ख़बर यूपी / बिहार
ज्ञानवापी मस्जिद मामला: कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर बदलने की याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित, सर्वे के काम पर रोक लगाने से इंकार

Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी के काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी समेत कई विग्रहों के सर्वे को लेकर हंगामा मचा हुआ है। एडवोकेट कमिश्नर को हटाने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर शनिवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला 9 मई सोमवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। वहीं कोर्ट ने सर्वे के काम को जारी रखने के लिए कहा है। बता दें कि वाराणसी सिविल कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को शाम 4 बजे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का काम शुरू किया गया था। सर्वे के बाद दोनों पक्ष बाहर निकले तो एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे। वादी पक्ष के अधिवक्ताओं का कहना था कि उन्हें ज्ञानवापी मस्जिद में प्रवेश नहीं करने दिया गया। वहीं, प्रतिवादी पक्ष का कहना था कि मस्जिद की दीवारों को अंगुली से कुरेदने की कोशिश की गई।
ज्ञानवापी मस्जिद पर विवाद की वजह
हिंदू पक्षकारों का दावा है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है। इसमें दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि असली शिवलिंग ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में छिपा है। जबकि अंजुमन इंतज़ामिया मस्जिद के सदस्य किसी प्राचीन कुएं और उसमें शिवलिंग के छिपे होने की धारणा को भी नकारते हैं। बता दें कि राखी सिंह, लक्ष्मी देवी, मंजू व्यास, सीता साहू और रेखा पाठक ने 18 अगस्त 2021 को संयुक्त तौर से सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि काशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी और विग्रहों को 1991 की पूर्व स्थिति की तरह नियमित दर्शन-पूजन के लिए सौंपा जाए।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP News: स्लीपर बस में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला, कुछ यात्री मामूली रूप से झुलसे

Lakhimpur Kheri: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कस्बे में मुख्य चौराहे पर बुधवार सुबह एक स्लीपर बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई। हालांकि इससे पहले बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। कई यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई, जबकि उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब 20 यात्री मामूली झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। बस में आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। घटना की सूचना मिलते ही मैगलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन आग की सूचना के लगभग दो घंटे बाद दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच सकी, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की देरी पर नाराजगी जताई है।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP News: ‘गद्दी विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं’, सीएम योगी ने पूर्व सीएम अखिलेश पर कसा तंज

Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के दीपोत्सव को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तीखा जुबानी हमला बोला है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दीपोत्सव वाले बयान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि उन्हें(अखिलेश यादव) अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर, देवी देवताओं, सनातन धर्म और दीपावली जैसे इसके पर्व-त्योहारों से भी नफरत है। उनका बयान प्रजापति समाज (कुम्हारों) का अपमान करने वाला है। उन्होंने अखिलेश पर यह भी तंज कसा कि गद्दी तो विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं। बिना विवेक वाले लोग ही दीपावली का विरोध करते हैं। सीएम योगी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पर गोरखपुर विभाग द्वारा आयोजित विचार-परिवार कुटुंब स्नेह मिलन एवं ‘दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
सपा प्रमुख का बयान किसानों और कुम्हारों का अपमान
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अयोध्या साढ़े आठ वर्ष पूर्व वीरान थी, अब वहां का भव्य दीपोत्सव नई पहचान बन गया है। इस बार 26 लाख 17 हजार दीये जलाने का नया विश्व रिकॉर्ड बना है। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख कहते हैं कि दीया जलाने की आवश्यकता क्या है, मोमबत्ती जला लेते। उनका यह बयान तिलहन की पैदावार कर दीयों को तेल देने वाले अन्नदाता किसानों और मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हारों का अपमान है। 2017 के पूर्व मिट्टी को लेकर कुम्हारों की पीड़ा को अगर समझा होता तो बबुआ (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) बचकाना बयान नहीं देते।
मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभु राम और कृष्ण को नकारती थी। कांग्रेस ने अदालत में एफिडेविट देकर कहा था कि भगवान राम और कृष्ण मिथक हैं। सपा ने निर्ममता के साथ राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं। उन्होंने कहा कि आज दुनिया अयोध्या में आकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर अभिभूत हो रही है। पिछले साल 6 करोड़ लोगों ने अयोध्या में प्रभु राम का दर्शन किया। प्रयागराज में महाकुंभ के 66 करोड़ से अधिक लोग साक्षी बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग इसमें शुरूआत से ही खोट निकाल रहे थे।
ख़बर उत्तरप्रदेश
Ayodhya: रामनगरी में प्रज्जवलित हुए एक साथ 26.17 लाख दीप, गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड

Ayodhya: दीपावली के मौके पर रामनगरी अयोध्या में 26,17,215 दीप प्रज्जवलित किए गए। इसके साथ ही दीपोत्सव पर अयोध्या के नाम दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव समारोह के दौरान बनाए गए दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रमाण पत्र लिए। यहां एक साथ सबसे ज्यादा लोगों द्वारा ‘दीप’ जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। ड्रोन से दीपों की गणना के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से स्वप्निल दंगारीकर व कंसल्टेंट निश्चल बरोट ने नए कीर्तिमान की घोषणा की।
अयोध्या में साल 2017 से दीपोत्सव कार्यक्रम हो रहा है। हर साल यहां दीयों की संख्या बढ़ जाती है। शुरुआत में यहां एक लाख के करीब दीप जलाए गए थे। अब यह संख्या 26 लाख के पार पहुंच चुकी है। हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने राम-सीता का अवतार धारण किए हुए कलाकारों की पूजा-अर्चना की। हालांकि, राज्य के दोनों डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक) इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
मुख्यमंत्री बोले- जहां कभी गोलियां चलीं, वहां दीये जल रहे
दीपोत्सव पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां कभी गोलियां चली थीं, वहां अब दीये जल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये दीये 500 वर्षों के अंधकार पर विजय का प्रतीक हैं। सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव में शानदार ड्रोन शो और आतिशबाजी भी हुई। सीएम योगी ने कहा, “दीपोत्सव के इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने उत्तर प्रदेश की एक पहचान बनाने की कोशिश की है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उत्तर प्रदेश के नागरिकों की पहचान से समझौता न हो और कोई भी उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न करे, उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद, हमने निरंतर प्रयास किए हैं।”
ख़बर उत्तरप्रदेश
Banke Bihari Mandir: 54 साल बाद खुला बांके बिहारी मंदिर का खजाना कक्ष, उठ रहे कई सवाल

Vrindavan: धनतेरस के मौके पर शनिवार को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में 54 सालों बाद खजाने का कमरा खोला गया। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। शनिवार को पहले दिन कोई बेशकीमती चीज नहीं मिली। खजाने में पीतल के बर्तन, संदूक और आभूषणों के खाली बॉक्स ही मिले हैं। अफसरों की निगरानी में दिल्ली से आए सीए ने पूरे सामान की सूची बनाई। जिलाधिकारी सीपी सिंह के मुताबिक एक कमरा और बचा है जिसे आज रविवार को खोला गया।
रविवार को दूसरे दिन बांके बिहारी मंदिर में बने तोशाखाना में आज खजाना खोला गया। खजाने के मुख्य दरवाजे को ग्राइंडर से काटने के बाद टीम और कमेटी अंदर गई। इसके बाद सीढ़ियों के जरिए नीचे जाने वाला तहखाना भी मिला। खजाना में मुख्य दरवाजे से अंदर एक कमरे में लकड़ी का एक बड़ा और एक छोटा दो बक्से मिले। बताया जा रहा है कि दोनों संदूकों में कई सारे बर्तन, कीमती नग और सिक्के मिले हैं।
कमरे में लकड़ी का एक लंबा बक्सा मिला। जिसमें सोने की एक चमचमाती छड़ी और गुलाल लगी हुई चांदी की 3 छड़ें मिली हैं। वहीं टीम सीढ़ियों से नीचे उतरकर तहखाने में भी गई। एक-एक करके कमेटी के सभी सदस्य तहखाने में उतरे। तहखाना एकदम साफ मिला। वहां कुछ नहीं था। मंदिर प्रशासन ने कहा है कि, किसी भी तरह की वस्तु को निकालने या व्यवस्थित करने में सुरक्षा के सभी मानको का पालन किया जाएगा। करीब आधी सदी के बाद इस खजाने कक्ष को लेकर लोगों में उत्सुकता और कौतूहल दोनों देखने को मिला।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP Encounter: मेरठ पुलिस ने मासूम बच्ची से गैंगरेप के आरोपी को किया ढेर, 8 घंटे में यूपी में दो एनकाउंटर

Meerut: उत्तरप्रदेश की मेरठ पुलिस के साथ सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे मुठभेड़ में गैंगरेप का फरार आरोपी इनामी बदमाश शहजाद उर्फ निक्की गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेरठ जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि उस पर संगीन अपराधों के सात मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ सरुरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों के पास हुई। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोली लगने से 25 हजार का इनामी शहजाद उर्फ निक्की (34) घायल हो गया। जिसने बाद में हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। यूपी में पिछले आठ घंटे में यह दूसरा और 16 दिन में 7वां एनकाउंटर है, जहां बदमाशों को ढेर कर दिया गया है।
मेरठ के SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया- बदमाश शहजाद उर्फ निक्की मेरठ के बहसूमा में मोहम्मदपुर शकिस्त का रहने वाला था। उस पर गैंगरेप, छेड़छाड़, पॉक्सो, चोरी के सात मुकदमे दर्ज हैं। इसने 7 साल की एक बच्ची से दोस्त के साथ मिलकर रेप किया था। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर की आधी रात बाद 12.47 बजे शहजाद ने उस रेप पीड़ित बच्ची के घर बहसूमा में जाकर दो फायर किए थे। फायरिंग के 30 घंटे में ही शहजाद एनकाउंटर में मारा गया।
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश शहजाद के पिता रहीसुद्दीन और मां नसीमा ने बेटे की डेडबॉडी लेने से इनकार कर दिया है। दोनों ने कहा- हमें ऐसे दरिंदे बेटे से कोई मतलब नहीं है। उससे हमने 15 साल पहले ही रिश्ते खत्म कर दिए थे, मेरे लिए वो 15 साल पहले ही मर चुका था। उसे पुलिस ने सही सजा दी है।
जेल से छूटने के 5 दिन बाद बच्ची से किया था रेप
बहसूमा थाने के मोहम्मदपुर शकिस्त निवासी शहजाद ने जेल से छूटने के 5 दिन बाद 25 जनवरी 2025 को बहसूमा थाना क्षेत्र में 7 साल की बच्ची के साथ गन्ने के खेत में अपने दोस्त के साथ मिलकर बलात्कार किया था। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर आरोपी भाग गए। बच्ची लहूलुहान हालत में मिली थी।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुसेवक का एनकाउंटर
मेरठ में शहजाद के एनकाउंटर से 8 घंटे पहले लखनऊ में लूट और हत्या का आरोपी 1 लाख का इनामी गुरुसेवक (29) मुठभेड़ में मारा गया। गुरुसेवक पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के 8 मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच और पारा थाने की पुलिस ने गुरुसेवक की तलाश में जुटी थी। रविवार रात को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के ज़ीरो प्वाइंट की सर्विस लेन पर गाड़ियों की चैकिंग के दौरान गुरुसेवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गुरुसेवक को गोली लगी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गुरुसेवक के पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर और आर्टिगा गाड़ी बरामद की है।
- ख़बर उत्तरप्रदेश16 hours ago
UP News: स्लीपर बस में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला, कुछ यात्री मामूली रूप से झुलसे
- ख़बर दुनिया15 hours ago
White House Diwali: राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, पीएम मोदी को फोन कर दी बधाई
- ख़बर मध्यप्रदेश12 hours ago
MP News: खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत को मिली मंजूरी, रेलवे ने जारी की टाइमिंग
- ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Bastar Olympics 2025: बस्तर संभाग के 7 जिलों से 3 लाख 91 हजार 289 खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन
- ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Chhattisgarh: गोवर्धन पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री ने किया गौपूजन, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
- ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
Chhattisgarh: प्रदेश में 1,390 करोड़ रुपए से अधिक के चार नए मेडिकल कॉलेजों समेत छह निर्माण कार्यों को मंजूरी