खेल खिलाड़ी
IND vs NZ ODI Today: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज में किया क्लीन स्वीप, रैंकिंग में टॉप पर पहुंची टीम

IND vs NZ ODI Indore Today: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 90 रनों से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीतकर भारत वनडे रैकिंग में भी टॉप पर पहुंच गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम वनडे में नंबर वन टीम थी। भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित और शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट पर 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 295 रन ही बना सकी और 42वें ओवर में ही सिमट गई। हालांकि न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे ने 138 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की हार टालने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भारत के शुभमन गिल के नाम रहा।
https://twitter.com/BCCI/status/1617911045703729152?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ
https://twitter.com/BCCI/status/1617917916095328257?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ
रोहित और शुभमन ने खेली तूफानी पारी
इंदौर वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धुंआधार पारी खेली। उन्होंने 85 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से शानदार 101 रन बनाए। जनवरी 2020 के बाद ये उनका पहला वनडे शतक है। वहीं उनके जोड़ीदार शुभमन गिल ने 78 गेंदों पर 13 चौकों और पांच छक्कों से 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रोहित और शुभमन ने 212 रन की बड़ी साझेदारी निभाई। रही सही कसर हार्दिक पंड्या ने पूरी कर दी है, उन्होंने आखिरी ओवरों में 38 गेंद पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों से 54 रन की पारी खेली। पंड्या ने शार्दुल ठाकुर(25) के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को 385 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड की तरफ से डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
https://twitter.com/BCCI/status/1617919243290574848?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ
काम नहीं आई कॉन्वे की मेहनत
भारत के दिए 386 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहले ही ओवर में हार्दिक पंड्या ने झटका दे दिया। उन्होंने एलेन को बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया। हालांकि डेवोन कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (42) के साथ 106 और डैरल मिशेल (24) के साथ 78 रनों की साझेदारी बनाई। एक छोर से कॉन्वे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही। लेकिन 32वें ओवर में उमरान मलिक ने कॉन्वे को पवेलियन भेज दिया। अपनी 100 गेंदों की पारी में कॉन्वे ने 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 138 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट और चहल को दो विकेट मिले। शार्दुल ठाकुर मैन ऑफ द मैच भी रहे।
https://twitter.com/BCCI/status/1617915008205361152?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ
खेल खिलाड़ी
Jashpur: अंडर-15 स्टेट टीम में इचकेला छात्रावास की 9 छात्राओं का चयन, अंडर-19 टीम के लिए 6 बालिकाएं ट्रायल के अगले दौर में

Jashpur: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा स्टेट टीम के चयन के लिए आयोजित ट्रायल स्पर्धा में जशपुर जिले के शासकीय प्री-मैट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 9 बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-15 टीम में अपनी जगह बनाई है। जशपुर के इचकेला छात्रावास की ही 6 छात्राएं अंडर-19 की ट्रायल स्पर्धा के अगले दौर में पहुंची हैं। इचकेला छात्रावास की कुल 15 छात्राओं ने अपनी क्रिकेट प्रतिभा की बदौलत जशपुर जिले का नाम रौशन किया है।
मुख्यमंत्री साय ने जशपुर जिले की बेटियों की क्रिकेट प्रतिभा की सराहना की है और उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह गौरवशाली उपलब्धि न केवल जशपुर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद दे रही है।
स्टेट अंडर-15 टीम के लिए इंजील लकड़ा, जिज्ञासा कुजूर, अमीषा लकड़ा, रितु भगत, पूर्वांशी साहू, साक्षी यादव, गायत्री बाई, अभिलाषी बड़ा और संतोषी बाई चयनित हुईं हैं। इसी तरह अंडर-19 टीम के लिए आकांक्षा रानी, वर्षा बाई, नितिका बाई, झूमूर तिर्की, तुलसीका भगत और अलका रानी कुजूर ट्रायल के अगले दौर में पहुंच गई हैं, यह ट्रायल 8 मई को प्रातः 7 बजे से आरडीसीए ग्राउंड रायपुर में होगा।
यह उल्लेखनीय है कि यह छात्रावास मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिले में स्थित है। उनके नेतृत्व में आदिवासी अंचलों में शिक्षा और खेल के समन्वित विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री साय की प्रेरणा और राज्य सरकार की योजनाओं का ही परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ की बेटियाँ क्रिकेट के मैदान में राज्य और देश का नाम रौेशन कर रही हैं।
खेल खिलाड़ी
Chhattisgarh: अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन मिक्सड डबल्स में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया, छत्तीसगढ़ ने पहली बार जीता गोल्ड

Raipur: अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट की मिक्सड डबल्स स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। स्पर्धा का सिलवर मेडल भी छत्तीसगढ़ के नाम रहा। केरल के क्षेत्रीय खेल केन्द्र राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम कदवंथरा, एर्नाकुलम में 11 से 15 अप्रैल तक आयोजित अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने 43 टीमों के बीच पदक तालिका में तीसरे स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन और टेबल टेनिस में छत्तीसगढ़ ने कुल 11 पदक जीते। केरल के कोचीन में आज 5 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। इससे पहले चंडीगढ़ में छत्तीसगढ़ ने 5 पदक जीते थे। मुख्यमंत्री साय ने अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट में इस शानदार उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस और पदक विजेताओं को बधाई और शुमकामनाएं दी हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों की यह उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।
खेल खिलाड़ी
Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, दिसंबर 2020 में हुई थी शादी

Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर/यूट्यूबर धनश्री वर्मा का आखिरकार तलाक हो गया। शादी के चार साल बाद आज गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर बांद्रा फैमिली कोर्ट ने फैसला सुनाया और शादी को बिना किसी कूलिंग पीरियड के खत्म करने की मंजूरी दे दी। दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। चहल के एडवोकेट नितिन कुमार गुप्ता ने कहा, ‘कोर्ट ने तलाक की डिक्री मंजूर कर ली है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है। अब दोनों पक्ष पति-पत्नी नहीं रहे।’
पिछले कुछ समय से अलग रह रहे थे दोनों
युजवेंद्र और धनश्री वर्मा पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे थे। दोनों ने इस साल आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। इसके साथ ही उन्होंने छह महीने की अनिवार्य कूलिंग पीडियड माफ करने की मांग भी की थी। हालांकि, फैमली कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद हाई कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को चहल और धनश्री को तलाक के समय छह महीने की कूलिंग पीरियड से छूट देने की याचिका को मंजूरी दे दी थी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने पारिवारिक अदालत को चहल और धनश्री की तलाक याचिका पर 20 मार्च तक फैसला करने का निर्देश दिया था।
खेल खिलाड़ी
Champions Trophy 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy 2025: दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैंपियन बनी थी। तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब था। इसके बाद 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने चेंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। अब रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट खोकर 50 ओवर में 251 रन बनाए। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला। जीत में अहम योगदान देने वाले श्रेयस अय्यर अर्धशतक से चूक गए। वह 62 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या (18) और रवींद्र जडेजा (9*) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का भी अहम रोल रहा।
भारत की यह सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम ने 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते। पिछले 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा आईसीसी खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।
खेल खिलाड़ी
Champions Trophy: भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Champions Trophy: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया ने गेंदबाजी के बाद विराट कोहली की अगुआई में बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली शानदार 84 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने 98 गेंद खेलकर 84 रन बनाए। आखिर में हार्दिक ने धुंआधार पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। हार्दिक के आउट होने के बाद केएल राहुल (42 नाबाद) ने मैक्सवेल की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान स्टीव स्मिथ के 73 और एलेक्स कैरी के 61 रन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए।मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए झटके। भारतीय टीम ने 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की 84 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 48.1 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और एडम जैम्पा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि बेन ड्वारशुइस और कूपर कोनोली को एक-एक विकेट मिला।
-
ख़बर देश19 hours ago
Operation Sindoor: पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से की हमले की कोशिश, एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को मार गिराया
-
ख़बर देश11 hours ago
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान पर किया पलटवार, लाहौर-सियालकोट-कराची और इस्लामाबाद पर बरसाए बम
-
ख़बर देश12 hours ago
Operation Sindoor: भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का F-16 और JF-17 फाइटर जेट, सुसाइ़ड ड्रोन्स और मिसाइलों के हमले को S-400 ने नाकाम किया
-
ख़बर देश17 hours ago
Operation Sindhoor: सर्वदलीय बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ ने बताया, 100 से अधिक आतंकी मारे, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है
-
ख़बर छत्तीसगढ़20 hours ago
Sushasan Tihar: एमपी बॉर्डर से लगे माथमौर में उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, बैगा समुदाय की टॉपर बिटिया को किया सम्मानित
-
ख़बर छत्तीसगढ़14 hours ago
Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री बोले- नवविवाहिताओं को जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, सभी पंचायतों में एक साल के भीतर मिलेगी बैंकिंग सुविधा
-
ख़बर देश18 hours ago
Operation Sindoor: भारत के मिसाइल हमले में आतंकी रऊफ अजहर मारा गया, कंधार हाईजैक का था मास्टर माइंड