ख़बर छत्तीसगढ़
गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, नक्सलियों पर बड़े एक्शन की तैयारी

रायपुर/जगदलपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जगदलपुर पहुंचकर सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। गृहमंंत्री शाह के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शहीद जनानों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि हमले में 22 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 31 जवान घायल हुए हैं।
#WATCH: Union Home Minister Amit Shah and Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel lay wreath at the coffins of 14 security personnel who lost their lives in the Naxal attack, in Jagdalpu pic.twitter.com/fyHZSE6mjG
— ANI (@ANI) April 5, 2021
गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री बघेल फिलहाल आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार अब नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए बड़े एक्शन की तैयारी कर रही है।
Chhattisgarh: Union Home Minister Amit Shah and CM Bhupesh Baghel hold a meeting with top officials in Jagdalpur, over the naxal attack in which 14 security personnel lost their lives. pic.twitter.com/sF5FPp4Hr8
— ANI (@ANI) April 5, 2021
इससे पहले रविवार को अमित शाह ने नक्सलियों के हमले में 22 जवानों के मारे जाने की घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही। साथ ही, उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ लड़ाई केन्द्र और राज्य सरकारों के सम्मलित प्रयासों से जीती जाएगी। शाह ने नक्सलियों के हमले के बाद पैदा हुए हालात की उच्च सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने असम में चुनावी दौरे को बीच में ही बंद करके नई दिल्ली लौटने के दौरान सुल्कुची में कहा, ‘‘हमारे जवानों ने शहादत दी है। हम इस खून-खराबे को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उचित वक्त आने पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।’’
ये भी पढ़ें:
https://khabritaau.com/fight-against-naxalites-will-not-stop-and-will-intensify-union-home-minister-amit-shah/
R.O. No. 12276/ 129



ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लेट-लतीफी पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार- मुख्यमंत्री बघेल

Raipur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में बेवजह लेट-लतीफी पर गहरी नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को राजस्व के सभी प्रकार के लंबित मामलों को तेजी से निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राजस्व मामलों के निराकरण में लेट-लतीफी के लिए सीधे कलेक्टरों को जिम्मेदार मानकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री स्वयं फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में जिला कलेक्टरों की बैठक लेकर जिलेवार राजस्व प्रकरणों जैसे- नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन भूमि आबंटन, व्यवस्थापन तथा फ्री-होल्ड प्रकरणों के साथ ही अवैध निर्माण का नियमितिकरण तथा नगरीय निकायों को एक रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से भूमि आवंटन आदि की समीक्षा करेंगे।

राज्य में राजस्व प्रकरणों का निराकरण मुख्यमंत्री की मंशा और राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसको लेकर शासन द्वारा समय-समय पर निरंतर निर्देश जारी किए जाते रहे, परंतु अपेक्षा अनुरूप प्रगति न होने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है और लंबित राजस्व प्रकरणों की स्वयं समीक्षा करने को कहा है।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: युवा महोत्सव एवं लोक साहित्य महोत्सव का हुआ आगाज, प्रदेश की विविध संस्कृति एवं परंपराओं की दिखी झलक

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23: राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शनिवार को आगाज हो गया। इसका शुभारंभ करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि इस महोत्सव से युवाओं को अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने के लिए बेहतर मंच मिल रहा हैं। वहीं राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक, लोक खेल, परम्पराओं आदि को जानने और समझने का मौका मिलेगा। युवा महोत्सव में संस्कृति विभाग द्वारा लोक साहित्य सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ युवाओं का प्रदेश है, यहां की युवाओं में अद्भूत प्रतिभा है। ऐसे आयोजनों से युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है। उन्हें प्रोत्साहन मिलता है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक सदभाव का वातावरण का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षो में राज्य की युवा प्रतिभाओं को तरासने के लिए अनेक प्रकार का आयोजन जैसे छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का कराए गए हैं।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव में कुल 38 विभिन्न विधाएं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें 24 सांस्कृतिक विधाएं 6 खेल विधाएं तथा 7 अन्य विधाएं का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी, हल्बी, गोंडी, कुड़ूख, सरगुजिहा इत्यादि बोलियों में साहित्य सृजन का आयोजन किया जा रहा है। इससे हमारे प्रदेश के साहित्यिक विधा संरक्षित होगी और उनका संवर्धन भी होगा। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव छत्तीसगढ़ की विविध संस्कृति एवं परम्पराओं का संगम है।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में तीन हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें प्रत्येक आयु वर्ग में महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों को दलीय खेलों में प्रथम स्थान के लिए 10 हजार, द्वितीय स्थान के लिए साढ़े सात हजार, तृतीय स्थान के लिए 5 हजार के पुरस्कार दिए जाएंगे। एकल विधाओं में प्रथम स्थान के लिए एक हजार, द्वितीय स्थान के लिए 750 एवं तृतीय स्थान के लिए 500 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार रात IAS-IPS के तबादले, कई जिलों के कलेक्टर-एसपी बदले गए

Chhattisgarh IAS-IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार रात कई आईएएस और आईपीएस अफसरों को नई तैनाती दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार देर रात जारी आदेश में कई जिलों में नए कलेक्टरों की पदस्थापना की गई है। भाप्रसे 2012 बैच के अफसर कलेक्टर जांजगीर-चांपा तारण प्रकाश सिन्हा को रायगढ़ का नया कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। वहीं जांजगीर-चांपा में ऋचा प्रकाश चौधरी को बतौर कलेक्टर पदस्थ किया गया है। प्रियंका ऋषि महोबिया को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं जितेंद्र कुमार शुक्ला की जगह अब पदुम सिंह एल्मा को बेमेतरा कलेक्टर पदस्थ किया गया है।
देखें पूरा आदेश

Chhattisgarh IAS-IPS Transfer

Chhattisgarh IAS-IPS : Transfer
कई जिलों को मिले नए पुलिस कप्तान
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार रात कई IPS अफसरों के भी तबादले किए गए हैं। गृह विभाग की तरफ से शुक्रवार देर रात जारी आदेश में कई जिलों में नए पुलिस कप्तान की तैनाती की गई है। आईपीएस संतोष कुमार सिंह अब बिलासपुर जिले के नए एसपी होंगे। 2015 बैच के आईपीएस अफसर उद्दवदी उदय किरण को कोरबा का नया एसपी पदस्थ किया गया है। वहीं अभिषेक मीणा को राजनांदगांव का एसपी बनाया गया है। आईपीएस सदानंद कुमार नारायणपुर से रायगढ़ एसपी बनाकर भेजे गए हैं। उनकी जगह 2018 बैच के आईपीएस अफसर पुष्कर शर्मा नारायणपुर के नए पुलिस कप्तान होंगे। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 2018 बैच के आईपीएस अफसर योगेश कुमार पटेल को एसपी पदस्थ किया गया है। अब तक राजनांदगांव के एसपी रहे प्रफुल्ल ठाकुर को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया है।
देखें आईपीएस ट्रांसफर आदेश

Chhattisgarh: IPS Transfer
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर छत्तीसगढ़
युवा महोत्सव 2022-23: मुख्यमंत्री बघेल शनिवार को करेंगे शुभारंभ, छत्तीसगढ़िया रंग में रंगेगी राजधानी

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शनिवार 28 जनवरी को सुबह 11 बजे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 का शुभारंभ करेंगे। महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से किया जा रहा है। महोत्सव में प्रदेशभर के 3 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री उमेश पटेल करेंगे।
छत्तीसगढ़िया संस्कृति और परंपराओं की रहेगी धूम

युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़िया खेल जैसे कि फुगड़ी, भौंरा और गेड़ी दौड़ की स्पर्धाएं होंगी। साथ ही छत्तीसगढ़ी लोक गीत और लोक नृत्य करमा, राउत नाचा, पंथी, सरहुल, सुवा, बस्तरिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति भी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में देखने को मिलेगी। महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित चित्रकला, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा और व्यंजनों का फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा।
पहले दिन के कार्यक्रम
महोत्सव के पहले दिन 28 जनवरी को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में लोकगीत, तात्कालिक भाषण, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी और कर्नाटका संगीत, तबला और गिटार वादन की प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही निबंध, चित्रकला, खो-खो महिला एवं पुरुष, कबड्डी महिला एवं पुरुष तथा कुश्ती महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, एक साल तक फ्री चावल

Jagdalpur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 74वें गणतंत्र दिवस पर जगदलपुर के लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सीएम बघेल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कई बड़ी सौगातें दीं। मुख्यमंत्री बघेल ने आगामी वित्तीय वर्ष से बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये मुख्यमंत्री आदिवासी पर्व सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रुपए प्रदान करने, अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिए जाने, महिला समूहों महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों एवं महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने हेतु नवीन योजना प्रारंभ किए जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री की अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

1. राज्य में राशन कार्ड धारियों को एक वर्ष तक फ्री में चावल मिलेगा।
2.सभी जिलों में पीडीएस के माध्यम से फोर्टिफाईड चावल का वितरण होगा।
3.छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जायेगा।
4.रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित की जाएगी।
5.कुटीर उद्योग आधारित ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, रोजगार और लोगों की आय बढ़ाने के लिये ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जायेगी।
6.औद्योगिक इकाईयों को संपत्ति कर से मुक्ति मिलेगी।
7.रायपुर और दुर्ग जिले की जीवनदायिनी और जन आस्था का केंद्र खारून नदी व्यापार और मनोरंजन का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है। खारून नदी पर उत्कृष्ट रिवर फ्रंट विकसित होगा।
8.बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये अत्याधुनिक ऑनलाईन शिकायत एवं निराकरण प्रणाली विकसित की जायेगी।
9. निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना शुरू होगी।
10.छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगातार तीन साल पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को स्वयं का मकान बनाने हेतु 50 हजार रुपए अनुदान देने की योजना लाई जायेगी।
11. राज्य में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय रामायण / मानस महोत्सव का आयोजन होगा।
12. चंदखुरी में प्रतिवर्ष मां कौशल्या महोत्सव आयोजित होगा।
13.आगामी सत्र से 422 स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ होंगे।
14. ‘स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों’ की तर्ज पर महाविद्यालय खोलने का निर्णय भी लिया गया है, जो उच्च शिक्षा के उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में नए प्रतिमान बनेंगे।
R.O. No. 12276/ 129


-
खेल खिलाड़ी11 hours ago
U19 T-20 Women’s World Cup 2023: भारत ने जीता वर्ल्ड कप, इंग्लैड को 7 विकेट से हराकर जीता खिताब
-
ख़बर मध्यप्रदेश21 hours ago
MP News: प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से लौटेगी कड़ाके की ठंड, कुछ हिस्सों में जारी रहेगी हल्की बूंदाबांदी
-
ख़बर देश16 hours ago
Odisha Naba Das Shot: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को करीब से मारी गोली, हालात गंभीर
-
ख़बर देश11 hours ago
Naba Das Death: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का निधन, ASI ने मारी थीं गोलियां
-
ख़बर उत्तर प्रदेश16 hours ago
UP News: समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, 14 महासचिव बनाए गए
-
ख़बर छत्तीसगढ़9 hours ago
Chhattisgarh: राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लेट-लतीफी पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार- मुख्यमंत्री बघेल