ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में LWE पर समीक्षा बैठक प्रारंभ, सात राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी बैठक में शामिल
Raipur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की बैठक प्रारंभ हो गई है।बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित हैं। इसके अलावा बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह 25 अगस्त को सहकारिता विभाग की बैठक लेंगे और इसी के साथ ही उनका छत्तीसगढ़ दौरा खत्म होगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह ने बीजेपी की सरकार बनने के बाद तीन साल में प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त कराने ऐलान किया था। राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 142 नक्सलियों को मार गिराया है।
ये भी पढ़ें:
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: सीएम साय ने गरियाबंद में 338 करोड़ रुपए के 193 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
मोदी जी की गारंटी के अनुरूप हमने हर वर्ग से जुड़े वायदों को पूरा किया : मुख्यमंत्री साय
वनांचल क्षेत्रों को विकास के दौड़ में आगे लाने हमारी सरकार दृढ़प्रतिज्ञ : मुख्यमंत्री
बेलाट नाला पर पुल निर्माण की घोषणा, 36 गांवों को मिलेगी आवागमन सुविधा
Gariyaband: प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम जनमन योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के जीवन में विकास का उजियारा लाने की बड़ी पहल की है। पीएम जनमन योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। गरियाबंद विशाल वन क्षेत्र और प्राकृतिक सुंदरता से समृद्ध जिला है। यहां बड़ी संख्या में विशेष पिछड़ी जनजातियां निवास करती हैं, जिनकी विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार मोदी की गारंटी के हर वायदे को पूरा कर रही है। मुख्यमंत्री साय ने आज गरियाबंद जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर 338 करोड़ रुपए के 193 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इनमें 119 करोड़ रुपए के 44 कार्यों का लोकार्पण तथा 219 करोड़ रुपए के 149 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। उन्होंने इस मौके पर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र देवभोग-झाखरपारा के 36 गांवों के लोगों की सुविधा के लिए बेलाट नाले पर पुल निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में 99 हितग्राहियों को कृषि पंप, मछली जाल सहित एक करोड़ 27 लाख रुपए की विभिन्न सामग्रियां और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में पात्र लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत 2 हजार 528 से अधिक आवास गरियाबंद में हमारे कमार जनजाति के लोगों के लिए स्वीकृत किये गये हैं। गरियाबंद जिले में ही इस योजना के माध्यम से 58 करोड़ रुपए की लागत से 49 सड़कें बन रही हैं। सड़कों के पूर्ण होने से कमार जनजाति की बसाहटें अब मुख्यधारा से जुड़ जाएगी, कमार जनजाति के बच्चे अब आसानी से उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। कमार बसाहटों तक आसानी से जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस पहुंच पाएगी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जब हमने कुंभ मेले का आयोजन राजिम में आरंभ कराया था तब त्रिवेणी संगम की इस नगरी में पूरे देश से संतों का समागम हुआ। राजिम का यश और बढ़ा। दुर्भाग्य से पूर्ववर्ती सरकार ने इसकी गरिमा कम कर दी। हमारी सरकार ने इसे फिर से उसी भव्य रूप में आरंभ किया है। अगले महीने राजिम कुंभ का आयोजन पुनः होगा। इस बार भी पूरी भव्यता से इस सुंदर समारोह का आयोजन हम करेंगे। राजिम में संत-समागम होगा और हम सब इस सत्संग का लाभ प्राप्त करेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सिकासार कोडार लिंक परियोजना के सर्वे का कार्य तेजी से हो रहा है। 112 किमी अंडर ग्राउंड नहर लाइनिंग का कार्य पूरा होने पर गरियाबंद जिले के हजारों किसान लाभान्वित होंगे। सुपेबेड़ा के किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस सुविधा के लिए जिला मुख्यालय एवं देवभोग में डायलिसिस सेंटर आरंभ किये गये हैं। इस समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए स्वास्थ्य विभाग को अनुसंधान के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री साय ने जिला प्रशासन के नवाचार कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने का अभियान आरंभ किया। इसमें एक ही दिन में गरियाबंद की माताओं-बहनों ने 87 हजार से अधिक पौधे लगाकर लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा दिया। इसके लिए सभी माताओं-बहनों को बहुत बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नतीजों के लिए यहां गौरव गरियाबंद अभियान चलाया जा रहा है। डिजिटल क्लास रूम और स्टूडियो के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है, यह अच्छी पहल है।
कार्यक्रम को जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, लोकसभा क्षेत्र महासमुंद की सांसद रूपकुमारी चौधरी, राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ख़बर छत्तीसगढ़
Naxal Encounter: अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सली किए ढेर, एक जवान शहीद
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत चार नक्सली ढेर हो गए हैं। शनिवार देर रात हुई इस मुठभेड़ में डीआरजी के एक जवान की शहादत हुई है। सुरक्षाबलों को मौके से सर्चिंग के दौरान मारे गए नक्सलियों के शव, एके-47, एसएलआर जैसे ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं।
ऑपरेशन में शामिल थे एक हजार जवान
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर शनिवार शाम से ही रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी। डीआरजी और एसटीएफ के चार जिलों के करीब एक हजार जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा था। शनिवार देर रात सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया। मुख्ममंत्री विष्णु देव साय ने मुठभेड़ में शहीद हुए डीआरजी के जवान, प्रधान आरक्षक सन्नू कारम के बलिदान पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान बहुत ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं और उसके खात्मे तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से बदली दंतेवाड़ा के अंजन की जिंदगी, संगीत में दिखी राह
Dantewada: मासूम बच्चों के कोमल मन पर कई बार एक स्नेह भरा हाथ उसकी जिंदगी को एक नई दिशा दे सकता है। कुछ ऐसी ही कहानी निकलकर सामने आई है दंतेवाड़ा से। करीब एक दशक पहले अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांग बच्चों के संस्थान ‘सक्षम’ के एक छोटे से दृष्टिबाधित बच्चे की प्रतिभा से मुग्ध हो गए थे। उस बच्चे का नाम था अंजन। जब अंजन ने अपना गाना सुनाया तब प्रधानमंत्री इतने खुश हुए थे कि उन्होंने बड़े ही स्नेहिल भाव से उसके सर पर हाथ फेरकर उसे प्रोत्साहित किया था।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद बदली अंजन की जिंदगी
देश के प्रधानमंत्री का प्रोत्साहन एक बच्चे के जीवन में कितना बड़ा बदलाव ला सकता है, अंजन इसका उदाहरण है। पहले अंजन दूसरों के लिखे गीत गाता था, लेकिन आज अंजन न सिर्फ स्वयं गीत लिखता है, बल्कि उसे कंपोज भी करता है और गाता भी है। अभी हाल ही में अंजन ने अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर एक गीत लिखा और उसे कंपोज भी किया है। अंजन की संगीत में रुचि को देखते हुए संस्थान में उसे आर्गन, कांगो और ढोलक का प्रशिक्षण दिया गया।
बारसूर महोत्सव में प्रस्तुति देगा अंजन
दंतेवाड़ा में हर साल बारसूर महोत्सव का आयोजन होता है। इस बार के आयोजन में अंजन अपने रामलला पर लिखे गीत की प्रस्तुति देगा। अंजन अभी 11वीं कक्षा में पढ़ रहा है। अब इस संस्थान में दसवीं तक की पढ़ाई संस्थान के भीतर ही होती है। मुख्यमंत्री साय की पहल पर संस्थान में सभी बुनियादी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई हैं। उल्लेखनीय है कि सक्षम संस्था में शैक्षणिक व्यवस्था डीएमएफ के माध्यम से होती है। उनका यह मानना था कि खनन प्रभावित इलाकों में विकास के कार्यों के लिए डीएमएफ के माध्यम से निधि स्थापित की जाए। आज अंजन जैसे बच्चों का सपना डीएमएफ के माध्यम से पूरा हो रहा है।
मां के भरोसे और प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से बदली जिंदगी
अंजन बीजापुर के अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाके का रहने वाला है। नक्सल समस्या की वजह से माता-पिता को गांव छोड़ना पड़ा। अंजन बचपन से ही दृष्टिबाधित है। जब वह पैदा हुआ तो उसके दादाजी को बड़ी निराशा हुई और उन्होंने कहा कि इसका क्या होगा, यह क्या करेगा, इसको छोड़ दो। लेकिन अंजन की मां उसे बहुत प्यार करती थी। मां ने कहा कि नहीं हम इसे पालेंगे। बाद में मां को सक्षम संस्था के बारे में पता चला और उसने सक्षम का उसमें एडमिशन कराया। सक्षम के टीचरों को इसके गायन की प्रतिभा और संगीत में रुचि के बारे में पता चला और अब अंजन की दुनिया ही बदल गई है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अंजन की प्रतिभा से प्रभावित हो चुके हैं।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: पत्रकार मुकेश चंद्राकर मामले की जांच करेगी 11 सदस्यीय SIT, तीन आरोपी गिरफ्तार
Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में पुलिस ने खुलासाा किया है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर का पहले गला घोंटा गया, फिर सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। वारदात को मुख्य आरोपी सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के मुंशी रामटेके और उसके भाई रितेश चंद्राकर ने अंजाम दिया था। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के अवैध निर्माण को भी आज ध्वस्त कर दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की गहराई से जांच करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय SIT का गठन किया गया है। शर्मा ने कहा कि हम मामले के स्पीडी ट्रायल का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का सरगना कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर है और वह कांग्रेस का प्रदेश पदाधिकारी है।
बता दें कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की शाम को लापता हो गए थे। पुलिस ने मुकेश की लास्ट मोबाइल लोकेशन से मिले सुराग के आधार पर शुक्रवार को सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने बैडमिंटन कोर्ट के पास एक सेप्टिक टैंक से मुकेश चंद्राकर के शव को बरामद किया था।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगी और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पत्रकारों की स्वतंत्रता और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है।
ख़बर छत्तीसगढ़
UP Shikshamitra News: शिक्षामित्रों के तबादले को लेकर आदेश जारी, इन्हें मिलेगा मौका, मानदेय पर बड़ा अपडेट
UP Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों को शासन ने मूल विद्यालय (पहले तैनाती स्थल) वापसी का शासनादेश शुक्रवार को जारी कर दिया है। इसमें महिला शिक्षामित्रों का खास ख्याल रखा गया है। उन्हें अपनी ससुराल के जिले में भी तैनाती मिल सकेगी। इतना ही नहीं जो भी शिक्षामित्र अपने वर्तमान कार्यरत विद्यालय में तैनात रहना चाहते हैं, तो उन्हें इसका भी विकल्प दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम के अनुसार पुरुष शिक्षामित्र व अविवाहित शिक्षामित्रों को अपने वर्तमान विद्यालय में रहने, मूल विद्यालय में वापस जाने, मूल विद्यालय में पद खाली न होने पर उस ग्राम सभा, ग्राम पंचायत, वार्ड में चल रहे दूसरे विद्यालय में खाली शिक्षामित्र पद पर विकल्प लेकर तैनाती मिल सकेगी।
प्रमुख सचिव ने यह भी बताया कि महिला शिक्षामित्रों को वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने, मूल विद्यालय वापस लौटने, उसी या दूसरे जिले में पति के घर (पति के निवास प्रमाण पत्र के आधार पर) की ग्राम सभा, पंचायत, वार्ड में परिषदीय विद्यालय में खाली शिक्षामित्र के पद पर तैनाती का विकल्प दिया जाएगा। जो शिक्षामित्र अपने वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में ही काम करने का विकल्प देते हैं। उनके आवेदन पत्रों पर किसी कार्यवाही की जरूरत नहीं होगी।
वहीं अन्य तबादला व समायोजन के आवेदन पत्रों के आधार पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति निर्धारित भारांक व खाली पदों के सापेक्ष एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से कार्यवाही करेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और उसके अनुसार ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में वर्तमान में 1.42 लाख शिक्षामित्र तैनात हैं। जुलाई 2018 में इनको शासन की ओर से मूल विद्यालय वापसी का अवसर दिया गया था। उस समय भी काफी संख्या में शिक्षामित्रों ने इसका लाभ लिया था। हालांकि 20 से 25 हजार शिक्षामित्र छूट गए थे। जबकि उस समय से अब तक काफी महिला शिक्षामित्रों की शादी हो चुकी है। ऐसे में इस बार लगभग 30 से 40 हजार शिक्षामित्रों को इसका लाभ मिलेगा। वर्तमान में शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपए मानदेय मिलता है।
-
ख़बर देश13 hours ago
Helicopter Crash: पोरबंदर एयरपोर्ट पर तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 3 की मौत
-
अर्थ जगत5 hours ago
OYO: अनमैरिड कपल लिए खड़ी हुई मुश्किल, इसके बिना नहीं मिलेगा रूम, कंपनी ने बदला नियम
-
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago
Chhattisgarh: सीएम साय ने गरियाबंद में 338 करोड़ रुपए के 193 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
-
ख़बर दुनिया4 hours ago
Meloni: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने की ट्रंप से मुलाकात, अंदाज पर फिदा हुए ट्रंप
-
ख़बर मध्यप्रदेश4 hours ago
MP News: ‘गजनीखेड़ी’, ‘मौलाना’ और ‘जहांगीरपुर’ को मिला नया नाम, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान
-
ख़बर देश9 hours ago
Priyanka: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी, कहा था- प्रियंका के गाल जैसी बनवा देंगे सड़क
-
ख़बर छत्तीसगढ़13 hours ago
Naxal Encounter: अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सली किए ढेर, एक जवान शहीद