ख़बर देश
NSA अजित डोवल से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रधानमंत्री मोदी से भी कर सकते हैं मुलाकात

नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल से मुलाकात की। इससे पहले बुधवार को उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उन्होंने खुद जानकारी दी थी कि शाह के साथ उनकी कृषि कानूनों पर बातचीत हुई है। अब उनकी एनएसए डोवल से मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि वे जल्द प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि 5 जनपथ पर नेशनल सिक्योरिटी के दफ्तर में हुई मुलाकात में अमरिंदर ने अजित डोवल को कुछ दस्तावेज सौंपे जिसमें पंजाब में सुरक्षा हालात की जानकारी है। गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से उनकी मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
Delhi: Former Punjab CM Captain Amarinder Singh leaves from the residence of NSA Ajit Doval pic.twitter.com/1pusKM9HhO
— ANI (@ANI) September 30, 2021


ख़बर देश
Delhi News: मच्छर भगाने वाली कॉइल ने ली 6 की जान, परिवार में सिर्फ 2 लोग बचे

Delhi News:देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में गुरुवार रात एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत मच्छर की कॉइल (Mosquito repellent coil) की वजह से हो गई। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में गुरुवार रात एक परिवार के 8 लोग मच्छर से बचने के लिए कॉइल जलाकर सोए थे, लेकिन सुबह उठ नहीं पाए। परिवार के 8 में से 6 लोगों की मौत मच्छर भगाने वाली कॉइल के धुंए से हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि घर में वेंटिलेशन ठीक न होने की वजह से कॉइल से निकले धुंए से कमरे के अंदर की हवा को जहरीली कर दिया, इससे 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
कॉइल से हैं कितने नुकसान?
मच्छर भगाने वाली एक कॉइल से 75 से 137 सिगरेट के बराबर धुंआ निकलता है। इस धुंए में कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फरडाइ ऑक्साइड, नाइट्रोडाइ ऑक्साइड, और पर्टिकुलेट मैटर शामिल होता है। कॉइल के जहरीले धुंए से लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। घर में अगर वैंटीलेशन ठीक नहीं है, तो गैस की अधिकता जानलेवा भी साबित हो जाती है।

ख़बर देश
Atiq Ahmad: साबरमती जेल वापस पहुंचा अतीक अहमद, 73 घंटे में नाम से नंबर बन गया अतीक

Atiq Ahmad Reached Sabarmati Jail:उमेश पाल (Umesh Pal) अपहरण केस में प्रयागराज (Prayagraj) की एमपीएमएलए कोर्ट में पेश होने के बाद अतीक अहमद वापस अहमदाबाद की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) पहुंच गया है। करीब 73 घंटे बाद साबरमती जेल वापस लौटे अतीक के लिए जेल के अंदर अब काफी कुछ बदल जाएगा। पहले वो आरोपी की हैसियत से जेल में बंद था, लेकिन उम्रकैद की सजा के बाद अब वो कैदी बन गया है। प्रयागराज से 28 मार्च को जब अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल के लिए रवाना हुई थी, तभी से उसके रहने के नए ठिकाने के लिए जेल के अंदर इंतजाम शुरू हो गए थे।
#WATCH माफिया से नेता बने अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती जेल वापस लाया गया।
अतीक को उमेश पाल अपहरण मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। pic.twitter.com/91NnsARrZ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2023
नाम नहीं अब नंबर होगी अतीक की पहचान
तीन दिन पहले 26 मार्च को अतीक अहमद जब साबरमती जेल से रवाना हुआ, तब जेल में उसकी पहचान विचाराधीन कैदी के रूप में थी। अब अतीक करीब 73 घंटे बाद जब साबरमती जेल के लिए लौटा है, तो उसकी पहचान सज़ायाफ़्ता कैदी के रूप में होगी। जेल में अतीक अब अपनी पसंद के कपड़े नहीं पहन सकेगा। अतीक को अब जेल मैन्युअल के हिसाब से कैदी नंबर वाले जेल के कपड़े और नई बैरक दी जाएगी। यानी 73 घंटे में अतीक नाम एक नंबर बन चुका है।
काफिले के प्रयागराज जाने और आने में हुए हादसे
अतीक अहमद को लेकर 26 मार्च की देर शाम यूपी पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। अगले दिन 27 मार्च को काफिला जब मध्यप्रदेश के शिवपुरी से गुजर रहा था, तब एक गाय अतीक को ले जा रहे वज्र वाहन से टकरा गई थी। इस हादसे में गाय की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं जब अतीक को लेकर यूपी पुलिस वापस गुजरात पहुंच रही थी, तब भी बुधवार सुबह यानी आज राजस्थान के कोटा शहर में एक सांड काफिल में चल रही एक वकील की कार से टकरा गया। हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं पहुंची।

ख़बर देश
Rahul Gandhi: राहुल को खाली करना होगा बंगला, हाउस कमेटी ने जारी किया नोटिस

Rahul Gandhi: राहुल गांधी को संसद सदस्यता गंवाने के बाद अब अपना सरकारी बंगला भी खाली करना होगा। संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद लोकसभा की हाउस कमेटी ने इसके लिए नोटिस जारी किया है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी तक 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में रह रहे हैं। उन्हें जारी नोटिस के मुताबिक 22 अप्रैल तक अपना सरकारी आवास खाली कर देना होगा। नोटिस के अनुसार, डिसक्वालिफिकेशन के एक महीने के अंदर राहुल गांधी को बंगले को खाली कर देना होगा।
मोदी सरनेम पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा
गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ से संबंधित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराया था और दो साल कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया था कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा।

ख़बर देश
Indian Food: भारत की ‘शाही पनीर’ ने गाड़ा दुनिया में झंडा, दाल और पाव भाजी का भी जलवा

Shahi Paneer: जब खाने (Food) का नाम आता है, तो भारत (India) का नाम जरूर आता है, तरह-तरह के मसालों और फ्लेवर से भरा यह देश कई तरह के पकवानों के लिए पूरी दुनिया (World) में लोकप्रिय है। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां आपको हर कुछ सौ किलोमीटर पर अलग-अलग तरह का स्वाद मिलता है। भारतीय खाने (Indian Food) की लोकप्रियता देश के बाहर भी बढ़ती जा रही है। यहां नॉनवेजियन से लेकर वेज तक हर तरह का खाना बेहतरीन मिलता है। यह बात सिर्फ हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि पूरी दुनिया भी इस बात को स्वीकार करती है। हाल ही में पॉपुलर फूड गाइड टेस्ट एटलस ने दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ रेटेड स्टू करी की एक सूची जारी की है, जिसमें भारत की एक डिश ने टॉप-5 में जगह बनाई है।
टॉप-5 में रही हमारी शाही पनीर
फूड गाइड टेस्ट एटलस की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर शाही पनीर का नाम है। वेजिटेरियन लोगों में यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यह एक ऐसी डिश है जो आपको भारतीय शादियों और पार्टियों में बड़ी आसानी से देखने को मिल जाती है। शाही पनीर अपने नाम की ही तरह शाही है, इसमें सूखे मेवे का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसका टेस्ट आम ग्रेवी वाली सब्जियों के मुकाबले थोड़ा मीठा होता है। यह डिश भारत में ही बनाई गई थी। वहीं इसी लिस्ट में 10वें नंबर पर कीमा है।
पहले नंबर पर इस करी को मिली जगह
लिस्ट में पहले नंबर पर थाईलैंड की फेनांग करी है। इसे पूरे थाईलैंड समेत दुनियाभर में थाई फूड पसंद करने वालों द्वारा पसंद किया जाता है। इसके बाद दूसरे नंबर पर जापान की एक करी Kare है। तीसरे नंबर पर चीन की सिग्नेचर डिश सिचुआन हॉट पॉट है। जबकि चौथे नंबर पर वियतनामी स्टू को रखा गया है। पांचवें नंबर पर शाही पनीर को जगह मिली।
पाव भाजी और दाल तड़का भी किसी से कम नहीं
इस सूची में दसवें स्थान पर भारत शामिल है। इस स्थान पर कीमा को 4.6 की रेटिंग के साथ रखा गया है। साथ ही, सोलहवें स्थान पर चिकन कोरमा है। जबकि छब्बीसवें स्थान पर दाल है और इकत्तीसवें स्थान पर गोवा विंडालू है। इन दोनों को 4.4 रेटिंग मिली है। 39वें स्थान पर इस सूची में पाव भाजी और चालीसवें स्थान पर दाल तड़का है।

ख़बर देश
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने ट्विटर पर बदला अपना बायो, प्रियंका बोलीं- इस देश का प्रधानमंत्री कायर

Rahul Gandhi: मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी के मामले में सूरत कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद राहुल की संसद सदस्यता 24 मार्च को समाप्त कर दी गई थी। अब राहुल गांधी ने रविवार को ट्विटर पर अपना बायो बदल लिया है। उन्होंने सांसद की जगह खुद को डिसक्वालिफाइड सांसद लिख लिया है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के खिलाफ कांग्रेस आज पूरे देश में संकल्प सत्याग्रह कर रही है। आज सुबह प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे कई बड़े नेता धारा 144 लगी होने के बाद भी राजघाट पहुंचे।
प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला
संकल्प सत्याग्रह में प्रियंका गांधी ने कहा, कि ये लोग मेरे परिवार का अपमान करते गए। मैं पूछना चाहती हूं कि और कितना अपमान करोगे? मेरे भाई ने प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाया और कहा कि मुझे आपसे नफरत नहीं है। हमारी विचारधारा अलग है, लेकिन हमारे पास नफरत की विचारधारा नहीं है। क्या राम और पांडव परिवारवादी थे। हमारा परिवार इस देश के लिए शहीद हुआ, तो क्या हम परिवारवादी हैं। क्या हमें शर्म आनी चाहिए। प्रियंका ने कहा कि आज तक हम चुप रहे हैं, तो आप हमारा अपमान करते गए। मुझ पर केस लगा दो, लेकिन ये सच है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है।
इस देश का प्रधानमंत्री कायर है।
: 'संकल्प सत्याग्रह' में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/1gOyWTE4Es
— Congress (@INCIndia) March 26, 2023
गांधी परिवार खुद को कानून के ऊपर समझता है-बीजेपी
कांग्रेस के हमलों का बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि गांधी परिवार को अपने लिए दो विधान चाहिए। कांग्रेस ये सत्याग्रह कोर्ट के फैसले के विरोध में कर रही है। कांग्रेस का सत्याग्रह नहीं, दुराग्रह है। राहुल की सांसदी कोर्ट के फैसले के बाद गई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाषा में मर्यादा नहीं और भगवान राम से खुद की तुलना करते हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कायर तो नेहरू थे, जिन्होंने हजारों किलोमीटर जमीन चीन को भेंट कर दी।

-
ख़बर मध्यप्रदेश7 hours ago
PM Modi: भोपाल में पीएम मोदी, कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा
-
ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना का किया शुभारंभ, पंजीयन प्रक्रिया शुरू हुई
-
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago
Chhattisgarh: भाजपा नेता की घर में घुसकर हत्या, बेटे की हालत गंभीर
-
Uncategorized39 mins ago
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हुे