Connect with us

खेल खिलाड़ी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी

Published

on

IND vs ENG: Team India announced for T20 series against England, Mohammed Shami returns after 14 months

IND vs ENG: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज मोहम्मद समी की वापसी हुई है। वे वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। टूर्नामेंट के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी साल 2024 की शुरुआत में टखने की सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की। बीच में खबर आई थी कि समी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। हालांकि, फिटनेस संबंधी कारणों से ऐसा संभव नहीं हो सका।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर होंगे। संजू सैमसन रेगुलर विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे। वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्‌डी को भी टीम में जगह दी गई है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं 6 फरवरी से 3 वनडे की सीरीज शुरू होगी। वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है।

खेल खिलाड़ी

Virat-Anushka: वृंदावन पहुंचे विराट-अनुष्का, प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद

Published

on

Virat-Anushka: Virat-Anushka reached Vrindavan, took blessings of Premanand Maharaj

Virat-Anushka: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन में प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। विराट-अनुष्का के साथ उनके दोनों बच्चे वामिका और अकाय भी मौजूद रहे। कोहली और अनुष्का का प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और एक घंटे में ही लाखों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि कोहली और अनुष्का जैसे ही प्रेमानंद महाराज के सामने पहुंचे और सिर झुकाकर प्रणाम किया। कोहली जैसे ही प्रेमानंद महाराज के सामने पहुंचे तो उन्होंने इस भारतीय बल्लेबाज से पूछा, मन प्रसन्न है? इस पर कोहली ने सिर हिलाकर हां कहा और वह मुस्कुराते नजर आए। अनुष्का ने इस दौरान प्रेमानंद महाराज से कहा कि जब वे पिछली बार यहां आई थीं तो उनसे कुछ सवाल करना चाहती थीं, लेकिन वहां मौजूद सभी ने कुछ ना कुछ वैसा ही सवाल कर लिया था जो वह पूछना चाहती थीं।

अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से आगे कहा, ‘आप बस मुझे प्रेम भक्ति दे दो।’ इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘बहुत बहादुर हैं क्योंकि संसार का यह सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुढ़ पाना कठिन होता है। हमें लगता है कि विशेष प्रभाव इन पर (कोहली पर) भक्ति का पड़ेगा।’ इस पर अनुष्का ने कहा, ‘भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है।’ फिर प्रेमानंद महाराज ने हंसकर कहा, हां, भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है। भगवान के भरोसा पर रहो, नाम जपो और खूब प्रेम से और खूब आनंद से रहो।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक की ख़बरों के बीच चर्चा में एक शख्स, कहीं ये तो नहीं है विलेन?

Published

on

Yuzvendra Chahal: Amidst the news of divorce of cricketer Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma, a person is in the news, is he a villain?

Yuzvendra Chahal Divorce Rumors: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन चर्चाओं को तब और बल मिला, जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। यहीं नहीं चहल ने धनश्री के साथ वाली सभी फोटोज भी डिलीट कर दी हैं। हालांकि धनश्री ने अभी चहल की तस्वीरें नहीं हटाई हैं। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक युजवेंद्र-धनश्री के बीच तलाक तय है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है। वहीं अभी तक डिवोर्स को लेकर चहल और धनश्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। दोनों की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी।

पति-पत्नी के बीच वो की अटकलें

तलाक की ख़बरों के बीच एक शख्स फिर चर्चा में आ गया है। धनश्री वर्मा की कुछ महीने पहले कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ एक फोटो वायरल हुई थी। जिसमें प्रतीक और धनश्री के बीच एक अलग ही कैमिस्ट्री झलक रही थी। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गईं। हालांकि चहल और धनश्री के रिश्ते में अगर कुछ ठीक नहीं है, तो उसके पीछे की क्या वजह है, इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन तलाक की खबरों के बाद कोरियोग्राफर प्रतीक फिर से चर्चा में आ गए हैं।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

National Sports Awards 2024: मनु, गुकेश समेत 4 को खेल रत्न, 34 अर्जुन, 5 को मिलेगा द्रोणाचार्य अवॉर्ड

Published

on

National Sports Awards 2024: 4 including Manu, Gukesh will get Khel Ratna, 34 Arjun, 5 will get Dronacharya Award

National Sports Awards 2024: केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी। पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज मनु भाकर और विश्व शतरंज चैंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 34 खिलाड़ियों को 2024 में खेलों में उत्कृट प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें से एथलीट सुचा सिंह और पैरा तैराक मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बेहतर कोचिंग देने के लिए पांच लोगों को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलेगा, जिसमें बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अरमांडो एगनेलो कोलाको को लाइफटाइम वर्ग में शामिल किया गया है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 17 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में विजेताओं को सम्मानित करेंगी।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 विजेताओं की सूची

नाम खेल
अर्जुन पुरस्कार
ज्योति याराजी एथलेटिक्स
अन्नु रानी एथलेटिक्स
नीतू मुक्केबाजी
स्वीटी मुक्केबाजी
वंतिका अग्रवाल शतरंज
सलिमा टेटे हॉकी
अभिषेक हॉकी
संजय हॉकी
जर्मनप्रीत सिंह हॉकी
सुखजीत सिंह हॉकी
राकेश कुमार पैरा-तीरंदाजी
प्रीति पाल पैरा-एथलेटिक्स
सचिन सरजेराव खिलारी पैरा एथलेटिक्स
धर्मबीर पैरा एथलेटिक्स
प्रणव सूर्मा पैरा एथलेटिक्स
एच होकातो सेमा पैरा एथलेटिक्स
सिमरन पैरा एथलेटिक्स
नवदीप पैरा एथलेटिक्स
थुलासिमाती मुरुगेसन पैरा बैडमिंटन
नित्या श्री सुमाथी सिवान पैरा बैडमिंटन
मनीषा रामदास पैरा बैडमिंटन
कपिल परमार पैरा जूडो
मोना अग्रवाल पैरा निशानेबाजी
रुबीना फ्रांसिस पैरा निशानेबाजी
स्वप्निल सुरेश कुसाले निशानेबाजी
सरबजोत सिंह निशानेबाजी
अभय सिंह स्क्वाश
साजन प्रकाश तैराकी
अमन सहवारत कुश्ती
अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम)
सुचा सिंह एथलेटिक्स
मुरलीकांत राजाराम पेटकर पैरा तैराक
द्रोणाचार्य पुरस्कार
सुभाष राणा पैरा निशानेबाजी (नियमित वर्ग)
दीपाली देशपांडे निशानेबाजी (नियमित वर्ग)
संदीप सांगवान हॉकी (नियमित वर्ग)
एस मुरलीधरन बैडमिंटन (लाइफटाइम वर्ग)
अरमांडो एगनेलो कोलाको फुटबॉल (लाइफटाइम वर्ग)
मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ओवरऑल विनर
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्रथम उपविजेता
अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वितीय उपविजेता
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया
Continue Reading

खेल खिलाड़ी

ICC: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वर्ल्ड कप की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली, न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलेगी टीम इंडिया

Published

on

ICC: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के बाद एक और बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिल गई है। टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंप दी है। हालांकि ये वर्ल्ड कप मेन्स का नहीं बल्कि वूमेन्स का होगा, जो 2028 में खेला जाएगा। यानी पाकिस्तान 4 साल के भीतर 2 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी 2029 से 2031 की अवधि के दौरान ICC की सीनियर वूमेन्स टूर्नामेंट में से एक की मेजबानी करेगा।

न्यूट्रल वैन्यू पर होंगे टीम इंडिया के मैच

ICC चैंपियंस ट्रॉफी हाईब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी। टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि भारतीय टीम अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मुकाबला भी न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। ICC ने बताया कि 2024-27 के चक्र के दौरान ICC इवेंट में खेले जाने वाले सभी भारत-पाकिस्तान मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे और भारत द्वारा आयोजित किसी भी इवेंट में पाकिस्तान से जुड़े सभी मैच भारत के बाहर खेले जाएंगे। यह समझौता पाकिस्तान में 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ्री, भारत में 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप और भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित किए जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 पर भी लागू होगा।

मुंबई आतंकी हमले के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान में नहीं खेला मैच

भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण फरवरी-मार्च में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है। दोनों देशों के बीच अंतिम बाइलेटरल सीरीज साल 2012 में खेली गई थी। तब से दोनों टीमों के बीच कोई भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है। इसके बाद से ही दोनों टीमें सिर्फ ACC और ICC इवेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आती हैं।

Advertisement
Continue Reading

खेल खिलाड़ी

D Gukesh: शंतरज में विश्व चैंपियन बने चेन्नई के डी गुकेश, चीन के डिंग लिरेन को हराया

Published

on

D Gukesh: D Gukesh of Chennai became world champion in chess, created history by defeating Ding Liren of China at the age of 18

D Gukesh: भारत के डी गुकेश ने शतरंज में विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। 18 वर्ष के डी गुकेश 64 खानों के खेल में दुनिया के सबसे युवा विश्व चैंपियन बन गए हैं। गुकेश ने गुरुवार को विश्व चैंपियनशिप की 14वीं और अंतिम बाजी में चीन के विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को काले मोहरों से खेलने के बावजूद हरा दिया। जीत के साथ गुकेश के 7.5 अंक हो गए। उन्होंने यह मुकाबला 7.5-6.5 से जीत कर विश्व खिताब जीता। निर्णायक 14वीं बाजी ड्रॉ की ओर बढ़ रही थी। माना जा रहा था कि विश्व चैंपियन का फैसला टाईब्रेकर के जरिये होगा, लेकिन 55वीं चाल में लिरेन ने भारी भूल कर दी, जिसका गुकेश ने फायदा उठाकर जीत हासिल की।

महान गैरी कास्परोव को छोड़ा पीछे

चेन्नई के 18 वर्षीय चेस प्लेयर डी गुकेश ने विश्व चैंपियन बनकर रूस के महान गैरी कास्परोव को पीछे छोड़ दिया है। कास्परोव अब तक के सबसे युवा विश्व चैंपियन थे। वह 1985 में 22 वर्ष की उम्र में चैंपियन बने थे। चेन्नई के डी गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय हैं। गुकेश पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद के ही शिष्य हैं और उन्हीं की अकादमी वेस्टब्रिज आनंद चेस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Kannauj: The trailer of the waiting hall under construction of the railway station fell, many workers got buried, CM Yogi took cognizance Kannauj: The trailer of the waiting hall under construction of the railway station fell, many workers got buried, CM Yogi took cognizance
ख़बर उत्तर प्रदेश10 hours ago

Kannauj: रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन वेटिंग हॉल का लेंटर गिरा, कई मजदूर दबे, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Kannauj: कन्नौज में रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन वेटिंग हॉल के लेंटर के ढहने से कई मजदूर मलबे में दबे गए...

UP News: CM Yogi's statement on entry of Muslims in Mahakumbh and claim of Kumbh land being Waqf, gave strict message in gestures UP News: CM Yogi's statement on entry of Muslims in Mahakumbh and claim of Kumbh land being Waqf, gave strict message in gestures
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP News: महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री और कुंभ की जमीन वक्फ का होने के दावे पर सीएम योगी का बयान, इशारों में दिया सख्त संदेश

Prayagraj: यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा। इधर प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों...

UP News: Due to severe cold, timings of secondary schools changed, schools will start from this time UP News: Due to severe cold, timings of secondary schools changed, schools will start from this time
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: भीषण ठंड के कारण माध्यमिक स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, इतने बजे से लगेंगे स्कूल

Lucknow: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड के कारण माध्यमिक विद्यालयों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। जारी आदेश में स्कूलों...

Ayodhya: Crowd of devotees gathered to see Ramlala on New Year, faith outweighed the harsh cold Ayodhya: Crowd of devotees gathered to see Ramlala on New Year, faith outweighed the harsh cold
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

Ayodhya: न्यू ईयर पर रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था

Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नववर्ष की शुरुआत श्रीरामलला के आशीर्वाद से की। सरयू तट...

Mahakumbh 2025: Yogi government announced, flour at Rs 5 per kg, rice at Rs 6, sugar at Rs 18 per kg, only these will get the benefit Mahakumbh 2025: Yogi government announced, flour at Rs 5 per kg, rice at Rs 6, sugar at Rs 18 per kg, only these will get the benefit
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: योगी सरकार का ऐलान, 5 रुपए किलो आटा, 6 रुपए में चावल, 18 रुपए में 1 kg चीनी, सिर्फ इनको मिलेगा लाभ

UP News: प्रयागराज में महाकुंभ जिले में मेला क्षेत्र में अखाड़ों-कल्पवासियों और संस्थाओं को भोजन के लिए किसी प्रकार की...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending