ख़बर देश
Delhi: सोए हुए शख्स की चूहों ने कुतर-कुतर कर ले ली जान, ट्रैफिक मार्शल था मृतक

Delhi: अस्पतालों में भर्ती नवजात शिशुओं को चूहों द्वारा कुतर कर घायल करने की कई घटनाएं आपने सुनी होंगी। लेकिन दिल्ली में तो चूहेों ने कुतर-कुतर कर एक सोए हुए शख्स की जान ही ले ली। जैतपुर इलाके में नशे में सोए हुए एक ट्रैफिक मार्शल गोपाल गुप्ता (48) की चूहों ने कुतर-कुतर कर जान ले ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब सोमवार सुबह ट्रैफिक मार्शल की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना पर पहुंची क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने मौके की जांच की। शव के परीक्षण और जांच के बाद आशंका जताई गई कि गोपाल को सोते समय चूहों ने कुतर दिया है और खून ज्यादा बह जाने से उसकी मौत हो गई।
नशे का आदी था मृतक
दिल्ली के जैतपुर एक्सटेंशन स्थित हरिनगर की गली नंबर-8 निवासी गोपाल गुप्ता नशे का आदी था। वह एक निजी सिक्योरिटी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था। फिलहाल वह ट्रैफिक मार्शल के रूप में तैनात था। रविवार रात करीब 10 बजे तक उसे ठीक-ठाक देखा गया था। देर रात वह अपने परिचित राजेश उर्फ सोनू के साथ दुकान में सो गया। अगली सुबह यहीं से इसका शव मिला। पुलिस राजेश से पूछताछ कर रही है। गोपाल के मुंह, हाथ और आंख से खून निकल रहा था। पुलिस टीम ने बारीकी से पड़ताल की तो पता चला कि शरीर पर चूहों ने काटा हुआ था।
ख़बर देश
India-Pak Tension: भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर लगाई रोक, जारी हुई अधिसूचना

India-Pak Tension: भारत सरकार ने पाकिस्तान से किसी भी प्रकार की वस्तुओं के सीधे या परोक्ष आयात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से 2 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार, यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, अब पाकिस्तान से आने वाले किसी भी उत्पाद चाहे वह सीधे आयात किया गया हो या किसी तीसरे देश के जरिए परोक्ष रूप से आयात किया गया हो, इन सभी आयातों पर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध विदेश व्यापार नीति 2023 में नए प्रावधान के रूप में जोड़ा गया है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने साफ किया है कि अगर किसी मामले में आयात की अनुमति दी जाती है, तो उसके लिए भारत सरकार की विशेष मंजूरी आवश्यक होगी। बता दें कि यह फैसला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।
ख़बर देश
LPG Price: सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जानें कितने कम हुए दाम

LPG Price Cut: तेल एवं गैस कंपनियों ने महंगाई से राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 17 रुपए तक की कटौती कर दी है। एलपीजी सिलेंडर के नए दाम आज (1 मई, 2025) से लागू हो गए हैं। बताते चलें कि कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों में ये कटौती की है। घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में कंपनियों के इस फैसले से आम आदमी को सीधे तौर पर कोई राहत नहीं मिली हैै। हालांकि कमर्शियल एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई इस कटौती से रेस्टॉरेंट, होटल मालिकों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
इस साल 4 बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई है कटौती
दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस साल 5 में से 4 बार कटौती हुई है, जबकि एक बार इसके दाम बढ़ाए गए थे। 1 जनवरी को 19 किलो वाले कमर्शियल एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14.5 रुपये की कटौती, 1 फरवरी को 7 रुपये की कटौती, 1 मार्च को 6 रुपये की बढ़ोतरी, 1 अप्रैल को 41 रुपये की कटौती की गई थी। जिसके बाद आज 1 मई को इसमें 14.50 रुपये की कटौती हुई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई इस कटौती के बाद देश के प्रमुख शहरों में आज से सिलेंडर सस्ते हो जाएंगे।
दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में आज के इस ताजा संशोधन के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1747.50 रुपये, कोलकाता में 1851.50 रुपये, मुंबई में 1699 रुपये और चेन्नई में 1906 रुपये हो गई है। बताते चलें कि कोलकाता में 19 किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर सबसे ज्यादा 17 रुपये सस्ता हुआ है। 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर की कीमत 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है।
ख़बर देश
Modi Cabinet: जाति जनगणना कराएगी केंद्र सरकार, कैबिनेट बैठक में अहम फैसला

Modi Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई सुपर कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ टॉप मंत्री शामिल हुए। मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि आने वाली जनगणना में जातियों की गणना भी कराई जाएगी। जनगणना इस साल सितंबर से शुरू हो सकती है। इसे पूरा होने में लगभग एक साल का समय लगेगा। ऐसे में जनगणना के अंतिम आंकड़े 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में आ सकते हैं। हालांकि जनगणना कब से शुरू होगी, इसके बारे में सरकार ने अभी कुछ नहीं कहा है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) ने आज फैसला किया है कि जातिगत गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाएगा। यह कदम सामाजिक समावेशिता और नीतिगत योजनाओं को और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा।” उन्होंने कहा, “कुछ राज्यों ने जातीय सर्वे अपने स्तर पर किए हैं, लेकिन सामाजिक ताने-बाने को समझने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण जरूरी है।
कांग्रेस को निशाने पर लिया
जातिगत जनगणना के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा जाति जनगणना का विरोध किया है। 2010 में दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था कि जाति जनगणना के मामले पर कैबिनेट में विचार किया जाना चाहिए। इस विषय पर विचार करने के लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया गया था। अधिकांश राजनीतिक दलों ने जाति जनगणना की सिफारिश की है। इसके बावजूद, कांग्रेस सरकार ने जाति का सर्वेक्षण या जाति जनगणना कराने का फैसला किया। यह अच्छी तरह से समझा जा सकता है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने जाति जनगणना को केवल एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है।
ख़बर देश
Chardham Yatra: अक्षय तृतीया के दिन खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, चारधाम यात्रा का हुआ श्रीगणेश

Chardham Yatra: अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर आज गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं दर्शन के लिए खोल दिए गए। अब निरंतर छह माह तक श्रद्धालु गंगोत्री धाम में मां गंगा के दर्शन करेंगे। बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट के अभिजीत मुहूर्त पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा के दर्शन किए। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का श्री गणेश हो गया है।
बुधवार को कपाट खुलने के मौके पर मां गंगा के दर्शन के लिए देश के विभिन्न प्रांतो से श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचे। यहां श्रद्धालु ने मां गंगा की विग्रह मूर्ति के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस मौके पर गंगोत्री मंदिर परिसर को करीब 15 कुंटल फूलों से सजाया गया। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चप्पे- पर आतंकवाद निरोधक दस्ता, अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवानों की नजर रहेगी।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए 10 कंपनी पैरामिलिट्री, 17 कंपनी पीएसी के साथ ही 10 स्थानों पर आतंकवाद निरोधक दस्ता तैनात रहेगा। 65 स्थानों पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से 10 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स उपलब्ध कराई जा रही है जो जल्द ही मिल जाएंगी। वहीं पीएसी की 17 कंपनी और छह हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चारधाम यात्रा में लगाई गई है। पूरे यात्रा रूट को ड्रोन से कवर किया जाएगा। 2000 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से यात्रा रूट पर सुरक्षा और यातायात की निगरानी की जाएगी। अलग-अलग क्षेत्रों से कंट्रोल रूम में फीड आ रहा है।
ख़बर देश
Pahalgam attack: ‘आतंक पर करारी चोट देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प’, हाईलेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी, सेना को मिली पूरी छूट

Pahalgam attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद पर करारी चोट करना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा विश्वास और भरोसा जताया। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा, उन्हें (सशस्त्र बलों को) हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी स्वतंत्रता है।
बैठक में थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह मौजूद रहे। लगभग 90 मिनट तक चली इस बैठक में पहलगाम हमले के बाद के सुरक्षा हालात, आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों और भविष्य की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस मीटिंग के आधे घंटे बाद गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी पीएम आवास पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
-
ख़बर उत्तर प्रदेश21 hours ago
UP News: गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना ने किया टच एंड गो का अभ्यास, एयर शो में गरजे राफेल-जगुआर
-
ख़बर छत्तीसगढ़18 hours ago
Chhattisgarh: CM साय 3 मई को करेंगे पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ, एआई डाटा सेंटर का होगा शिलान्यास
-
ख़बर छत्तीसगढ़24 hours ago
Chhattisgarh: जीएसटी कलेक्शन में केरल, पंजाब और बिहार जैसे राज्यों से आगे छत्तीसगढ़, अप्रैल 2025 में 4,135 करोड़ का कलेक्शन
-
ख़बर मध्यप्रदेश15 hours ago
MP News: नर्मदा परिक्रमा पथ में होंगे भोजन, विश्राम और ध्यान के लिए विशेष प्रबंध, 321 स्थानों की पोर्टल पर की गई मैपिंग
-
ख़बर देश3 hours ago
India-Pak Tension: भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर लगाई रोक, जारी हुई अधिसूचना