अर्थ जगत
5 दिन में निवेशकों के 19 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा, बाजार को लगी किसकी नजर?

मुंबई: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। हफ्ते के पहले दिन ही निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। पिछले 5 सेशंस में बीएसई सेंसेक्स करीब 3,820 प्वाइंट गिर चुका है। इन 5 दिनों में निवेशकों को 19.33 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अकेले सोमवार को इनवेस्टर्स को 9.15 लाख करोड़ रुपए का झटका लगा है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। अमेरिकी टेक स्टॉक्स में भारी बिकवाली के बाद इंडियन मार्केट में भी टेक शेयरों की पिटाई हुई। बीएसई लिस्टेड कंपनियों की कंबाइंड मार्केट वैल्यू घटकर 260.50 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है।
शेयर बाजार में गिरावट की हैं कई वजह

शेयर बाजार में सोमवार को 3,000 से ज्यादा शेयरों में गिरावट आई। साथ ही, 800 से ज्यादा कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को मार्केट डेटा पर सरसरी निगाह डालने से पता लगता है कि हर 6 में से 5 स्टॉक में गिरावट आई। साथ ही, हर 4 स्टॉक में से एक में लोअर सर्किट लगा। एनालिस्ट्स का कहना है कि रूस-यूक्रेन बॉर्डर पर बढ़ते तनाव, उम्मीद से पहले ही मौद्रिक सख्ती की संभावना और इनफ्लेशन के कारण बाजार में दबाव देखने को मिला है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मार्केट में कमजोरी अभी बनी रह सकती है, क्योंकि रियल एस्टेट, निफ्टी स्मॉलकैप, मिडकैप जैसे इंडेक्स में ब्रेकडाउन साफ दिख रहा है।
ये भी पढ़ें:
बजट सत्र 2022: 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, 31 जनवरी को राष्ट्रपति का अभिभाषण
R.O. No. 12276/ 129



अर्थ जगत
Aam Budget 2023-24: हलवा खाकर एक हफ्ते के लिए कैद हुए कर्मचारी, इस दिन मिलेगी मुक्ति

Budget 2023-24: केंद्र की मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी फुल बजट पेश करने जा रही है। गुरुवार को वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी के साथ आम बजट 2023-24 को अंतिम रूप देने का कार्य शुरू हो गया। अब बजट की छपाई से सीधे जुड़े करीब 100 कर्मचारी बजट पेश होने तक घर-परिवार से दूर लॉक इन रहेंगे। इस दौरान न तो वे अपने साथ कोई फोन रख सकेंगे और न ही किसी अन्य तरह से परिवार से बात कर सकेंगे। विशेष परिस्थिति में वो लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन उनका फोन इंटेलीजेंस से जुड़ा अधिकारी सुनेगा। बता दें कि कोरोना काल की वजह से पिछले दो साल हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं हो पाया था।
#WATCH दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित 'हलवा समारोह' में भाग लिया। pic.twitter.com/sAEIXdyEj4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2023
लगभग नजरबंद जैसे रहेंगे अधिकारी-कर्मचारी
बजट छपाई से जुड़े हर अधिकारी-कर्मचारी को लगभग हाउस अरेस्ट जैसे हालातों में रहना पड़ता है। उन पर हमेशा खूफिया निगाह रहती है। दुनिया के दूसरे कई देशों में लगभग इसी तरह की प्रकिया का पालन होता है। दरअसल बजट को गुप्त रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए कर्मचारियों को लॉक इन में रखने के साथ ही लगभग एक महीने पहले से ही वित्त मंत्रालय में मीडिया की एंट्री भी बंद हो जाती है। पूरी प्रक्रिया में किस कर्मजारी को शामिल होना है। इस बात का खुलासा भी बिलकुल आखिरी में किया जाता है।
इंटलिजेंस ब्यूरो की रहती है निगरानी
जानकारों के मुताबिक बजट को अंतिम शक्ल देने में शामिल लोग इंटेलिजेंस ब्यूरो की कड़ी निगरानी नें रहते हैं। वहीं किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम पूरे समय मौजूद रहती है। वित्त मंत्रालय के प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले कर्मचारियों के खाने की भी सख्त जांच होती है। बजट दस्तावेजों की प्रिंटिंग, पैकेजिंग और संसद पहुंचने तक फूल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था रहती है। लोकसभा में बजट पेश होने के बाद ही नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को घर जाने की अनुमति दी जाती है।
R.O. No. 12276/ 129


अर्थ जगत
Paytm के शेयरों में कमजोरी देख भाग गया चीनी अलीबाबा, जानें क्या है आज का हाल

Paytm Share Price: चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा ने गुरुवार को फिनटेक कंपनी Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन में लगभग 3 फ़ीसदी हिस्सेदारी ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए बेच दी है। Alibaba ने गुरुवार 12 जनवरी को 540 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 2 करोड़ शेयर बेचे हैं। जिनकी कुल कीमत 1031 करोड़ रुपए है। आज शुक्रवार की बात करें तो शुरुआत में यह 537 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे थे। रिपोर्ट लिखे जाने तक 551 का भाव चल रहा था। बता दें कि पिछले 5 दिन में ही पेटीएम के शेयरों में करीब 30 रुपए की कमजोरी आई है। अगर भारत में पिछले 1 महीने की करें तो पेटीएम के शेयर तकरीबन उसी लेवल पर बने हुए हैं।
पिछले एक साल में कमजोर रहा प्रदर्शन

Paytm शेयरों ने पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। साल 2022 में आज की ही तारीख यानी 13 जनवरी को पेटीएम के शेयर 1031 रुपए पर थे, जो अब तक करीब 483 रुपए गिरकर 551 के लेवल पर आ चुके हैं। अगर बात पिछले 6 महीने की करें तो पेटीएम के शेयर 707 रुपए के लेवल से 156 गिरकर 551 के लेवल पर आ चुके हैं। पिछले साल 13 जुलाई को पेटीएम के शेयर 707 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे। 16 नवंबर 2021 को पेटीएम केयर 1560 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुए थे। तब से अब तक इनमें 66 फ़ीसदी की कमजोरी आ चुकी है।
पेटीएम का भविष्य क्या?
पेटीएम के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 438 रुपए है। इस हिसाब से पेटीएम के आईपीओ निवेशकों की संपत्ति एक तिहाई रह गई है। पेटीएम के आईपीओ के वक्त ही कई एक्सपर्ट्स ने इसके वैल्यूएशन पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि आईपीओ में इसके शेयरों की कीमत अधिक रखी गई है। दूसरी तरफ बीते दिनों में गोल्डमैन सैक्स, सिटी, जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जैसे टॉप ब्रोकरेज पेटीएम को लेकर काफी पॉजिटिव रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को धैर्य रखने की जरूरत है।
R.O. No. 12276/ 129


अर्थ जगत
Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की 5 डोर एसयूवी जिम्नी, FRONX भी हुई लॉन्च

Auto Expo 2023: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ऑटो एक्सपो 2023 का औपचारिक तौर पर उद्घाटन किया। कल यानी 13 जनवरी से ऑटो एक्सपो आम लोगों के लिए खुल जाएगा। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन गुरुवार को मारुति सुजुकी ने अपनी दो मिड साइज एसयूवी को शोकेस किया। पांच साल के लंबे इंतजार के बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारत में अपनी पहली ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 door) को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने मारुति जिम्नी को लॉन्च करने के साथ ही इसकी बुकिंग विंडो को भी ओपन कर दिया है।

Maruti Suzuki launches 5 door SUV Jimny

Maruti Suzuki launches 5 door SUV Jimny
मारुति सुजुकी ने जिम्नी के साथ एक नई एसयूवी FRONX भी लॉन्च की है। मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी को 4 सिलेंडर वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतारा है। मारुति जिम्नी के साथ कंपनी ने इस एसयूवी के लिए भी बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है। Fronx SUV को मारुति सुजुकी अपने प्रीमियम आउटलेट नेक्सा के जरिए बेचेगी।


Maruti Suzuki Fronx launched
11 हजार में बुक करें जिम्नी
मारुति जिम्नी 5 डोर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं या नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इस ऑफ रोड एसयूवी की बुकिंग के लिए 11 हजार रुपए का टोकन अमाउंट तय किया है जो कि रिफंडेबल है। मारुति सुजुकी का दावा है कि इस एसयूवी को पूरी दुनिया में बहुत पसंद किया गया है। इसे 199 देशों में करीब 32 लाख लोगों ने खरीदा है। मारुति सुजुकी ने Maruti Jimny 5 door की कीमत के बारे में अभी घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसे 10 से 12 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
मारुति जिम्नी का इंजन और फीचर्स
- जिम्नी 5 डोर में 4 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर K-15-B पेट्रोल इंजन दिया है जो 101 बीएचपी की पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है। साथ ही मारुति सुजुकी ने इस ऑफ रोड एसयूवी में 4X4 व्हील ड्राइव का फीचर भी दिया है।
- जिम्नी को 7 कलर के साथ पेश किया है जिसमें 5 सिंगल टोन कलर और दो डुअल टोन हैं। इन कलर्स में ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लुइश ब्लैक, पर्ल आर्कटिक वाइट हैं जिसमें से काइनेटिक यलो और सिज़लिंग रेड को ब्लैक रूफ के साथ खरीदने का ऑप्शन दिया गया है।
- जिम्नी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसके साथ आर्कमिस साउंड सिस्टम को लगाया गया है।
- 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑल ब्लैक डैशबोर्ड जैसे फीचर्स भी जिम्नी को खास बनाते हैं।
- सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो जिम्नी में 6 एयरबैग, ब्रेक (एलएसडी) लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर मिलते हैं।
R.O. No. 12276/ 129


अर्थ जगत
SBI Clerk Exam Result 2022: एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित

SBI Clerk Prelims Result 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नवंबर में आयोजित एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट एसबीआई के करियर पोर्टल sbi.co.in/web/careers पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ने नियमित रिक्तियों के तहत क्लर्क के 5008 पदों और 478 बैकलॉग रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे भारतीय स्टेट बैंक की क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।
How to Check Your Results Online

सबसे पहले करियर पेज sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाएं।
जूनियर एसोसिएट्स सेक्शन के तहत ‘रिजल्ट लिंक’ पर क्लिक करें।
अपना पंजीकरण नंबर / रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें।
आपको प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्ट डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट रख लें।
R.O. No. 12276/ 129


अर्थ जगत
GST Revenue India: पिछले साल के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन में 15 फीसदी का उछाल, सालान आधार पर शानदार बढ़त

GST Revenue India: भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार बीते साल दिसंबर 2022 के महीने में 1,49,507 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड किया गया है। जो पिछले साल इसी महीने यानी दिसंबर 2021 के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा आया है। वहीं देश ने लगातार दसवें महीने 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का जीएसटी राजस्व हासिल किया है।
👉 Rs 1,49,507 crore GST Revenue collected for December 2022, records increase of 15% Year-on-Year
👉 Monthly GST revenues more than Rs 1.4 lakh crore for 10 straight months in a row
Read more ➡️ https://t.co/jv2Xt76EZB pic.twitter.com/MNZaumpP1a
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 1, 2023
R.O. No. 12276/ 129


-
ख़बर देश19 hours ago
Bharat Jodo Yatra: पुलवामा हमले के घटनास्थल पर राहुल ने दी श्रद्धांजलि, यात्रा में शामिल हुईं महबूबा मुफ्ती
-
ख़बर छत्तीसगढ़23 hours ago
Chhattisgarh: युवा महोत्सव एवं लोक साहित्य महोत्सव का हुआ आगाज, प्रदेश की विविध संस्कृति एवं परंपराओं की दिखी झलक
-
ख़बर मध्यप्रदेश19 hours ago
MP News: नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में शुरू होगी लाड़ली बहन योजना
-
ख़बर मध्यप्रदेश6 hours ago
MP News: प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से लौटेगी कड़ाके की ठंड, कुछ हिस्सों में जारी रहेगी हल्की बूंदाबांदी
-
ख़बर देश2 hours ago
Odisha Naba Das Shot: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को करीब से मारी गोली, हालात गंभीर
-
ख़बर उत्तर प्रदेश1 hour ago
UP News: समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, 14 महासचिव बनाए गए