खेल खिलाड़ी
ICC T-20 World Cup 2021: टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, 17 अक्टूबर से शुरू होगा वर्ल्ड कप

मुंबई:(ICC T-20 World Cup 2021) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी। यह जर्सी मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी से थोड़ा अलग है। अभी तक टीम इंडिया जो जर्सी पहनती थी वह गहने नीले रंग की थी। इस जर्सी का भी रंग नीला है लेकिन इसकी डिजाइन अलग है। जर्सी के बीच में हल्के नीले रंग की पट्टी लगाई गई है।
Presenting the Billion Cheers Jersey!
The patterns on the jersey are inspired by the billion cheers of the fans.
Get ready to #ShowYourGame @mpl_sport.
Buy your jersey now on https://t.co/u3GYA2wIg1#MPLSports #BillionCheersJersey pic.twitter.com/XWbZhgjBd2
— BCCI (@BCCI) October 13, 2021
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉन्च की जर्सी
बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नई जर्सी को सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसके साथ ही बीसीसीआई की किट प्रयोजक एमपीएल स्पोर्ट्स ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉन्च किया। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो फोटो शेयर की है उसमें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल नई जर्सी में नजर आ रहे हैं।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
- India v/s Pakistan- 24 October-Dubai
- India v/s New zealand- 31 October- Dubai
- India v/s Afghanistan- 3 November- Abu dhabi
इसके बाद 5 और 8 नवंबर को भारतीय टीम अपने मैच खेलेगी। यह दोनों मुकाबले क्वालीफाई करने वाली टीमों के खिलाफ होंगे जो दुबई में खेले जाएंगे। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ग्रुप बी में रखा गया है।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव, अक्षर पटेल हुए बाहर


खेल खिलाड़ी
Mohammed Shami: शमी की बीवी की सुप्रीम कोर्ट से गुहार, तलाक के लिए एक समान कानून बने

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी का उनकी पत्नी हसीन जहां से विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। शमी की पत्नी हसीन जहां ने खुद को शरीयत का पीड़ित बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि देश में सभी के लिए एक जैसा कानून होना चाहिए। शमी की पत्नी हसीन जहां का कहना है कि मुसलमानों को शरीयत के तहत मिलने वाला तलाक-उल-हसन और न्यायिक दायरे से बाहर मौजूद दूसरी परंपराओं को रद्द किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने हसीन जहां की याचिका को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार और महिला आयोग को नोटिस जारी किया है।
शमी की पत्नी की ओर से अधिवक्ता दीपक प्रकाश ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि हसीन जहां शरीयत कानून में शामिल कठोर प्रथाओं से पीड़ित है। तलाक-ए-बिद्दत के अलावा भी शरीयत में कई ऐसे तलाक हैं, जो पुरुषों को उनकी मनमर्जी से बीवियों को छोड़ने का मौका देते हैं। याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड शरीयत एप्लीकेशन एक्ट, 1937 की धारा 2 पूरी तरह असंवैधानिक है। यह देश के संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 21 और 25 का भी उल्लंघन करती है।
क्रिकेटर मोहम्मद समी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच फिलहाल कानूनी रूप से तलाक नहीं हुआ है। दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। बेटी की कस्टडी शमी की पत्नी हसीन जहां के पास है। शर्तों के मुताबिक हसीन जहां को शमी हर महीने 1 लाख 30 हजार रुपए देते हैं। जिसमें से 80 हजार रुपए बेटी की परवरिश और 50 हजार रुपए हसीन जहां को मिलते हैं। बता दें कि शमी इन दिनों आईपीएल सीजन 2023 के लिए गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं।

खेल खिलाड़ी
Rishabh Pant: मैदान पर वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगे ऋषभ, देखें वीडियो

Rishabh Pant: क्रिकेटर ऋषभ पंत कार हादसे का शिकार होने के बाद से ही टीम इंडिया में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। हालांकि उनके लिए ये सब इतना आसान नहीं है। लेकिन जिस तरह से ऋषभ लगातार अपनी चोट से रिकवर होने के लिए कोशिशों में लगे हुए हैं, उम्मीद है कि उनके फैन्स आने वाले कुछ महीनों में उन्हें मैदान पर देख पाएंगे। BCCI की मेडिकल टीम भी ऋषभ की फास्ट रिकवरी के लिए हर वो तरीका आजमा रही है, जिससे उनकी जल्द से जल्द वापसी सुनिश्चित हो। हाल ही में पंत ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें वे स्टिक हाथ में लिए स्विमिंग पूल में चलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में पंत लिखा है कि ‘मैं छोटी चीजों, बड़ी चीजों और इनके बीच की हर चीज के लिए कृतज्ञ हूं।’
https://twitter.com/RishabhPant17/status/1635961020773552133?s=20

खेल खिलाड़ी
IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 480 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 571 रन बनाए। दूसरी पारी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे। इसके बाद दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ करने का फैसला किया। इसके साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले नागपुर टेस्ट टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से और दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीता था।
https://twitter.com/BCCI/status/1635223303202947073?s=20
भारतीय टीम ने रचा इतिहास
अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है। इसके अलावा ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने एक इतिहास भी रच दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 26 साल के सफर में भारत ने लगातार चौथी बार सीरीज पर कब्जा किया है। ऐसा पहली बार हुआ है, कि किसी टीम ने लगातार चौथी बार सीरीज जीती हो। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 16 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली गई हैं। इनमें से 10 बार टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार यह ट्रॉफी जीती है। एक बार सीरीज ड्रॉ रही है।
https://twitter.com/BCCI/status/1635241590628429825?s=20

खेल खिलाड़ी
Virat Kohli: अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने लगाया शतक, 41 पारी बाद बल्ले से निकली सेंचुरी

Virat Kohli Century: अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में अपने शतकों का सूखा खत्म कर दिया। उन्होंने इस शतक के लिए 241 गेंदों का सामना किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट का यह 75वां और टेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक है। विराट ने 23 मैच और 41 पारी बाद टेस्ट क्रिकेट में ये शतकीय पारी खेली है। किंग कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। सचिन ने भारत के लिए 100 शतक लगाए हैं। वहीं विराट कोहली अब तक 75 सेंचुरी लगा चुके हैं। जिसमें टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी 20 में 1 शतक शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का शतक उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक साबित हुआ। उन्होंने अपने 28वें टेस्ट शतक के लिए 241 गेंदों का सामना किया। इससे पहले उनका सबसे धीमा शतक नागपुर के मैदान में साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। तब उन्होंने 289 गेंदों पर शतक पूरा किया था। बता दें कि विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट में शानदार 150 रन पूरा कर चुके हैं। उन्होंने एक के बाद एक चौके लगाकर अपने 150 रन पूरे किए।
Virat Kohli is on song here.
Back to back boundaries by him to get to his 150.#INDvAUS #TeamIndia @imVkohli pic.twitter.com/rEHsp7QvG8
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023

खेल खिलाड़ी
IND vs AUS Test: अहमदाबाद टेस्ट में शुभमन गिल ने लगाया शतक, विराट का भी बोला बल्ला

Ahmedabad Test 3rd Day: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने शुभमन गिल के शानदार शतक और विराट कोहली के अर्ध शतक की बदौलत तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 42 और कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विराट 59 और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। फिलहाल भारत पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में 191 रन पीछे है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। गिल ने 235 गेंदों पर 128 रनों की बेहतरीन पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया। वे ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन का शिकार बने। शुभमन गिल का ये शतक उनके टेस्ट करियर का दूसरा और देश की धरती पर पहला शतक है।
https://twitter.com/BCCI/status/1634519523088023553?s=20
विराट कोहली का चला बल्ला
अहमदाबाद टेस्ट में गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली ने एक छोर संभाला और सधे हुए शॉट्स खेले। आज का खेल खत्म होने तक वे 59 रन बनाकर रविंद्र जडेजा के साथ क्रीज पर थे। विराट के लिए आज की हाफ सेंचुरी इसलिए अहम है, क्योंकि उनके बल्ले से 14 महीने और 15 पारियों के बाद ये अर्धशतक निकला है। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी 2022 को फिफ्टी लगाई थी।
चौथे टेस्ट में अब तक का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रनों का योगदान दिया। जबकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। भारत के लिए रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट, अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

-
ख़बर मध्यप्रदेश16 hours ago
MP News: मुख्यमंत्री ने गौरव दिवस पर छतरपुर को नगर निगम बनाने का किया ऐलान, मेडिकल कॉलेज के लिए भी बड़ी घोषणा
-
ख़बर देश9 hours ago
Odisha: बड़ा ट्रेन हादसा, तीन ट्रेनें टकराईं, 50 यात्रियों की मौत
-
ख़बर छत्तीसगढ़16 hours ago
CG News: रामायण महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम शुरू, भजन संध्या में बाबा हंसराज और लखबीर सिंह लक्खा देंगे प्रस्तुति
-
ख़बर देश14 hours ago
Manipur: गृह मंत्री अमित शाह की अपील पर लोगों ने सरेंडर किए हथियार, हालत हो रहे सामान्य
-
ख़बर छत्तीसगढ़13 hours ago
CG News: इंडोनेशिया में भी आराध्य हैं प्रभु श्री राम, श्रीयानी और पद्मा ने खोले कई राज
-
ख़बर मध्यप्रदेश7 hours ago
MP News: हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने का मामला, स्कूल की मान्यता निरस्त, बाल आयोग पहुंचा स्कूल