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि में वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर...

Ayodhya: Accused of molesting female constable in Saryu Express killed in encounter, 2 others injured Ayodhya: Accused of molesting female constable in Saryu Express killed in encounter, 2 others injured
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

Ayodhya: सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी से छेड़छाड़ का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 2 अन्य घायल

Ayodhya: यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने सावन मेले के दौरान सरयु एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी के साथ छेड़छाड़ और...

UP News: BJP changed the district presidents of 69 out of its organizational 98 districts UP News: BJP changed the district presidents of 69 out of its organizational 98 districts
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: भाजपा ने अपने संगठनात्मक 98 जिलों में से 69 के जिलाध्यक्ष बदले, फेरबदल में दिखी सोशल इंजीनियरिंग की झलक

UP News(Lucknow): उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में कसावट लाने के लिए अपने संगठनात्मक 98 जिलों में से 69...

Advertisement
CG News: Chief Minister Construction Workers Pension Assistance Scheme launched, pension of Rs 1500 will be given every month
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours ago

CG News: मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का हुआ शुभारंभ, हर माह मिलेगी 1500 रुपए पेंशन

Gadar 2: Gadar 2 became the highest grossing film in the country, Tara's strike rate was better than Pathan
Film Studio12 hours ago

Gadar 2 Collection: देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी गदर-2, पठान से बेहतर रहा तारा का स्ट्राइक रेट

Pakistan's new identity in the world, Pakistanis are at the forefront of begging in foreign countries
ख़बर दुनिया1 day ago

Pakistan: दुनिया में पाकिस्तान की बनी नई पहचान, विदेशों में भीख मांगने वालों में सबसे आगे पाकिस्तानी

Raipur: Chhattisgarh got its first tennis academy, Chief Minister Baghel inaugurated it
ख़बर छत्तीसगढ़2 days ago

Raipur: छत्तीसगढ़ को मिली पहली टेनिस अकादमी, मुख्यमंत्री बघेल ने किया लोकार्पण

Raipur: The capital got the gift of development works worth crores
ख़बर छत्तीसगढ़2 days ago

Raipur: रायपुर शहर को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, जीई रोड के शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य का हुआ भूमिपूजन

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

Trending