खेल खिलाड़ी
IND vs NZ ODI Today: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज में किया क्लीन स्वीप, रैंकिंग में टॉप पर पहुंची टीम

IND vs NZ ODI Indore Today: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 90 रनों से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीतकर भारत वनडे रैकिंग में भी टॉप पर पहुंच गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम वनडे में नंबर वन टीम थी। भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित और शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट पर 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 295 रन ही बना सकी और 42वें ओवर में ही सिमट गई। हालांकि न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे ने 138 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की हार टालने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भारत के शुभमन गिल के नाम रहा।
https://twitter.com/BCCI/status/1617911045703729152?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ
https://twitter.com/BCCI/status/1617917916095328257?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ
रोहित और शुभमन ने खेली तूफानी पारी
इंदौर वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धुंआधार पारी खेली। उन्होंने 85 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से शानदार 101 रन बनाए। जनवरी 2020 के बाद ये उनका पहला वनडे शतक है। वहीं उनके जोड़ीदार शुभमन गिल ने 78 गेंदों पर 13 चौकों और पांच छक्कों से 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रोहित और शुभमन ने 212 रन की बड़ी साझेदारी निभाई। रही सही कसर हार्दिक पंड्या ने पूरी कर दी है, उन्होंने आखिरी ओवरों में 38 गेंद पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों से 54 रन की पारी खेली। पंड्या ने शार्दुल ठाकुर(25) के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को 385 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड की तरफ से डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
https://twitter.com/BCCI/status/1617919243290574848?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ
काम नहीं आई कॉन्वे की मेहनत
भारत के दिए 386 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहले ही ओवर में हार्दिक पंड्या ने झटका दे दिया। उन्होंने एलेन को बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया। हालांकि डेवोन कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (42) के साथ 106 और डैरल मिशेल (24) के साथ 78 रनों की साझेदारी बनाई। एक छोर से कॉन्वे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही। लेकिन 32वें ओवर में उमरान मलिक ने कॉन्वे को पवेलियन भेज दिया। अपनी 100 गेंदों की पारी में कॉन्वे ने 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 138 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट और चहल को दो विकेट मिले। शार्दुल ठाकुर मैन ऑफ द मैच भी रहे।
https://twitter.com/BCCI/status/1617915008205361152?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ
खेल खिलाड़ी
IND vs WI: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया, तीसरे दिन ही हासिल की जीत

IND vs WI 1st Test: केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा की बेहतरीन शतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही जीत हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारतीय टीम पहली पारी में 286 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन इसके जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 146 रन पर सिमट गई, जिससे उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
बैटिंग में भारत के इन धुरंधरों ने दिखाया कमाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में तीन खिलाड़ियों ने कमाल किया। सबसे पहले केएल राहुल ने दमदार शतकीय पारी खेली। राहुल 197 गेंद में 100 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा ध्रुव जरेल ने 210 गेंद में 125 रनों की पार खेली। अपनी इस पारी में जुरेल ने 15 चौके और 3 छक्के भी लगाए। राहुल और जुरेल के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी कमाल किया। जडेजा 176 गेंद में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में जडेजा ने 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए।
भारतीय गेंदबाजों ने भी दिखाया शानदार खेल
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाया। भारत के लिए सबसे ज्यादा मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने मैच में 4-4 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह के खाते में 3 विकेट आया। बुमराह को दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं मिल पाया। वहीं वाशिंगटन सुंदर को दोनों पारियों को मिलाकर 2 सफलता हाथ लगी।
खेल खिलाड़ी
Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर 9वीं बार जीता खिताब, टीम इंडिया ने पाक मंत्री से नहीं ली ट्रॉफी

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन और गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत की राह आसान कर दी। हालांकि, मैच के बाद ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से यह कहते हुए ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, कि वे ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते जो ‘हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले देश का प्रतिनिधित्व करता है।’ बीसीसीआई ने पाक मंत्री पर मोहसिन नकवी पर ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाने का आरोप भी लगाया। इस घटना के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया।
भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत के लिए जीत का चौका रिंकू सिंह ने लगाया। हालांकि भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसके तीन बल्लेबाज-अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।
तिलक और सैमसन ने पारी को संभाला
टीम इंडिया को लगे शुरुआती झटकों के बाद तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर भारत की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने टिककर खेलना शुरू किया और चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। सैमसन 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक का साथ देने शिवम दुबे उतरे। दुबे 22 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। भारत को आखिरी छह गेंदों पर 10 रन चाहिए थे और क्रीज पर तिलक के साथ रिंकू सिंह थे। तिलक वर्मा ने पहली गेंद पर दो रन लिया, जबकि दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। तीसरी गेंद पर तिलक ने एक रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया। चौथी गेंद पर रिंकू ने चौका लगाया और टीम को जीत दिलाई।
खेल खिलाड़ी
Asia Cup 2025: एशिया कप सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, गिल की पोस्ट- “गेम स्पीक्स, नॉट वर्ड्स”

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। टूर्नामेंट में भारत की पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत थी, पहले ही लीग स्टेज में भारतीय टीम पाकिस्तान को जलील कर चुकी है। दुबई के मैदान पर खेले गए सुपर-4 मुकाबले में सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के खिलाफ भारत ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे। इस टारगेट को भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा को 74 रन की उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 105 रन जोड़कर भारत का पाकिस्तान के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन व्हाइट बॉल सफलतापूर्वक पूरा किया। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद पर 5 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 74 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 24 गेंद पर अर्धशतक लगाया। गिल 28 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 30 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर नाबाद रहे। सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने कुछ 4 विकेट खोए, लेकिन टीम ने कभी भी मैच पर अपनी पकड़ नहीं छोड़ी।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मजबूर पाकिस्तान टीम को नई ओपनिंग जोड़ी साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने शानदार शुरुआत दी। फखर ने जसप्रीत बुमराह के सामने चुनौती पेश की। हालांकि, उसका विकेट तीसरे अंपायर के विवादित फैसले से गिर गया. वहीं, फरहान ने अर्धशतक बनाया और पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन भारत की गेंदबाजों ने तेजी से खेल पर नियंत्रण पा लिया था और थोड़े समय में पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे और पाकिस्तान की टीम केवल 171 रन ही बना सकी। जबकि पहले 10 ओवर में उनका स्कोर 91 रन था।
मैच के दौरान टीम इंडिया को उकसाने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कई बार नाकाम कोशिशें की। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम की 6 विकेट की जीत के लिए मजबूत नींव रखी। मैच के बाद गिल ने X पर एक 4-शब्दों की पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा- “खेल बोलता है, शब्द नहीं”।
भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, तलत हुसैन, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद।
खेल खिलाड़ी
IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से रौंदा, सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

T20 Asia Cup 2025: भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को पटकनी दे दी है। एशिया कप के मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर केवल 127 रन बनाए थे। यानी भारत को जीत के लिए 128 रन बनाने थे, लेकिन भारत ने 15.5 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर 131 रन बना लिए। भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंदों के शेष रहते हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद वह पवेलियन की तरफ लौट आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। ऐसा ही बाकी खिलाड़ियों ने भी किया। अब भारत के दो मैच में चार अंक हो गए हैं।
भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी निराश नहीं किया और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत को एक बार फिर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों पावरप्ले में ही अपने विकेट गंवा बैठे। गिल 10 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक ने 31 रन बनाए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए। फिर शिवम दुबे और सूर्यकुमार ने मिलकर भारत के लिए जीत की औपचारिकता पूरी की।
भारत के लिए सूर्यकुमार 47 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट सैम अयूब को मिले। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह व अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट झटके।
खेल खिलाड़ी
T20 Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने यूएई को नौ विकेट से हराया, 27 गेंदों में चेज किया 58 रन का टारगेट

IND vs UAE: एशिया कप 2025 में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन बना पाई। जवाब में भारतीय टीम ने 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल (20) और सूर्यकुमार यादव (7) नाबाद रहे।यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने एक विकेट झटका।
57 रन पर सिमटी यूएई
भारत की घातक गेंदबाजी के खिलाफ यूएई के बल्लेबाजों का जोर नहीं चला और टीम महज 57 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उनके आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली। यूएई की पूरी टीम बेहद सस्ते स्कोर पर सिमट गई और भारतीय गेंदबाजों का दबदबा पूरी पारी में देखने को मिला।
- ख़बर छत्तीसगढ़22 hours ago
Raipur: कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सीएम साय ने दिखाई सख्ती, बोले-“जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं”
- ख़बर बिहार21 hours ago
Bihar Election 2025: बिहार में बीजेपी-जदयू 101-101 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव, एनडीए के बीच हुआ सीटों का बंटवारा
- ख़बर उत्तरप्रदेश45 minutes ago
UP Encounter: मेरठ पुलिस ने मासूम बच्ची से गैंगरेप के आरोपी को किया ढेर, 8 घंटे में यूपी में दो एनकाउंटर