Connect with us

ख़बर देश

Earthquake: भारत से तुर्की के लिए राहत सामग्री की पहली खेप रवाना, NDRF-मेडिकल टीम भी भेजी

Published

on

NDRF Rescue Team Left For Turkey From India

Earthquake Turkey: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के 24 घंटों के अंदर ही भारत ने राहत और बचाव सामग्री की पहली खेप रवाना कर दी है। भारतीय वायुसेना के विमान से भेजी गई राहत सामग्री के साथ 100 सदस्यों की दो एनडीआरएफ टीम भूकंप जैसी आपदाओं में रेस्क्यू के लिए खासतौर पर ट्रेन्ड डॉग्स और आवश्यक उपकरणों के साथ भूकंप प्रभावित इलाकों में तलाशी के लिए भेजा है। इसके साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम भी आवश्यक दवाओं के साथ रवाना की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी।

R.O. No. 12338/ 107

ख़बर देश

Manipur: 15 दिनों में हालात का राजनीतिक समाधान निकल आएगा- गृह मंत्री अमित शाह

Published

on

Manipur: Political solution will be found in 15 days - Shah

Manipur Violence: गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे का आज अंतिम दिन है। राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं के बीच मणिपुर दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री शाह ने कहा कि राज्य में कुछ दिनों में हम शांति ले आएंगे। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में इस हालात का राजनीतिक समाधान निकाल लिया जाएगा। शाह ने कहा कि मणिपुर जैसे शांतिपूर्ण राज्य में हिंसा होना बेहद दुखद है। पिछले 6 वर्षों में जब से मणिपुर में भाजपा सरकार आई, तब से मणिपुर बंद, कर्फ्यू और हिंसा से मुक्त हो गया था।

R.O. No. 12338/ 107

मृतकों के परिजनों को मिलेगी 10 लाख की आर्थिक सहायता

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि पिछले 1 महीने में मणिपुर में हिंसक घटनाएं हुई हैं। जिन नागरिकों की हिंसा में मृत्यु हुई है, उनके परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी, भारत सरकार और मेरी तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं। इस हिंसा में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसमें 5 लाख राज्य और 5 लाख की मदद केंद्र सरकार करेगी।

हथियार तुरंत पुलिस के पास जमा करा दें- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह में नागरिकों से अपील करते हुए कहा, कि जिस किसी के पास हथियार हैं, वे पुलिस के सामने सरेंडर कर दें। अगर पुलिस की कॉम्बिंग में किसी के पास हथियार मिले, तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और भ्रामक ख़बरों से बचें। शाह ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

ख़बर देश

Manipur: मणिपुर में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 40 उग्रवादी ढेर, सीएम एन बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Published

on

Manipur: 40 militants killed in clash with security forces

Manipur: मणिपुर में मैतई और गैर मैतई समुदायों के बीच भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर विद्रोहियों ने रविवार तड़के एके-47 औॉर M-16 हथियारों से लैस होकर आम नागरिकों पर हमला किया। सेना, पैरा मिलिट्री और मणिपुर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 40 आतंकियों को मार गिराया गया है। साथ ही कुछ उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में  मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के हवाले से बताया गया, कि आतंकी समूहों के खिलाफ ये कार्रवाई जवाबी और रक्षात्मक अभियानों के तहत की गई है।

R.O. No. 12338/ 107

कर्फ्यू छूट को घटाया गया

इंफाल में पिछले 10 घंटों में हुई हिंसक घटनाओं की वजह से इंफाल पूर्वी और पश्चिमी जिले में कर्फ्यू छूट की अवधि 11 घंटे को घटाकर अब केवल साढ़े छह घंटे कर दिया गया है। मणिपुर में बिगड़े हालातों को सामान्य स्थिति में लाने के लिए अर्धसैनिक बलों के अलावा सेना और असम राइफल्स की करीब 140 कॉलम की तैनाती की गई है। जिसमें 10000 से अधिक सुरक्षाकर्मी आम नागरिकों और सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा में लगाए गए हैं।

Continue Reading

ख़बर देश

New Sansad Bhawan: प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया, ‘सेंगोल’ को किया संसद में स्थापित

Published

on

New Sansad Bhawan: PM Modi inaugurated the new Parliament House

New Sansad Bhawan: प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया। सबसे पहले पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया गया। फिर प्रधानमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर संसद के नए भवन का उद्घाटन किया। तमिलनाडू से आए अधीनम संतों ने पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी को सेंगोल सौंपा। जिसे उन्होंने साष्टांग प्रमाण के बाद संसद में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के बगल में स्थापित किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी उनके साथ मौजूद रहे।

R.O. No. 12338/ 107

नए संसद भवन में सेंगोल स्थापना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन निर्माण का हिस्सा रहे श्रमिकों का सम्मान किया। इसके बाद सर्वधर्म सभा हुई। जिसमें केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। आज का कार्यक्रम सुबह साढ़े सात बजे पूजा-हवन के साथ शुरू हुआ और ये दोपहर ढाई बजे तक करीब सात घंटे तक चलेगा। प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे 75 रुपए का स्पेशल सिक्का और स्टाम्प भी जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शेयर किए वीडियो को कई हस्तियों ने दी आवाज

प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन से पहले 26 मई को नए संसद भवन की बिल्डिंग का एक वीडियो शेयर कर सभी से इसको वॉयस ओवर(अपनी आवाज) देने की अपील की थी। इसके बाद अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अनुपम खेर और गीतकार मनोज मुंतशिर शक्ला समेत कई हस्तियों ने वीडियो को अपनी आवाज दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अक्षय और शाहरुख के वॉयस ओवर की तारीफ की है।

Continue Reading

ख़बर देश

New Sansad Bhawan: अधीनम प्रमुख ने प्रधानमंत्री को सौंपा ‘सेंगोल’, रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन

Published

on

New Sansad Bhawan: Adhinam chief handed over 'Sengol' to PM Modi

New Sansad Bhawan: संसद के नए भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर आज शनिवार को चेन्नई से पहुंचे अधीनम महंतों ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पवित्र राजदंड ‘सेंगोल’ सौंपा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ऐतिहासिक और पवित्र ‘सेंगोल’ की संसद भवन में स्थापना करेंगे। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए 21 अधीनम चेन्नई से दिल्ली पहुंचे हैं। अधीनम महंतों का आशीर्वाद लेते हुए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, कि आज मेरे निवास स्थान पर आप सभी के चरण पड़े हैं, ये मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि कल नए संसद भवन के लोकार्पण के समय आप सभी वहां आकर आशीर्वाद देने वाले हैं।

R.O. No. 12338/ 107

प्रधानमंत्री ने कहा कि, तमिल परंपरा में शासन चलाने वाले को सेंगोल (पवित्र राजदंड) दिया जाता था। सेंगोल इस बात का प्रतीक था कि उसे धारण करने वाले व्यक्ति पर देश के कल्याण की जिम्मेदारी है और वो कभी कर्तव्य के मार्ग से विचलित नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर बताते हुए कहा कि यह भारत के विकास पथ को मजबूत करता रहे और लाखों लोगों को सशक्त बनाए। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि पवित्र राजदंड ‘सेंगोल’ अंग्रेजों से भारत को सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक है। संसद भवन ऐतिहासिक सेंगोल को स्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त है।

Continue Reading

ख़बर देश

New Parliament House: नए संसद भवन का पहला वीडियो जारी, प्रधानमंत्री ने की अपील

Published

on

New Parliament House: First video of new Parliament House released

New Parliament House: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नए संसद भवन का 28 मई को लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर राजनीति भी गर्म है। इस बीच सरकार ने संसद के नए भवन का 1 मिनट 48 सेकंड का वीडियो जारी किया है। जिसमें नए संसद भवन की भव्यता और सौंदर्य के दर्शन हो रहे हैं। वीडियो की शुरुआत संसद बिल्डिंग के शीर्ष पर स्थापित राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह से की गई है। इसके बाद मुख्य द्वार दिखाया गया है, जिसके ऊपर सत्यमेव जयते अंकित है।

R.O. No. 12338/ 107

वीडियो में संसद के अंदर के एरियल व्यू में नए संसद भवन की भव्यता देखने लायक है, नजरें जहां पड़ती हैं वहीं थम सी जाती है। लोकसभा में स्पीकर के आसन के ऊपर अशोक चक्र स्थापित है। मोर के पंख की आकृति नए संसद भवन की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। वहीं लाल रंग के बैकग्राउंड और इंटीरियर से राज्यसभा की भव्यता भी मोहने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नए संसद भवन का वीडियो शेयर कर देशवासियों से अपील की है। उन्होंने लिखा ‘नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की झलक पेश करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है- इस वीडियो को अपने स्वयं के वॉयस-ओवर के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Gyanvapi Case: Shock to the Muslim side from the High Court, the case of regular worship of Shringar Gauri will continue Gyanvapi Case: Shock to the Muslim side from the High Court, the case of regular worship of Shringar Gauri will continue
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

Gyanvapi Case: हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, श्रंगार गौरी की नियमित पूजा का केस चलता रहेगा

Gyanvapi Case: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर...

UP News: Both accused of killing a soldier in Jalaun killed in encounter UP News: Both accused of killing a soldier in Jalaun killed in encounter
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

UP News: सिपाही की हत्या के दोनों आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 10 मई की रात की थी हत्या

UP News(Jalaun Encounter): उत्तरप्रदेश के जालौन में 10 मई की रात ड्यूटी पर तैनात सिपाही की हत्या के दो आरोपियों को...

UP News: BJP's bumper victory in UP civic elections UP News: BJP's bumper victory in UP civic elections
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

UP News: यूपी को सिर्फ योगी पसंद है, प्रदेश की सभी 17 नगर निगमों पर लहराया भगवा झंडा

UP News: उत्तरप्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा को जिस तरह प्रचंड जीत मिली है, उससे एक बार फिर प्रदेश में...

UP News: Counting of votes continues in civic elections, BJP at the forefront UP News: Counting of votes continues in civic elections, BJP at the forefront
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

UP News: निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी, बीजेपी सब पर भारी

UP Nikay Chunav Result 2023: यूपी में नगरीय  निकाय चुनावों की तस्वीर आज शाम तक पूरी साफ हो जाएगी। वोटों...

Gyanvapi: High Court's important order in the Gyanvapi case Gyanvapi: High Court's important order in the Gyanvapi case
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

Gyanvapi: ज्ञानवापी मामले में हाईकोर्ट का अहम आदेश, केस का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है फैसला

Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अहम आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने फैसला दिया...

Advertisement https://khabritaau.com/wp-content/uploads/2023/05/2F47E478-FF9F-45C8-BC12-FCE36568A76E.jpeg

RO NO. 12402/ 129

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

Trending