ख़बर छत्तीसगढ़
CG News: शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमों का पूरी तरह हुआ पालन, लोक शिक्षण संचालनालय ने दी जानकारी

CG News(Raipur): प्रदेश में वर्तमान में शिक्षकों की भर्ती की कार्यवाही प्रकियाधीन है। शिक्षक भर्ती के संबंध में सोशल मीडिया में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण का पूरा लाभ न मिलने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा वस्तुस्थिति स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में शिक्षक संवर्ग के कुल 5090 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जा रही है। जिनमें से अनारक्षित वर्ग के कुल 905 पद है।
भर्ती में किया गया सभी नियमों का पालन
लोक शिक्षण संचालनालय की प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि नियमानुसार मेरिट में ऊपर आने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी अनारक्षित श्रेणी में नियुक्ति की पात्रता होती है। इस नियम का पालन करते हुए जिन 895 अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में नियुक्ति पत्र जारी किया गया/किया जा रहा है, उनमें से 48 अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जनजाति, 623 अन्य पिछड़ा वर्ग, तथा 220 अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के हैं। इन तथ्यों से यह स्पष्ट है कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया है और किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं किया गया है।
शिकायत हो, तो करें आवेदन
यदि किसी अभ्यर्थी का दावा है कि मेरिट में उसके नीचे के किसी व्यक्ति को अनारक्षित श्रेणी में नियुक्ति दी गई है, तो वह तत्काल संचालक लोक शिक्षण को आवेदन दे सकता है। संचालक द्वारा समय-सीमा में ऐसे आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। यह भी उल्लेखनीय है कि शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रकिया अभी भी जारी है और आरक्षित वर्ग के अनेक अभ्यर्थियों को तृतीय चरण के दस्तावेज सत्यापन हेतु दिनांक 29 एवं 30 सितम्बर 2023 को बुलाया गया है।
ख़बर छत्तीसगढ़
CG PSC: राज्य सेवा परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 242 पदों पर निकली भर्ती

CG PSC 2024: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के नतीजों के इंतजार के बीच छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने परंपरा के अनुसार संविधान दिवस के दिन आज राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पीएससी ने इस बार 242 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है। राज्य सेवा परीक्षा 2024 में डिप्टी कलेक्टर, जेल अधीक्षक, राज्य वित्त सेवा अधिकारी जैसे 17 अलग-अलग विभाग के पद शामिल किए गए हैं। कुल विज्ञापित 242 पदों में 94 पोस्ट अनारक्षित, 35 अनुसूचित जाति और 83 अनुसूचित जनजाति के लिए हैं। वहीं अति पिछड़ा वर्ग के लिए 30 आरक्षित है।
11 फरवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2024 में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जाएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए भी संभावित तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके अनुसार 13,14,15 और 16 जून 2024 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के लिए पीएससी ने राज्य के 28 जिलों का चयन किया है। वहीं मुख्य परीक्षा रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग -भिलाई और जगदलपुर में होगी।
1 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन
राज्य सेवा परीक्षा 2024 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 1 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से 30 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg. gov.in पर जाना होगा। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
डिप्टी कलेक्टर के 8, नायब तहसीलदार के 42 पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्टी कलेक्टर के 8 पद, राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद, सहायक संचालक के 3 पद,जिला आबकारी अधिकारी के 11, महिला और बाल विकास विभाग के सहायक संचालक और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के 6, वाणिज्य कर विभाग के जिला पंजीयक 1,राज्य कर सहायक आयुक्त के 6, अधीक्षक जिला जेल के 6, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक संचालक के10, सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक के 14,जिला सेनानी के 11, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत) के 10, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 7, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के 23, नायब तहसीलदार के 42,राज्य कर निरीक्षक के 34 और सहकारिता निरीक्षक और सहकारिता विस्तार अधिकारी के 44 पदों यानी कुल 242 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आवेदन जारी किया है।
ख़बर छत्तीसगढ़
CG News: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिए खुशख़बरी, निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद केंद्र के बराबर हुआ DA

CG News(Raipur): छत्तीसगढ़ के पांच लाख के करीब सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशख़बरी है। निर्वाचन आयोग ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के लिए बुधवार को स्वीकृति दे दी है। इस अनुमति के बाद राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों का डीए केंद्र के समान हो जाएगा।
निर्वाचन आयोग के फैसले से कर्मचारी संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रदेश में काफी समय से कर्मचारी संगठन डीए में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि केंद्र के बराबर उन्हें महंगाई भत्ता मिलना चाहिए। फिलहाल राज्य के कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए मिल रहा है, जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 46 फीसदी डीए मिल रहा है।
ख़बर छत्तीसगढ़
Jhiram Ghati Attack: छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी झीरम घाटी हमले की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NIA की याचिका

Jhiram Ghati Attack: सुप्रीम कोर्ट ने झीरम घाटी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को तगड़ा झटका दिया है। सर्वोच्च अदालत ने छत्तीसगढ़ पुलिस को झीरम घाटी हमले की जांच करने की अनुमति दे दी है। अदालत ने एनआईए की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि हम इस मामले में दखल नहीं देंगे। सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले के बाद राज्य सरकार छत्तीसगढ़ पुलिस से झीरम घाटी हमले की जांच करा सकेगी।
मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा, कोर्ट का फैसला- न्याय का दरवाजा खोलने जैसा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ‘X’ पर लिखा कि, ‘झीरम कांड पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाज़ा खोलने जैसा है। झीरम कांड दुनिया के लोकतंत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड था। इसमें हमने दिग्गज कांग्रेस नेताओं सहित 32 लोगों को खोया था। कहने को एनआईए ने इसकी जांच की, एक आयोग ने भी जांच की, लेकिन इसके पीछे के वृहत राजनीतिक षडयंत्र की जांच किसी ने नहीं की। छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरु की तो एनआईए ने इसे रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। आज रास्ता साफ हो गया है। अब छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी जांच करेगी। किसने किसके साथ मिलकर क्या षडयंत्र रचा था। सब साफ हो जाएगा।’
2013 में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुआ था हमला
कांग्रेस की मई 2013 में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा पर 25 मई को बड़ा नक्सली हमला हुआ था। इस हमले में तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, बस्तर टाइगर कहे जाने वाले महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा समेत कुल 30 लोग दिवंगत हो गए थे। कांग्रेस ने तत्कालीन रमन सिंह सरकार पर कांग्रेसी नेताओं की सुरक्षा में लापरवाही बरतने और राजनीतिक षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था।
ख़बर छत्तीसगढ़
CG Election 2023: प्रदेश में मातृशक्ति ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, पुरुषों से रहीं आगे

CG Election 2023(Raipur): छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली कुल महिला मतदाताओं की संख्या अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या से अधिक है। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 50 विधानसभा क्षेत्रों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 7 और 17 नवंबर को हुए दो चरणों में मतदान के आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने में महिलाओं की सहभागिता और जागरूकता पुरुषों से कम नहीं है।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए मतदान में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली महिला मतदाताओं की कुल संख्या भी वोट डालने वाले पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या से अधिक है।
50 विधानसभाओं में महिलाओं की संख्या अधिक
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 50 विधानसभा क्षेत्रों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली महिलाओं की संख्या अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले पुरुषों की संख्या से कहीं अधिक है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर-सोनहत, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अंबिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, पालीतानाखार, जैजैपुर, मरवाही, सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ, राजिम, बिंद्रानवागढ़, सिहावा, डोंडीलोहारा, गुंडरदेही, संजारी-बालोद, धमतरी, दुर्ग शहर, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहलामानपुर, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में आकर वोट डालने वाले महिला मतदाताओं की संख्या वोट डालने वाले पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक है।
ख़बर छत्तीसगढ़
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 75.08% वोटिंग, IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद

CG Election 2023(Raipur): छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में दूसरे चरण की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले गए। मतदान खत्म हो चुका है और चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 75.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसमें सबसे अधिक 84.23% वोटिंग धमतरी जिले में, जबकि सबसे कम 65.45 प्रतिशत मतदान रायपुर में हुआ। दूसरे चरण की 70 सीटों पर हुए मतदान की तुलना 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों से करें, तो इस बार 0.09 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। 2018 में इन्हीं 70 सीटों पर 75.17% वोटिंग हुई थी।
मतदान खत्म होने के बाद नक्सल प्रभावित गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आने से आईटीबीपी का एक जवान शहीद हुआ है। बता दें कि दूसरे चरण की 70 सीटों में हुए आज के मतदान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के साथ कई मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई है।