ख़बर यूपी / बिहार
Gyanvapi: ज्ञानवापी मामले में हाईकोर्ट का अहम आदेश, केस का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है फैसला

Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अहम आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि ASI (Archaeological Survey of India) शिवलिंग को क्षति पहुंचाए बगैर आधुनिक तकनीकों के आधार पर ‘शिवलिंग’ की उम्र का पता लगाए। इससे पहले वाराणसी जिला जज की कोर्ट ने कार्बन डेटिंग जांच कराने से इंकार किया था। निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिवलिंग को क्षति पहुंचाए बिना आधुनिक तौर-तरीकों के आधार पर शिवलिंग की उम्र का पता लगाने का आदेश दिया है। जस्टिस अरविंद कुमार मिश्र की अदालत ने यह आदेश लक्ष्मी देवी और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।
कोर्ट में ASI ने दिया भरोसा
याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जब ASI(Archaeological Survey of India) से पूछा कि क्या शिवलिंग को क्षति पहुंचाए बिना कार्बन डेटिंग की प्रक्रिया मुमकिन है? इस प्रश्न के जवाब में एएसआई ने अपना जवाब हां में दिया। उसने कहा कि हां ऐसा करवा संभव है। इसके बाद ही कोर्ट ने शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बिना शिवलिंग की उम्र पता लगाने का आदेश दिया।
ख़बर उत्तरप्रदेश
Mathura: वृंदावन से चुनावी शंखनाद, नितिन नवीन बोले- देश को बांटने वाली ताकतों को जनता नकार रही

Mathura: वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव के समय कुछ ऐसी ताकतें सक्रिय हो जाती हैं, जो समाज को बांटने और काटने का काम करती हैं, लेकिन देश की जनता अब इन्हें नकार रही है।
ब्रजभूमि की धरती से नितिन नवीन ने आगामी चुनावों का शंखनाद करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ मजबूत करें और संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाएं।
गांव-गांव जनसंपर्क का आह्वान
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव-गांव और गली-गली जनसंपर्क अभियान चलाया जाए, ताकि आम जनता तक डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके और उनके हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जा सके। मथुरा पहुंचने पर बाजना कट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नितिन नवीन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं, भाजपा एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटी है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से फिर ऐसी सरकार बनेगी, जिसमें विकास के साथ-साथ लोगों का विश्वास भी मजबूत होगा।
योगी बोले- योगेश्वर की नगरी से शुरू होगा नया युग
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि अब योगेश्वर श्रीकृष्ण की नगरी से नवीन युग की शुरुआत होगी। उन्होंने डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब भाजपा की कमान भी युवा नेतृत्व के हाथों में है, जो देश को नई दिशा देगा।
कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। करीब एक घंटे तक सभी ने मन की बात कार्यक्रम सुना। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने संबोधन दिया और फिर बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना हो गए।
ख़बर बिहार
Patna: पटना में RJD की बड़ी बैठक, तेजस्वी यादव बने कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Patna: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक पटना के मौर्या होटल में चल रही है। इस बैठक में बड़ा संगठनात्मक फैसला लेते हुए तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बैठक की अध्यक्षता खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं। इस मौके पर राबड़ी देवी, मीसा भारती और संजय यादव भी मौजूद रहे। देशभर से आए करीब 200 डेलिगेट्स और कार्यकारिणी सदस्य इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
लालू यादव ने सौंपा जिम्मेदारी का संकेत
स्वास्थ्य कारणों और आने वाले राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए लालू प्रसाद यादव संगठन की जिम्मेदारी धीरे-धीरे अगली पीढ़ी को सौंपने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। तेजस्वी यादव को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
क्यों अहम है यह फैसला?
तेजस्वी यादव पहले ही बिहार में विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे के तौर पर स्थापित हो चुके हैं। अब कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर फैसले लेने की औपचारिक शक्ति मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक, आगामी चुनावों और संगठन को मजबूती देने के लिए पार्टी को एक ऊर्जावान और युवा नेतृत्व की जरूरत महसूस की जा रही थी। तेजस्वी को यह जिम्मेदारी देकर राजद ने युवाओं को सीधा संदेश देने की कोशिश की है।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP News: एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट जारी, 46 लाख मृत लोगों के नाम समेत 2.89 करोड़ नाम कटे

Lucknow: उत्तरप्रदेश में मंगलवार को SIR की पहली रफ सूची जारी हो गई है। अब लोग चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में 12.55 करोड़ मतदाता है। पहले चरण के बाद 2.89 करोड़ यानी 18 फीसदी नाम कट गए है। सूची को लेकर 6 जनवरी से दावे-आपत्तियां की जा सकती हैं। जिनके भी नाम पहली ड्राफ्ट सूची में नहीं हैं, वे 6 फरवरी तक फॉर्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं। ताकि उनका नाम जोड़ा जा सके। 6 मार्च 2026 को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी।
आयोग ने हेल्पलाइन नंबर- 1950 जारी किया
दावे और आपत्तियां मुफ्त हैं। आयोग ने हेल्पलाइन नंबर- 1950 जारी किया है, जहां सहायता ली जा सकती है। शहरी क्षेत्रों में कम सहयोग को देखते हुए आयोग ने विशेष कैंप लगाने की योजना बनाई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया- एक जनवरी 2008 से पहले जन्मे लोग फार्म भर सकते हैं। एक अक्टूबर से जो एलिजेबल हो रहे हैं, वे फार्म भर सकते हैं। जिनका फॉर्म मिला है, उनकी मैपिंग नहीं है। उन्हीं को नोटिस दिया जाएगा। छह मार्च 2026 को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
वेबसाइट पर जरूरी विवरण भरकर चेक करें नाम
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि राज्य के निवासी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर सीधे अपना नाम देख सकते हैं। एसआईआर के लिए गणना प्रपत्र 27 अक्टूबर 2025 से घर-घर जाकर दिए गए। पहले एक सप्ताह के लिए समय बढ़ाया गया। फिर 11 दिसंबर को गणना चरण समाप्त होना था। 2.97 लाख नाम हट रहे थे, इसके लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया।
3 स्टेप में ऐसे देखें अपना नाम
1.चुनाव आयोग की वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in/download-eroll) पर जाएं।
2.राज्य और जिला चुनें। इसके बाद अपना विधानसभा क्षेत्र सेलेक्ट करें।
3.अपना बूथ सेलेक्ट करें और ड्राफ्ट सूची डाउनलोड कर लें।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP News: भीषण ठंड को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों का समय बदला, कुछ जिलों में अवकाश घोषित

Lucknow: उत्तरप्रदेश में भीषण ठंड को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों का समय बदल दिया गया है। स्कूल 29 दिसंबर से सुबह दस बजे से लेकर शाम तीन बजे तक संचालित होंगे। पहले यह समय साढ़े नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक था। यह आदेश प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूलों पर लागू होगा। जारी आदेश में अगले आदेश तक यही समय बनाए रखने की बात कही गई है। भीषण ठंड को देखते हुए रायबरेली, गोंडा, अयोध्या और वाराणासी के कक्षा आठ तक के स्कूलों को 29 और 30 दिसंबर को बंद कर दिया गया है। हालांकि अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को स्कूल आते रहना होगा।
सोमवार को 37 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
प्रदेश में सोमवार के लिए 37 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर समेत 12 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट यानी कोल़्ड डे की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को घने कोहरे की वजह से आगरा, प्रयागराज, कानपुर और सहारनपुर में विजिबिलटी शून्य रही। वहीं फतेहपुर में 10 मी., मेरठ में 15 मी. और हमीरपुर में 20 मीटर दृश्यता दर्ज हुई। 6.7 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ मेरठ और इटावा में सबसे ठंडी रात रही। अगले तीन दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत के आसार नहीं हैं। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे का प्रकोप रहेगा।
माध्यमिक विद्यालयों में सुबह 10 बजे से होगी पढ़ाई
तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। ऐसे में बढ़ती ठंड को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई अब सुबह 10 बजे से शुरू होगी। अगले आदेश तक सभी बोर्ड की 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी।
ख़बर बिहार
Bihar: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM में बड़ी टूट के संकेत, डिनर पार्टी से गायब रहे चार में से तीन विधायक

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद एनडीए के सहयोगी दलों के बीच जोर आजमाइश का खेल जारी है। जहां एक ओर जीतन राम मांझी राज्य सभा जाने के लिए एनडीए पर दवाब बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) पर बिखराव का खतरा मंडरा रहा है। बुधवार की रात उपेन्द्र कुशवाहा ने लिट्टी चोखा की पार्टी आयोजित की, जिसमें ढ़ेर सारे लोग शामिल हुए। लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि उस लिट्टी चोखा पार्टी में उनके चार विधायकों में से ही तीन विधायक नहीं पहुंचे। सूबे की सियासत में इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
दिल्ली में मुलाकात को लेकर लग रही अटकलें
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM)के चार विधायकों में से तीन, माधव आनंद, रामेश्वर महतो और आलोक सिंह ने कुशवाहा की दावत से दूरी बनाए रखी। जबकि चौंकाने वाली बात यह है कि ये तीनों विधायक उस वक्त पटना में ही मौजूद थे। इससे पहले इन तीनों ने दिल्ली जाकर भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से मुलाकात की थी और उन्हें बधाई दी थी।
क्या हैं बगावत के मायने?
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आरएलएम (RLM) विधायकों की भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बढ़ती नजदीकी कुशवाहा के लिए खतरे की घंटी है। 2025 के चुनाव में उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा, भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी थी। चर्चा है कि मंत्रिमंडल विस्तार या पार्टी के भीतर लिए जा रहे फैसलों को लेकर विधायक खुश नहीं हैं। ऐसे में अगर महज चार विधायकों वाली पार्टी में तीन विधायक बागी रुख अपनाते हैं, तो तकनीकी रूप से दल-बदल कानून के तहत पार्टी के विलय या अलग गुट बनाने का रास्ता साफ हो सकता है। फिलहाल, उपेंद्र कुशवाहा की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके आवास पर हुई सन्नाटे वाली डिनर पार्टी ने बहुत कुछ बयां कर दिया है।
ख़बर देश13 hours agoTamilnadu: तमिल भाषा शहीद दिवस पर स्टालिन का बड़ा बयान, बोले- तमिलनाडु में हिंदी के लिए कभी जगह नहीं, थोपने का करेंगे विरोध
ख़बर मध्यप्रदेश13 hours agoUjjain: तराना हिंसा के तीन दिन बाद हालात सामान्य, 25 उपद्रवी गिरफ्तार, रासुका के तहत सख्त कार्रवाई
ख़बर बिहार10 hours agoPatna: पटना में RJD की बड़ी बैठक, तेजस्वी यादव बने कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष
ख़बर दुनिया6 hours agoBangladesh: हिंदू युवक की जिंदा जलाकर हत्या, गैराज में पेट्रोल छिड़कर लगाई आग
ख़बर उत्तरप्रदेश9 hours agoMathura: वृंदावन से चुनावी शंखनाद, नितिन नवीन बोले- देश को बांटने वाली ताकतों को जनता नकार रही
ख़बर देश5 hours agoPadma Awards 2026: धर्मेंद्र को पद्म विभूषण, शिबु सोरेन-अलका याज्ञनिक को पद्म भूषण, रोहित शर्मा समेत 113 को पद्मश्री
ख़बर छत्तीसगढ़25 minutes agoRepublic Day 2026: बस्तर के 47 गांवों में पहली बार फहरेगा तिरंगा, 26 जनवरी को मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस


















