खेल खिलाड़ी
Champions Trophy 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy 2025: दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैंपियन बनी थी। तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब था। इसके बाद 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने चेंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। अब रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट खोकर 50 ओवर में 251 रन बनाए। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला। जीत में अहम योगदान देने वाले श्रेयस अय्यर अर्धशतक से चूक गए। वह 62 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या (18) और रवींद्र जडेजा (9*) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का भी अहम रोल रहा।
भारत की यह सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम ने 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते। पिछले 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा आईसीसी खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।
खेल खिलाड़ी
Champions Trophy: भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Champions Trophy: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया ने गेंदबाजी के बाद विराट कोहली की अगुआई में बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली शानदार 84 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने 98 गेंद खेलकर 84 रन बनाए। आखिर में हार्दिक ने धुंआधार पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। हार्दिक के आउट होने के बाद केएल राहुल (42 नाबाद) ने मैक्सवेल की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान स्टीव स्मिथ के 73 और एलेक्स कैरी के 61 रन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए।मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए झटके। भारतीय टीम ने 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की 84 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 48.1 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और एडम जैम्पा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि बेन ड्वारशुइस और कूपर कोनोली को एक-एक विकेट मिला।
खेल खिलाड़ी
IND vs NZ: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को 44 रन से दी मात, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5 विकेट

Champions Trophy:भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अजेय अभियान जारी रखा है। ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया। भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी। रविवार को न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। सिर्फ 30 रन के मामूली स्कोर तक रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली पवेलियन लौट चुके थे। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर और और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला और टिककर बल्लेबाजी की। दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। अय्यर 98 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए, तो अक्षर ने 61 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं अंत के ओवर में हार्दिक पांड्या ने तेजी से रन बनाए। हार्दिक 45 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए।
भारत के दिए 250 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ही ऑलआउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। आज की इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पोजिशन के साथ अपना सफर खत्म किया है। अब 4 मार्च को भारत का सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें भिडेंगी।
खेल खिलाड़ी
Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया, कोहली ने लगाया 51वां वनडे शतक

IND vs Pakistaan: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में रविवार (23 फरवरी) को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटा दी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 241 रन बनाए। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद शतक जड़ा।
विराट कोहली ने आज अपने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा। कोहली ने 111 गेंदों पर नााबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे। श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। कुलदीप यादव को 3 और हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। पाकिस्तान से सऊद शकील ने 62 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी को 2 विकेट मिले। अबरार अहमद और खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला।
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में पहुंचना का दावा मजबूत कर लिया है। अगर न्यूजीलैंड 24 फरवरी को होने वाले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देता है, तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल बर्थ कन्फर्म हो जाएगा। वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। उसे अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। भारत के दो मैचों के बाद चार अंक हैं, जबकि पाकिस्तान दो मैचों में खाता नहीं खोल सका है।
खेल खिलाड़ी
Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, दिसंबर 2020 में हुई थी शादी

Yuzvendra Chahal:क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच अलगाव की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थीं। दोनों को ही कई मौकों पर अलग-अलग स्पॉट किया गया। जानकारी के अनुसार करीब 18 महीने से अलग रह रहे कपल ने अब कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला किया है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले से परिचित एक वकील ने जानकारी दी कि गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी हुईं और जज ने शाम 4:30 बजे आधिकारिक तौर पर तलाक को मंजूरी दे दी। बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र और धनश्री वर्मा 11 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे।
चहल और धनश्री औपचारिक रूप से भले ही अब अलग हुए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके तलाक की ख़बरें पिछले कई महीनों से बार-बार वायरल हो रही थीं। सबसे पहले साल 2023 में युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। इसके बाद ही डांसर-एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम में यूजर नेम से सरनेम चहल हटा दिया था। हालांकि, बाद में चहल ने तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया था।
खेल खिलाड़ी
Champions Trophy 2025: भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से दी मात, गिल ने जड़ा शतक, शमी की शानदार गेंदबाजी

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने आज गेंदबाजों के बाद शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की मदद से बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में विजयी शुरुआत की है। भारत के लिए इस मैच में मोहम्मद शमी की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने गिल के नाबाद 101 रन (129 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के) की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन रोहित 41 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल सस्ते में आउट हो गए। कोहली ने 22 रन, श्रेयस ने 15 और अक्षर ने आठ रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल ने गिल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की अविजित साझेदारी की। केएल राहुल 47 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने दो विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला।
-
ख़बर दुनिया5 hours ago
Train Hijack: पाकिस्तान में हाईजैक हुई 450 यात्रियों से भरी ट्रेन, बलूच लिबरेशन आर्मी ने बनाया बंधक
-
ख़बर देश9 hours ago
Aman Sao Encounter: गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, साथियों के छुड़ाने की कोशिश में मारा गया
-
अर्थ जगत4 hours ago
RBI: रिजर्व बैंक ने 100रु और 200रु के नोटों के लिए जारी किया बड़ा अपडेट, जल्द जारी होंगे ये नोट